Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

सूरज तक जाने वाले विश्व के पहले मिशन को भेजने के लिए नासा पूरी तरह तैयार

$
0
0
nasa-ready-for-sun-mission
वाशिंगटन , 23 जुलाई, अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने पहले मिशन को सूरज तक भेजने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक कार के आकार का यह अंतरिक्षयान सूरज की सतह से 40 लाख मील की दूरी से गुजरेगा। इससे पहले किसी भी अंतरिक्षयान ने इतना ताप और इतने प्रकाश का सामना नहीं किया है। पार्कर सोलर प्रोब छह जून को यूनाइटेड लॉन्च एलायंस डेल्टा 4 हैवी में सवार होकर उड़ान भरेगा। यह अंतरक्षियान मानव द्वारा अब तक निर्मित किसी भी वस्तु के मुकाबले सूर्य का ज्यादा करीब से अध्ययन करेगा।  अमेरिका में नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के हेलियोफिजिक्स साइंस डिविजन के सहयोगी निदेशक एलेक्स यंग ने कहा , “ हम कई दशकों से सूरज का अध्ययन कर रहे हैं और अब आखिरकार हमें पता चलेगा कि हम किस हद तक सफल हुए हैं। ’’  हम आंखों से जिस सूरज को देखते हैं वह उससे कहीं ज्यादा जटिल है। मनुष्य की आंखों को यह भले ही स्थायी , न बदलते हुए एक गोले की तरह नजर आता हो लेकिन सूरज एक गतिशील एवं चुंबकीय ढंग से सक्रिय सितारा है।  पार्कर सोलर प्रोब अपने साथ विभिन्न उपकरणों को लेकर जा रहा है जो सूरज का भीतर से और आस - पास या प्रत्यक्ष रूप से अध्ययन करेगा। इन उपकरणों से जुटाए गए डेटा से वैज्ञानिकों को इस सितारे के बारे में तीन बुनियादी सवालों का जवाब देने में मदद मिलेगी। 

राफेल सौदा मामले में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री ने लोकसभा को गुमराह किया

$
0
0
pm-defence-minister-miss-guide-nation-congress
नई दिल्ली, 23 जुलाई, कांग्रेस ने फ्रांस से खरीदे गए राफेल लड़ाकू विमान की कीमत का खुलासा नहीं करने पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर लोकसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ विशेषाधिकार का हनन प्रस्ताव लाने का संकेत दिया। पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी और पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में कहा, "भारत के लोगों को गुमराह और भ्रम में डालकर प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला है। राफले विमान की वाणिज्यिक लागत का खुलासा करने से फ्रांसीसी सरकार के साथ किसी भी गुप्त समझौते का न तो उल्लंघन होगा और न ही इससे कोई भी गुप्त जानकारी प्रकट होगी।"पार्टी सूत्रों ने कहा कि कानून विशेषज्ञों के साथ इस बारे में बातचीत की गई है और लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़े एक-दो दिन में मोदी और सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने पर फैसला करेंगे। एंटनी और शर्मा ने लोकसभा में 20 जुलाई को राजग सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान चर्चा के संदर्भ में कहा कि 'प्रधानमंत्री राफेल सौदे में छद्म-राष्ट्रीयता की आड़ के पीछे छुप रहे हैं'और सच यह है कि 'मोदी सरकार राष्ट्रीय हित और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता करने की दोषी है।'दोनों नेताओं ने कहा कि गलत तरीके से गुप्त रखने की कोशिश, खुद को पराजित करने वाले दावे और जानबूझकर झूठ, लोगों का ध्यान हटाने, उन्हें धोखा व झांसा देने के लिए बोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "सार्वजनिक खजाने को भारी हानि की गंभीर शंका और दावों का खुलासा हुआ है क्योंकि सरकार सच कहने से भाग रही है।"

राफेल सौदे में गोपनीयता के प्रावधान का हवाला देने वाले सरकार के दावे को खारिज करते हुए एंटनी ने कहा कि भारत-फ्रांस सरकारों के बीच 2008 में हुए करार में यह कहीं नहीं है कि रक्षा सौदे से जुड़ी व्यावसायिक खरीदारी की कीमत का खुलासा नहीं किया जा सकता। एंटनी ने कहा, "समझौते का दायरा केवल प्लेटफार्म की क्षमता व युद्ध में इसके प्रदर्शन और रणनीति से संबंधित हथियारों के सामरिक व तकनीकी विवरण तक फैला हुआ है और इसमें वाणिज्यिक विवरण व लागत शामिल नहीं है। यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने देश को गुमराह किया है।"उन्होंने दावा किया कि संप्रग सरकार के दौरान 2012 में 36 राफेल विमानों के लिए 18,940 करोड़ रुपये की अंतर्राष्ट्रीय बोली लगाई गई थी जबकि मोदी सरकार ने इतने ही विमानों को 60,145 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने भाजपा से अतिरिक्त 41 हजार करोड़ रुपये के भुगतान के बारे में बताने को कहा। उन्होंने दावे के साथ कहा कि कानून के तहत सरकार संसद की लोक लेखा समिति, रक्षा पर संसदीय स्थायी समिति और नियंत्रक व महालेखापरीक्षक (सीएजी) को पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए बाध्य है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सौदा की वाणिज्यिक लागत का खुलासा क्यों नहीं कर रही है।

वन प्रबंधन में आदिवासियों की भागीदारी हो : राष्ट्रपति

$
0
0
tribal-must-get-partnership-in-forest-president
नई दिल्ली, 23 जुलाई, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को यहां कहा कि भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को चाहिए कि वे वन प्रबंधन में वैज्ञानिक तरीकों के साथ ही मानवीय संवेदनाओं को भी पर्याप्त स्थान दें। उन्होंने कहा कि वन प्रबंधन में आदिवासियों और स्थानीय समुदाय की भागीदारी भी होनी चाहिए। भारतीय वन सेवा के 2017 बैच के प्रोबेशन अधिकारियों ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले कुछ दशकों में विश्व ने पर्यावरण को हो रही क्षति, तेजी से खत्म हो रहे वनों और ग्लोबल वार्मिग से मौसम में आने वाले बदलाव के खतरों को महसूस किया है। 21वीं सदी में पर्यावरण संरक्षण चिंता का प्रमुख विषय है, जिसका एकमात्र समाधान जंगल हैं।"कोविंद ने कहा, "खासतौर से भारत में वन संरक्षण के प्रयासों में उन स्थानीय लोगों की भागीदारी सबसे जरूरी है, जिनकी आजीविका इनपर निर्भर है। आदिवासियों सहित बड़ी संख्या में गरीब आबादी देश के जंगलों में और उसके आस-पास बसती है। भोजन, ईंधन और चारे जैसी अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए ये लोग वनों पर ही निर्भर रहते हैं। वन इनकी परम्पराओं और आस्थाओं का हिस्सा हैं। इसलिए वनों के संरक्षण के किसी भी प्रयास में इन लोगों के प्रति संवेदनशीलता बरती जानी चाहिए और इनकी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।"राष्ट्रपति ने कहा कि वनों के संरक्षण के लिए हमने जो प्रबंधन मॉडल अपनाया है, वह 'केयर एंड शेयर'के सिद्धांत पर आधारित है। इसमें वन प्रबंधन में स्थानीय लोगों और समुदायों की भागीदारी को समाहित किया गया है।

विशेष : जीवन में पूर्णता लाते हैं गुरु

$
0
0
life-complite-by-guru
भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है, यह अध्यात्म-जगत की सबसे बड़ी घटना के रूप में जाना जाता है। पश्चिमी देशों में गुरु का कोई महत्व नहीं है, वहां विज्ञान और विज्ञापन का महत्व है परन्तु भारत में सदियों से गुरु का महत्व रहा है। यहां की माटी एवं जनजीवन में गुरु को ईश्वरतुल्य माना गया है, क्योंकि गुरु न हो तो ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग कौन दिखायेगा? गुरु ही शिष्य का मार्गदर्शन करते हैं और वे ही जीवन को ऊर्जामय बनाते हैं।  जीवन विकास के लिए भारतीय संस्कृति में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका मानी गई है। गुरु की सन्निधि, प्रवचन, आशीर्वाद और अनुग्रह जिसे भी भाग्य से मिल जाए उसका तो जीवन कृतार्थता से भर उठता है। क्योंकि गुरु बिना न आत्म-दर्शन होता और न परमात्म-दर्शन। इन्हीं की प्रेरणा से आत्मा चैतन्यमय बनती है। गुरु भवसागर पार पाने में नाविक का दायित्व निभाते हैं। वे हितचिंतक, मार्गदर्शक, विकास प्रेरक एवं विघ्नविनाशक होते हैं। उनका जीवन शिष्य के लिये आदर्श बनता है। उनकी सीख जीवन का उद्देश्य बनती है। अनुभवी आचार्यों ने भी गुरु की महत्ता का प्रतिपादन करते हुए लिखा है- गुरु यानी वह अर्हता जो अंधकार में दीप, समुद्र में द्वीप, मरुस्थल में वृक्ष और हिमखण्डों के बीच अग्नि की उपमा को सार्थकता प्रदान कर सके।

आषाढ़ की समाप्ति और श्रावण के आरंभ की संधि को आषाढ़ी पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा अथवा गुरु पूर्णिमा कहते हैं। गुरु पूर्णिमा आत्म-बोध की प्रेरणा का शुभ त्योहार है। यह त्योहार गुरु-शिष्य के आत्मीय संबंधों को सचेतन व्याख्या देता है। काव्यात्मक भाषा में कहा गया है- गुरु पूर्णिमा के चांद जैसा और शिष्य आषाढ़ी बादल जैसा। गुरु के पास चांद की तरह जीए गये अनुभवों का अक्षय कोष होता है। इसीलिये इस दिन गुरु की पूजा की जाती है इसलिए इसे ‘गुरु पूजा दिवस’ भी कहा जाता है। प्राचीन काल में विद्यार्थियों से शुल्क नहीं वसूला जाता था अतः वे साल में एक दिन गुरु की पूजा करके अपने सामथ्र्य के अनुसार उन्हें दक्षिणा देते थे। महाभारत काल से पहले यह प्रथा प्रचलित थी लेकिन धीरे-धीरे गुरु-शिष्य संबंधों में बदलाव आ गया। कहा गया है कि अगर आप गुरु की ओर एक कदम बढ़ाते हैं तो गुरु आपकी ओर सौ कदम बढ़ाते हैं। कदम आपको ही उठाना होगा, क्यों यह कदम आपके जीवन को पूर्णता प्रदत्त करता है। 

भारतीय संस्कृति में गुरु का बहुत ऊंचा और आदर का स्थान है। माता-पिता के समान गुरु का भी बहुत आदर रहा है और वे शुरू से ही पूज्य समझे जाते रहे है। गुरु को ब्रह्मा, विष्णु, महेश के समान समझ कर सम्मान करने की पद्धति पुरातन है। ‘आचार्य देवोभवः’ का स्पष्ट अनुदेश भारत की पुनीत परंपरा है और वेद आदि ग्रंथों का अनुपम आदेश है। ऐसी मान्यता है कि हरिशयनी एकादशी के बाद सभी देवी-देवता चार मास के लिए सो जाते है। इसलिए हरिशयनी एकादशी के बाद पथ प्रदर्शक गुरु की शरण में जाना आवश्यक हो जाता है। परमात्मा की ओर संकेत करने वाले गुरु ही होते हंै। गुरु एक तरह का बांध है जो परमात्मा और संसार के बीच और शिष्य और भगवान के बीच सेतु का काम करते हैं। इन गुरुओं की छत्रछाया में से निकलने वाले कपिल, कणाद, गौतम, पाणिनी आदि अपने विद्या वैभव के लिए आज भी संसार में प्रसिद्ध है। गुरुओं के शांत पवित्र आश्रम में बैठकर अध्ययन करने वाले शिष्यों की बुद्धि भी तद्नुकूल उज्ज्वल और उदात्त हुआ करती थी। सादा जीवन, उच्च विचार गुरुजनों का मूल मंत्र था। तप और त्याग ही उनका पवित्र ध्येय था। लोकहित के लिए अपने जीवन का बलिदान कर देना और शिक्षा ही उनका जीवन आदर्श हुआ करता था। प्राचीन काल में गुरु ही शिष्य को सांसारिक और आध्यात्मिक दोनों तरह का ज्ञान देते थे लेकिन आज वक्त बदल गया है। आजकल विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा देने वाले शिक्षक को और लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान देने वाले को गुरु कहा जाता है। शिक्षक कई हो सकते है लेकिन गुरु एक ही होते है। हमारे धर्मग्रंथों में गुरु शब्द की व्याख्या करते हुए लिखा गया है कि जो शिष्य के कानों में ज्ञान रूपी अमृत का सींचन करे और धर्म का रहस्योद्घाटन करे, वही गुरु है। यह जरूरी नहीं है कि हम किसी व्यक्ति को ही अपना गुरु बनाएं। योग दर्शन नामक पुस्तक में भगवान श्रीकृष्ण को जगतगुरु कहा गया है क्योंकि महाभारत के युद्ध के दौरान उन्होंने अर्जुन को कर्मयोग का उपदेश दिया था। माता-पिता केवल हमारे शरीर की उत्पत्ति के कारण है लेकिन हमारे जीवन को सुसंस्कृत करके उसे सर्वांग सुंदर बनाने का कार्य गुरु या आचार्य का ही है। 

