Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

कोलकाता की फ्लॉवर मार्केट में लगी भयंकर आग

$
0
0
fire-in-flower-market-of-kolkata
कोलकाता, 15 मार्च, कोलकाता के आर्मीनियाई घाट इलाके में गुरुवार को भयंकर आग लग गई, जिसके कारण पूर्वी रेलवे की सर्कुलर रेल सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "फ्लॉवर मार्केट के पास एक रासायनिक गोदाम में आग लग गई और आस-पास की झुग्गी में फैल गई, जिसमें लगभग 15 अनधिकृत झुग्गियां जल कर राख हो गईं।" आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची। अधिकारी ने कहा, "घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं मिली है। यह आग रासायनिक गोदाम में रखी ज्वलनशील सामग्री के कारण लगी थी।"


तरुण तेजपाल मामला : गोवा अदालत में कार्यवाही शुरू

$
0
0
proceeding-begins-at-goa-court-in-tarun-tejpal-case
पणजी 15 मार्च, गोवा की एक अदालत में गुरुवार को तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म मामले की सुनवाई बंद कैमरे में शुरू हुई, जहां अदालत में पीड़िता के बयान को रिकार्ड किया गया। मीडिया को अदालत में प्रवेश से मनाही थी। मामले से जुड़े एक वकील ने कहा कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय पॉल ने पीड़िता के बयान को रिकार्ड करना शुरू कर दिया है। वकील ने कहा, "बयान की रिकॉर्डिग आज दिन के अंत तक हो जाने की उम्मीद है।" तेजपाल ने यहां की मपुसा न्यायिक परिसर में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से कहा, "सच्चाई जल्द बाहर आएगी।" वर्ष 2013 में तहलका के प्रधान संपादक तेजपाल की एक सहयोगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि पत्रिका द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में गोवा के एक पांच सितारा रिसॉर्ट के लिफ्ट में तेजपाल ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। एफआईआर के आधार पर, तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया था और जमानत पर रिहा होने से पहले उसे पुलिस व न्यायिक हिरासत में करीब एक वर्ष तक रहना पड़ा था। तेजपाल ने बाद में पत्रिका के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।

सीबीएसई ने कहा, 12वीं का पेपर लीक नहीं हुआ

$
0
0
12th-paper-was-not-leaked-says-cbse
नई दिल्ली 15 मार्च, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का अकाउंटेंसी का पेपर लीक होने के दावे को खारिज कर दिया है। इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इस मामले की जांच का आदेश दिया था। सीबीएसआई ने कहा कि कुछ 'शरारती तत्वों'ने परीक्षा को प्रभावित करने के लिए यह अफवाहें फैलाई हैं। बोर्ड ने आधिकारिक बयान में कहा, प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सील अपनी स्थिति में मिली हैं। बयान के अनुसार, "परीक्षा की प्रक्रिया के दौरान स्थानीय स्तर पर कुछ शरारती तत्वों ने परीक्षाओं को प्रभावित करने के लिए व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर संदेशों को प्रसारित कर शरारत करने की कोशिश की है।" सीबीएसई ने इस तरह की अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराने का फैसला किया है। इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा निदेशालय को इस मामले की जांच करने और सीबीएसई में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा था। व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र लीक होने की मीडिया रिपोर्ट्स के बाद यह आदेश दिया गया था। मंत्री ने यह भी कहा था कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि कठोर परिश्रम करने वाले छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की लापरवाही के कारण प्रभावित न हों।

बोधगया में 26 विदेशी मठों को नोटिस

$
0
0
notice-to-26-foreign-monasteries-in-bodh-gaya
पटना 15 मार्च, बिहार के बोधगया में प्रशासन ने कथित तौर पर इमारत निर्माण के कानूनों का उल्लंघन करने और बिक्री कर और जीएसटी का भुगतान किए बगैर व्यावसायिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के लिए 26 विदेशी बौद्ध मठों को नोटिस जारी कर उन्हें एक पखवाड़े में जवाब देने के निर्देश दिए हैं। बोधगया नगर पंचायत के प्रभारी सुशील कुमार ने कहा कि इन नोटिसों के जरिए विदेशी मठों से पूछा गया है कि क्या वह व्यावसायिक गतिविधियों में संलिप्त है और बिक्री कर और जीएसटी के लिए पंजीकृत हैं। उनसे वातानुकूलित कमरों और अन्य सुविधाओं वाले कमरों की जानकारी भी मांगी गई है। उन्होंने कहा, "यदि वे जवाब नहीं दे पाते हैं तो हम नगरपालिक अधिनियम के तहत कार्रवाई करेंगे।" बोधगया नगर पंचायत ने पिछले साल भी कथित तौर पर निर्माण कानूनों के उल्लंघन और व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए 55 विदेशी बौद्ध मठों को नोटिस जारी किया था। बोधगया नगर पंचायत एक शहरी निकाय है, जिसका कामकाज नगरपालिका के समकक्ष ही होता है।

