Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 81634

मुंबई : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर मुंबई पंहुचा सनफीस्ट डार्क फैंटेसी का 'बिग फैंटेसी स्पेसशिप'

$
0
0

National-science-day-mumbai
मुंबई (अनिल बेदाग): बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों में अपनी सफलता के सफर को जारी रखते हुए, सनफीस्ट डार्क फैंटेसी का प्रसिद्ध फैंटेसी स्पेसशिप अब मुंबई पहुंच चुका है। यह 28 फरवरी को मनाए गए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर यहां लाया गया है। "बिग फैंटेसीज़: अपनी कल्पना को पंख दें"कैम्पेन के तहत, यह स्पेसशिप बच्चों की रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए कला और तकनीक का अनूठा मेल प्रस्तुत करता है। इस पहल पर अपने विचार साझा करते हुए, आईटीसी लिमिटेड के फूड्स डिवीजन, बिस्किट्स और केक्स क्लस्टर के सीओओ, अली हारिस शेर ने कहा, "राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नेहरू साइंस सेंटर के साथ साझेदारी करना युवा प्रतिभाओं और उनकी असीम संभावनाओं को प्रोत्साहित करने का एक अद्भुत तरीका है। 


हर क्षण हमें यह याद दिलाता है कि उनके भीतर कितनी अद्वितीय रचनात्मकता समाई हुई है। हम आने वाले दिनों में और भी अधिक युवा सपने देखने वालों का स्वागत करने और उनकी कल्पनाओं को नई दिशाओं में उड़ान भरते देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं!"इस अनोखे अनुभव से उत्साहित होकर, प्रतिभागी राहुल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे सुपरहीरो बहुत पसंद हैं, और आज मैंने अपनी ड्राइंग को बड़े पर्दे पर एक असली डिजिटल सुपरहीरो में बदलते हुए देखा! यह मेरी कल्पना के सच होने जैसा था।"उनकी मां अंजली ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "एक माता-पिता के रूप में, मैं हमेशा ऐसे अवसरों की तलाश में रहती हूं जो मेरे बच्चे की रचनात्मकता को बढ़ावा दें। यह अनुभव सच में जादुई था, जिसमें विज्ञान और कल्पना का अनोखा मेल देखने को मिला। उसके चेहरे पर खुशी देखना मेरे लिए मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल था!"आईटीसी सनफीस्ट डार्क फैंटेसी की यह पहल कला, विज्ञान और तकनीक को एक साथ जोड़कर युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने और उनकी असीमित रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। इस रोमांच को और भी खास बनाते हुए, चयनित बच्चों को नासा की एक विशेष यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके अंतरिक्ष अन्वेषण के सपने साकार हो सकें


Viewing all articles
Browse latest Browse all 81634

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>