पहले गुरु उसे कहते थे जो विद्यार्थी को विद्या और अविद्या अर्थात आत्मज्ञान और सांसारिक ज्ञान दोनों का बोध कराते थे लेकिन बाद में आत्मज्ञान के लिए गुरु और सांसारिक ज्ञान के लिए आचार्य-ये दो पद अलग-अलग हो गए। भारत के महान् दार्शनिक ओशो ने जब यह कहा कि हमारी शिक्षण संस्थाएं अविद्या का प्रचार कर रही हैं तो लोगों ने आपत्ति की लेकिन वे बात सही कह रहे थे। आज हमारे विद्यालयों में ज्ञान का नहीं बल्कि सूचनाओं का हस्तांतरण हो रहा है। विद्यार्थियों का ज्ञान से अब कोई वास्ता नहीं रहा इसलिए आज हमारे पास डाॅक्टर, इंजीनियर, वकील, न्यायाधीश, वैज्ञानिक और वास्तुकारों की तो एक बड़ी भीड़ जमा है लेकिन ज्ञान के अभाव में चरित्र और चरित्र के बिना सुंदर समाज की कल्पना दिवास्वप्न बन कर रह गई है। शिक्षा का संबंध यदि चरित्र के साथ न रहा तो उसका परिणाम यही होगा। परंतु इस मूल प्रश्न की ओर कौन ध्यान दे? सत्ताधारी लोग अपने पद को बनाये रखने के लिए शिक्षा का संबंध चरित्र की बजाय रोजगार से जोड़ना चाहते हैं। जो लोग शिक्षा का संबंध रोजगार से जोड़ने की वकालत करते हैं वे वस्तुतः शताब्दियों तक अपने लिए राज करने की भूमिका तैयार कर रहे हैं और उनके तर्क इतने आकट्य हैं कि सामान्य व्यक्ति को महसूस होता है कि समाज के सबसे अधिक हिंतचिंतक यही लोग हैं। यही कारण है कि देश में आज जिस तरह का माहौल बनता जा रहा है, अनैतिकता और अराजकता फैलती जा रही है, हिंसा और आतंक बढ़ता जा रहा है, भ्रष्टाचार और अपराध जीवनशैली बन गयी है। इसका मूल कारण गुरु को नकारकर, चरित्र को नकारकर हमने केवल भौतिकता को जीवन का आधार बना लिया है। 

पिछले सात दशक से हम उल्टी गिनती गिन रहे हैं। उसी का परिणाम है कि न पानी की समस्या सुलझी न रोजी-रोटी की। न उन्नत चिकित्सा सुलभ हो पा रही है न शिक्षा को उन्नत बना पाये है। चंद लोगों की भव्य अट्टालिकाएं अवश्य खड़ी हो गई हैं। यदि हमें भारत में लोकतांत्रिक पद्धति को सफल बनाना है तो चरित्र उसकी पहली शर्त है। महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि हम हिंदुस्तान में कौन-साी पद्धति लागू करें बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि हम चरित्रवान व्यक्ति पैदा करें। पाठ्य पुस्तकों में कुछ नीतिपरक श्लोकों को जोड़ने अथवा बच्चों को तोते की तरह गायत्री मंत्र रटाने या अंग्रेजी शैली में योग को ‘योगा’ करने से न तो चरित्र निर्माण होता है और न भावी पीढ़ी में ज्ञान का हस्तांतरण ही संभव है। ज्ञान तो गुरु से ही प्राप्त हो सकता है लेकिन गुरु मिलें कहां? अब तो ट्यूटर हैं, टीचर हैं, प्रोफेसर हैं पर गुरु नदारद हैं। गुरु के प्रति अविचल आस्था ही वह द्वार है जिससे ज्ञान का हस्तांतरण संभव है। हमें इन तथ्यों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। यह सच है कि आज हम जिस सामाजिक और आर्थिक परिवेश में सांस ले रहे हैं वहां इन पुरानी व्यवस्थाओं की चर्चा निरर्थक है परंतु इनके सार्थक और शाश्वत अंशों को तो हम ग्रहण कर ही सकते हैं।

सिर्फ धन कमाने या रोजी-रोटी चला लेने से मनुष्य जीवन में सुखी नहीं रह सकता। यह सुखी रहने का बाहरी भौतिक उपाय है। अपनी आत्मा को जानना और भगवान को पाना ही सच्चा सुख है। यद्यपि गुरुओं के महागुरु भगवान स्वयं प्रत्येक व्यक्ति के हृदय-गुहा में विराजमान हैं तथापि बिना किसी बाहर के योग्य गुरु की मदद के हम अपनी आत्मा को नहीं जान सकते। यह आध्यात्मिक गुरु ही अन्तरात्मा के बंद द्वार खोलता है और हमें भगवान से साक्षात्कार कराता है। माँ का ज्ञान और शिक्षक द्वारा दिया गया ज्ञान बाहर का ज्ञान है, वस्तुओं का ज्ञान है परन्तु आध्यात्मिक गुरु द्वारा दिया गया ज्ञान आंतरिक ज्ञान है। वह भीतर के अंधकार को दूर कर उसे प्रकाशित करता है। बाहर की वस्तुओं का कितना भी हमें ज्ञान प्राप्त हो जाए हम कितने भी बड़े पद पर हों, कितना भी हमारे पास पैसा हो परन्तु बिना भीतर के ज्ञान सब कुछ व्यर्थ है। बाहरी ज्ञान, मन-बुद्धि का ज्ञान-विज्ञान है परन्तु आध्यात्मिक ज्ञान मन से परे भगवान का ज्ञान है। परन्तु विडम्बना यह है कि जिस प्रकार गुरु रूपी माँ की महिमा और सम्मान में गिरावट आई है, रोजगार दिलाने वाले शिक्षकों का अवमूल्यन हुआ है। उसी प्रकार भगवान से मिलाने वाले आध्यात्मिक गुरुओं का भी अवमूल्यन हो रहा है। आज नकली, धूर्त, ढोंगी, पाखंडी, साधु-संन्यासियों और गुरुओं की बाढ़ ने असली गुरु की महिमा को घटा दिया है। असली गुरु की पहचान करना बहुत कठिन हो गया है। भगवान से मिलाने के नाम पर, मोक्ष और मुक्ति दिलाने के नाम पर, कुण्डलिनी जागृति के नाम पर, पाप और दुःख काटने के नाम पर, रोग-व्याधियां दूर करने के नाम पर और जीवन में सुख और सफलता दिलाने के नाम पर हजारों धोखेबाज गुरु पैदा हो गये हैं जिनको वास्तव में कोई आध्यात्मिक उपलब्धि नहीं है।

जो स्वयं आत्मा को नहीं जानते वे दूसरों को आत्मा पाने का गुर बताते हैं। तरह-तरह के प्रलोभन देकर धन कमाने के लिए शिष्यों की संख्या बढ़ाते हैं। जिसके बाड़े में जितने अधिक शिष्य हों वह उतना ही बड़ा और सिद्ध गुरु कहलाता है। मूर्ख भोली-भाली जनता इनके पीछे-पीछे भागती है और दान-दक्षिणा देती है। ऐसे धन-लोलुप अज्ञानी और पाखंडी गुरुओं से हमें सदा सावधान रहना चाहिए। कहावत है कि ‘पानी पीजै छान के और गुरु कीजै जान के।’ सच्चा गुरु ही भगवान तुल्य है। इसीलिए कहा गया है कि ‘गुरु-गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पांय, बलिहारी गुरु आपनो जिन गोविंद दियो मिलाय।’ यानी भगवान से भी अधिक महत्व गुरु को दिया गया है। यदि गुरु रास्ता न बताये तो हम भगवान तक नहीं पहुंच सकते। अतः सच्चा गुरु मिलने पर उनके चरणों में सब कुछ न्यौछावर कर दीजिये। उनके उपदेशों को अक्षरशः मानिये और जीवन में उतारिये। सभी मनुष्य अपने भीतर बैठे इस परम गुरु को जगायें। यही गुरु-पूर्णिमा की सार्थकता है तथा इसी के साथ अपने गुरु का भी सम्मान करें।




life-complite-by-guru

(ललित गर्ग)
बी-380, निर्माण विहार, 
प्रथम माला दिल्ली-110092
मो, 9811051133

बिहार : गर्दनीबाग में भूमिहीनो, गरीबों व दुकानदारों को उजाड़ने के खिलाफ माले का दो दिवसीय अनशन आरंभ.

$
0
0
  • भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर, विधायक दल के नेता महबूब आलम, शशि यादव आदि नेताओं ने माला पहनाकर अनशनकारियों को अनशन पर बैठाया.
  • अनशन में बड़ी संख्या में हो रही है पीड़ित परिवारों की भागीदारी.

cpi-ml-bihar-protest-for-rehablitaion
पटना 24 जुलाई, पटना नगर निगम के तहत आने वाले गर्दनीबाग इलाके में बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए पिछले 50 वर्षों से रह रह गरीबों, भूमिहीनों व दुकानदारों को उजाड़े जाने के खिलाफ आज से गर्दनीबाग झुग्गी-झोपड़ी बचाओ - पर्यावरण बचाओ और भाकपा-माले पटना नगर कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिनों का अनशन आरंभ हुआ. इलाके के लोकप्रिय माले नेता मुर्तजा अली, ऐपवा की स्थानीय नेता राधा देवी, ललिता देवी, सरस्वती देवी, हेमंती देवी और आइसा के नेता आकाश कश्यप व बाबू साहेब अनशन कर रहे हैं. अनशनकारियों को पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य काॅ. अमर, विधायक दल के नेता काॅ. महबूब आलम, तरारी से माले विधायक सुदामा प्रसाद, ऐपवा की बिहार राज्य की सचिव काॅ. शशि यादव, खेग्रामस के बिहार राज्य सचिव काॅ. गोपाल रविदास, वरिष्ठ माले नेता काॅ. केडी यादव, राजाराम और पटना नगर के सचिव अभ्युदय ने फूल-माला पहनाया और कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की. अनशन विधानसभा के समक्ष गर्दनीबाग स्थल धरना स्थल पर चल रहा है. अनशनकारियों को माला पहनाने के उपरांत माले राज्य सचिव ने पीड़ित परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए भूमिहीनों, गरीबों और दुकानदारों को उजाड़ना कहीं से भी जायज नहीं है. हाइकोर्ट के निर्देश का सरकार खुल्लम खुला उल्लंघन कर रही है. ये गरीब लंबे समय से इस जमीन पर बसे हैं. क्या बिहार सरकार 278 एकड़ भूभाग में फैले इस भूखंड के 10 प्रतिशत हिस्से पर गरीबों के लिए भी आवासीय काॅलनी का निर्माण नहीं कर सकती है?
उन्होंने कहा कि यह कैसा मजाक है कि आदमियों को तो सरकार उजाड़ रही है लेकिन कब्रिस्तान, स्कूल, गिरिजाघर, पानी टंकी आदि के लिए जमीन छोड़ रही है. सवाल यह है कि यदि उक्त जमीन पर आदमी ही नहीं रहेंगे तो ये चीजें फिर किस काम की हैं. उन्होंने कहा कि हमें इस बात से कोई ऐतराज नहीं कि सरकार अपने पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लिए गर्दनीबाग के इस भूखंड पर आवास बनाए लेकिन नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा कि उनके इस तथाकथित स्मार्ट सिटी में दलित-गरीबों-भूमिहीनों के लिए कोई जगह होगी कि नहीं? उन्होंने कहा कि यदि सरकार स्थानीय लोगों की मांगों पर कार्रवाई नहीं करती है तो हमारी पार्टी इस विषय पर धारावाहिक आंदोलन चलाएगी.

 उन्होंने अंत में कहा कि हमारी मांग है कि लोगों के उजाड़ने पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. इस गर्मी और बरसात में लोग पेड़ के नीचे अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. पानी व बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है. यह बिलकुल गलत है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को जमीन आवंटित कर उनके लिए काॅलनियां करे और दुकानदारों के लिए भी नई दुकानों का निर्माण कराए ताकि वे अपनी रोजी-रोटी कमा सकें. विधायक दल के नेता महबूब आलम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माले विधायकों ने पूरे इलाके का दौरा किया है. और 23 जुलाई को इन मसलों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. हमने मुख्यमंत्री से मिलकर कहा कि गर्दनीबाग में गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई बिलकुल गलत है और इस पर अविलंब रोक लगनी चाहिए. उन गरीबों को भी इस भूभाग के 10 प्रतिशत हिस्से पर बसाया जाना चाहिए. इन भूमिहीनों के पास अन्यत्र कोई जमीन नहीं है और वे किराए के मकान पर अपना जीवन यापन नहीं चला सकते हैं. हमारी बातों को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना है और उस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन हम जानते हैं कि आज बिहार में भाजपा और जदयू मिलकर गरीब बसाओ नहीं बल्कि गरीब उजाड़ो अभियान चला रही है. इसलिए हमें आंदोलन के पहलू को मजबूती से पकड़े रहना है और इस इलाके के समस्त गरीबों से अपील है कि वे एकजुट होकर लड़ें. हमारी जीत निश्चित है. माले के लोकप्रिय स्थानीय नेता मुर्तजा अली ने कहा कि हम अपने अंतिम दम तक लड़ाई जारी रखेंगे. सरकार को पीछे झुकना होगा. इस मौके इनौस के राज्य सचिव नवीन कुमार, कोरस की समता राय, नसीम अंसारी, रामकल्याण सिंह, अशोक कमार, पन्नालाल, सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ राय, इनौस नेता मनीष सिंह, सुधीर कुमार, ऐक्टू नेता आरएन ठाकुर, ऐपवा की नेत्री अनिता सिन्हा सहित सैकड़ो की संख्या में पीड़ित परिवार के लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन माले के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र कुमार कर रहे हैं.