ओडिशा : भाजपा नेता जयनारायण मिश्रा गिरफ्तार

$
0
0
bjp-leader-jainarayan-mishra-arrested
भुवनेश्वर 15 मार्च, ओडिशा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयनारायण मिश्रा को बारगढ़ जिले में गोलीबारी की घटना के संबंध में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। पुलिस ने एक अन्य आरोपी सिबू दीवान को भी गिरफ्तार किया है। गोलीबारी की इस घटना में अब तक कुल आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पदमपुर उप-संभागीय पुलिस अधिकारी लक्ष्मी नारायण पांडा के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने संबलपुर में मिश्रा के घर पर छापा मारा और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में मिश्रा को हिंसा में शामिल लोगों के साथ कथित रूप से रिश्तों के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। पदमपुर उप-संभागीय पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "हमने मिश्रा को गोलीबारी की घटना में कथित संबंध के मद्देनजर गिरफ्तार किया है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।" कुछ बदमाशों ने 22 फरवरी को बारगढ़ जिले के सोहेला ब्लॉक के अंतर्गत बनबीरा गांव में मंत्री सुशांत सिंह के भाई सुब्रत सिंह, उनके ड्राइवर दिलेश्वर साहू और दो अन्य सहायकों पर हमला कर दिया था। दिलेश्वर साहू को हमले में गंभीर चोटें आई थीं। कटक के एससीबी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रम मंत्री सुशांत सिंह ने कहा कि बनबीरा हमले में मिश्रा मुख्य आरोपी है। सिंह ने कहा, "गिरफ्तारी में राजनीति का कोई सवाल ही नहीं है। मिश्रा हिंसा में शामिल है, जिसमें एक शख्स की मौत हुई थी।"

लालू ने कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की

$
0
0
lalu-demands-bharat-ratn-for-kanshiram
पटना 15 मार्च, दलित नेता और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को एक महान क्रांतिकारी बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को उनकी जयंती के अवसर उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की। कांशीराम के करीबी रहे लालू प्रसाद ने ट्विटर पर कहा, "मान्यवर कांशीराम जी को अविलम्ब भारत रत्न दिया जाए।"जेल में बंद लालू के ट्विटर अकाउंट को उनके करीबी सहयोगी चला रहे हैं। लालू प्रसाद चारा घोटाले मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से रांची की जेल में बंद हैं। लालू ने कांशीराम को एक महान क्रांतिकारी करार दिया और कहा कि 'बहुजन' (बसपा और समाजवादी पार्टी) के अप्रत्याशित गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर 'मनुवादी'और 'विभाजनकारी ताकतों'को हराने में मदद की, जो दलित नेता को उनकी जयंती पर वास्तविक श्रद्धांजलि है। कुछ महीनों पहले लालू प्रसाद ने बसपा सुप्रीमो मायावती को राज्यसभा सीट देने की पेशकश की थी।

