पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले पर सुनवाई लिए गठित विशेष अदालत ने मंगलवार को मामले की सुनवाई फिर से शुरू कर दी। 70 वर्षीय मुशर्रफ पर उच्च देशद्रोह का आरोप है, और 2007 में आपातकाल लगाने और संविधान में खत्म करने के अपराध में उन्हें मौत की सजा भी मिल सकती है।
'डॉनऑनलाइन'के मुताबिक, सुनवाई के दौरान मुशर्रफ के वकील अनवर मंसूर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति किसी भी समय अदालत में पेश होंगे। गौरतलब है कि अदालत की पहले की कार्यवाहियों में हाजिर न होने के कारण, सात फरवरी को अदालत ने मुशर्रफ को 18 फरवरी से पहले अदालत में हाजिर होने के आदेश दिए थे।
मुशर्रफ दो जनवरी को एक सुनवाई के सिलसिले में अदालत जा रहे थे, और उसी दौरान उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी। उसी समय से वह रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं।