Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79991

पूर्णिया : पंजीकरण शुरू, 22 अप्रैल की रात 11:45 बजे तक खुला रहेगा पोर्टल

$
0
0

  • पूर्णिया माइंडफेस्ट 2025: शैक्षणिक उत्सव की नई उड़ान  

Vidya-bihar-purnian
पूर्णिया, 16 अप्रैल (रजनीश के झा)। पूर्णिया जिले में शिक्षा, रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धा को समर्पित एक विशेष शैक्षणिक आयोजन – पूर्णिया माइंडफेस्ट – आगामी 25 और 26 अप्रैल को जिला ऑडिटोरियम, मरंगा, पूर्णिया में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूर्णिया जिला प्रशासन के मार्गदर्शन और समर्थन से आयोजित हो रहा है, जो जिले के विद्यार्थियों को एक समर्पित और सशक्त मंच प्रदान करता है। यह दो दिवसीय आयोजन छात्रों को ज्ञान, भाषा, तर्कशक्ति और रचनात्मक क्षमताओं के प्रदर्शन का अवसर देगा। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और समय प्रबंधन जैसे जीवन कौशलों का भी विकास होगा। आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों तक पहुंचाने के लिए व्यापक आउटरीच की शुरुआत की है। पूर्णिया माइंडफेस्ट में छह प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें जनरल क्विज, इंडिया क्विज और क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड जैसी टीम-आधारित प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें तीन-तीन प्रतिभागियों की ओपन टीमें भाग ले सकती हैं। वहीं, स्पेलिंग बी, क्रिएटिव राइटिंग और पेंटिंग जैसी व्यक्तिगत प्रतियोगिताएं कक्षा 6 या उससे ऊपर के छात्रों के लिए होंगी। यह आयोजन न केवल छात्रों को प्रतिस्पर्धा का अवसर देगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल को भी निखारेगा। पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 22 अप्रैल की रात 11:45 बजे तक खुली रहेगी। इच्छुक प्रतिभागी निम्नलिखित लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं: https://bit.ly/purneamindfest2025


कार्यक्रम को लेकर चलाए जा रहे प्रचार अभियान के अंतर्गत आयोजन टीम ने बिजेंद्र पब्लिक स्कूल और जी. डी. गोयनका स्कूल जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया, जहां छात्रों, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अभियान का नेतृत्व आयोजन समन्वयक विशेक चौहान और राजेश चंद्र मिश्रा कर रहे हैं। आयोजन समिति में मनोरंजन कुमार (सचिव, पूर्णिया स्कूल एवं बच्चों कल्याण संघ), इंजीनियर राहुल शांडिल्य और डॉ. रमन कुमार जैसे समर्पित सदस्य भी शामिल हैं, जो आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार कार्यरत हैं। यह उल्लेखनीय है कि पूर्णिया माइंडफेस्ट की शुरुआत वर्ष 2024 में हुई थी, जिसने पहली बार ही जिले में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का माहौल उत्पन्न किया। छात्रों की भागीदारी और शिक्षकों की प्रतिक्रिया इतनी उत्साहजनक रही कि यह आयोजन अब पूर्णिया का एक स्थायी वार्षिक शैक्षणिक महोत्सव बन चुका है। कार्यक्रम को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक सिंह और राहुल कुमार का मार्गदर्शन लगातार प्राप्त होता रहा है, जिनके सहयोग से यह पहल बिहार के अन्य जिलों तक भी विस्तार पा रही है। पूर्णिया माइंडफेस्ट एक ऐसा मंच बनने जा रहा है, जो शिक्षा को सिर्फ पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रखता, बल्कि छात्रों की बहुआयामी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर प्रदान करता है। आयोजन समिति जिले के सभी विद्यालयों, छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध करती है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने बच्चों को इस बौद्धिक एवं रचनात्मक उत्सव का हिस्सा बनाएं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 79991

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>