Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79991

गाजियाबाद : मेवाड़ में सड़क और टायर सुरक्षा पर सेमिनार आयोजित

$
0
0

  • विद्यार्थियों को किया जागरूक, प्रमाण पत्र बांटे

Mewar-institute-ghaziabad
गाजियाबाद (रजनीश के झा)। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में सड़क और टायर सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए, विश्व युवक केंद्र ने आईटीटीएसी, अरिहंत चैरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट और मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सहयोग से वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में टायर और सड़क सुरक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया। परफॉरमेंस कंसल्टिंग सर्विसेज के संस्थापक दीपांकर पॉल और एटीएमए के सहायक महानिदेशक संजय चटर्जी ने युवाओं के बीच सड़क और टायर सुरक्षा जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आज युवा न केवल सबसे अधिक प्रभावित हैं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के पीछे प्रेरक शक्ति भी हैं और इसलिए उन्हें जिम्मेदार सड़क व्यवहार का प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने देश में सड़क और टायर सुरक्षा को बढ़ावा देने में युवाओं को उनकी भूमिका के बारे में जागरूक करने पर जोर दिया। विश्व युवक केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी रजत थॉमस और मुक्ता भारद्वाज ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। सेमिनार में लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया और टायर तथा सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 79991

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>