मधुबनी (रजनीश के झा)। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने सर्किट हाउस मधुबनी में दरभंगा एवं कोशी प्रमंडल अंतर्गत विभाग के सभी वरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उक्त बैठक में उपश्रमायुक्त दरभंगा एवं कोशी प्रमंडल , प्रमंडल के सभी जिले के श्रम अधीक्षक , सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, सभी जिलों के नियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे। माननीय मंत्री द्वारा सभी अधिकारियों को निदेश दिया गया कि प्रवासी मजदूर की निबंधन संख्या बढ़ाने , अधिक से अधिक मजदूरों को विभाग द्वारा योजना का लाभ से आच्छादित करने एवं आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराया जाय।
↧