Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छात्रों का आक्रोश फूटा, शिक्षकेत्तर कर्मियों की हड़ताल समाप्त कराने व क्रांतिकारियों को आतंकी कहने वालों को गिरफ्तार करने की मांग

$
0
0
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने सरकार को दिया 3 दिनों का अल्टीमेटम, 22 फरवरी को पूरे राज्य में सड़क जाम का ऐलान

aisf logo
 पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (। प् ै थ्) के के बैनरतले डाकबंगला चैराहा पर रोषपूर्ण प्रदर्षन किया। छात्रों ने षिक्षकेत्तर कर्मियों की हड़ताल समाप्त कराने काॅलेजों में पठन-पाठन शुरू कराने की मांग उठाई। इस दौरान राज्य सरकार का पुतला दहन भी किया गया। वहीं शहीद भगत सिंह एवं चन्द्रषेखर आजाद को आतंकी बताने वाले ब्रिटिष इतिहासकार प्रो॰ डेविड हाडीमन को गिरफ्तार करने की भी मांग ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्रों ने की। प्रदर्षन व पुतला दहन से पूर्व छात्रों का जुलूस रेडियों स्टेषन से निकला। सरकार की संवेदनहीनता से आक्रोषित छात्र-छात्राओं का चेहरा गुस्से से तमतमाया हुआ था। डाकबंगला चैराहा पर पुतला दहन के पश्चात जुलूस सभा में तब्दील हो गया। 
सभा को संबोधित करते हुए मांग ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में षिक्षकेत्तर कर्मियों की हड़ताल से अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई। छात्रों की पढाई-परीक्षा से लेकर भविष्य पर भी संकट बना हुआ है। सामने लोकसभा चुनाव की स्थिति में शैक्षणिक कैलेण्डर प्रभावित होना तय है। जबकि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का पालन नहीं करने की वजह को पूरे राज्य में सड़क जाम होगा। ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सह सचिव पीयूष रंजन झा ने कहा कि आजादी आंदोलन के नायकों शहीद भगत सिंह, चन्द्रषेखर आजाद सरीखे क्रांतिकारियों को सूरत में ब्रिटिष इतिहासकार प्रो॰ डेविड हार्डीमन आतंकी बता अपमानित करता है उन्होंने ब्रिटिष सिरफिरे को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की ।
सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अभिषेक आनन्द ने कहा कि आगामी 22 फरवरी के राज्यव्यापी सड़क जाम को लेकर व्यापक अभियान चलाया जाएगा। सभा को ए॰आई॰एस॰एफ॰ के महानगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार, कोषाध्यक्ष अखिल गौरव, जिला छात्रा सह संयोजिका श्वेता सिंह, दिवाकर झा, अमिर, साजन झा, अर्चना कुमारी, नाहिद नाज, विद्याषंकर दुबे, गोविन्द कुमार, सुमन झा, सुजीत कुमार, विकास कुमार, संदीप सिंह, राजेष कुमार, महेष कुमार, रौषन कुमार, रोहित कुमार, रवि कुमार ने भी संबोधित किया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>