Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 81679

सीहोर : डीसीए ने यंग स्टार को 26 रन से हराकर किया ट्राफी पर कब्जा

$
0
0

  • बीएसआई पर जारी टी-20 क्रिकेट मैच का फाइनल

Sehore-cricket
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली गई स्व. संतोष पांडे स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रविवार को विस्फोटक बल्लेबाज हितेश केसरिया की 59 गेंद पर 9 चौके से सजी 73 रन की अर्दशतकीय पारी और अमित शर्मा चार विकेट और चेतन मेवाड़ा तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत डीसीए ने यंग स्टार की टीम को 26 रन के अंतर से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा आयोजन समिति के चेतन मेवाड़ा और मनोज दीक्षित मामा और पांडे परिवार आदि ने पुरस्कार वितरण किया।


डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए के सलामी बल्लेबाज हितेश केसरिया ने 59 गेंद पर नौ चौकों की सहायता से 73 रन और आशीष शर्मा ने 36 गेंद पर 41 रन की साझेदारी से एक मजबूत शुरूआत की थी। इसके अलावा हेमंत केसरिया ने 15 गेंद पर 34 रन का सहयोग किया। डीसीए ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 174 रन बनाए। इधर यंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज मेहरा ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट, नासिर खान-छोटू ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार की पूरी टीम 19.4 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। इसमें नीरज मेहरा ने 47 गेंद पर 63 रन, छोटू खान ने 26 रन और संजय पेशवानी ने 13 रन की संघर्षपूर्ण पारियों खेली। वहीं डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए चेतन मेवाड़ा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट, अमित शर्मा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट और महेन्द्र सिंह ने 3 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 81679

Latest Images

Trending Articles



Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>