- मणिपुर को हिंसा की आग में झोंकने वाले बिहार में भी पैदा कर रहे अस्थिरता, स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों को कठोर सजा दी जाए, पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा और सुरक्षा दे सरकार
जांच दल के निष्कर्ष
1. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना से जुड़े अपराधियों का संबंध भाजपा से है. इसलिए उसके स्थानीय विधायक एवं सांसद अब तक पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं पहुंचे हैं. उलटे अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
2. घटना के साक्ष्य को मिटाने के लिए क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए बच्ची की लाश को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाने की कोशिश की गई.
3. अपराधियों के शाही भवन में बैठकर चाय की चुस्की लेते हुए भाजपा विधायक प्रशासन को दिशाविहीन करने की कोशिश करते रहे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों एवं नौजवानों की तत्परता और पुलिस अधीक्षक की त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों की योजना को विफल कर दिया. नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो सराहनीय है.
4. कुछ दिन पहले तेघड़ा थानांतर्गत पकठौल गांव में संगीत सीखने के क्रम में घर में घुसकर भाजपाई गुण्डों ने एक लड़की को नंगा कर बर्बर तरीके से पीटा था और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया था. और फिर भाजपा विधायक दल के नेता विजय सिन्हा ने सरकार को बदनाम करने और राज्य में अस्थिरता पैदा करने वाले बयान दिए थे.
5. जांच दल की मांग है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिला प्रशासन उपरोक्त घटना में संलिप्त भाजपा संरक्षित अपराधियों को स्पीडी ट्रायल कोर्ट से कड़ी सजा दिलवाए.
6. जांच दल पीड़ित परिजन को 20-’20 लाख रूपए मुआवजा देने और पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग करता है.
7. भाजपा द्वारा बेगूसराय को लगातार बदनाम करने और आपराधिक घटनाओं को उसके द्वारा दिए जा रहे संरक्षण के खिलाफ भाकपा-माले ने आज प्रतिवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया. कार्यक्रम में चन्द्रदेव वर्मा, बैजू सिंह, राजेश श्रीवास्तव, दीपक सिन्हा, सुभाष सिंह, गौड़ी पासवान, रंजीत चौधरी,आईसा जिलाध्यक्ष अजय कुमार,सोनू फर्नाज, कैलाश प्रसाद महतो (अधिवक्ता) आदि शामिल थे.