पीएनबी के पूर्व अधिकारी शेट्टी एक और फर्जीवाड़े में फंसे

$
0
0
former-PNB-official-shetty-stranded-in-another-fraud
नई दिल्ली 15 मार्च, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को वचनपत्र यानी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के जरिये चपत लगाने का एक और नया मामला उजागर हुआ है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पीएनबी के पूर्व उप प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक अन्य मामला दर्ज किया, जो हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेट्टी पर आरोप है कि उन्होंने 9.09 करोड़ रुपये के एलओयू चांद्री पेपर्स को जारी किए थे। शेट्टी के अलावा पीएनबी की मुंबई स्थित बैड्री हाउस शाखा के सिंगल विंडो ऑपरेटर मनोज हनुमंत खराट और चांद्री पपर्स के निदेशक आदित्य रासीवासिया और ईश्वरदास अग्रवाल के भी नाम सीबीआई द्वारा नौ मार्च को दर्ज एफआईआर में हैं। एफआईआर के मुताबिक, शेट्टी और खराट ने मुंबई की कंपनी चांद्री पेपर्स के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और दो एलओयू जारी कर पीएनबी को 1,421,311.82 डॉलर यानी 9,09,63,956 करोड़ रुपये का चूना लगाया। एफआईआर में कहा गया है कि कंपनी की बैंक के साथ कोई साख सीमा (क्रेडिट लिमिट) नहीं थी और कोई मार्जिन भी नहीं लिया गया था। एफआइआर के मुताबिक, एलओयू 25 अप्रैल 2017 को भारतीय स्टेट बैंक की बेल्जियम के एंटवर्प स्थित शखा के पक्ष में 20 जनवरी 2020 तक मान्य तिथि के साथ जारी किए गए थे। ये पहले एलओयू थे जिसकी समाप्ति की अवधि दो साल से अधिक थी। इससे पहले एलओयू 360 दिनों के लिए जारी किए जाते थे। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक ने इसके पूरे होने की अवधि सिर्फ 90 दिन तय की है। सीबीआई ने शेट्टी को दो अन्य लोगों के साथ फरवरी में नीरव मोदी और चोकसी के फर्जीवाड़े के सिलसिल में गिरफ्तार किया था।

कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे : अखिलेश

$
0
0
will-have-good-relation-with-congress-says-akhilesh
लखनऊ 15 मार्च, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के साथ उनके अच्छे संबंध बने रहेंगे लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के एक साथ चुनाव लड़ने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। यह पूछे जाने पर कि क्या सपा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी, उन्होंने कहा, "भविष्य में क्या होने वाला है, मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। हमारा कांग्रेस के साथ संबंध आगे भी अच्छा बना रहेगा।" अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी 'सभी का आदर करती है'और 'कई बार हमें पिछली बातों को भूलना पड़ता है।' उन्होंने उत्तरप्रदेश उपचुनाव में सपा को दिए बसपा के समर्थन पर कहा, "हमार संबंध सभी के साथ अच्छा है।" पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में सपा की 'बड़ी जीत'दलितों, गरीबों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों और समाज के अन्य वंचितों की जीत है। उन्होंने कहा, "फूलपुर में कमल नहीं खिल सका..उनके अहंकार की हार हुई है। हम आशा करते हैं कि उनकी भाषा में बदलाव आएगा।"


पाकिस्तान ने भारत से अपने उच्चायुक्त को 'परामर्श के लिए'वापस बुलाया

$
0
0
pakistan-calls-back-its-high-commission-from-india
इस्लामाबाद 15 मार्च, पाकिस्तान ने नई दिल्ली स्थित अपने 'उच्चायोग के कर्मचारियों को परेशान'करने की घटनाओं को लेकर अपने उच्चायुक्त सोहैल महमूद को परामर्श के लिए इस्लामाबाद वापस बुलाया है। यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश विभाग के दफ्तर की ओर से गुरुवार को दी गई। पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता में कहा कि उच्चायुक्त से 'अपने राजनयिकों को परेशान किए जाने की घटनाओं पर'परामर्श किया जाएगा। फैसल का कहना है कि भारत सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी राजनयिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा के उपाय नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने इस मामले में भारतीय उप उच्चायुक्त और भारत के विदेश मंत्रालय से शिकायत की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 'कर्मचारी और उनके परिवारों को नई दिल्ली में हाल के दिनों में भारतीय एजेंसियों द्वारा परेशान किया गया, धमकियां दी गईं और उनके साथ हिंसा की गई। पाकिस्तान का कहना है कि पिछले सप्ताह नई दिल्ली में उसके उप उच्चायुक्त की कार का पीछा किया गया और उनके चालक को लोंगों के समूह ने गालियां भी दी थीं। पाकिस्तान की शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए नई दिल्ली की ओर पिछले सप्ताह आश्वस्त किया गया कि भारत राजनयिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए पूरा प्रयास करेगा। इस बात का भी जिक्र किया गया कि भारतीय अधिकारियों को भी पिछले साल पाकिस्तान में परेशानी झेलनी पड़ी थी लेकिन उन्होंने शांत व सतत कूटनीति के जरिए उसका समाना किया था।