बिहार : ए.आई.अस.एफ ने मनाया राज्यव्यापी काला दिवस

$
0
0
बिहार बोर्ड के  दखलंदाजी  खत्म करने एंव लाठीचार्ज के  खिलाफ ए.आई.अस.एफ ने मनाया राज्यव्यापी काला दिवस ,काॅलेज  आॅफ कामर्स गेट पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन!.
  • आॅल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने इंटर स्नातक नामांकन में  बिहार बोर्ड की  दखलंदाजी खत्म करने एंव राजभवन मार्च के  दौरान सोमवार को हुए लाठी चार्ज के  खिलाफ आज पूरे बिहार में  राज्यव्यापी काला दिवस मनाया. पटना में  काला दिवस के  तहत काॅलेज  आॅफ कामर्स गेट पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर अाक्रोश व्यक्त किया.

aisf-protest-patna
पुतला दहन के  बाद सभा को संबोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ के  राज्यसचिव सुशील कुमार ने कहा कि नीतिश  कुमार सत्ता के  मद में  चुर  हो चुके हैं। पुरे बिहार में  सरकार के  फैसले के  खिलाफ छात्र सड़क पर हैं। केवल आवेदन के  नाम पर बिहार बोर्ड ने अरबों रूपये जमा कर लिया है और जब छात्र छात्राएं  राजभवन मार्च करते हैं तो उनपर लाठीचार्ज कि जा रही है. लाठियों  से आक्रोश घटने के  बजाये और बढ़ेगा. जिला सचिव जन्मेजय ने कहा छात्र आंदोलन के  उपज मुख्यमंत्री छात्रों पर लाठियां चलवा  रहे हैं. जबकि उन्हें तानाशाह बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त करना चाहिए। यह कितना अजीब बात है कि जिस छात्र का 45% से कम अंक है उसे पटलिपुत्रा  वि.वि. का टाॅप  काॅलेज  दिया जा रहा है. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार ने किया. मौके पर राज्य कार्यकारणी सदस्य सुभाष पासवान, जिला सह सचिव अभिषेक राज, राज्यपरिषद सदस्य रजनीश कुमार, मौर्या सिंह, सुषमा कुमारी, राहुल कुमार, दीपक कुमार, वरूण कुमार, मुरारी आदि मौजूद थे.

मधुबनी : बकरीद त्योहार 22/23 जुलाई को मनाये जाने की सूचना

$
0
0
bakrid-will-be-on-22-23-july
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 24,जुलाई, इस वर्ष ईदुल-जोहा(बकरीद) त्योहार दिनांक 22/23 जुलाई को मनाये जाने की सूचना है। उक्त त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति जिला स्तर से की जायेगी। यद्यपि जिले में प्राप्त सूचनानुसार उक्त त्योहार के अवसर पर किसी प्रकार की प्रतिकूल सूचना नहीं है,फिर भी उक्त त्योहार के अवसर पर कड़ी निगरानी एवं विशेष सतर्कता बरतने का निदेश जिला दंडाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को दिया गया है। सभी पदाधिकारियों को ईदुल-जोहा(बकरीद) त्योहार के पूर्व ही शांति समिति का गठन कर उसे प्रभावी कारगर बनाने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया है।

बिहार : बालू मजदूरों व नाविकों द्वारा बालू निकासी पर रोक के खिलाफ प्रदर्शन

$
0
0
cpi-ml-protest-for-sand
पटना 24 जुलाई, बिहार बालू मजदूर एवं नाविक संघ, ऐक्टू और भाकपा-माले के संयुक्त तत्पवावधान में आज सैकड़ों की संख्या में बालू मजदूरों ने बिहार विधानसभा के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इसको नेतृत्व बिहार बालू मजदूर एवं नाविक संघ के राज्य सचिव गोपाल सिंह, राज्य अध्यक्ष रामकुमार सिंह, सुरेश सिंह, संघ के अध्यक्ष भोला यादव आदि नेताओं ने किया. प्रदर्शनकारियों को माले विधायक महबूब आलम, सुदामा प्रसाद एवं खेग्रामस के राज्य सचिव गोपाल रविदास ने भी संबोधित किया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत मछलियों के प्रजनन का हवाला देकर सरकार ने जुलाई महीने से लेकर सितंबर महीने तक सोन नदी सहित सभी नदियों से बालू निकासी पर रोक लगा दी है. जबकि यह तथ्य से बिलकुल परे है. मछलियां अपना प्रजनन किनारों पर करती हैं धारा के बीच नहीं. जबकि बालू निकासी का काम नदी के बीच से होता है.  दूसरी ओर अब यह कहा जा रहा है कि नदी का पूरा बालू ठेकेदार का है, इसलिए नाव द्वारा कोई दूसरा व्यक्ति बालू नहीं निकाल सकता. जबकि नदी किनारे रह रहे लोगों का यह नैसर्गिक अधिकार है, जिसे आज छीना जा रहा है. 

पिछले साल की अभूतपूर्व बालू बंदी का नतीजा हम सभी ने देखा है. हजारों बालू व निर्माण मजदूर तबाह हो गए. उनके पास इस रोजगार के अलावा कोई दूसरा रोजगार नहीं था. उनके सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई थी. सरकार की ओर से लाखों मजदूर परिवारों के लिए किसी भी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी. इस साल भी फिर वही दृश्य सामने आ राह है. बालू निकासी पर रोक की वजह से एक बार फिर हजारोें परिवारों के सामने गंभीर संकट उपस्थित हो गए हैं. नेताओं ने कहा कि आज के प्रदर्शन के जरिए हम मांग करने आए हैं कि बालू मजदूरों के नैसर्गिक अधिकारों का हनन करना सरकार बंद करे और उन्हें अपना जीवन-यापन करने के लिए पहले की तरह बालू निकालने का अधिकार चालू किया जाना जाए. साथ ही, बालू निकालने में ठेका प्रथा की समाप्ति होनी चाहिए. यह भी कहा कि यदि सरकार इस पर अविलंब कार्रवाई नहीं करती तो हम और व्यापक आंदोलन में जाएंगे.

बेगसराय : फ़िल्म नगरी के रुप में स्थापित होने जा रहा बेगुसराय

$
0
0
begusaray-will-be-film-city
बेगसराय (अरुण कुमार) 24 जुलाई, बेगूसराय आनेवाले समयों में फ़िल्म नगरी के रुप में स्थापित होने जा रही है।आज से पूर्व 90 के दशक में बेगूसराय के रंगकर्मी विजय सिंह "पाल"बालीवुड फ़िल्म निर्मात्री आशा दत्ता के सहयोग से फ़िल्म निर्माण किया था जिसका नाम था रेडियो कम्स टू रामपुर।वैसे थी तो यह तेली फ़िल्म मगर बेगूसराय के लिये ये बड़े ही गर्व की बात थी उस वक्त।इसमें काम करनेवाले कलाकार स्थानीय रंगमंच के कुमार संजय,फ़ैयाजुल फैज,विजय सिंह पाल आदि थे,बाकी कलाकार मुम्बई से आकर काम किया था इस फ़िल्म की शूटिंग बरौनी,बेगूसराय में ही हुई थी।इसके बाद 2005 में वॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप,केतन कुमार ये दोनों लीड रोल नायक और खलनायक की भूमिका में थे।निर्देशक विनोद कुमार और निर्माता वरुणा ग्राम निवासी अरुण कुमार सिंह थे।फ़िल्म का नाम था "टूटे ना सनेहिया के डोर"इसके बाद तो बेगूसराय में फल्मों की बाढ़ सी आ गई बेगूसराय में।सन 2014 में पुनः वरदराज स्वामी द्वारा निर्देशित पिल्म गुलमोहर का भी बनैने का श्रेय बेगूसराय को ही जाता है।इसके कलाकार विवेकानन्द झा,अमिय कश्यप,पंकज बेरी,अरुन शाण्डिल्य,अभिनेत्री निकुंज मल्लिक आदि हैं।निर्माता विजय वंसल और हर्षवर्द्धन जी है यह फ़िल्म विजय आर्ट की प्रस्तुति है,वैसे यह फ़िल्म अभी प्रदर्शित नहीं हो पाई है उम्मीद है इस वर्ष अक्टूबर में प्रदर्शित हो।फिर तो अनिल पतंग द्वार निर्मित और प्रदर्शित जट जटिन आदि के साथ बलमा रंग रसिया,लव यू दुल्हिन,सैंया ई रिक्शावाला के साथ साथ कई छोटे बड़े फल्मों का निर्माण बेगूसराय में हुआ और आगे भी होगा।इसी क्रम में आज फिर एक लघु फ़िल्म कब तक कि शूटिंग सम्पन्न हुई।इसके लेखक,निर्देशक संजय कुमार,कैमरा राहुल और शंकर कुमार हैं।और कलाकार हैं पंकज गौतम,अरुण शाण्डिल्य और लवली सिंह।यह फ़िल्म संजय कुमार का एक प्रयास मात्र है,यह फ़िल्म लघु फ़िल्म के रुप में अगर अपना स्थान बना पाई तो इसी कहानी को लेकर भविष्य में हिन्दी फीचर फिल्म भी बनाने के बारे में सोचा जाएगा।याबी इस फ़िल्म की भविष्य कैसा रहेगा यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।

बिहार : पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु मंत्रिपरिषद द्वारा आज कुल 12578 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति

$
0
0
cabinet-passed-to-appointmet-12578-panchayat-worker
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 24 जुलाई, राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए 12578 पदों पर नियुक्ति करने की स्वीकृति प्रदान की है| इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कार्यपालक सहायक उपलब्ध कराया जाएगा| कार्यपालक सहायक जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के संधारित पैनल से उपलब्ध कराया जाएगा| ये कार्यपालक सहायक कम्प्यूटर और इन्टरनेट सुविधा के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्य करेंगे| इस व्यवस्था से ग्राम पंचायतों के कार्यालयों में, सरकारी कार्यालयों में कार्यरत हो सकेंगे| सरकार द्वारा हर 4 ग्राम पंचायत पर 1 कनीय अभियंता की दर से कुल 2096 कनीय अभियंताओं की संविदा पर नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी है| मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के क्रियान्वयन को अत्यधिक तेजी मिलेगी| साथ ही साथ कार्य की गुणवत्ता में अमूल-चुल सुधार हो सकेगा| पंचायती राज संस्थाओं के वित्तीय नियंत्रण को सुदृढ़ करने के लिए हर पंचायत पर एक-एक की दर से कुल 2096 लेखापाल सह तकनीकी सहायक की संविदा पर नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी है| इससे पंचायती राज संस्थाओं के लेखों का समुचित रख-रखाव हो सकेगा| साथ ही साथ वित्तीय नियंत्रण हो सकेगा| प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग द्वारा बताया गया कि इन सभी पदों पर अगले सौ दिनों के अंदर चयन प्रक्रिया पूर्ण करने की योजना बनायी गयी है| कनीय अभियंता एवं लेखापाल के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले सप्ताह प्राप्त किए जायेंगे| इन सभी नियुक्तियों में सरकार के आदर्श रोस्टर का अनुपालन किया जाएगा|

मधुबनी : जिला परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज

$
0
0
no-confidance-motion-madhubani-jila-parishad
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 24 जुलाई, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को डी0आर0डी0ए0 स्थित सभाकक्ष में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मत विभाजन हेतु विशेष बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कुल 56 सदस्यों में से मात्र 18 सदस्य उपस्थित हुए। उपस्थित सदस्यों में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सं0 48, अंधराठाढ़ी से श्री संजय कुमार,19, लदनियां से श्री रामअशीष पासवान,49, झंझारपुर से श्री किरण कुमार यादव,12, विस्फी से श्री अजय साह, 42, लौकही से श्री राजनारायण चौधरी, 28, पंडौल, श्रीमती उर्मिला देवी, 44,घोघरडीहा से श्रीमती विक्रमशीला देवी,37,फुलपरास से श्रीमती मिथिलेश कुमारी,05,बेनीपट्टी से श्रीमती खुश्बू कुमारी, 06,बेनीपट्टी से श्रीमती मिलन देवी, 33,बाबूबरही से श्री शारदा निराला, 54,मधेपुर से श्रीमती अनीता यादव, 07,बेनीपट्टी से श्रीमती शोभा भारती, 51,झंझारपुर से मो0 रेजाउद्दीन, 23,रहिका से श्री महादेव सहनी, 29,पंडौल से रमनजीत चैधरी, 38,खुटौना से मो0 मेराज आलम, 53, लखनौर से श्रीमती शीला देवी उपस्थित थे। उपस्थित सदस्यों द्वारा अपना विचार अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष एवं विपक्ष में किया गया। चूंकि अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन हेतु कुल जिला परिषद सदस्यों की संख्या में आधे से एक अधिक अर्थात 29 सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य थी। किन्तु 18 सदस्यों के उपस्थित होने एवं कोरम पूरा नहीं होने की स्थिति में मत विभाजन नहीं किया जा सका।  इस प्रकार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में पारित नहीं हो सका। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जुलाई

