Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

थाईलैंड में भारी सुरक्षा के बीच मतदान

$
0
0

voting in thailand
थाईलैंड में रविवार को कड़ी सुरक्षा और सरकार-रोधी प्रदर्शनों के चलते हिंसा और रक्तपात की आशंका के बीच लाखों लोग आम चुनाव में मतदान कर रहे हैं। बीबीसी के मुताबिक, सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि वे चुनाव प्रक्रिया को बाधित करेंगे और प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के खिलाफ प्रचार जारी रखेंगे। यिंगलक ने रविवार को मतदान शुरू होते ही बैंकाक स्थित अपने घर के पास अपना मतदान किया।

2011 के चुनाव जीतने वाली प्रधानमंत्री यिंगलक ने नवंबर 2013 में शुरू हुए बड़े प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए चुनाव कराए हैं। गौरतलब है कि यिंगलक सरकार द्वारा क्षमादान कानून पारित करने के प्रयास के बाद विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ जनता भी सड़कों पर उतर आई थी। इस कानून से यिंगलक के भाई थकसिन शिनवात्रा को संभवत: निर्वासन से वापस आने की अनुमति मिल जाएगी।

2008 में एक अदालती मामले के दौरान निकल भागे थकसिन को प्रदर्शनकारियों ने भला-बुरा कहा, जिनका कहना है कि वह विदेश से सरकार को नियंत्रित कर रहे हैं। पूरे थाईलैंड में कड़ी सुरक्षा है और प्रदर्शनकारियों के चलते विशाल क्षेत्र में आपातकाल लगाया गया है। बीबीसी के मुताबिक, सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पूरे थाईलैंड में 130,000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जिनमें 12,000 सुरक्षाकर्मी अकेले बैंकाक में तैनात किए गए हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>