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक नीचे

$
0
0
sensex-slipped-at-150-points मुंबई 15 मार्च, देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150.20 अंकों की गिरावट के साथ 33,685.54 पर और निफ्टी 50.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,360.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.73 अंकों की तेजी के साथ 33,843.47 पर खुला और 150.20 अंकों या 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 33,685.54 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,866.28 के ऊपरी और 33,637.28 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। एशियन पेंट्स (2.14 फीसदी), एम एंड एम (0.87 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.79 फीसदी), कोल इंडिया (0.66 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -यस बैंक (2.04 फीसदी), रिलायंस (1.76 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.60 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.48 फीसदी) और टाटा स्टील (1.46 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 5.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,405.45 पर खुला और 50.75 अंकों या 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 10,360.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,420.00 के ऊपरी और 10,346.20 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखी गई। मिडकैप 79.55 अंकों की तेजी के साथ 16,394.99 पर और स्मॉलकैप 141.63 अंकों की तेजी के साथ 17,754.55 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.31 फीसदी) उद्योग (0.21 फीसदी) और उर्जा (0.14 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- ऊर्जा (1.16 फीसदी), तेल और गैस (1.04 फीसदी), धातु (0.54 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.52 फीसदी) और बैंकिंग (0.49 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,636 शेयरों में तेजी और 1,053 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

महिला क्रिकेट : आस्ट्रेलिया ने भारत को 60 रनों से दी मात

$
0
0
australia-beats-india-by-60-runs-in-women-cricket
वडोदरा 15 मार्च,  आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 60 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने प्लेयर ऑफ द मैच निकोल बोल्टन (84), एलिस पैरी (70) और बैथ मूनी (56) के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 288 रनों की चुनौती रखी थी। भारतीय महिलाएं इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाईं और 49.2 ओवरों में 227 रनों पर ही ढेर हो गईं। भारत के लिए सबसे ज्यादा 67 रन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए जेस जोनासेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मंधाना और पूनम राउत (27) ने मजबूत शुरुआत दी लेकिन टीम का मध्यक्रम इस अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया।

मंधाना और पूनम ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। 53 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्का मारने वाली मंधाना के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट खोया। पूनम 99 के कुल स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। यहां से भारत के विकेट लगातार अंतराल पर गिरने लगे। दीप्ती शर्मा (26), कप्तान मिताली राज (15), हरमनप्रीत कौर (17) के जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटने के कारण टीम लड़खड़ा गई। अंत में पूजा वासत्राकर ने 30 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकीं। इससे पहले, भारत द्वारा बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया को बोल्टन और एलिस हीली (19) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 54 रन बनाए। हीली के जाने के बाद बोल्टन को कप्तान मेग लेनिंग (24) का साथ मिला और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।130 के स्कोर पर लेनिंग और 143 के स्कोर पर बोल्टन पवेलियन लौट गईं थीं, लेकिन इसके बाद भी भारत की परेशानी कम नहीं हुई और एलिस पैरी तथा मूनी ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए।



बोल्टन ने 88 गेंदों का पीर में 12 चौके जड़े तो वहीं पेरी ने 70 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। मूनी ने 40 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाकर अर्धशतक जड़ा। भारत के लिए शिखा पांड ने तीन विकेट अपने नाम किए। पूनम यादव ने दो सफलताएं हासिल कीं जबकि एकता बिष्ट और हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिला।

मानव तस्करी मामले में दलेर मेंहदी को 2 साल जेल की सजा

$
0
0
daler-menhadi-gets-two-years-imprisonment-for-human-smuggling
चंडीगढ़ 16 मार्च, पटियाला की एक अदालत ने शुक्रवार को पंजाबी पॉप गायक दलेर मेंहदी को एक 15 साल पुराने मानव तस्करी मामले में दोषी करार दिया है। उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई गई है। पुलिस ने दलेर और अन्य के खिलाफ विदेश भेजने के बहाने लोगों से एक करोड़ रुपये एंठने के आरोप में मामला दर्ज किया था।शिकायतकर्ता बख्शीश सिंह ने आरोप लगाया कि न तो उन्हें काम के लिए विदेश भेजा गया और न ही आरोपियों ने उनका पैसा वापस किया। पटियाला में साल 2003 में यह मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दलेर को गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिनों बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

दिल्ली विधानसभा से भाजपा के 4 विधायकों को बाहर निकाला गया

$
0
0
four-bjp-mla-expelled-from-delhi-assembly
नई दिल्ली 16 मार्च, दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल अनिल बैजल के संबोधन से पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार विधायकों को मार्शलों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। इन विधायकों में सदन में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता भी थे। उन्होंने कहा कि सिर्फ निर्वाचित सदस्यों को ही सदन के भीतर रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने सदन में मौजूद आम आदमी पार्टी के अयोग्य विधायक और दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के संदर्भ में यह बात कही। जनवरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लाभ के पद के आरोपों के मद्देनजर गहलोत सहित आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की निर्वाचन आयोग की सिफारिश को मंजूरी दे दी थी।

