Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 81269

पटना : सीमा शुल्क ने लाखों रूपये के तस्करी कर लाये जा रहे चाइनीज लहसून और रेडीमेड गारमेंट्स को किया जब्त

$
0
0

Central-exice-seized-illigle
पटना, 19 सितंबर (रजनीश के झा)। सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क प्रमंडल फारबिसगंज के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सुपौल जिला के इशाक चौक, बलुआ के  समीप स्थानीय पुलिस के सहयोग  से तीन मोटर साईकिल  पर अवैध रूप से तस्करी कर लाये  जा रहे  23 बोरा चाइनीज लहसून जिसका कुल वजन 460 किलोग्राम है को मोटर साईकिल सहित जब्त किया गया।  साथ ही बुधवार को सिलीगुड़ी से पटना आ रही यात्री बस न्याय रथ संख्या( BR 06PF-1555) से अवैध रूप से तस्करी लाये जा रहे विदेशी मूल के 4023 पिस रेडीमेड गारमेंट्स को फायरिंग गोला चेक पोस्ट किशनगंज के समीप सीमा शुल्क प्रमंडल फारबिसगंज के अधिकारियों के द्वारा जब्त किया गया। सभी जब्त सामग्रियों का कुल अनुमानित मूल्य 14.24 लाख है। जब्त किये गये सामग्री चाइना एवं विदेशी मूल के हैं जिन्‍हें बिना किसी वैध कागजात के अवैध रूप से भारत में लाया जा रहा था। भारत सरकार द्वारा विदेशी मूल के सामग्री का आयात विभिन्‍न नियमों के पालन किए बिना लाना एवं इसका बिक्री भारतीय बाजारों में प्रतिबंधित है। अधिकारियों ने बताया कि जब्‍त सामग्री नियमों के विरुद्ध तस्करी कर भारत में लाया जा रहा था। यशोवर्धन पाठक, आयुक्त सीमा शुल्क (निवारण) पटना ने बताया कि जब्‍त सामग्री तस्‍करी कर लाया जा रहा था, क्‍योंकि इन सामग्री को सीमा शुल्‍क और वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान किए बगैर हमारे देश में तस्‍करी कर लाए जा रहे थे। फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं।


आयुक्त ने आगे बताया कि तस्करों द्वारा पूर्वोतर क्षेत्र से ट्रेनों तथा अन्‍य माध्‍यमों से यथा सड़क मार्ग द्वारा भी अवैध तरीके से तस्‍करी कर विदेशी मूल के समानों को लाया जा रहा है तथा बिहार एवं झारखंड के इलाकों में इसकी बिक्री की सूचना है। हालांकि इसको रोकने के लिए पटना कस्‍टम पूरी तरह सक्षम और मुस्तैद है जिसके परिणाम स्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं। आने वाले समय में इस तस्करी निरोधी अभियान को और गति तथा सख्ती मिलेगी। साथ ही संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक काम में भविष्य में भी बेहतर समन्यवय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके। इस संबंध में आयुक्त ने यह भी बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है। पिछले कुछ समय से यशोवर्धन पाठक, आयुक्त सीमा शुल्क (निवारण) पटना के दिशा-निर्देश में तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और इसके फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 81269

Trending Articles


बिना छतरी का सेटअप बॉक्स कौन सा होता है?


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar जून,2015


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar फरवरी ,2015


भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों की सूची - List of Musical...


मैं फूल बेचती हूँ - Main Phool Bechti Hoon (Lata Mangeshkar, Aas Paas)


sangati ka fal hindi story संगती का फल


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar जुलाई ,2015


101+ Anmol Vachan in Hindi |सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन


भारत के प्रमुख शहर व राज्यों के भौगोलिक उपनाम की सूची


विश्व के प्रमुख देश और उनकी गुप्तचर संस्थाओं की सूची



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>