- राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान की बेटी का शादी समारोह हुआ आयोजित
![Muslim-samaj-sehore]()
सीहोर। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान की छोटी बेटी तंजीम खान का शादी समारोह दीवान बाग स्थित इफिरा मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। शादी समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रतिनिधि दीपक यादव,राजधानी भोपाल से वक्फ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष मंत्री दर्जा प्राप्त सनाव्वर पटेल साहब,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, सीहोर के वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, पार्षद इरशाद पहलवान, पार्षद इरफान लाला,राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ उज्जैन अध्यक्ष राशिद राजा, अमजद खान, संवेर अध्यक्ष युनूस हाजी, हमीद हाजी,भोपाल के वरिष्ठ समाजसेवी नफीस बाबा,जिला अस्पताल सीहेार के सिविल सर्जन डॉ प्रवीण गुप्ता, डॉ आर के वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान, सययद आफताव अली,डॉ इम्तियाज अली खान, अयाज खान,रिजवान पठान, कुतुबुद्दीन शेख, महमूद अली, सेवा यादव, अनवर बाबा,पत्रकार पवन विश्वकर्मा, महेश यादव, भूरा यादव, तारिक कव्वाल अजहर बाबा, अमजद लाला, जाहिर भाई, राजा भाई इंदौर वाले,मोहम्मद अली, इम्तियाज़ खान उज्जैन, इंदौर वाले आजाद भाई,युसुफ, सलीम मामू, इरशाद, भंवरलाल, साहिल, अकबर मियां इमरान,अरमान,सहित मेहमानों ने बिटिया तंजीम खान और दामाद बिलाल अंसारी को उपहार प्रदान कर आशीर्वाद दिया। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान और अजहर बाबा, रिजवान पठान ने बिलाल अंसारी के वालिद मंसूर अंसारी और कन्नौद से आई बारात का स्वागत किया। शादी समारोह में उज्जैन से लाया गया आरकेंस्ट्रा ने देर रात तक शमां बांधा इसी दौरान वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय का जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया और उन्हे जन्मदिन की मुबारक बाद दी गई। शादी समारोह में आए हुए सभी मेहमानों का आभार राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान व्यक्त किया।