बिहार : दरभंगा में 'मोदी चौक'नाम रखने के विवाद में हत्या

$
0
0
murder-for-keeping-chowks-name-modi-chowk
दरभंगा 16 मार्च, बिहार के दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक चौक का नाम रखना भाजपा के एक कार्यकर्ता को भारी पड़ गया। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके घर पर हमला बोल दिया, जिसमें उसके पिता की मौत हो गई जबकि वह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, दरभंगा के भदवा गांव निवासी व भाजपा कार्यकर्ता कमलेश यादव ने दो वर्ष पूर्व अपने घर के समीप स्थित एक चौक का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया और वहां 'मोदी चौक'का एक बोर्ड लगा दिया। इससे गांव के ही कुछ लोग नाराज थे। आरोप है कि 'मोदी चौक'नाम रखने से नाराज से लाठी-डंडे व तलवार से लैस करीब दो दर्जन लोगों ने गुरुवार की रात कमलेश के घर पर हमला बोल दिया। इस हमले में कमलेश के पिता रामचंद्र यादव (61) की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई जबकि कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दरभंगा सदर के थाना प्रभारी रविशंकर ने शुक्रवार को बताया कि घायल अवस्था में कमलेश को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से नाराज लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दरभंगा के कर्पूरी चौक पर प्रदर्शन किया। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

माकपा ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया

$
0
0
mcp-supports-no-confidence-motion
नई दिल्ली 16 मार्च,  मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग हुए तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करती है। पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का माकपा समर्थन करती है। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे में इसके द्वारा किया गया विश्वासघात अक्षम्य है। इसकी हर तरफ से विफलता और संसदीय जवाबदेही से बचने की बात को उजागर करने की जरूरत है।"


आंध्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर साजिश का आरोप लगाया

$
0
0
Andhra-chief-accused-of-conspiracy-on-PM-office
अमरावती 16 मार्च, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर साजिश रचने और अपराधियों की मदद करने का आरोप लगाया है। नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग हो गई है। तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्यों के साथ एक टेलीकॉफ्रेंस के दौरान नायडू ने भाजपा पर तेदेपा के प्रतिद्वंद्वियों का इस्तेमाल कर पार्टी को कमजोर करने और राज्य को राजनीतिक रूप से अस्थिर करने का आरोप लगाया। तेदेपा सूत्रों के अनुसार, नायडू ने आरोप लगाया कि भाजपा एक तरफ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और दूसरी ओर अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की मदद से नाटक चला रही है। नायडू ने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस के महासचिव विजय साईं रेड्डी पीएमओ के चक्कर लगा रहे हैं जिससे तेदेपा और राज्य के खिलाफ साजिश का पता चलता है।उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई.एस जगमोहन रेड्डी और विजय साईं रेड्डी की तरफ इशारा करते हुए कहा, "ए1 और ए2 से मुलाकात कर पीएमओ लोगों को क्या संदेश देना चाहता है।" उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पर भाजपा के इशारे पर काम करने के अपने आरोप को दोहराते हुए कहा, "पीएमओ में यह आर्थिक मुजरिम क्या कर रहे हैं?" नायडू ने यह भी कहा कि पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले के आरोपी नीरव मोदी जैसे लोगों के पास देश छोड़ने की अनुमति थी। तेदेपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के खिलाफ एक साजिश रची गई है और इसमें शामिल लोगों को जनता के क्रोध का सामना करना होगा। जन सेना प्रमुख पवन कल्याण द्वारा तेदेपा की आलोचना का हवाला देते हुए नायडू ने कहा कि जो व्यक्ति चार साल तक चुप रहा, उसने अचानक उठकर भाजपा और मोदी पर सवाल उठाने के बजाए उनकी पार्टी के खिलाफ आरोप लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जन सेना प्रमुख ने वाईएसआर कांग्रेस के साथ सांठगांठ की है।