$
0
0
जिले में अब तक 603 मि.मी. औसत वर्षा

sehore map
जिले में आज 24 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 28.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले मे 603 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 392.2 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 23.3,   श्यामपुर में 25, आष्टा में 17, जावर में 27, इछावर में 14, नसरुल्लागंज में 26, बुधनी में 49, रेहटी में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 900.4, श्यामपुर में 527, आष्टा में 552 जावर में 467, इछावर में 665, नसरूल्लागंज में 382.2, बुधनी में 599 तथा रेहटी में 731 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 384.4, श्यामपुर में 374.5, आष्टा में 270, जावर में 284, इछावर में 378.2, नसरूल्लागंज में 474, बुधनी में 539 तथा रेहटी में 433.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

अन्तर्राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन 1 अगस्त को

कौशल एवं रोजगार पंचायत 2018 के अन्तर्गत 1 अगस्त को भोपाल में दूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर स्किल काउन्सिल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चयनित युवाओं को विदेशों में दूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में लगभग एक हजार पदों पर योग्यता एवं अनुभव अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।  प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि युवा सशक्तिकरण मिशन के अन्तर्गत गठित जिला मिशन ईकाई की बैठक आयोजित कर युवाओं के मोबालाईजेशन हेतु जिला स्तरीय रणनीति बनाई जाए। कौशल एवं रोजगार पंचायत 2018 हेतु पूर्व में नियुक्त समन्वयकर्ता 1 एवं 2 को इस रोजगार मेले के आयोजन हेतु संलग्न कर दायित्व सौंपे जाएं। जिला स्तरीय पर युवा कल्याण से संलग्न विभागों, शासकीय, अर्द्धशासकीय संस्थानों को युवाओं के मोबालाईजेशन हेतु लक्ष्यों का आंवटन किया जाए। जिले में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों, उच्च शिक्षा संस्थानों, निजी महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों के अन्तर्गत टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं को ही मोबलाईज किया जाए। रोजगार मेले में चयनित युवाओं को विदेशों में टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे इसलिए ऐसे युवाओं का मोबालाईजेशन किया जाए जो अंग्रेजी भाषा से पूर्णत:दक्ष हों। 

प्रशिक्षण कार्यशाला में दी महत्वपूर्ण जानकारियां

चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में 07 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां आई.सी.टी के संबंध में दी गई। कार्यशाला के समन्वयक डॉ अनिल राजपूत ने कार्यशाला के उददेश्‍य एवं उससे संबंधित विभिन्न पक्षों पर जानकारी दी। तकनीकी सत्र में डॉ निखिल राजपूत, सहायक प्राध्यापक रामानुजन कालेज, दिल्ली ने ऑनलाईन एवं महत्वपूर्ण साफटवेयर लेटेक्स के बारे में जानकारी देते हुए उसके व्यावहारिक पक्ष पर प्रकाश डाला। दूसरा व्याख्यान डॉ. शालिगराम प्रजापत, आई.आई.पी.एस. डी.ए.व्ही.व्ही. इन्दौर द्वारा बेबसाईटस का निर्माण अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया में आई.सी.टी. के प्रयोग पर दिया गया। डॉ विभा ठाकुर ने गुगल फार्म पर आधारित व्याख्यान दिया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल राजपूत, एफ.डी.पी. संयोजक एवं अभार डॉ इला जैन, सह संयोजक एफ.डी.पी. द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे एवं कार्यशाला में विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिभागी उपस्थित थे। 

मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम 7 अगस्त को

जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अभिनव प्रयोग के रूप में “मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को किया जायेगा। मिल बांचे मध्यप्रदेश 2018-19 के प्रथम चरण का आयोजन 7 अगस्त को गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर होगा।  मिल बांचे कार्यक्रम के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जनप्रतिनिधियों अथवा अन्य व्यक्तियों द्वारा ज्ञानवर्धक  पुस्तकों के पाठ का वाचन किया जायेगा एवं विद्यार्थियों से रूचिकर प्रश्नोत्तरी, परिचर्चा, संवाद कर पाठन की कला से परिचित कराया जायेगा। मिल बांचे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी, शिक्षक, स्कूल चलें अभियान के तहत पंजीकृत प्रेरक, निजी क्षेत्र में कार्यरत डाक्टर्स, इंजीनियर आदि भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में सहभागिता के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाईन पंजीयन वेबसाइट www.schoolchalehum.mp.gov.in पर करा सकते हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जुलाई

$
0
0
मध्यप्रदेश में उत्पादित सोयाबीन चीन को निर्यात करने के प्रयास-मुख्यमंत्री श्री चैहान
मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा विदिशा में एक लाख 33 हजार किसानों के खातो में 445 करोड़ की फसल बीमा राशि जमा की, विदिशा मेडीकल काॅलेज अगस्त से शुरू हो जाएगा
vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में उत्पादित होने वाले सोयाबीन का निर्यात चीन को करने के प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए उच्च स्तर पर चर्चा चल रही है। यदि प्रयास सफल होते है तो मध्यप्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को सीधे-सीधे लाभ मिलेगा। वे आज विदिशा जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2017 के दावा राशि प्रमाण पत्र वितरित करने हेतु आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि विदिशा मेडीकल काॅलेज में इसी वर्ष प्रवेश शुरू हो जाएगा तथा अगस्त माह से मेडिकल काॅलेज विधिवत कार्य करना शुरू कर देगा। उससे विदिशा तथा आस-पास की जनता को गंभीर बीमारियों का अच्छा उपचार यहीं सुलभ होगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने महती आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आम आदमी का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कृत संकल्पित है, फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। किसान समृद्वि योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं पर 200 रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से बोनस देने की व्यवस्था की गयी  है। इस वर्ष समर्थन मूल्य को जोड़कर किसानों से दो हजार रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से गेहूं खरीदी की जा रही है। इसके अलावा चना, उड़द, मंूग आदि फसलों की खरीदी भी सरकार कर रही है, ताकि किसान को उसकी उपज का लाभप्रद मूल्य मिल सकें। सरकार की मंशा हर हाल में खेती को लाभ का सौदा बनाने की है। प्रदेश में चल रही सिंचाई योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री चैहान ने कहा कि अकेले विदिशा जिले में लगभग 77 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई था रकबा बढा हैै। निर्माणधीन सिंचाई परियोजनाओं के पूरा होने पर इस रकबे में लगभग ढाई लाख एकड़ की और बढोत्तरी होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेश भर के किसानों के खातो में गत एक साल के दौरान 33000 करोड़ रूपए से अधिक की राशि विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के खातो मेें डाली गयी है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए शुरू की गयी संबल योजना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बताया कि सरकार की मंशा है कि हर गरीब को रहने के लिए जमीन का पट्टा मिले, उसके परिवार को पक्के मकान में रहने की सुविधा हो संबल येाजना में जिन पात्र असंगठित मजदूरों का पंजीयन नहीं हो सका है, उनके पंजीयन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि संबल योजना के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको तथा अन्य पात्र गरीबो के 44 करोड़ रूपए से अधिक राशि के बिजली बिल माफ किए जा चुके है। निश्चित सीमा तथा बिजली उपयोग करने के वाले परिवारों को अब मात्र दो सौ रूपए प्रति माह बिजली के बिल देने होंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर एक लाख 33 हजार से अधिक किसानों के खातो में लगभग 445 करोड रूपए की फसल बीमा राशि ई अंतरण के माध्यम से किसानों के खातो  में ट्रांसफर की। उन्होंने 40.45 करोड रूपए की लागत से 20 योजनाओं का लाकार्पण तथा 129.60 करोड रूपए की राशि से निर्मित होने वाले 123 कार्यो का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कार्यक्रम मंे विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये तथा उन्नत किसानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, विधायक द्वय श्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी, वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राममोहन बघेल, जिला अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री मनोज कटारे, जिपं सभापति श्रीमती गीता सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर समेत अन्य विभागों के अधिकारी, कृषकबंधु और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मंगलवार को विदिशा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण बटन दबाकर किया। सर्किट हाउस के पास दुर्गानगर चैराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा विदिशा नगरपालिका द्वारा 18 लाख रूपए की लागत से क्रय कर स्थापित कराई गई है। अनावरण कार्यक्रम मंेें लोक निर्माण के मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत तथा सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, श्री तीरथ सिंह दरबार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी, श्री पदम सिंह भदौरिया, श्री संदीप सिंह डोंगर के अलावा राजपूत समाज के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आज

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरी स्टेडिंग कमेटी की बैठक बुधवार को आयेाजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप आष्ठाना ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने को दृष्टिगत रखते हुए गठित जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक 25 जुलाई बुधवार को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित की गई है।  बैठक में शामिल एजेण्डा बिन्दु अनुसार  निर्वाचक नामावलियों, पुनरीक्षण, अनुमोदित मतदान केन्द्रों के संबंध में तथा निर्वाचन के दौरान आचार संहिता का पालन, निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होने से निर्वाचन समाप्त होेने तक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष शांति पूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने में सहयोग और निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। 

जिले में अब तक 455.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर मंगलवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज मंगलवार को जिले में 23.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 455.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 449 मिमी औसत वर्षा हुई थी। मंगलवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 15 मिमी, बासौदा 16.2 मिमी, कुरवाई में 76 मिमी, सिरोंज में 12 मिमी, लटेरी में आठ मिमी, ग्यारसपुर में 22 मिमी, गुलाबगंज में 20 मिमी और नटेरन तहसील में 19 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

कांग्रेसियों ने दिखाए मंत्री मीणा को काले झंडे मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर पहुॅचने से पूर्व पुलिस ने किया गिरफ्तार

विदिशाः मुख्यमंत्री की झॅूठी घोषणाओं और फसल बीमा के नाम पर वाहवाही लूटने से खफा कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को काले झण्डे दिखने के लिए मुख्यमंत्री के सभा स्थल के समीप बंटी नगर चैराहे पर एकत्रित हुए समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता अपने हाथों में काले झण्डे पकडकर मुख्यमंत्री के वापिस जाओ के नारे लगाते रहे। इसी दौरान मार्ग से गुजर रहे राज्यमंत्री सूर्यप्रकाष मीणा की गाडी रोककर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाए आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाकर मंत्री मीणा के काफिले को रबाना किया।  बंटी नगर चैराह पर हुई नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने आरोप लगाया कि किसान को उसके प्रीमियम के बदले बीमा कम्पनी द्वारा फसल का बीमा भुगतान किया जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री वाहवाही लूटने के लिए इसे सरकारी आयोजन कर वितरित रहे है। मुख्यमंत्री के इस आडंबर के चलते ही किसानों को महिनों बिलम्ब से वितरित किया जा रहा है। इस किसान सभा के नाम पर भीड जुटाने के लिए प्रषासन ने 600 से ज्यादा बसों को अधिग्रहण किया है, करोडों रूपए की राषि इस सभा के लिए खर्च की जा रही है। जिसकी कोई आवष्यकता नहीं थी वहीं विदिषा की जनता को पेरिष के नाम से छलने वाले मुख्यमंत्री ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। कीचड खराब सड़कों में आज पूरे शहर के लोग परेषान है। मुख्यमंत्री के इस आडंबर और वादा खिलाफी के कारण हम सभी कांग्रेसजन उन्हें काले झण्डे दिखाने एकत्रित हुए है। इसके बाद कार्यकर्ता हाथों में काले झण्डे लेकर मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाते हुए सभा स्थल की ओर रवाना हुए रास्ते में पडे बैरिगेट्स को हटाते हुए कार्यकर्ता सभा स्थल के काफी नजदीक पहुॅच गये थे। बीच में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेसी लगातार आगे बढते रहे, उदयनगर काॅलोनी के समीप एडीषनल एस.पी., सी.एस.पी. के साथ मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस नेताओं को रोककर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अजाक्स थाना एवं सिटी कोतवाली ले जाया गया। दोनों थानों में लगभग 125 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई। मुख्यमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद सभी कांग्रेसियों को मुचलका भरकर रिहा कर दिया गया।  इस दौरान वरिष्ठ नेता बसंत जैन, रंधीरसिंह ठाकुर, महेन्द्र यादव, वीरेन्द्र पीतलिया, रवि कपूर, पंकज जैन, लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, बहादुरसिंह दांगी, प्रियंका किरार, अजय कटारे, मोहरसिंह रघुवंषी, नरेन्द्र रघुवंषी, मेहमूद कामिल, दीवान किरार, अनुज लोधी, जबाहर कुषवाह, वैभव भारद्वाज, मलखानसिंह मीणा, बलराम दांगी, अर्पित उपाध्याय, सुमित वैद्य, डालचंद अहिरवार, गोविन्द भार्गव, विजयकांत रैकवार, नवनीत कुषवाह, लखन तिवारी, धन्नालाल कुषवाह, नूर भाई, राजकुमार डीडोत, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, डाॅ. जितेन्द्र दांगी, राकेष ठाकुर, संतोष गुर्जर, लालू लोधी, ओ.पी. सोनी, महाराजसिंह ठाकुर, अभिराज शर्मा, दषन सक्सैना, मुन्ना टेलर, विषाल सक्सैना, प्रीति कुषवाह, तरूण भंडारी, मुकेष चैधरी, भोला अहिरवार, दीपक दुबे, मुआज कामिल, सौरभ तिवारी, सोनू राजपूत, अमित बोस, ब्रजभूषण राजपूत, कोमल जाटव, योगेष सेन, कमलेष साहू, देवेन्द्र दांगी, शंकरसिंह तोमर, किषोर रघुवंषी, प्रकाष मैथिल, दिनेष कुषवाह सहित सैकडों कंाग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।   

