देष भक्ति एवं सद्भावना के तरानो ने बाधा समा
- कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने ली परेड की सलामी
झाबुआ--गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह का आयोजन षहीद चन्द्रषेखर आजाद महाविद्यालय प्रांगण झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देष भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने ध्वजारोहण किया एवं एवं परेड की सलामी ली। तत्पष्चात श्रीमती कियावत ने मुख्य मंत्री के संदेष का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्श फायर एवं जय घोश किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम मे उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसा बंदियों का सम्मान किया गया। षांति के प्रतीक ष्वेत कबूतर एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राश्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई एवं विभिन्न षासकीय विभागों द्वारा षासन की योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्षन किया गया। समारोह में स्कूली विद्याार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृश्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवको एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकन्द्र चैहान एवं डाॅ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिह, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल सहित सभी विभागों के षासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
समारोह में ये हुवे पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री उदयसिंह हाडा पटवारी तहसील झाबुआ, श्री राजाराम पाटीदार,श्री प्रेमसिंह बघेल, श्री दौलत डामोर, श्री ईश्वरलाल पाटीदार, श्री नानसिंह चैहान पटवारियो को राजस्व संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने पर पुस्कृत किया गया। श्रीमती रजनी परमार आॅफिस कानूनगो तहसील झाबुआ, श्रीमती ममता कनेश वर्कलोड पटवारी तहसील झाबुआ, श्री अखिलेश मुलेवा वर्कलोड पटवारी तहसील झाबुआ को राजस्व संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया। श्री अनूप डामोर सहा.ग्रेड -2 आदिवासी विभाग झाबुआ, श्री हेमन्त परमार अध्यापक मा.शा चारोलीपाडा, श्री सुबोध पेन्टर सहायक शिक्षक शा.हाई स्कूल रातीतलाई, श्री शैलेन्द्र राठौर सहायक शिक्षक विकलांग केन्द्र रंगपुरा, श्री सुनील कृष्णे स्टेनो जलसंसाधन झाबुआ, निर्वाचन कार्य में सराहनीय कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया। वसूली में सहयोग के लिए श्री भेरूलाल पांचाल को पुरस्कृत किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के अधिकारी कर्मचारियों में डाॅ. आई.एस.तोमर कार्यक्रम समन्वयक को 2000 रूपये, एवं प्रशस्ति पत्र डाॅ. डी.के. वाणी विषय वस्तु विशेषज्ञ को 6300 रूपये, डाॅ. आर के यादव विषय वस्तु विशेषज्ञ को 10500 रूपये, डाॅ. महेन्द्र सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ को 6300 रूपये, श्री जगदीश मौर्य विषय वस्तु विशेषज्ञ को 10500 रूपये, डाॅ. व्ही के.सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ को 2100 रूपये, डाॅ. आलोक जैन कार्यक्रम सहायक 10500 रूपये, डाॅ. आर.के त्रिपाठी को 5250 रूपये, श्री डी.आर.चैहान कार्यक्रम सहायक 2100 रूपये, श्री राघवेन्द्रसिंह भदौरिया ड्रायवर 5250 रूपये, श्री राजेश पासी ड्रायवर 5250 रूपये, श्री दिलिप घोटकर लेब अण्टेडेन्ट को 5250 रूपये, श्री गुलाबसिंह वाखला चैकीदार को 5250 रूपये, श्री अनसिंह भाबोर कुक 5250 रूपये, श्री टी.एस.डुडवे प्र.वि.अ. 1250 रूपये एवं सभी को प्रषस्ति पत्र से पुरूस्कृत किया गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ द्वारा श्री अंबाराम पाटीदार अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ को वाहन नीलामी में सराहनीय कार्य के लिए थाना कल्याणपुरा निरीक्षक श्री अनीस खांन, निरीक्षक आर.सी.भाकर, थांप्र0कोतवाली झाबुआ, निरीक्षक टी.सी.पंवार थाना प्र0 रानापुर निरीक्षक सुनील यादव थाना प्र. पेटलावद, निरीक्षक अनीस खांन हाल तैनात रा.