सीहोर। शहर में सड़क और नालियों के अलावा विभिन्न वार्डों में अनेक समाज के लोगों के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने वंशकार समाज की मांग को देखते हुए शहर के वार्ड क्रमांक 15 में करीब 14 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले इस भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस मौके पर अनेक पार्षदों के अलावा क्षेत्रवासी और वंशकार समाज के पदाधिकारी मौजूद थे। इस संबंध में वंशकार समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि समाज के लोगों के लिए बनाया जाना है, ताकि वे सामाजिक कार्यक्रमों, बैठकों और अन्य गतिविधियों का आयोजन कर सकें। इसको लेकर समाज के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर का आभार व्यक्त किया है। शहर में महानगर की तर्ज पर विकास कार्य किया जा रहा है। भूमि पूजन के दौरान मुख्य रूप से अर्जुन राठौर, नरेन्द्र राजपूत, विजेन्द्र परमार, कमलेश राठौर, कमलेश कुशवाहा, घनश्याम यादव, राहुल राय, प्रदीप गौतम, राजेश मांझी के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे।
स्वच्छता पर ध्यान दे, कचरा गाड़ी में डाले
भूमि पूजन के दौरान क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहाकि नगर पालिका के द्वारा कचरा वाहन चलाए जा रहे है। इसमें कचरा एकत्रित कर डले, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी इस कार्य में निरंतर कार्य कर रहे हैं, किसी को भी कोई दिक्कत होता है तत्काल मुझे संपर्क करें ताकि आपका समस्या का मैं निराकरण कर सकूं। क्षेत्र को साफ सुथरा रखना हम सबका कर्तव्य है।