- पूर्णिया माइंडफेस्ट 2025: शैक्षणिक उत्सव की नई उड़ान
कार्यक्रम को लेकर चलाए जा रहे प्रचार अभियान के अंतर्गत आयोजन टीम ने बिजेंद्र पब्लिक स्कूल और जी. डी. गोयनका स्कूल जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया, जहां छात्रों, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अभियान का नेतृत्व आयोजन समन्वयक विशेक चौहान और राजेश चंद्र मिश्रा कर रहे हैं। आयोजन समिति में मनोरंजन कुमार (सचिव, पूर्णिया स्कूल एवं बच्चों कल्याण संघ), इंजीनियर राहुल शांडिल्य और डॉ. रमन कुमार जैसे समर्पित सदस्य भी शामिल हैं, जो आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार कार्यरत हैं। यह उल्लेखनीय है कि पूर्णिया माइंडफेस्ट की शुरुआत वर्ष 2024 में हुई थी, जिसने पहली बार ही जिले में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का माहौल उत्पन्न किया। छात्रों की भागीदारी और शिक्षकों की प्रतिक्रिया इतनी उत्साहजनक रही कि यह आयोजन अब पूर्णिया का एक स्थायी वार्षिक शैक्षणिक महोत्सव बन चुका है। कार्यक्रम को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक सिंह और राहुल कुमार का मार्गदर्शन लगातार प्राप्त होता रहा है, जिनके सहयोग से यह पहल बिहार के अन्य जिलों तक भी विस्तार पा रही है। पूर्णिया माइंडफेस्ट एक ऐसा मंच बनने जा रहा है, जो शिक्षा को सिर्फ पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रखता, बल्कि छात्रों की बहुआयामी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर प्रदान करता है। आयोजन समिति जिले के सभी विद्यालयों, छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध करती है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने बच्चों को इस बौद्धिक एवं रचनात्मक उत्सव का हिस्सा बनाएं।