के.झाबुआ, उनि के.एल.बरकडे था0प्र0 कल्याणपुरा, उनि. सूर्यप्रकाश कटारा प्रभारी रेडियो झाबुआ, उनि एम0एल0भाटी प्रभारी यातायात झाबुआ। उनि.भीमसिंह सिसौदिया चै0प्र0 सांरगी थांना पेटलावद। सउनि मोहन सिंह डावर चैकी प्रभारी पारा थाना कोतवाली झाबुआ। श्री भूपेन्द्र बर्डे, रीडर एस0डी0एम कार्यालय झाबुआं। सउनि संतोष वसुनिया तैनात थाना थांदला, सउनि माधवराम शर्मा तैनात थाना काकनवानी, सउनि भेरूलाल गुर्जर तैनात थाना कालीदेवी, सउनि गणेश चन्द्र यादव तैनात थाना कल्याणपुरा, प्र0आर0 चालक, 94 सुरेश तैनात रा0के0 झाबुआ,प्र0आर0 427 भगवानसिंह तैनात यातायात झाबुआ, प्र0आर 378 राजेन्द्र तैनात थाना यातायात झाबुआ, प्र0आर0228 वीरसिंह तैनात र0के0 झाबुआ, आर0चालक 231 सवेसिंह तैनात थाना यातायात झाबुआ को उत्कृश्ट कार्य करने पर सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर पुरस्कार परेड प्रदर्षन में समूह एक में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस महिला झाबुआ एवं द्वितीय पुरस्कार एसएएफ झाबुआ, एवं तृतीय वनरक्षक दल को प्रदान किया गया। परेड समूह द्वितीय में प्रथम पुरस्कार जूनीयर रेडक्रास दल उत्कृष्ट मा.वि.झाबुआ को, द्वितीय जूनियर रेडका्रस क.मावि.झाबुआ को एवं तृतीय जूनियर गाईड झाबुआ को, सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यमिक स्तर पर प्रथम पुरस्कार निराश्रित महिला मंडल झाबुआ, द्वितीय पुरस्कार बा.उ.मा.वि.रातीतलाई झाबुआ, तृतीय सरस्वती शिशु मंदिर झाबुआ, को तथा सिनियर वर्ग में प्रथम क.उ.मा.वि.झाबुआ को प्रदान किया। झांकी प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रथम, कृषि विभाग की झांकी द्वितीय एवं वन तथा आदिवासी विकास विभाग की झांकी को सयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शैक्षणि संस्थाओं के उत्कृष्ट संचालन के हेतु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उ0मा0वि0 मदरानी प्रथम पुरूस्कार 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार उत्कृष्ट बा.उमावि.प्राचार्य झाबुआ को 15 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार उमावि कुन्दनपुर को 10 हजार रूपये, तथा हाईस्कूल स्तर पर प्राचार्य कन्या हाई स्कूल रामा को प्रथम पुरूस्कार 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार उत्कृष्ट बा.उमावि. झाबुआ को 15 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार माॅडल हाईस्कूल रानापुर को 10 हजार रूपये प्रदान किया गया।
आदिम जाति छात्रावास आश्रमों में एसटी बालक छात्रावास रापुरिया को प्रथम पुरूस्कार 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार एसटी कन्या छात्रावास मेघनगर को 15 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार बालक उत्कृष्ट छात्रावास थांदला को 10 हजार रूपये, तथा एसटी आश्रम अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम नोगांवा को प्रथम पुरूस्कार 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम पलासडोर को 15 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम पेटलावद को 10 हजार रूपये, अनुसूचित जाति छात्रावास में प्रथम पुरस्कार बालक छात्रावास थांदला को 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार बालक छात्रावास पेटलावद को 15 हजार रूपये, एवं तृतीय पुरस्कार बालक छात्रावास झाबुआ को 10 हजार रूपये,प्रदान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर ग्राम पंचायत बेडावा जनपद पंचायत थांदला के सरपंच दिलीप भूरिया एवं ग्राम पंचायत मोई वागेली पेटलावद के सरपंच को पुरस्कृत किया गया। श्री विनोद शंकरलाल मुलेवा कृषक आत्मा परियोजना कृषि विभाग, श्री पीटर हुमा केशरिया कृषक आत्मा परियोजना कृषि विभाग, इंदिरा महिला कृषक समूह आत्मा परियोजना कृषि विभाग को पुरस्कृत किया गया। मेघावी छात्रो में कु. उर्वशी मुरारी विद्यार्थी कक्षा 10 वी संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला, श्री चिन्मय सोनी विद्यार्थी कक्षा 10 वी संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला, कु.