- नरेन्द्र ने खेली 153 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली, हार्दिक ने लिए चार विकेट
शनिवार की सुबह टास जीतकर टीम काव्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट खोकर 350 रन बनाए थे। इसमें क्रीज पर उतरे आदर्श मेवाड़ा ने 28 रन और सलामी बल्लेबाज नरेन्द्र गहलोत ने 104 गेंद पर 153 रन बनाए, इसके अलावा आदित्य अग्रवाल ने 15 रन, हार्दिक वर्मा ने 64 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 70 रन, वेदाज्ञ ने 11 रन बनाए थे। इधर टीम यामनी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जय जाटव ने सात ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम यामनी की पूरी टीम 19.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। इसमें वीर गावा ने 23 रन, आदर्श राय ने 12 रन और केशादित्य गोहिया ने 19 रन बनाए थे। इसके अलावा टीम काव्या की ओर से गेंदबाजी करते हुए हार्दिक वर्मा ने चार विकेट, यश ने तीन विकेट और वेदाज्ञ ने दो विकेट हासिल किए। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को सुबह सात बजे टीम काव्या-टीम अंजली के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। मैच के अंत में टीम काव्या की ओर से नरेन्द्र गहलोत को शतकीय पारी के अलावा हार्दिक वर्मा के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।