कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य को पद से हटाकर रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। भट्टाचार्य को जून 2011 में पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। लेकिन राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के मुकाबले वह संगठन को सक्रिय नहीं कर सके, जिसके कारण उन्हें पद से हाथ धोना पड़ा। पिछले सप्ताह तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस के दो विधायकों की मदद से जीती थी।
भट्टाचार्य के विनम्र स्वभाव के विपरीत चौधरी को आक्रामक क्षमता और सांगठनिक निपुणता के लिए जाना जाता है। चौधरी को मुर्शिदाबाद का शक्तिशाली नेता माना जाता है, क्योंकि तृणमूल की लगातार कोशिशों के बावजूद वह यहां पर कांग्रेस की पकड़ बरकरार रखे हुए हैं। चौधरी ने कहा कि वह पार्टी नेताओं के साथ परामर्श कर एक कार्ययोजना तैयार करेंगे।
मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर सीट से सांसद चौधरी को तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के धुर विरोधी के रूप में जाना जाता है। चौधरी ने कोलकाता पहुंचने पर कहा, "मैं अपनी सर्वोच्च क्षमताओं के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगा। मैं फिलहाल नहीं बता सकता कि अगला कदम क्या होगा।"