Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 81779

मुंबई : SPJIMR ने अंतरराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी और सामाजिक प्रभाव सम्मेलन का सफल आयोजन किया

$
0
0

Technology-seminar-mumbai
मुंबई (अनिल बेदाग): भारतीय विद्या भवन के एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मुंबई ने 21 फरवरी 2025 को अपने परिसर में अंतरराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी और सामाजिक प्रभाव सम्मेलन का सफल आयोजन किया। इस सम्मेलन में कई विषयों पर गहन चर्चा हुई, जिसमें क्लोज़-डोर सत्र और एक समावेशी दृष्टिकोण शामिल था। आमतौर पर अकादमिक सम्मेलनों में एमबीए छात्रों की भागीदारी कम देखने को मिलती है, लेकिन यहां उन्हें भी शामिल किया गया। इसका उद्देश्य ज़िम्मेदार और समावेशी नवाचार को नए तरीके से परिभाषित करना था। दुनिया भर के जाने-माने विद्वानों, इनोवेशन प्रमुखों, सीएसआर अधिकारियों, नीति-निर्माताओं और युवा इनोवेटर्स ने इसमें भाग लिया। चर्चा का मुख्य विषय था – टिकाऊ वित्त, ज़िम्मेदार टेक्नोलॉजी और नैतिक उपभोक्ता व्यवहार। इसके ज़रिए प्रबंधकीय सोच रखने वाले लोगों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि किसी टेक्नोलॉजी को लागू करने से पहले उसके व्यापक प्रभावों पर विचार करना क्यों ज़रूरी है।


विवेकपूर्ण नवाचार की ओर एक कदम

एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डीन प्रो. वरुण नागराज ने कहा, "शिक्षा संस्थानों की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ पढ़ाना नहीं, बल्कि यह भी है कि वे टेक्‍नोलॉजी के समाज पर पड़ने वाले प्रभावों पर संवाद को बढ़ावा दें। हमें उम्मीद है कि नवाचार और समाज के प्रभाव के मेल से बेहतरीन शोध सामने आएंगे। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र सिर्फ़ डिग्री लेकर न जाएं, बल्कि उनके भीतर एक ऐसी सोच विकसित हो जो बौद्धिक और नैतिक रूप से सशक्त हो। सामाजिक ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए TaSIC जैसे सम्मेलन बेहद ज़रूरी हैं।"इस सम्मेलन में कई विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। प्रो. रामय्या कृष्णन (डीन, हेंज कॉलेज ऑफ इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड पब्लिक पॉलिसी, कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी) ने एआई और उभरती टेक्नोलॉजी के नीतिगत प्रभावों पर चर्चा की। प्रो. माइकल लूच्स (विलियम एंड मैरी, रेमंड ए. मेसन स्कूल ऑफ बिजनेस) ने उपभोक्ताओं के विवेकपूर्ण उपभोग और ज़िम्मेदार उपभोक्ता व्यवहार की भूमिका पर बात की। प्रो. यंगजिन यू (एसोसिएट डीन, वेदरहेड स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी) ने डिजिटल दुनिया के बदलते स्वरूप और नवाचार पर इसके प्रभाव को समझाया। प्रो. जोआओ पिंटो (डीन, कैटोलिका पोर्टो बिजनेस स्कूल, पुर्तगाल) ने टिकाऊ वित्त की अहमियत और यह कैसे कंपनियों और निवेशकों के लिए दीर्घकालिक आर्थिक मूल्य पैदा कर सकता है, इस पर प्रकाश डाला। प्रो. यंगजिन यू ने सम्मेलन की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा, "आज के दौर में टेक्नोलॉजी इतनी तेज़ी से बदल रही है कि उसके प्रभावों को गहराई से समझने के लिए उद्योग, शिक्षा जगत और नीति-निर्माताओं को एक साथ आना होगा।  टीएएसआइसी इसी उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है, जहाँ इन विषयों पर सार्थक चर्चा हो सके।"


Viewing all articles
Browse latest Browse all 81779

Latest Images

Trending Articles



Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>