- पीपीसीए के तत्वाधान में इंटर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता
शुक्रवार की सुबह खेले गए मैच में टीम अंजली ने निर्धारित 40 ओवर के इस मैच में 21.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। इसमें निर्भय प्रजापति ने 19 रन, हिमांशु चंद्रवंशी ने 21 रन और हरीश ने 14 रन बनाए थे। वहीं टीम प्रियांशी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अभिजीत ने चार ओवर में मात्र 10 रन देकर चार विकेट, राजेन्द्र गौर ने 3.4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट के अलावा अंशु सोनी-आदित्य विश्वकर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम प्रियांशी ने 26.3 ओवर में चार विकेट खोकर 116 रन बनाकर यह मैच छह विकेट से जीता। इसमें विकास ने 32 रन, अंशुल ने 12 रन, अंशु सोनी ने 18 रन बनाए थे। इधर टीम अंजली की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम ने तीन विकेट और रोनक ने एक विकेट हासिल किया था। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार की सुबह सात बजे से चालीस ओवर का दूसरा मैच टीम काव्या-टीम यामनी के मध्य खेला जाएगा।