Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 81737

बेतिया : मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन का हब बनाने की दिशा में करें प्रयास : DM

$
0
0

  • * कलस्टर में करायें शहद उत्पादन, किसानों को होगी आमदनी
  • * प्रखंड स्तर पर मधुमक्खी पालन, शहद उत्पादन सहित हनी प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश

honey-production-bihar
बेतिया. पश्चिमी चंपारण के जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले को मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन का हब बनाने की दिशा में ठोस एवं कारगर प्रयास करने की आवश्यकता है. इच्छुक किसानों को आवश्यक संसाधन सहित ऋण मुहैया कराने की समुचित व्यवस्था की जाय. साथ ही हनी प्रोडक्शन के लिए किसानों को जागरूक एवं प्रेरित किया जाए. जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में कृषि, उद्यान एवं जीविका से जुड़े अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कलस्टर में शहद उत्पादन कराया जाय. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी. इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाय. कार्य योजना में प्रखंड स्तर पर मधुमक्खी पालन, शहद उत्पादन सहित हनी प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रांडिंग और मार्केटिंग आदि को शामिल किया जाय. सहायक निदेशक, उद्यान द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत मधुमक्खी पालन योजना में जीविका सामान्य को 1500 बक्से एवं जीविका अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 1500 बक्सों का औपबंधिक लक्ष्य की प्राप्ति विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के अंतर्गत डीपीएम, जीविका के साथ समन्वय स्थापित कर इस योजना का क्रियान्वयन समूचे जिले विशेषकर दोन क्षेत्र की महिलाओं के बीच किया जाए ताकि जनजातीय क्षेत्र की महिलाओं के मध्य स्वरोजगार एवं आय का सृजन किया जा सके.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 81737

Latest Images

Trending Articles



Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>