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जुलाई

$
0
0
जिले के 7 साहित्यकारों को साहित्य सृजन एवं 2 वरिष्ठ साहित्यकारों को आजाद रत्न अलंकरण सम्मान से नवाजा गया
  • वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ के काव्य संग्रह ‘पतझड़ की छाया’ का हुआ विमोचन
  • जिला आजाद साहित्य परिषद् का आजाद रत्न सम्मान समारोह गरिमामय रूप से हुआ संपन्न

jhabua news
झाबुआ। जिला आजाद साहित्य परिषद् का आजाद रत्न सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि ‘हास्य रस’ संजय खत्री उपस्थित थे। अध्यक्षता साहित्य सागर संस्था इंदौर के अध्यक्ष रमेषप्रसाद शर्मा ने की। विषेष अतिथि के रूप में संस्था के सरंक्षक विरेन्द्र मोदी, अध्यक्ष डाॅ. कके त्रिवेदी एवं संयोजक यषवंत भंडारी मौजूद थे। इस अवसर पर विषेष रूप से जिले के 7 साहित्यकारों को साहित्य सृजन सम्मान एवं 2 वरिष्ठ साहित्यकारों को आजाद रत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ के काव्य संग्रह ‘पतछड़ की छाया’ का भी विमोचन हुआ। सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी एवं शहीद चन्द्रषेखर आजाद के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान भारत माता की जय .... एवं चन्द्रषेखर आजाद अमर रहे ... के जयघोष लगाए गए। स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना साहित्यकार प्रकाष त्रिवेदी द्वारा प्रस्तुत की गई। पष्चात् अतिथियों का स्वागत डाॅ. रामषंकर चंचल भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’, डाॅ. वाहिद फराज, श्रीमती भारती सोनी, डाॅ. सीमा शाहजी, सुरेष समीर, नीरजसिंह राठार, उमंग सक्सेना, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, डाॅ. जय बैरागी, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, जगदीषप्रसाद शुक्ला, अषोक चैहान, प्रेमअदीपसिंह पंवार, अजय रामावत, राजेष नागर, विनोदकुमार जायसवाल, पं. घनष्याम बैरागी, मुकुल सक्सेना, ओमप्रकाष शर्मा, सुधीर कुषवाह, विरेन्द्रसिंह ठाकुर, पं. जैमिनी शुक्ला, रविन्द्रसिंह सिसौदिया, उमेष गुर्जर, कुलदीप घोड़ावत, कुलदीप पंवार आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी द्वारा देते हुए दिवंगत हुए साहित्यकारों को नमन किया गया। संरक्षक विरेन्द्र मोदी द्वारा संस्था के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया एवं संस्था की गतिविधियों तथा प्रगति से भी अवगत करवाया।

7 साहित्यकारों को साहित्य सृजन सम्मान
पश्चात् अतिथियों द्वारा जिले के 7 वरिष्ठ साहित्यकारों में पीडी रायपुरिया, एजाज नाजी धारवी, श्रीमती आयषा कुरैषी, आषीष नागर थांदला, जयेन्द्र बैरागी, श्रीमती निवेदिता सक्सेना एवं प्रवीणकुमार सोनी को साहित्य सजृन सम्मान से सम्मानित करते हुए उनका पुष्पमाला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान-पत्र दिया गया। इसी प्रकार जिले के दो साहित्यकारों डाॅ. जया पाठक थांदला एवं पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय को आजाद रत्न अलंकरण से सम्मानित करते हुए उनका शाल ओढ़कार, श्रीफल भेंटकर, स्मृति चिन्ह एवं निधि प्रदान की एवं सम्मान-पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। डाॅ. जया पाठक के अभिनंदन-पत्र का वाचन डाॅ. गीता दुबे एवं पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय के अभिनंदन-पत्र का वाचन श्रीमती आयषा कुरैषी ने किया।

पतझड़ की छाया का हुआ विमोचन
सम्मान समारोह के अवसर पर विषेष रूप से वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ की द्वितीय काव्य कृति ‘पतझड़ की छाया’ का विमोचन सभी अतिथियों द्वारा मिलकर किया गया। इस दौरान यषवंत भंडारी ‘यष’ का अतिथियों द्वारा शाल ओढा़कर श्रीफल भेंटकर सम्मान करने के साथ साहित्य सागर संस्था इंदौर से पधारे रमेषप्रसाद शर्मा द्वारा भी श्री भंडारी का भव्य सम्मान करते हुए उन्हें शाल ओढ़ाने, प्रषस्ति-पत्र प्रदान करने के साथ ताज पहनाया गया। पुस्तक की समीक्षा आलोचक एवं समीक्षा श्री शर्मा ने की। समारोह के दौरान बाहर से पधारे अतिथियों में संजय खंत्री एवं रमेषप्रसाद शर्मा का भी आजाद साहित्य परिषद् की ओर से शाल ओढाकार, श्रीलफ भेंटकर एवं मोमेंटो देकर सम्मान हुआ।

हास्य रचनाओं से गुदगुदाया
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि संजय खत्री ने सर्वप्रथम आजाद साहित्य परिषद् के इस समारोह की भूरी-भूरी प्रसंषा करने के साथ इस समारोह को ऐतिहासिक औैर गरिमामय बताया। बाद उन्होंने अपनी हास्य रचनाओं से उपस्थितजनों का मनोरंजन करने के साथ उन्हें काफी गुदगुदाया।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ से कमलेष पटेल, पंकज जैन मोगरा, आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति से बेनेडिक्ट डामोर, बचपन बचाओ आंदोलन से रामप्रसाद वर्मा, सोषल वेलफेयर एसोसिएषन से जिलाध्यक्ष दौलत गोलानी, परहित जन सेवा संस्था से श्रीमती अर्चना राठौर, रवि बारिया, प्रवेष उपाध्याय  आदि सहित बड़ी संख्या में  समारोह में जिलेभर से पधारे साहित्यकारों, पत्रकार एवं विभिन्न साामजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक, उपस्थित थे। सम्मान समारोह का सफल संचालन आजाद साहित्य परिषद् के जिला सचिव शरत शास्त्री ने किया एवं अंत में आभार जयेन्द्र बैरागी ने माना।

पावर लिफ्टिंग में झाबुआ जिले को 6 मेैडल ’’

jhabua news
झाबुआ ।  श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना इंदौरे के तत्वाधान में संभाग स्तरीय पावर लिफ्ंिटग प्रतियोगिता दिनांक 22.07.2018 (रविवार) को इंदौर में आयोजित हुई, जहां हनुमानजी की आराधना उपरांत प्रतियोगिता प्रारंभ हुई । इंदौर संभाग से 100 से अधिक पुरूष व महिला खिलाडियों द्वारा प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्गोे में हिस्सा लिया जिसमें झाबुुआ जिले के खिलाडियो ने शानदार व दमदार प्रदर्षन करते हुये मैडल जीते जिसमें अनोखीलाल रावल (अन्नू), द्वारा सिल्वर मैडल, गुलाबसिंग द्वारा सिल्वर, करमसिंग द्वारा सिल्वर, उमैष मैडा द्वारा सिल्वर, लीलाषंकर (खवासा) द्वारा सिल्वर, मैडल प्राप्त किये । इसी प्रतियोगिता के हैवीवेट में मास्टर ट्रायल में सुषील वाजपेयी द्वारा गोल्ड मैडल जीता एवं श्री वाजपेयी दिनांक 27 28, 29, जुलाई 2018 को कोच्चिकुटी केरल में होने वाली नेषनल पावर लिफ्टिंग चैम्यिनषीप में हिस्सा लेगे । प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों को जय बजरंग व्यायाम शाला के श्री प्रेमसिंग उस्ताद ,उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री प्रकाष चैहान , श्री सुभाषजी कर्णावत ,नरेष डोषी, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेषजी सक्सेना, किषोर खलीफा, वीरसिंहजी भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेषजी राठौर, धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्री वाजपेयी को सफलता प्राप्ति हेतु शुभकामनाएं दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन मंे दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोषन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदरंिसह चंदेल एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

’’ जय बजरंग व्यायामषाला द्वारा 23 जुलाई को आजाद जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया ’’

jhabua news
दिनांक 23 जुलाई 2018 को जय बजरंग व्यायाम शाला द्वारा शहीद चंद्रषेखर आजादजी का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें जय बजरंग व्यायाम शाला के खिलाडियों एवं पदाधिकारियो द्वारा प्रातः 8.00 बजे आजाद चोैक झाबुआ पर स्थित आजाद जी की प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर पुष्प माला अर्पित की गई , युवाओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री ललीतजी शर्मा, श्री प्रेमसिंग उस्ताद ,श्री उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, किषोर खलीफा, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, धन्नालालजी, एवं नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी द्वारा युवाओं को आजाद जी की तरह चरित्रवान, व राष्ट्र के प्रति समर्पित होने हेतु संकल्प दिलवाया । बेटी बचाओ, महिला सषक्तिकरण, पर्यावरण का संदेष लेकर निकली सुश्री सुनीता बहन का जय बजरंग व्यायाम शाला के सभी पदाधिकारियो द्वारा सम्मान किया जाकर उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य हेतु शुभेच्छा प्रदान की गई । 23 जुलाई को शाम को जय बजरंग व्यायाम शाला मे युवाओ द्वारा हनुमानजी की आरती कर आजाद जी के जन्मोत्सव पर लडडुओं का भोग लगाया जाकर प्रतिवर्ष आजाद जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदरंिसह चंदेल एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई।

सैकड़ों छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर सुश्री सुनितासिंह चैकेन का किया अभिनंदन
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने झाबुआ जिले की सीमा पर रखा स्वागत कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले की सीमा समाप्त होने पर दत्तीगांव में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा सुश्री सुनितासिंह चैकेन का स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जैसे ही सोमवार दोपहर 3.15 बजे सुश्री चैकेन साईकिल से दत्तीगांव पहंुची, तो यहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्राओं ने तिरंगा ध्वज लहराकर अभिनंदन किया। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम द्वारा यहां भारत की बेटी का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। बाद शासकीय कन्या उमा विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री सुनितासिंह चैकेन थी। विषेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट एवं संभागीय सचिव अरविन्द राठौर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने की। शुभारंभ मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा किया गया। पश्चात् शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती होने पर उनके चित्र पर भी माल्यार्पण कर उन्हें अतिथियों द्वारा नमन किया गया। अतिथियों का स्वागत मानवाधिकार आयोग के पदाधिकारियों मंे श्रीमती बुलबुल व्होरा, उत्तम गेहलोत, गोपाल विष्वकर्मा, प्रवीण बैरागी, अंकित जैन, आषीष भांगु अर्पित व्होरा एवं संस्था की ओर से प्राचार्य रमेष निनामा ने किया।

बेटी पढ़ेगी तो संवरेगा घर
इस अवसर पर सुश्री सुनितासिंह चैकेन ने शाला में उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को संबेाधित करते हुए कहा कि उनकी साईकिल यात्रा का उद्देष्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं है। आज पूरे देष में बेटियों की सुरक्षा अत्यंत आवष्यक है। यदि बेटी पढ़ेगी तो वह घर संवारने के साथ समाज और देष के विकास में भी सहभागी बनेगी। सुश्री चैकेन ने उपस्थित छात्राओं से आव्हान किया कि आप अच्छा पढ़-लिखकर अपना भविष्य संवारे तथा उसके बाद ही शादी करे। कार्यक्रम को प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष श्री कुमट ने भी संबोधित करते हुए उपस्थित छात्राओं को अच्छी पढाई-लिखाई के साथ एक अच्छा नागरिक बनने हतु भी प्रेरित किया।

नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा सुश्री चैकेन को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें उन्हें पुष्पमाला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सुश्री चैकेन के साथ यात्रा में शामिल रोटरी मंडल 3040 के इंदौर के प्रेसिडेंट आषित राजकोटिया एवं वूमन चेयरमेन श्रीमती अर्चना राजकोटिया तथा हरियाणा रेवाड़ी से पधारे अरूण गुप्ता का भी विषेष स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन मितेष कुमट ने किया एवं आभार विद्यालय के षिखक अब्दुल आसिफ खान ने माना।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने लिये आवेदन
       
jhabua news
झाबुआ । आज 24 जुलाई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मे अन्जुम पति नासिर निवासी मौलाना आजाद मार्ग वार्ड क्र. 3 झाबुआ ने बीपीएल राषन कार्ड बनवाने के लिये आवेदन दिया। षम्बूडी पति नानू भूरिया निवासी रंगपुरा तहसील झाबुआ ने गठित स्वयं सहायता समूह से उसके द्वारा जमा की गई राषि वापस दिलवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम सजवानी छोटी के ग्रामीणो ने गांव मे सार्वजनिक वितरण प्रमाणी की दुकान खुलवाने के लिये आवेदन दिया। सेवानिवृत्त षिक्षक माध्यमिक विद्यालय सीलखोदरी विकासखंड रामा श्री लक्ष्मण सिंह चैहान ने सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान के प्रकरण का निराकरण करवाने के लिये आवेदन दिया। मेसरू पति भूरसिंह निवासी झुमका पिथनपुर ब्लाक रामा ने पति की गैंगमेन के पद पर रहते मृत्यु हो जाने के बाद बेटो द्वारा खाना नही दिये जाने की षिकायत की एवं जीवनयापन के लिये अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाने के लिये आवेदन दिया। काली पति जोगडिया निवासी कुषलपुरा तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास सचिव द्वारा बनवाने मे आनाकानी करने की षिकायत की। किडनी रोग से पीडित भागवन्ताबाई पति कृष्णलाल निवासी मारूतिनगर झाबुआ ने बीमारी का इलाज करवाने के लिये आवेदन दिया। मूल पदस्थापना स्थल के लिये कार्य मुक्त करवाने के लिये मनोज कुमार बारिया सहायक ग्रेड-3 स्वास्थ्य विभाग ने जनसुनवाई मे कलेक्टर को आवेदन दिया। डुंगरसिंह वसुनिया पार्षद वार्ड क्र. 15 राणापुर ने ष्मसान घाट से फील्टर रोड व आंगनवाडी रामपुरा से अस्पताल करूणासदन के गेट तक डामर रोड निर्माण करवाने के लिये आवेदन दिया। राधीबाई पति नाथू निवासी करडावद बडी तहसील झाबुआ ने आवासीय पट्टा दिलवाने के लिये आवेदन दिया। सहकारी उचित मूल्य की दुकान काकडकुंआ से ग्राम पंचायत रसोडी मे पुनः स्थानांतरित करवाने के लिये सुरीनाला के ग्रामीणो ने जनसुनवाई मे आवेदन दिया।