सरकार को अविश्वास प्रस्ताव को परास्त करने का विश्वास

$
0
0
government-sure-on-defeating-no-confidence-motion
नई दिल्ली 16 मार्च, सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने की अपनी तत्परता जाहिर की और साथ ही कहा कि उसके पास संसद के भीतर और बाहर वोट और विश्वास, दोनों हैं।तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने और सरकार के खिलाफ सदन के पल पर अविश्वास प्रस्ताव रखने के बाद संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा, "हम हर चीज का सामना करने के लिए तैयार हैं। हमने हमेशा विपक्ष से बैंकिंग अनियमितताओं, विश्वास या अविश्वास प्रस्ताव सहित प्रत्येक मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद को चलने में सहयोग करने के लिए कहा है।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरे देश को भरोसा है। सदन के पास भी पूर्ण विश्वास है इसलिए कोई समस्या नहीं है। हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं। कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए टीआरएस और एआईएडीएमके जैसी पार्टियों को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए उकसा रही है, कुमार ने कहा कि कांग्रेस सेलेक्टिव एमनीसिया (जानबूझ कर भूलने की बीमारी) से पीड़ित है। उन्होंने कहा, "अगर आप अतीत में झांके तो पता चलेगा कि सदन में अव्यवस्था की स्थिति पर अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया है। उन्हें अपनी याददाश्त को सही करना होगा। भाजपा, राजग और प्रधानमंत्री के पास सदन में संख्या है और देश के लोगों का विश्वास है।"

किसान हित में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा : सपा

$
0
0
a-big-movement-against-government-will-be-in-favor-of-farmers-says-sp
जालौन 16 मार्च, समाजवादी पार्टी से संबद्ध युवजन सभा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह यादव ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि 'कर्ज'और 'मर्ज'से जूझ रहे प्रदेश के किसान आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं और प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार किसानों के हित में शीघ्र कदम नहीं उठाती तो समाजवादी पार्टी राज्य में महाराष्ट्र से भी बड़ा आन्दोलन करेगी। जालौन जिले के कालपी विधानसभा क्षेत्र के उसरगांव में पिछले सप्ताह कथित तौर पर बैंक और साहूकारों का कर्ज न अदा कर पाने पर किसान शिवमोहन ने आत्महत्या कर ली थी। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह यादव की अगुआई में सपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित किसान परिवार के घर जाकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद यादव ने मीडिया से कहा कि प्रदेश का किसान कर्ज और मर्ज से जूझ रहा है, लेकिन राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि औसतन एक हफ्ते में पांच किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार की नजर में यह किसानों के अच्छे दिन है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार झूठे जुमलों की बदौलत सत्ता में काबिज हुई है, अब जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली। जनता ने गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी है। सपा नेता ने कहा कि अगर राज्य सरकार समय रहते किसानों के हित में कारगर कदम नहीं उठाती तो जल्द ही समाजवादी पार्टी किसान हित में राज्य सरकार के खिलाफ यहां महाराष्ट्र से बड़ा किसान आन्दोलन करेगी।

श्रीनगर में मारे गए आतंकवादियों का संबंध आईएस के समूह से जुड़े

$
0
0
terrorists-killed-in-Srinagar-are-linked-to-IS-group
श्रीनगर 16 मार्च, जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध समूह से जुड़े थे। मुठभेड़ गुरुवार रात बलहामा इलाके में हुई थी। पुलिस ने एक बयान में कहा, "मुठभेड़ के दौरान मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान त्राल के रासिक नबी भट्ट और अवंतीपोरा के शबीर डार के रूप में हुई है।" यह दोनों आतंकवादी अंसार गजवतुल हिंद के सदस्य थे। बयान के अनुसार, "पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि यह दोनों पिछले साल इस समूह में शामिल हुए थे। आगे की जांच जारी है।" गोलीबारी के पहले इन आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के वाहन पर गोलीबारी की थी जिसमें उनका सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया था।

अकाली दल ने मोदी सरकार में भरोसा जताया

$
0
0
akal-dal-expressed-confidence-in-government
नई दिल्ली 16 मार्च, तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से समर्थन वापस लेने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी के बीच अकाली दल ने शुक्रवार को मोदी सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा पर पूरा विश्वास है। पार्टी नेता व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने यहां संवाददाताओंसे कहा, "अकाली दल भाजपा के पुराने सहयोगियों में से एक है। हम साथ थे और साथ हैं। हमने अतीत में कई तूफानों का सामना किया है और हम इस तूफान का भी सामना कर लेंगे। " वह तेदेपा के राजग से अलग होने और केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images