- रोटरी क्लब ने भारतीय संस्कृति से तिलक लगाकर की अगवानी
![Sehore-bikers]()
सीहोर। भारत की संस्कृति का अनुभव करने और अंतरराष्ट्रीय रोटरी संबंधों को मज़बूत करने के उद्देश्य से इंदौर से शुरू हुई राइड फॉर रोटरी बाइक रैली में शामिल अमेरिका, जर्मनी, नीदरलैंड, पोलैंड, हॉलैंड, स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, बेल्जियम, इंडोनेशिया के वरिष्ठ नागरिक सीहोर पहुंचे। ग्राम बिजलोन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विदेशी नागरिकों का भारतीय संस्कृति के अनुसार मधु मिस्त्री एवं कृति मिस्त्री के द्वारा तिलक लगाकर माला पहनाकर आत्मीयता से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांशु मिस्त्री ने इस वर्ष किए गए 13 प्रोजेक्ट्स की जानकारी और आगमी कार्य योजना की जानकारी प्रस्तुत की,रोटेरियन जॉली कुरियन ने उन्हें सीहोर के इतिहास और संस्कृति के बारे में बताया। विभिन्न देशों के राइडर्स ने अपने अपने क्लब के अनुभव सांझा किए। तत्पश्चात राइडर्स को भोपाल के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में रोटेरियन रघुनंदन निगोदिया, जॉली कुरियन, कैलाश अग्रवाल, कुमार प्रवीण शास्त्री, आशुतोष शर्मा, प्रदीप शर्मा, हरीश शर्मा, मयंक चड्ढा, अर्पित पालीवाल, कपिल अग्रवाल गणमाननीय नागरिक उपस्थित रहे।