Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार : अभ्यर्थी संघ का अनशन समाप्त कराए सरकार

$
0
0
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰, 8 जनवरी, 2014 को होगा विधान सभा मार्च 

aisf logo
अभ्यर्थी संघ की मांगों को मानते हुए राज्य सरकार सहरसा में चल रहे अभ्यर्थियों का अनषन तत्काल समाप्त कराए अन्यथा सरकार को ए॰आई॰एस॰एफ॰ का चरणबद्ध आन्दोलन को झेलने के लिए तैयार रहना होगा। गौरतलब है कि अभ्यर्थी संघ का अनिष्चितकाली अनषन आज तीसरे दिन सहरसा के सुपर बाजार के पास चल रहा है। अनषनकारियों की हालत नाजुक है लेकिन सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर रही है। 
ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार ने आगामी 8 जनवरी को अभ्यर्थियों के सवालों को लेकर विधान सभा मार्च का ऐलान करते हुए कहा कि नीतीष सरकार की नीति अभ्यर्थियों के प्रति शुरू से ही विभेदकारी रही है सरकार को अभ्यर्थियों की नियुक्ति में जहाँ व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए था को वहीं अभ्यर्थियों को अपमानित करने पर सरकार उतारू है। वर्तमान नीति के कारण एक अभ्यर्थी ने कई जगह से आवेदन दिया और एक साथ कई जगह हो भी गया लेकिन एकतरफ जहां नियुक्ति पत्र नहीं बाँटा जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का क्या होगा कोई तय नहीं है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles