Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन

$
0
0
बाइसवां विश्व पुस्तक मेला 15 फरवरी से राजधानी में शुरू हो रहा है और इसका उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा हर साल आयोजित पुस्तक मेले में इस बार पौलैंड को अतिथि देश बनाया गया है।

मेले के मुख्य अतिथि अंग्रेजी के मशहूर लेखक रस्किन बांड होंगे। इसके अलावा मशहूर फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर, दीप्ति नवल और टिस्का चोपड़ा जैसे कलाकार भी मेले में आयेंगे। नौ दिन तक चलने वाले मेले में दिवंगत फिल्म अभिनेता फरुख शेख को विशेष श्रद्धांजलि भी दी जाएगी तथा उनकी स्मृति में एक कार्यक्रम भी होगा। करिश्मा कपूर 22 फरवरी को मेले में आयेंगी।
  
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष ए. सेतुमाधवन और निदेशक डा.एम ए सिंकदर ने संयुक्‍त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मेले में पौलैंड का 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी भाग लेगा। इनमें पोलैंड के दो मंत्री भी होंगे। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के अलावा टस्किन बांड और पोलैंड के दोनों मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्री 17 फरवरी को ऑनलाइन कापीराइट की सुविधा तथा कापीराइट का नया प्रतीक चिन्ह, लोगो एवं एवं बेवसाइट भी लांच करेंगे। इसके अलावा स्वर्गीय विवेकानंद पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक का भी वह लोकार्पण करेंगे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>