नेहा चैरसिया विद्यार्थी कक्षा 12 वी उमावि झकनावदा, श्री सुनील राठौड विद्यार्थी कक्षा 12 वी कैथोलिक मिशन स्कूल थांदला, को पुरस्कृत किया गया। श्री मोहम्मद अयाज शेख सहायक लोक सेवा प्रबंधक झाबुआ, श्री रितेश डामोर सहायक ग्रेड-3 आदिवासी विकास विभाग, श्री नारायण सोलंकी भृत्य शिक्षा विभाग, श्री एम.एस.धार्वा अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.विभाग उपसंभाग झाबुआ, श्री निलेश यादव उपयंत्री लो.नि.विभाग उपसंभाग झाबुआ, श्री बिलसन अड स्थल सहायक लो.नि.विभाग उपसभांग झाबुआ, श्रीमती सावित्री खडिया आंगनवाडी कार्यकत्र्ता सामली 1 सेक्टर रायपुरिया आईसीडीएस पेटलावद, श्रीमती सुनिता भूरिया आंगनवाडी कार्यकत्र्ता उदयपुरिया वार्ड क्र-16 आईसीडीएस झाबुआ,श्री सुरेशचन्द्र जैन प्राध्यापक शा.महाविद्यालय झाबुआ, डाॅ. रविन्द्र सिंह सहा.प्राध्यापक शा.महाविद्यालय झाबुआ, श्री अजय बैरागी सहायक ग्रेड-3 शा.महाविद्यालय झाबुआ, श्री उत्तम मार्को भृत्य शा.महाविद्यालय झाबुआ, श्री उदयसिंह नायक उद्यान विकास अधिकारी उद्यानिकी विभाग रानापुर, श्री सूर्यकांत परमार लेखापाल जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ, श्री योगेश जैन जिला सूचना सहायक एनआईसी झाबुआ, श्री राकेश वतनानी डाटा एन्ट्री आपरेटर, श्री सलीम शेख बीआरसी रामा, श्री महेश सोलंकी बीआरसी थांदला, श्री शंकर सस्तिया सहायक मेनेजर ई.गर्वनेंस सोसायटी झाबुआ, श्री प्रियंक अग्रवाल सहायक मेनेजर ई.गर्वनेंस सोसायटी झाबुआ, सुश्री ममता ठाकुर सहायक मेनेजर ई.गर्वनेस सोसायटी झाबुआ, सुश्री मिताली भावसार डाटा एन्ट्री आपरेटर साक्षर भारत योजना, सुश्री भूमिका देवल डाटा एन्ट्री आपरेटर साक्षर भारत योजना, संजय पालिया डाटा एन्ट्री आपरेटर साक्षर भारत योजना, श्री जामसिंह अमलियार लेखापाल जिला पंचायत झाबुआ, श्री हर्ष चैहान वनरक्षक वनविभाग झाबुआ, श्री अमरोज पारगी वन रक्षक वनविभाग थांदला, श्री जयेन्द्र बैरागी आदिवासी विकास विभाग झाबुआ को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती जयश्री कियावत ने ग्राम मिण्डल में मध्यान्ह भोजन किया गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रषासनिक अधिकारियों के साथ षासकीय माध्यमिक स्कूल मिण्डल में
5560/- रू0 की अवैध शराब जप्त, 04 आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक, एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी बालकृष्ण पिता कालू जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी पेटलावद के कब्जे से 96 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 2880/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 23/14, धारा 34-ए, 36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी झितरा पिता कल्ला भूरिया उम्र 40 वर्ष निवासी अन्तरवेलिया के कब्जे से 24 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 720/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 13/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी वालचन्द्र पिता कसना डामोर उम्र 21 वर्ष निवासी हत्यादेहली के कब्जे से 24 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 960/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 9/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पवन पिता रमेश उम्र 25 वर्ष निवासी सामली के कब्जे से 25 क्वाटर देशी शराब कीमती 1000/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 16/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार जिला झाबुआ में दिनांक 25/1/14 को अवैध शराब के 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 5560/- रू0 की अवैध शराब जप्त की गई एवं 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पशु कूरता अधिनियम का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादी बलराम पिता धीरज चारण उम्र 24 वर्ष निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि आरोपी रहिम पिता मेहमूद उम्र 27 वर्ष निवासी बडनगर व अन्य ने टेम्पो में केडे क्रूरता पूर्वक भरकर वध करने हेतु ले जाया जा रहा है। सूचना पर केड़े एवं टेम्पों को जप्त किया गया, प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 14/2014, धारा 4,6,9 गौवंश प्रतिशेध अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी के 02 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादी अवन्तिलाल पिता मांगीलाल जोशी, उम्र 45 वर्ष निवासी परवलिया ने बताया कि अज्ञात बदमाश मंदिर के दरवाजे का नकूचा तोडकर दरवाजे व चेनल गेट का ताला तोडकर अंदर घूसकर भगवान का चंादी का छत्र 1 कि.