सीहोर। कजलास ग्राम पंचायत के पीएम आवास हितग्राहियों ने ग्राम पंचायत के सरपंच पर गंभीर आरोप लगाया हैं। कलेक्टर के नाम का आवेदन देकर हितग्राहियों ने जांच और सरपंच पर कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष इंदिरा भील ने भी सरपंच के व्यवहार को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। हितग्राही दयाराम पिता मंदरूप ने कलेक्टर को सबूतों के साथ शिकायती पत्र देकर सरपंच पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से आवास स्वीकृत करने के नाम पर रुपए मांगने की बात कही है। समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा भील ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को कुल एक लाख पैतीस हजार रूपये निर्माण की गति के आधार पर पांच किश्तों में देने का नियम है। इसी एक लाख पैतीस हजार रूपये की राशि में से सरपंच द्वारा रूपये की मांग करना गरीबों पर अन्याय है। हितग्राही अपने कच्चे घर को पक्का केसे बनाएगा।
↧