Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार : बीडीओ ने मुंह मीठा कराके अनशन तोड़वाया

$
0
0
bdo break anshan
अरवल। एकता महिला मंच के बैनर तले तीन सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन किया गया। वीरांगना लालेश्वरी देवी और संयोगा देवी प्रखंड मुख्यालय के परिसर में अनशन किए। इस अनशन को लेकर प्रखंड और जिला में हंगामा मच गया। 

मौके पर अपने संबोधन में एकता परिषद, बिहार की संचालन समिति की सदस्या मंजू डुंगडुंग ने कहा कई दशक से गांधीवादी चिंतक पी.व्ही.राजगोपाल जी के द्वारा गठित एकता परिषद के द्वारा सूबे के नक्सल और समस्याग्रस्त प्रभावित जिलों में विकास और कल्याण का कार्य किया जा रहा है। जहां पर सालों-साल से लोग हिंसा से पीड़ित थे। वहां पर मोटी रकम डकारने वाले राज्यकर्मी जाने से कतराते हैं। उनके हाथ-पांव फूलने लगते हैं। वहीं पर गांधी, विनोबा, जयप्रकाश के राह पर चलने वाले अहिंसा के पुजारियों के द्वारा कदम बढ़ाकर अहिंसा के बारे में पाठ पढ़ाया जा रहा है। अहिंसा के पुजारी कार्यकर्ता और कैडरों के द्वारा ‘गण’ की समस्याओं को ‘गन’ से नहीं, बल्कि ‘तंत्र’ के साथ बैठकर संवाद करने पर बल देते हैं। गांवघर में ‘हमला चाहे जैसा होगा हाथ हमारा नहीं उठेगा’, ‘बंदूक नहीं कुदाल चाहिए हर हाथ को काम चाहिए’, ‘नारी के सहयोग के बिना हर बदलाव अधूरा है’, आवासीय भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देना होगा’ आदि नारा बुलंद करवाते हैं। 

अनशन पर बैठीं लालकेशरी देवी ने कहा कि हमलोगों ने 2007 में 1150 आवासहीनों का आवेदन दिया। सीओ और कर्मचारी संवाद में फंसाकर रख रहे हैं। इन अधिकारियों के कार्य पद्धति के खिलाफ और 3 सूत्री मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं। 3 सूत्री मांग में आवासीय भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन दिया जाए। दलित-महादलितों के द्वारा काबिज जमीन पर मकान बना है। ऐसे लोगों को तत्काल वासगीत पर्चा निर्गत किया जाए। भूमिहीन महिला किसानों को महिला किसान का दर्जा दिया जाए। इनको केसीसी कार्ड उपलब्ध कराया जाए और सभी आशा और ममता को मानदेय दिया जाए को लेकर 17 फरवरी से अनशन शुरू किया गया। बीच बीच में ‘हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते’, ‘महिला किसानों को किसान का दर्जा दो’,सभी आशा और ममता को मानदेय देना होगा का नारा बुलंद करते रहे। 

आननफानन में अनशनकारियों को मनाने कुर्था प्रखंड की बीडीओ उषा कुमारी और प्रमुख अमरेन्द्र कुमार पहुंच गए। नाटकीय ढंग से प्रखंड प्रमुख अमरेन्द्र कुमार ने बीडीओ को उकसाया।।  बीडीओ साहिबा से कहें मैडम, मिठाई का डिब्बा है। लगे हाथ बीडीओ साहिबा ने लालेश्वरी देवी और संयोगा देवी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराके अनशन तोड़वा दिए। बीडीओ उषा कुमारी ने कहा कि आपकी समस्या और मांग को डीएम जंग बहादुर जी के पास अग्रसारित कर दूंगी। 6 माह के अंदर समस्याओं का समाधान निकाल लिया जाएगा। एकता परिषद के जिला समन्वयक गणेश दास,एकता महिला मंच की प्रखंड संयोजिका शैल देवी आदि ने अहम किरदार अदा किए।



आलोक कुमार
बिहार 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>