भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी अगले तीन मार्च को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को बताया कि नरेन्द्र मोदी की दूसरे चरण में बिहार में तीन रैलियां आयोजित होनी हैं, परंतु अभी मुजफ्फरपुर में होने वाली पहली रैली की तिथि निश्चित हुई है, शेष दो रैलियों की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पटना में 27 अक्टूबर को हुंकार रैली के बाद मोदी का यह दूसरा सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। इस रैली की सफलता को लेकर भाजपा की प्रदेश कमेटी जोर-शोर से लगी हुई है।