Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

सतलोक आश्रम के बाहर भिड़े पुलिस और रामपाल के समर्थक

$
0
0
Rampal-evades-arrest-even-as-police-storm-his-ashram
हरियाणा सरकार और स्वयंभू संत रामपाल के समर्थकों के बीच आज भी गतिरोध बना हुआ है और ऐसे संकेत हैं कि यहां उनके आश्रम में उनकी निजी सेना ने सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया है। इसके साथ ही आश्रम में झड़पें शुरू होने और पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने की भी खबर है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा अवमानना मामले में कल रामपाल की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार तक की समयसीमा दिए जाने के मद्देनजर अधिकारी सतलोक आश्रम के भीतर और बाहर मौजूद रामपाल के समर्थकों से वहां से हटने और अदालत के आदेश के पालन में मदद देने करने का आहवान कर रहे हैं।

आश्रम परिसर से बाहर निकलने में सफल रहे कुछ लोगों ने आज दावा किया कि अंदर हजारों लोग हैं और अधिकतर वहां से जाना चाहते हैं, लेकिन रामपाल के लाठीधरी समर्थकों ने उन्हें रोक रखा है। इन लोगों ने दावा किया कि यहां सतलोक आश्रम के भीतर अब भी मौजूद लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे हैं। उत्तर प्रदेश निवासी और खुद का नाम कुसुम बताने वाली 40 वर्षीय एक महिला अनुयायी ने कहा कि वह आज किसी तरह आश्रम से बाहर निकलने में सफल रही। उसने कहा कि मैं किसी तरह बाहर निकल आई। अब भी अनेक लोग भीतर हैं। आश्रम से बाहर आई एक अन्य महिला अनुयायी ने कहा कि मैं दादरी की रहने वाली हूं। अब भी बहुत से लोग अंदर हैं और उनमें से अधिकतर बाहर आना चाहते हैं। लेकिन उन्हें आने नहीं दिया जा रहा।

यह पूछे जाने पर कि अंदर रूकने के लिए उन पर कौन दबाव बना रहा है, अलीगढ़ निवासी एक महिला अनुयायी ने कहा, मैं बाहर आ गई। लोगों को भोजन पानी हासिल करने में मुश्किल हो रही है। लेकिन लाठीधारी कुछ लोगों ने हमसे अंदर ही रूके रहने को कहा और हमें रोकने की कोशिश की। उन्होंने हमसे कहा कि अदालत का फैसला जल्द आएगा और सबकुछ ठीक हो जाएगा। हमने जिद की कि हम जाना चाहते हैं और हम समूह में बाहर आ गए।



Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>