बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर दो बहनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, कुनहौरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने राजेश्वर प्रसाद के घर पर धावा बोला और उनकी बेटी डॉली और पूजा की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
बोधगया थाना प्रभारी नरेश कुमार ने शनिवार को बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय युवतियों का पिता घर पर नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहनों में से एक की शादी तय हो गई थी।