Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर साथ नजर आए उद्धव-राज

$
0
0
raj-and-uddhav-shares-stage
दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे सोमवार को एक साथ नजर आए। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की सोमवार को दूसरी पुण्यतिथि है और दोनों प्रतिद्वंद्वी चचेरे भाइयों ने ठाकरे को एक साथ याद किया। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव सुबह अपने परिवार के साथ बाल ठाकरे के स्मारक शिवाजी पार्क पहुंचे और अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दर्शन के लिए आने वालों के साथ कुछ वक्त बिताया।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के साथ अपराह्न करीब 1.20 बजे शिवाजी पार्क पहुंचे और बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह उस छोटे से शामियाने के पास पहुंचे जहां उद्धव अपने छोटे बेटे तेजस, परिवार के सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद थे। राज ने उद्धव के पास जाने से पहले हर किसी से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन किया।

दोनों भाई एक-दूसरे को देखकर मुस्कराए और हाथ मिलाए। शिवसेना के नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामदास कदम ने राज से उद्धव के नजदीक बैठने का अनुरोध किया। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता ने तुरंत कुर्सी खाली कर दी और राज उद्धव के बाईं तरफ बैठ गए और अपनी बाहें भाई की कुर्सी के पीछे रख दिया। इससे पहले दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात राज ठाकरे की बेटी उर्वशी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद हुई थी। बाल ठाकरे के निधन के दो साल बाद दोनों सार्वजनिक रूप से साथ नजर आए हैं।

पार्टी सचिव और सांसद अनिल देसाई ने कहा कि शिवाजी पार्क में सोमवार को हजारों शिवसैनिकों के पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पार्टी पदाधिकारियों का अनुमान है कि बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करने दो लाख शिवसैनिक पहुंच सकते हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>