मेघनगर के वोटरो ने वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझा
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये जागरुकता वैन मेघनगर पहुंची एवं ग्रामीणो को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया। वैन मे उपस्थित अधिकारियो ने मतदाताओ को बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से एक पर्ची निकलेगी जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। ग्रामीणो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा। मतदाता जागरूकता वैन में प्रचार प्रसार के लिये एलसीडी, ईवीएम मषीन और वीवीपैट मषीन रखकर विषेषज्ञो द्वारा मशीनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। वैन में एलसीडी के माध्यम से लघु फिल्मे दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन करके मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

सैन्य काॅलेज देहरादून मे प्रवेष हेतु आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित
        
झाबुआ । राष्ट्रीय भारतीय सैन्य काॅलेज देहरादून (रक्षा मंत्रालय) मे कक्षा 8 वी मे प्रवेष के लिये केवल बालक विद्यार्थियो से 30 सितम्बर 2018 तक आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। जुलाई 2019 के सत्र मे प्रवेष के लिये परीक्षा देष के चुनिंदा स्थानो पर 1 दिसम्बर और 2 दिसम्बर 2018 को आयोजित होगी। काॅलेज मे प्रवेष पाने के लिये उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2006 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद नही होना चाहिए। प्रवेष के समय उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय मे सातवी कक्षा मे अध्ययनरत या सातवी कक्षा पास कर चुका होना चाहिए। प्रवेष पाने के लिये उम्मीदवार आवेदन दो प्रतियो मे करे। आवेदन के साथ दो पासपोर्ट आकार की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, ग्राम पंचायत से) मूल निवासी प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र, प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा मे अध्ययनरत का मूल रूप मे फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाण-पत्र संलग्न करे। आवेदन 30 सितम्बर 2018 तक म.प्र. राज्य के लिये प्रगत षैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल, पूर्व मे षासकीय षिक्षा महाविद्यालय पी.जी.वी.टी. कैम्पस, बैरसिया रोड, भोपाल पिन नंबर 462038 के पास पहुंच जाने चाहिए।

भरण-पोषण अधिनियम के प्रचार-प्रसार के लिये थाने एवं अस्पताल मे फ्लेक्स लगवाये-कलेक्टर
  • भरण-पोषण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुुआ । भरण-पोषण अधिनियम की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि वरिष्ठ जन भरण-पोषण अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये ग्रामीण क्षेत्र मे सभी थानो एवं स्वास्थ्य संस्थाओ तथा अस्पतालो मे फ्लेक्स लगवाये। ऐसे बुजुर्ग जिनकी संतान माता-पिता का भरण-पोषण नही करते है, उनको बुलाकर समझाये, फिर भी नही माने, तो भरण-पोषण के लिये मासिक खर्च संतान से माता-पिता को दिलवाने के लिये आदेष करे। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्षदाता एवं समीक्षा समिति की बैठक 25 जुलाई को
       
झाबुआ । जिले की बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति एवं समीक्षा की बैठक कलेक्टर झाबुआ के निर्देषानुसार दिनांक 25 जुलाई 2018 को कलेक्टोरेट झाबुआ के सभाकक्ष मे अपरान्ह 4.30 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक मे पिछली बैठक के कार्यवृत की पुष्टि एवं निर्णयो की समीक्षा की जायेगी। जिले मे बैकिंग क्षेत्र के कार्यो का निष्पादन, 4 अगस्त 2018 को होने वाले स्वरोजगार मेले, जिले मे संचालित षासकीय योजनाओ के लक्ष्यो मे हुई प्रगति, वार्षिक साख योजना वर्ष 2018-19 की प्रगति, षत प्रतिषत वित्तीय समावेषन, स्वयं सहायता समूह को वित वर्ष, किसान क्रेडिट कार्ड षत-प्रतिषत वितरण/षिक्षा ऋण, आर.आर.सी. दर्ज प्रकरणो मे वसूली/सभी षासकीय योजनाओ की एन.पी.ए. खातो, प्र.म. जीवन ज्योति प्र.म. सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंषन योजना मे प्रगति, प्रत्येक ग्राम पंचायत मे बी.सी./बैंक सखी की नियुक्ति की समीक्षा की जायेगी।

जिले में 24 घण्टो मे 15.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ ।जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 356.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 15.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 11.4 मि.मी., रामा में 27.0 मि.मी., पेटलावद मे 12.0 मि.मी., थांदला मे 7.2 मि.मी., मेघनगर मे 29.0 मि.मी., राणापुर मे 5.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 480.4 मि.मी., रामा में 368.1 मि.मी.,पेटलावद मे 329.4 मि.मी., थांदला मे 355.5 मि.मी., मेघनगर मे 342.2 मि.मी., राणापुर मे 264.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 466.6 मि.मी., रामा में 533.3 मि.मी., पेटलावद मे 475.2 मि.मी., थांदला मे 361.6 मि.मी., मेघनगर मे 429.0 मि.मी., राणापुर मे 412.8 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों के शैक्षणिक शुल्क की छूट में जाति का बंधन नहीं
   
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार ई-प्रवेश सत्र-2018-19 की प्रक्रिया के तहत पंजीबद्ध असंगठित कर्मकार के पुत्र-पुत्रियों को शासकीय महाविद्यालयों एवं विष्वविद्यालयों और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक (प्रथम वर्ष) एवं स्नातकोत्तर (प्रथम सेमेस्टर) पारम्परिक एवं स्व-वित्तीय पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिये पंजीबद्ध असंगठित कर्मकार का पंजीयन कार्ड/क्रमांक की जानकारी देना आवश्यक होगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिये जाति का कोई बंधन नहीं है। पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश के समय शैक्षणिक शुल्क/प्रवेश शुल्क (वास्तविक शुल्क) में छूट दी जायेगी। इसके लिये उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय विष्वविद्यालय के कुल सचिव, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र लिखकर अवगत करवाते हुए कहा है कि सभी पात्र विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करें।

जिला मुख्यालय¨ं पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त क¨

 झाबुआ । सभी जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त क¨ वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आय¨जित किये जाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी किये गये हैं। प्रदेश के सभी जिल¨ं में हितग्राही सम्मेलन¨ं में स्व-र¨जगार ऋण वितरण, र¨जगार मेले का आय¨जन, संबल य¨जना अंतर्गत हितग्राहिय¨ं क¨ स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक ब¨नस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहिय¨ं एवं अन्य विभाग¨ं के लाभान्वित हितग्राहिय¨ं क¨ सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।

प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ भी मिलेंगे लेपटाॅप
       
झाबुआ । मुख्यमंत्री निरूशक्तजन शिक्षा प्र¨त्साहन य¨जना के अन्तर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ भी लेपटाॅप अ©र ट्रायसाइकिल प्रदान की जाएगी। इस य¨जना में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ 9वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राएँ लाभान्वित ह¨ंगे। पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित इस य¨जना में 9वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त अ©र 10वीं कक्षा अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लिये दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित तथा मंद बुद्धि छात्र-छात्राएँ लाभान्वित ह¨ंगे। आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर उन्हीं दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ लेपटाॅप प्रदान किया जाएगा, जिनके द्वारा कम्प्यूटर आॅपरेटर, प्र¨ग्रामिंग असिस्टेंट अथवा कम्प्यूटर आधारित क¨र्स में प्रवेश लिया गया है। इसी क्रम में ऐसे अस्थि-बाधित छात्र-छात्राअ¨ं क¨ म¨टर ट्रायसाइकिल प्रदान की जायेगी, जिन्ह¨ने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है अ©र स्नातक पाठयक्रम प्रवेश ले रहे है अ©र जिनका कमर के नीचे का 60 प्रतिशत अथवा अधिक भाग प्रभावित है। इस य¨जना में स्पष्ट किया गया है कि लाभार्थी क¨ यह सुविधा एक बार प्रवेश के अवसर पर ही प्रदान की जाएगी।

सभी डीडीओ महंगाई भत्ता एरियर एवं सांतवा वेतनमान एरियर की प्रथम किष्त का भुगतान 5 अगस्त तक करना सुनिष्चित करे-कलेक्टर
       
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने विभागो के आहरण एवं संवितरण अधिकारियो को निर्देष दिये है कि षासकीय सेवको को 2 प्रतिषत महंगाई भत्ता एरियर एवं संातवे वेतनमान एरियर की प्रथम किष्त के देयक तैयार करने की सुविधा वर्तमान मे आईएफएमआईएस मे उपलब्ध है। आहरण एवं संवितरण अधिकारी अधीनस्थ समस्त षासकीय सेवको के 2 प्रतिषत महंगाई भत्ता एरियर एवं सांतवे वेतनमान एरियर के प्रथम किष्त जिन षासकीय सेवको का वेतन निर्धारण अनुमोदन हो चुका है, उनके देयक तत्काल कोषालय/उपकोषालय मे प्रस्तुत करे एवं 5 अगस्त तक भुगतान की कार्यवाही सुनिष्चित करें। सभी षासकीय सेवको को प्रत्येक माह की 01 तारीख को वेतन का भुगतान हो जाये। सभी आहरण संवितरण अधिकारी वेतन देयक समय पर प्रस्तुत करे। प्रत्येक माह की 30 तारीख तक वेतन देयक कोषालय मे प्रस्तुत करे ताकि षासकीय सेवको को माह की प्रथम 01 तारीख को वेतन भुगतान हो सके। समयसीमा मे वेतन देयक प्रस्तुत न करने की स्थिति मे संबंधित षासकीय सेवको के विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

सरल बिजली अ©र बिल माफी स्कीम में 71 लाख ने कराया पंजीयन
  • जारी हुए 1409 कर¨ड़ की बकाया माफी के प्रमाण-पत्र

