Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 81465

पटना : पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी जदयू छोड़ हुए कांग्रेस में शामिल

$
0
0

jdu-mp-ali-anwar-join-congress
पटना, (आलोक कुमार). पूर्व राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ जदयू नेता अली अनवर अंसारी आज अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ कांग्रेस में औपचारिक रूप से शामिल हो गए.अनवर 2017 तक नीतीश कुमार के सहयोगी रहे लेकिन नीतीश के भाजपा के साथ गठजोड़ करने से आहत होकर जदयू का दामन छोड़ा था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने अली अनवर एवं उनके दर्जनों सहयोगियों को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलाई, हालांकि इसकी घोषणा पहले दिल्ली में कर दी गई थी. इसके लिए पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.प्रदेश अध्यक्ष डा0 सिंह ने पार्टी में अली अनवर का स्वागत करते हुए कहा कि अनवर साहब एक सामाजिक सरोकार वाले व्यक्ति रहे हैं लेकिन ये नीतीश के मिजाज को भाँप नहीं पाये.राजनीति में ऐसी भूलें हो जाया करती हैं.अली अनवर के कांग्रेस में आ जाने से बिहार कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.


अली अनवर ने कहा कि वे मोदी के नफरत के बाजार में राहुल जी की मोहब्बत की दुकान की ओर आकर्षित होने के कारण कांग्रेस का हाथ थामने का निर्णय लिया.अनवर ने शपथ ली कि अपनी बची हुई पुरी जिन्दगी कांग्रेस को मजबूत करने में लगायेंगे.मालूम हो कि अनवर आल इडिया पशमांदा मुस्लिम मुसलमानों का संगठन चलाते हैं और मुस्लिम समुदाय के अत्यंत पिछड़े समूहों के बीच काम करते रहे हैं. भाजपा मुसलमानों के इसी समुदाय को लुभाने की कोशिश करती रही है.जाहिर है कि अनवर के कांग्रेस में आने से भाजपा को झटका लगा है. इस मौके पर जो कृपानाथ पाठक, डा0 अजय कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजकुमार राजन, लाल बाबू लाल, रीता सिंह, सौरभ सिन्हा, मिरनाल अनामय, शशि भूषण राय, सतीश कुमार मंटन, शशि रंजन, राज छविराज, सुदय शर्मा, मो0 कामरान, अब्दुल बाकी सज्जन, राजेश मिश्रा आदि उपस्थित थे.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 81465

Trending Articles