Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 81701

बैंगलोर : पूर्व पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश की हत्या, गृह मंत्री ने दिया जांच का आदेश

$
0
0

Bangluru-dgp-murder
बैंगलोर, 21 अप्रैल (विजय सिंह)। कर्नाटक राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक की हत्या ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। चौंकाने वाली बात यह कि अवकाश प्राप्त कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या रविवार को उनके घर में ही कर दी गई, इससे आस पास रहने वालों  के साथ पूरे  राज्य निवासी स्तब्ध है। बताया जाता है कि कर्नाटक के सेवानिवृत डीजीपी ओम प्रकाश की कथित तौर पर उनकी पत्नी ने हत्या कर दी, जिन्हें अपने पति द्वारा  अपने भाई-बहन को एक संपत्ति देने का फैसला गवारा नहीं था।


मध्य बेंगलुरु के संभ्रांत इलाके एचएसआर लेआउट के निवासी और मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले 68 वर्षीय पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश 2015 में राज्य के डीजीपी रहे।  2017 में पुलिस सेवा के शीर्ष पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वे बेंगलुरु में ही बस गए। पुलिस ने कहा कि  पूर्व डी जी पी और उनकी पत्नी  के बीच पारिवारिक विवादों का एक रिकॉर्ड था जो अंततः उनकी जान लेकर ही रहा। पुलिस के अनुसार, ओम प्रकाश और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच लगभग 4 बजे, जब वे देर से दोपहर का भोजन कर रहे थे, के बीच एक विवाद और गर्म तर्क वितर्क  हुआ था,इसी बीच उनकी  पत्नी हिंसक हो गई और कहा जाता है कि पहले उसे अपने नंगे हाथों से पीटा और फिर रसोई से चाकू उठाया और उसने ओमप्रकाश पर ताबड़तोड़ कई वार किए। सूत्रों के अनुसार,चाकू से हमला करने के बाद पूर्व डी जी पी की पत्नी पल्लवी कथित तौर हमला स्थल पर ही उनके मरने तक तक वहीं बैठी रही। बताया  जाता है कि पल्लवी ने ही  112 नंबर पर डायल कर  घटना की बाबत पुलिस को सूचित किया।  पल्लवी ने  कथित तौर पर एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की पत्नी को फ़ोन पर बताया कि उसने अपने पति को मार डाला। डीसीपी दक्षिण -पूर्व, सारा फातिमा ने पूर्व डी जी पी कि पत्नी पल्लवी को  हिरासत में लेकर पूछताछ की, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया  गया। बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच विवाद और लड़ाई की जड़ एक संपत्ति है,जिसे पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश ने पुलिस के अनुसार, उनके एक नजदीकी रिश्तेदार को उपहार में दिया था। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पूर्व डीजीपी के परिवार में पति पत्नी के बीच में बराबर विवाद होता आया था। पूर्व डीजीपी को जानने वाले एक पुलिस इंस्पेक्टर, ने कहा कि उन्हें लगभग 3 बजे फोन आया था और वे सामान्य लग रहे थ। यह  घटना लगभग 4 बजे घटी । पुलिस ने कहा कि पूर्व डीजीपी के बेटे और बेटी ने इस मामले में एक एफआईआर दायर की है।


राज्य के गृह मंत्री ने दिया व्यापक जांच के आदेश -

 कर्नाटक के सेवानिवृत  डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में  राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी, भले ही उनकी पत्नी ने रविवार को अपने दोस्त के साथ बातचीत में उनकी हत्या करने की बात कही है। राज्य के गृह मंत्री ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी पल्लवी ने  कर दी है लेकिन इसकी सच्चाई  केवल एक विस्तृत जांच से ही सामने आ पाएगी ।"चम्पारण ,बिहार के मूल निवासी,ओम प्रकाश, कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आई पी एस) के अधिकारी थे और 2015 में राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर के पिछले कार्यकाल के दौरान कर्नाटक राज्य के पुलिस महानिदेशक बनाये गए थे । वह जनवरी 2017 में सेवानिवृत्त हुए और रिटायरमेंट के बाद से  बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में रह रहे थे ।उन्होंने कहा कि वह अभी तक मामले में जांच से अनजान थे और इस वजह से मामले पर बोलने की स्थिति में नहीं थे। पुलिस ने रविवार को शाम 4 बजे के बाद हुई हत्या के  पश्चात्  रविवार को पल्लवी और उनकी बेटी कीर्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, एक गर्म तर्क विवाद  के बाद, पल्लवी ने पूर्व डीजीपी  के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया, और फिर उन पर चाकू से कई बार  हमला किया, जो उनकी मौत का कारण बना।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 81701

Latest Images

Trending Articles



Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>