झाबुआ । मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) य¨जना-2018 में पंजीकृत श्रमिक¨ं के मासिक बिल¨ं क¨ सरल करने के लिये सरल बिजली बिल स्कीम एवं बीपीएल उपभ¨क्ताअ¨ं की मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में अब तक 71 लाख से अधिक हितग्राहिय¨ं का पंजीयन ह¨ चुका है। इनमें से 24 लाख से अधिक का पंजीयन सरल बिजली बिल अ©र 47 लाख से अधिक पंजीयन बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में हुए है। द¨न¨ं य¨जनाएँ एक जुलाई से लागू हुई है। पंजीयन के लिये प्रदेश के सभी जिल¨ं में विद्युत वितरण कम्पनिय¨ं द्वारा शिविर लगाये जा रहे हैं। सरल बिजली बिल स्कीम के तहत पँजीकृत श्रमिक¨ं क¨ उनके घरेलू संय¨जन¨ं के लिये 200 रुपये प्रतिमाह या वास्तविक बिल, ज¨ भी कम ह¨, के आधार पर बिजली बिल दिये जायेंगे। सरल बिजली बिल स्कीम में घर में बल्ब जलाने, पंखा चलाने एवं टी.वी चलाने की सुविधा दी गई है। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में अब तक 47 लाख से अधिक हितग्राहिय¨ं का पंजीयन करते हुए 1409 कर¨ड़ रुपये की राशि माफी के प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। इस य¨जना में पंजीकृत श्रमिक¨ं बी.पी.एल उपभ¨क्ताअ¨ं के घरेलू संय¨जन¨ं, जिन पर बिजली बिल बकाया है, की माह जून 2018 की कुल बकाया राशि (सरचार्ज) सहित माफ की जा रही है। सरल बिजली बिल स्कीम में शामिल ह¨ने के लिए क¨ई अंतिम तिथि नहीं है। य¨जना में पंजीकृत श्रमिक जिनका विद्युत भार एक किल¨वाॅट तक है, स्कीम के पात्र ह¨ंगे। पंजीकृत श्रमिक¨ं से पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रति नहीं मांगी जाएगी। मात्र पंजीयन एवं समग्र आईडी क्रमांक आवेदन पत्र में भरना ह¨गा। श्रमिक¨ं का कनेक्शन न ह¨ने पर बिना कनेक्शन प्रभार लिये (निरूशुल्क) विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। स्कीम में 1000 वाॅट तक के संय¨जित भार वाले घरेलू श्रेणी के उपभ¨क्ता शामिल ह¨ंगे, किन्तु एयर कंडीशनर तथा हीटर का उपय¨ग करने वाले पात्र नहीं ह¨ंगे। उपभ¨क्ता से प्रतिमाह मात्र 200 रूपए अथवा विगत वर्ष भर के मासिक अ©सत बिल की राशि, ज¨ भी कम ह¨ ली जाएगी। जहां मीटर स्थापित हैं, वहां मीटर रीडिंग के आधार पर बिल जारी किया जाएगा। जहां पात्र हितग्राही विद्युत उपभ¨क्ता के परिवार का सदस्य है एवं साथ में निवासरत है अ©र उसका नाम समग्र आईडी में परिवार के सदस्य के रूप में अंकित है, त¨ इसी विद्युत संय¨जन पर स्कीम का लाभ मिल सकेगा।  मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में पंजीकृत श्रमिक¨ं के साथ बीपीएल उपभ¨क्ता पात्र ह¨ंगे। हितग्राहिय¨ं क¨ विद्युत वितरण कंपनी के निकतम कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना ह¨गा। आवेदन पत्र का क¨ई शुल्क नहीं ह¨गा। आवेदन-पत्र में मात्र श्रमिक पंजीयन एवं समग्र आईडी/बीपीएल कार्ड क्रमांक तथा सहय¨गी दस्तावेज आधार एवं म¨बाइल नंबर भरना ह¨गा। इनकी क¨ई फ¨ट¨ काॅपी नहीं देनी ह¨गी। पात्र हितग्राहिय¨ं के घरेलू संय¨जन पर माह जून 2018 की कुल बकाया राशि माफ की जाएगी। बिल माफी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। य¨जना में वे उपभ¨क्ता भी शामिल ह¨ंगे, जिन पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 126, 135 एवं 138 के तहत प्रकरण दर्ज हैं। यदि पात्र हितग्राही विद्युत उपभ¨क्ता के परिवार का सदस्य है एवं उपभ¨क्ता के साथ निवास करता है, त¨ ऐसे विद्युत संय¨जन पर स्कीम का लाभ मिलेगा। द¨न¨ं य¨जनाअ¨ं में शामिल ह¨ने के लिए शिविर में बिजली उपभ¨क्ता क¨ स्वयं उपस्थित ह¨ना चाहिए। उनके बीमार या बाहर ह¨ने पर परिवार के सदस्य आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। पात्र श्रमिक¨ं क¨ द¨न¨ं य¨जनाअ¨ं का लाभ दिया जाएगा। 

फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨

झाबुआ । मध्यप्रदेश में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत व¨टर लिस्ट का शुद्धिकरण तेजी से किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिला कलेक्टर क¨ पत्र भेजकर व¨टर लिस्ट के प्रारूप के प्रकाशन के पहले की गतिविधिय¨ं की जानकारी दी है। फ¨ट¨युक्त व¨टर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨ना है। समस्त जिल¨ं में बीएलअ¨ के ड¨र-टू-ड¨र सर्वे के बाद वेण्डर द्वारा फार्म की डाटा एन्ट्री का कार्य किया जा चुका है। व¨टर लिस्ट का मुद्रण एवं 11 सैट तैयार करने का कार्य 30 जुलाई तक एवं प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨गा।

मध्यप्रदेश की पहली सौभाग्य कंपनी बनेगी पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी
  • झाबुआ मे प्रत्येक घर सौभाग्य योजना मे हुआ रोषन

  झाबुआ । मध्यप्रदेश में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पहली सौभाग्य बिजली कंपनी बनेगी। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 13 जिले इंदौर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, धार, रतलाम, नीमच, झाबुआ, मंदसौर खरगोन, खंडवा एवं बुरहानपुर का प्रत्येक ऐसा घर सौभाग्य में रोशन हो चुका है, जहाँ बिजली कनेक्शन नहीं था। अगले माह तक पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रदेश की पहली सौभाग्य बिजली कंपनी बन जाएगी।

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवाएँ अत्यावश्यक घोषित
  • आगामी 3 माह के लिये सामूहिक अवकाश पर प्रतिबंध

झाबुआ । राज्य शासन ने प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों की स्वशासी समितियों के अंतर्गत कार्यरत समस्त संवर्गों के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाओं को अत्यावश्यक घोषित किया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा म.प्र. अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विभिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की धारा-4 की उपधारा-1 के अंतर्गत इस आशय का आदेश आज जारी किया गया। आदेश के अनुसार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के वर्णित संवर्गों के अधिकारियों-कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर आगामी तीन माह तक प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान ये अधिकारी-कर्मचारी विनिर्दिष्ट सेवाओं में कार्य करने से इन्कार नहीं कर सकेंगे।

रोजगार मेला 25 जुलाई को निजी कंपनियां द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का करेगी चयन
       
झाबुआ । जिला प्रषासन द्वारा पाॅलेटेकनिक काॅलेज, परिसर झाबुआ में दिनांक 25 जुलाई 2018 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा। रोजगार मेले मे निजी कंपनियो द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का चयन किया जायेगा। मेले मे आने वाली कंपनियो द्वारा 5वी पास से लेकर स्नातक स्तर तक षैक्षणिक योग्यता वाले युवक युवतियो को सेलेरी 8000 से 18000 रुपये तक की जाॅब आॅफर की जायेगी। मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता उपरोक्तानुसार हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, लेकर उपस्थित हो सकते है। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने आज बैठक लेकर संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया कि मेले मे कंपनी वार पंजीयन काउंटर लगाये जाये, कंपनी की मांग अनुसार ही योग्यता रखने वाले युवक युवतियो को संबंधित कंपनी के काउंटर पर भेजा जाये। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये।

दिव्यांग आवेदको के लिये अलग से लगेगा स्वरोजगार मेला
कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि रोजगार मेले मे आने वाली निजी कंपनियो द्वारा दिव्यांग युवक युवतियो को जाॅब आॅफर नही की जाती है। मेले की सूचना पाकर रोजगार के लिये आने वाले दिव्यांग युवक युवतिया अनावष्यक परेषान होते है। इस बार यह निर्णय लिया गया है कि दिव्यांगो के लिये पृथक से स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

तिखिया का 10 हजार रुपये का बिल हुआ माफ

jhabua news
झाबुआ । कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे झाबुआ जिले के ग्राम जसोदाहिरजी के तिखिया को जब 10 हजार रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो उन्होने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। चर्चा के दौरान तिखिया ने बताया कि मै गरीब हुं और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा हुं। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने से मै बिजली का बिल नही भर पाया था और बिल ओवरड्यू होते-होते बिल की राषि 10 हजार हो गई थी। इस योजना से मेरे बिजली के बिल माफ हो गये है एवं आगे भी अब 200 रुपये से अधिक का बिल नही आयेगा, इससे मै बिल भरने की चिंता से मुक्त हो गया हुं। योजना का लाभ मिलने पर झाबुआ जिले के तिखिया निवासी जसोदाहिरजी ब्लाक रामा ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम ने जिले के उन सैकडों गरीबों को चिंता मुक्त कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने इन श्रमिक और गरीब परिवारों के हजारों रूपये के बिजली बिल माफ कर ऐसे परिवारों के प्रति हमदर्दी का जो जज्बा दिखाया उसके लिये षासन का बहुत बहुत धन्यवाद।

पुलिस के लिये चुनौती बनी, नाबालिग अपहर्ता बरामद तथा आरोपी गिरफ्तार

 झाबुआ ।   14 मई 18 को श्री पाटीदार ने निवासी थाना क्षेत्र रायपुरिया की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के नीमच निवासी रोहन पिता श्री विनोद गोयर द्वारा अपहरण कर ले जाने की सूचना पर से थाना रायपुरिया में अपहरण का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था। अपहर्ता के पिता तथा समाजजनों द्वारा लगातार थाना रायपुरिया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अपहर्ता की शीघ्र बरामदगी के लिये आवेदन दिये जा रहे थे तथा वरिष्ठ स्तर पर शिकायते की जा रही थी। अपहर्ता को लेकर गंभीर कानून एवं व्यवस्था की आशंका को देखते हुये पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री महेश चंद जैन द्वारा एसडीओपी तथा थाना प्रभारी रायपुरिया को लगातार हर सम्भावित स्थानों पर दबिश देने हेतु निर्देशित किया एवं दिन प्रतिदिन प्रकरण की विवेचना की मानीटरिंग की। पिछले दो माहों में पुलिस टीमों द्वारा लगातार आरोपी के निवास स्थान जिला नीमच, उसके रिश्तेदारों तथा दोस्तो के यहाॅ दबिश दी एवं सूचना मिलने पर दो बार पुणे (महाराष्ट्र), नीमच/मंदसौर, चितौड़, उदयपुर, रतलाम आदि स्थानों पर दबिश दी गई परन्तु आरोपी और अपहर्ता बार-बार अपने रूकने की जगह बदलते रहे। दौराने विवेचना आरोपी एंव अपहर्ता को भगाने में मदद करने वाले आरोपी के दो साथियों को पुलिस के द्वारा प्रकरण में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया। दो माह से अधिक समय की लगातार मेहनत के बाद अंतत पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता को मय आरोपी कोटा(राजस्थान) से बरामद करने में सफलता अर्जित की। अपहर्ता के बरामद होने से अपहर्ता के पिता तथा क्षेत्र की समस्त पाटीदार समाज द्वारा पुलिस के लगातार प्रयासो की प्रशंसा की। गंभीर कानून एवं व्यवस्था की आश्ंाका बने, इस प्रकरण की अपहर्ता को बरामद करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री महेश चंद जैन द्वारा त्ेण् 10ए000त्र00 का नगद पुरस्कार दिया गया है।

पुलिस ने चलाया दुर्घटना घटाओ, जीवन बचाओ‘‘, अभियान

झाबुआ । वाहन दुर्घटना तथा उनमे होने वाली दुखद मौतो में कमी लाने के लिये पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री महेश चंद जैन द्वारा ‘‘दुर्घटना घटाओ, जीवन बचाओ‘‘, अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा तीव्र गति से वाहन चलाने वाले युवकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना लायसेंस वाहन चलाने वाले, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, प्रेशर हाॅर्न वालें, बिना थर्ड पार्टी बीमा वाले वाहनों के विरूद्ध लगातार चेकिंग की जा रही है। दिनांक 23.07.18 को बीना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 71 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 05 चालान, बिना हेलममेट वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 52 चालान, बिना थर्ड पार्टी बीमा वाहनों के विरूद्ध 09 चालान, सिट बेल्ट न लगाये जाने वालों के विरूद्ध 02 चालान व अन्य 26 चालान कुल 165 चालान बनाये जाकर कुल त्ेण् 1ए07ए500त्र00 का समन शुल्क राशि वसुला की गयी। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा, सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत निर्भया टीम द्वारा भी झाबुआ जिले के हाट बाजारो एवं स्कूलों में जाकर यातायात के नियमों की जानकारी प्रतिदिन दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह प्रतिदिन शराब पीकर वाहन चलाने वालो, बिना लायसेंस वाहन चलाने वालो, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों, प्रेशर हाॅर्न वालों, बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध लगातार चैकिंग करे, चालानी कार्यवाई करे एवं नियमानुसार वाहन जप्ती की कार्यवाई करे। अतः सभी से अनुरोध है कि चालानी कार्यवाई न हो, इस हेतु शराब पीकर वाहन न चलाये, बिना लायसेंस वाहन न चलायें, खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें, वाहन में प्रेशर हाॅर्न का उपयोग न करें, बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन न स्वयं चलाये तथा ना ही परिवार में किसी अन्य को चलाने दे।

महागठबंधन समय की जरूरत : अजित सिंह

$
0
0
alliances-needed-ajit-singh
बागपत, 24 जुलाई, रालोद के मुखिया अजित सिंह ने आज महागठबंधन को समय की जरूरत बताया और कहा कि अगर अगला लोकसभा चुनाव कोई दल अकेले लड़ता है तो वह समाप्त हो जाएगा । आज यहां पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने महागठबंधन को समय की जरूरत भी बताया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के तहत 2019 का चुनाव लडऩा हर दल की मजबूरी है। अगर अगला लोकसभा चुनाव कोई दल अकेले लड़ता है तो वह समाप्त हो जाएगा। भाजपा से गठबंधन के सवाल पर रालोद प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता। रालोद मुखिया ने कहा कि रालोद भाजपा के खिलाफ बन रहे महागठबंधन के साथ मिलकर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी। सिंह ने कहा कि परिवर्तन की बयार बहनी शुरू हो गई है और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। देश में भाजपा का नहीं आरएसएस का राज चल रहा है। सिंह ने कहा कि भाजपा लोगों को बरगलाने और नफरत की सियासत कर रही है। वह हिंदू-मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदुओं को भी जातिगत आधार पर बांट कर लड़ा रही है। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष नहीं बल्कि पीएम की हार हुई है, क्योंकि राहुल गांधी पीएम मोदी के गले लग यह संदेश देने में सफल रहे कि हम प्यार की सियासत करते हैं और भाजपा नफरत की राजनीति करती है। केंद्र सरकार के सात हजार करोड़ के गन्ना पैकेज को ढकोसला बताते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को इससे रत्तीभर फायदा नहीं मिलने वाला।  अजित सिंह ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने की बात को नकारते हुए कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, अब 80 साल का हो गया हूँ। अब और चुनाव नहीं। लेकिन कुछ ही घंटे बाद सिंह ने अपनी ही बात को नकारते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। 