ग्रा. चांदी की पायजेब 200 ग्राम, चरण पादुका 500 ग्राम, चांदी की गाय 100 ग्राम, दान पेटी के लगभग 20 हजार रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 5/2014, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी अरूण पिता जेठालाल राठौड उम्र 32 वर्ष निवासी रानापुर ने बताया कि अज्ञात बदमाश दूकान का ताला तोडकर अन्दर घूसकर गल्ले में से 6 हजार रूपये नगदी चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 22/2014, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विद्युत् चोरी के 09 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादी विरेन्द्र पिता किशनसिंह सोलंकी उम्र 26 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति डी0पी0 पर लगा ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 25/2014, धारा 39 एमपीईबी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी सुखदेव पिता चंदूलाल मण्डलोई उम्र 27 वर्ष सहायक यंत्री एम.पी.ई.बी थांदला ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति 08 स्थानों पर ट्रांसफार्मर के अंदर का सामान चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 37,38,39,40,41,42,43,44/2014, धारा 39 एमपीईबी एक्ट व 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुर्घटना का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादी विनोद पिता लालसिंग मैडा उम्र 24 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात मो0सा0 चालक ने तेजगति व लापरवाही से मोसा. चलाकर टककर मारकर चोट पहुंचाई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 10/2014, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेड़छाड़ का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादिया सपना पति संजय धोबी उम्र 33 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि उसकी लड़की डांस का अभ्यास कर रही थी कि आरोपी राजू पिता नारायण गामड निवासी पेटलावद ने शर्ट उतार कर इशारा किया, मना करने पर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धौंस दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 24/2014, धारा 354-क(1), 294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मारपीट के 02 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादी दिनेश पिता भूरा नलवाया, उम्र 21 वर्ष निवासी मनासिया ने बताया कि आरोपी नेगा पिता अमरिया नलवाया एवं अन्य 2 निवासीगण मनासिया ने पैसे मांगने की बात को लेकर रास्ता रोककर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धौंस दी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 12/2014, धारा 341,329,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी वरसिंह पिता सुमजी सिंगाड उम्र 55 वर्ष निवासी पाटडी ने बताया कि उसने आरोपी पानु पिता बहादरिया निनामा निवासी पाटडी से उधारी के पैसे मांगे आरोपी ने अश्लील गालिया देकर मारपीट कर जान से मारने की धौंस दी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 36/2014, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
दिनांक 25/01/2014 को संपूर्ण जिले में धारा 107-116 जाफौ के तहत 08 प्रकरण में 12 व्यक्तियों, धारा 151 जाफौ के तहत् 1 प्रकरण में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मोटर व्हीकल के तहत कुल 16 चालान बनाये जाकर 2400/- रू0 का समन शुल्क वसूला गया।