भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र में सरकार 100 दिनों बाद बदल जाएगी। एक दिन की प्रदेश यात्रा पर पहुंचे मोदी ने यहां केरल पुलया महासभा के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। मोदी ने हिंदी में भाषण दिया और श्रीनारायण गुरु और अय्यांकाली जैसे सामाज सुधारकों पर बात की। दोनों समाज सुधारकों ने यहां के वंचित तबके के लिए काम किया था।
मोदी ने कहा, "छह दशकों तक एक ही परिवार सभी फैसले लेता रहा है और जल्दी ही फैसले की यह परिपाटी बदलने वाली है और उसके बाद पूरे देश का परिवार फैसले लेगा।"उन्होंने कहा, "अब से सौ दिनों बाद केंद्र में सरकार बदलने वाली है और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि आपकी अपेक्षाएं पूरी होंगी।"