Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

कांग्रेस पहले धूल झोंकती थी, अब मिर्च झोंक रही है : नरेंद्र मोदी

$
0
0
बीजेपी पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक के दावणगेरे में आयोजित बीजेपी की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। ​जिन बीएस येदियुरप्पा की सरकार करप्शन के आरोपों की वजह से गिरी थी, उन्हीं को बगल में बिठाकर नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के करप्शन पर जमकर हमला बोला।

मोदी अपने भाषण के शुरुआत से लेकर आखिर तक सोनिया और राहुल को निशाने पर लिए रहे। उन्होंने पिछले दिनों संसद में कांग्रेस सांसद के पेपर स्प्रे की घटना का जिक्र करते हुए तंज कसा कि कांग्रेस पहले आंखों में धूल झोंकती थी, अब मिर्च झोंक रही है। मोदी ने तेलंगाना को लेकर भी कांग्रेस पर वार किया और कहा कि उसे सीमांध्र के लोगों के दुख-दर्द की कोई परवाह नहीं है। मोदी के साथ मंच पर येदयुरप्पा भी मौजूद थे।

कांग्रेस ने देश की आंखों में झोंकी मिर्चः मोदी ने पिछले दिनों लोकसभा में पेपर स्प्रे छिड़कने की घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'देश की आंख में धूल झोंकने का काम तो पहले कांग्रेस करती ही थी, अब आंखों में 'मिर्ची'डालने का भी काम कर रही है। लोकतंत्र के मंदिर में इस तरह से जन-प्रतिनिधियों की आंखों में मिर्ची फेंकी जाए और कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाती रहे, यह शर्मनाक है।'

 मोदी ने कहा कि कांग्रेस के अंदर इतना अहंकार है कि उसके पास सीमांध्र के लोगों की पीड़ा समझने का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा, 'दो दिन पहले कांग्रेस के महानुभाव आपके कर्नाटक में आए थे, कांग्रेस अध्यक्ष भी दक्षिण में थीं। मैं हैरान हूं कि मैडम सोनिया और राहुल जी दक्षिण तो जा रहे हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश जाने की फुर्सत नहीं हैं। आज सीमांध्र और तेलंगाना के भाइयों-बहनों को मरहम की जरूरत है। कांग्रेस ने इन्हें घाव लगाए हैं, लेकिन मरहम के दो शब्द कहने के लिए उसके पास वक्त नहीं है। सीमांध्र के लोगों की मांगों और चुनौतियों पर कुछ तो कहना चाहिए, लेकिन कांग्रेस को सत्ता का नशा इतना है कि उनको लोगों के दुख-दर्द की कोई परवाह नहीं है।'

 मोदी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'आप वंशवाद में पले हैं, हम राष्ट्रवाद में पले हैं। आप सोचते हैं कि सत्ता कैसे बचाएं और हम सोचते हैं कि देश कैसे बचाएं। अब देश आपकी बातों को समझ चुका है और आपसे मुक्ति चाहता है।'मोदी ने कहा कि अपनी कर्नाटक रैली में राहुल ने विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'आप बस विपक्ष के नेताओं पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। कर्नाटक में आप भाषण करके गए हो, जनता को जवाब दीजिए कि अकेले राजस्थान में आपकी पार्टी के कितने नेता जेल में है? यह भी बताओ किस पाप के कारण वे जेल में हैं? हरियाणा में आपका मंत्री किस पाप के लिए जेल में बंद है? बातों का कारोबार बंद कीजिए। आप तो जवाब देने के लिए तैयार ही नहीं हैं।'

मोदी ने कांग्रेस पर करप्शन को लेकर भी वार किया। उन्होंने कांग्रेस और करप्शन को सगी बहनें बताते हुए कहा, 'जब महानुभाव के पिता जी देश के पीएम थे, उस वक्त पूरे देश में ऊपर से लेकर नीचे तक कांग्रेस का ही राज था। पंचायत, नगरपालिका, महानगर पालिका, राज्य और केंद्र तक में कांग्रेस थी। भारतीय जनता पार्टी का नामोनिशान तक नहीं था। हम तो किसी कोने में पड़े हुए थे। तब आपके पिता जी ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है और गांव तक जाते-जाते 15 पैसे हो जाता है। देश जानना चाहता है कि वह कौन सा पंजा था जो रुपये को घिसकर 15 पैसे का बना देता था?'

 मोदी ने आगे कहा, 'कांग्रेस नेता कहते हैं कि गरीबी मानसिक अवस्था है, हमारी सोच अलग है। गरीब हमारे लिए दरिद्र नारायण हैं। इसकी सेवा ईश्वर के सेवा के बराबर है हमारे लिए। आपकी सोच और हमारी सोच में फर्क है। आप चाहते हैं कि समाज को तोड़ो और राज करो। हमारी सोच है अलग है। हम सोचते हैं कि समाज को जोड़ो और विकास करो।

नदियों को जोड़ने की वकालतः मोदी ने अपने भाषण में एक बार फिर नदियों को जोड़ने की योजना की वकालत की। उन्होंने कहा,'हम नदियों को जोड़ेगे। इससे बाढ़ भी नहीं आती और सूखा भी नहीं पड़ता। पानी का सही उपयोग पूरे देश को हरा-भरा बना सकता है। यह संभव है, हमने गुजरात में करके दिखाया है। आपने अहमदाबाद में देखा होगा कि साबरमती नदी पानी से भरी है। इस नदी में नर्मदा का पानी है। हमने दोनों को जोड़ा है और साबरमती को जिंदा किया है। यह काम पूरे भारत में हो सकता है'

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>