Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79983

शेयर बाजारों में गिरावट 600 अंक नीचे आया सेंसेक्स

$
0
0
 अमेरिका में ब्याज दरों के बढ़ने की आशंका से दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी भी इससे अछूते नहीं हैं। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।  सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग और मेटल शेयरों में देखने को मिल रही है। सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी गिरावट है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 508.65 (-1.73%) पॉइंट की गिरावट के साथ 28,940.30 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 156.50 (-1.75%) पॉइंट नीचे कारोबार कर रहा है । शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में आए बेहतर जॉब आंकड़ों से ब्याज दरें बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। एक्सपर्ट्स अमेरिका और एशिया के शेयर बाजारों में भा्री बिकवाली के लिए इसे ही जिम्मेदार मान रहे हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में उन्हें सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। 

निफ्टी फिफ्टी में शामिल कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में जिंदल स्टील, एचयूएल, ल्यूपिन, एनएमडीसी, डॉ.रेड्डी और सन फार्मा रहे। सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, सेसा स्टरलाइट, भेल, गेल, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा पावर शामिल हैं। इन कंपनियों में 3 फीसदी से लेकर 4.50 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79983

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>