कांग्रेस फर्जी राफेल विवाद गढ़ रही है : अरूण जेटली

$
0
0
congress-creating-propaganda-for-rafale-jaitley
नयी दिल्ली , 24 जुलाई, केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर फर्जी राफेल विवाद पैदा करने का आरोप लगाया।  जेटली ने यह भी कहा कि असली मुद्दों के अभाव में सबसे पुरानी पार्टी बहुसंख्यकों पर प्रहार करने के लिये मृदु भाषा के रूप में धर्मनिरपेक्षता को फिर से परिभाषित कर रही है और इस प्रक्रिया में बहुसंख्यकों की दुश्मनी मोल ले रही है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अगला चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन पर जनमत संग्रह बन जाने का खतरा है।  उन्होंने कहा , ‘‘ प्रधानमंत्री और उनके प्रतिद्वंद्वी की लोकप्रियता में भारी अंतर है। ’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस का या तो अस्तित्व ही नहीं है या वह उत्तर प्रदेश , बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में तीसरे या चौथे स्थान पर है। इन राज्यों से लोकसभा की अच्छी खासी सीटें आती हैं।  जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस के इसलिये प्रभावी तरीके से सिर्फ तकरीबन 225 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है , जहां इसका भाजपा के साथ सीधा मुकाबला होगा।  उन्होंने कहा , ‘‘ पार्टी क्या करे जब उसके नेता की अंतर्निहित सीमाएं हैं। ’’  उन्होंने कहा कि वह (कांग्रेस) भ्रष्टाचार है , जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने घोटालों से मुक्त सरकार का नेतृत्व किया है।  भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ‘ द कांग्रेस पार्टी एंड द फेक इश्यू ऑफ राफेल ’ शीर्षक से अपने ब्लॉग में कहा , ‘‘ इसलिये उसकी रणनीति विकृत करने की है। अगर कोई मुद्दा नहीं है तो गढ़ा जाए। इसलिये राफेल का फर्जी विवाद गढ़ा गया। ’’  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दो तरह की रणनीति है। पहला राफेल मुद्दे को गढ़ने का और दूसरा ‘ अल्पसंख्यकों का मत ’ हासिल करने के लिये धर्मनिरपेक्षता को फिर से परिभाषित करने से संबंधित है। 

जेटली ने कहा , ‘‘ यह मुद्दा ज्यादा प्रभावित नहीं कर रहा है। यह एक सरकार का दूसरी सरकार के साथ समझौता है और इसमें किसी निजी समूह को शामिल नहीं किया गया है। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा शामिल है और सशस्त्र बलों ने अपनी लड़ाकू क्षमता में सुधार के लिये इस विमान को तरजीह दी है। ’’  उन्होंने कहा कि संप्रग के मंत्रियों ने भी हथियारों की लागत का ब्योरा कभी नहीं दिया क्योंकि यह व्यापक जनहित में नहीं है।  उन्होंने कहा कि रक्षा उपकरणों की आपूर्तिकर्ता , ओईएम मैन्यूफैक्चरर्स अपनी निर्माण शाखा खुद नियुक्त करती है। सरकार का इससे कोई लेना - देना नहीं है।  उन्होंने कहा , ‘‘ सत्य हमेशा टिकता है। झूठ टिक नहीं पाता। इसलिये राहुल गांधी का यह बयान (गत शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान) कि राष्ट्रपति मैक्रों ने उनसे कहा कि गोपनीयता को लेकर कोई समझौता नहीं है , वह चूर - चूर हो गया। इसके अगले दिन कांग्रेस पार्टी ने राफेल मुद्दे को अन्य विषयेतर आधार की तरफ मोड़ दिया। ’’  भारत ने 36 राफेल विमानों की खरीद के लिये सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किया था। इन विमानों की आपूर्ति सितंबर 2019 से शुरू होने वाली है। जेटली ने कहा कि कांग्रेस की दूसरी रणनीति संघीय मोर्चा की तरफ निर्देशित है।  उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों पर भाजपा पर हमला करके वह संघीय मोर्चा के साथ अंतर्निहित लड़ाई में लगी हुई है ताकि अल्पसंख्यक वोट हासिल किये जा सकें।  उन्होंने कहा कि हिंदुओं की ‘ तालिबान ’ से तुलना और ‘ हिंदू पाकिस्तान ’ जैसे शब्दों के पीछे की मंशा अल्पसंख्यकों का मत फिर से हासिल करना है और यह संघीय मोर्चा के खिलाफ निर्देशित है। यह रणनीति भी निष्फल होने वाली है।  जेटली ने कहा कि भारतीय चुनावी प्रक्रिया में समान भागीदार होने के नाते अल्पसंख्यकों को मतदान का संवैधानिक अधिकार है और बहुसंख्यकों को भी यह मिला हुआ है।  उन्होंने कहा , ‘‘ बहुसंख्यकों पर प्रहार करने के लिये मृदु भाषा के रूप में धर्मनिरपेक्षता को फिर से परिभाषित करके कांग्रेस पार्टी बहुसंख्यकों की दुश्मनी मोल ले रही है। ऐसा चुनाव में हमेशा होगा , जहां आपके पास अयोग्य नेता है और कोई असली मुद्दा नहीं है। ’’ 

भारतवंशियों के ‘सकारात्मक प्रभाव’ की मोदी ने की प्रशंसा

$
0
0
modi-appreciated-indian-origin-in-rwanda
किगाली, 24 जुलाई, भारत और रवांडा की मित्रता पर भारतवंशियों द्वारा डाले गये सकारात्मक प्रभावों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ते हुए भारतवंशी खुद को विशिष्ट साबित करते हुए उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। रवांडा में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पॉल कागमे ने कल उन्हें पूर्व अफ्रीकी देश में भारतीय समुदाय के कार्यों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘रवांडा में भारतीय समुदाय के साथ खुशगवार बातचीत हुई। भारतवंशी पूरी दुनिया में अपने आप को विशिष्ट साबित कर रहे हैं और अपनी उपलब्धियों से हमें गौरवान्वित कर रहे हैं। रवांडा में रहने वाले भारतवंशियों का भारत-रवांडा संबंधों पर बहुत सकारात्मक प्रभाव है।’’  उन्होंने लिखा है, ‘‘रवांडा में भारतीय समुदाय से बातचीत करके मुझे खुशी हो रही है। राष्ट्रपति पॉल कागमे ने मुझसे कहा कि भारतीय समुदाय रवांडा के विकास में योगदान कर रहा है और वह बड़े पैमाने पर समाज सेवा करते हैं। मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई।’’  

मोदी ने कहा, ‘‘भारतवंशी पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वे हमारे ‘‘राष्ट्रदूत’’ हैं।’’  प्रधानमंत्री ने अपने दो दिवसीय रवांडा दौरे की शुरुआत कल की थी। मोदी यहां आने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। रवांडा अफ्रीका महाद्वीप में सबसे तेजी से विकसित हो रहा देश है। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वर्षों से भारतीय समुदाय रवांडा में उच्च आयोग की स्थापना चाहता था। लंबे समय से की जा रही यह मांग पूरी की जाएगी ताकी आप भारत के साथ और जुड़ सकें।’’  इससे पहले मोदी ने राष्ट्रपति कागमे के साथ उच्च स्तरीय बातचीत करते हुए रक्षा, व्यापार और कृषि क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत कर द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री मोदी 1994 नरसंहार में मारे गए 2,50,000 लोगों की याद में बने रवांडा के नरसंहार स्मारक केंद्र गये। वहीं भारत ने रवांडा के आर्थिक विकास के लिए उसको 20 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की मंजूरी दी और जल्दी ही किगाली में भारतीय उच्चायोग स्थापित किये जाने को मंजूरी दे दी है। मोदी की दो दिवसीय रवांडा यात्रा के दौरान यह घोषणाएं हुई हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा है।

कांग्रेस ने राफेल पर मोदी और सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

$
0
0
congress-send-notice-to-pm-defence-minister-in-parliament
नयी दिल्ली, 24 जुलाई, कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा निर्मला सीतारमण पर संसद को ‘गुमराह करने’ का आरोप वाला विशेषाधिकार हनन नोटिस आज लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, वीरप्पा मोइली, केवी थॉमस, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजीव सातव की ओर से मोदी और सीतारमण के खिलाफ दिए गए अलग अलग नोटिस में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ने 20 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए राफेल सौदे को लेकर लोकसभा को ‘गुमराह करने वाला बयान’ दिया। साथ ही रक्षा मंत्री ने चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए इस मामले में सदन को ‘गुमराह किया’। कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा में कार्यवाही एवं प्रक्रिया के नियम 222 का हवाला देते हुए मोदी और सीतारमण के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। खड़गे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया था कि राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत का खुलासा करना राष्ट्रहित के खिलाफ है और इस मांग को दोनों देशों की सरकारों ने इनकार किया है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने आगे यह भी दावा किया था कि भारत और फ्रांस के बीच राफेल विमानों की खरीद के लिए हुआ सौदा पूरी तरह पारदर्शी है, जबकि रक्षा मंत्री ने सदन में उनकी मौजूदगी में 2008 के गोपनीयता संबंधी समझौते का हवाला देते हुए विमान की कीमत बताने से इनकार कर दिया था।’’ खड़गे ने कहा, ‘‘फ्रांस की सरकार ने अपने बयान में उस मांग को खारिज नहीं किया था जो विपक्ष ने की थी और यह मांग राफेल विमान की कीमत बताने की है। प्रधानमंत्री इस बात से पूरी तरह अवगत थे कि 2008 का गोपनीयता संबंधी समझौता खरीद, बिक्री और प्रौद्योगिकी हस्तानांतरण सहित रक्षा सहयोग के संदर्भ में हुआ था।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ 2008 का समझौता कहीं भी यह नहीं कहता है कि रक्षा सौदे में खरीद की ‘वाणिज्यिक कीमत’ का खुलासा नहीं किया जा सकता। समझौते का प्रावधान-1 यह स्पष्ट रूप से कहता है कि गोपनीय सूचना एवं सामग्री का तात्पर्य उससे है जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में संरक्षित रखने की जरूरत होती है।’’ लोकसभा में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह राफेल के संदर्भ में नहीं है और यह समझौता कहीं भी इस बात से नहीं रोकता कि संसद को विमान की कीमत बताई जाए।’’ खड़गे ने दावा किया कि ‘प्रधानमंत्री का पारदर्शिता का दावा तथ्यात्मक रूप से गलत, असत्य है और यह बात सदन को गुमराह करने की मंशा से बोली गई।’ उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 75(3) के तहत प्रधानमंत्री और उनका मंत्रिमंडल की संसद के जरिए देश की जनता के प्रति सामूहिक जवाबदेही होती है।

रक्षा मंत्री के खिलाफ दिए नोटिस में खड़गे ने रक्षा मंत्री ने उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने 2008 के समझौते का हवाला देते हुए कहा था कि विमान की कीमत नहीं बताई जा सकती। खड़गे ने कहा, ‘‘मंत्री ने सदन में जो बात रखी वो पूरी तरह गलत है। उन्होंने न सिर्फ सदन को गुमराह किया, बल्कि पूरे देश को गुमराह किया। मंत्री ने यह जानते हुए भी सदन को गुमराह किया कि सरकार संसद के समक्ष इसका (कीमत का) खुलासा करने को बाध्य है।’’ गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह दावा किया था कि उन्हें फ्रांस के राष्ट्रपति ने यह बताया है कि विमान की कीमत नहीं बताने के संदर्भ में दोनों देशों के बीच गोपनीयता का कोई समझौता नहीं हुआ है। इस पर सरकार की तरफ से कहा गया है कि फ्रांसीसी सरकार ने गांधी के इस दावे को खारिज किया है। गांधी ने इस मामले में प्रधानमंत्री पर सवाल खड़े किए थे और आरोप लगाया कि था कि इस सौदे के माध्यम से उन्होंने अपने एक उद्योगपति मित्र को फायदा पहुंचाया है। इसी मामले को लेकर भाजपा सदस्यों ने भी राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।

मोटर वाहन विधेयक पर राज्यसभा में सोमवार को हो सकती है चर्चा

$
0
0
upper-house-may-debate-vehicle-bill
नयी दिल्ली, 24 जुलाई, मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2017 पर राज्यसभा में आज प्रस्तावित चर्चा सदस्यों के अनुरोध पर लंबित कर दी गयी।  इस विधेयक में प्रवर समिति के सुझावों को शामिल करने को लेकर परिवहन मंत्रालय के साथ विचार विमर्श करने के विपक्षी दलों के सदस्यों के सुझाव पर यह फैसला किया गया।  संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने प्रश्नकाल से ठीक पहले सदन में बताया कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस विधेयक पर तमाम संशोधन प्रस्ताव पेश करने वाले सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने पर सहमति जतायी है। इसलिये इस पर चर्चा को सोमवार तक के लिये लंबित किया जा सकता है।  तृणमूल कांग्रेस के डेरिक ओ ब्रायन ने इस बारे में व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुये कहा कि यह विधेयक आज चर्चा के लिये सूचीबद्ध है। इस पर अभी कुछ सदस्य अपने विचार रखना चाहते हैं, जिसके आधार पर मंत्री का इस पर जवाब आयेगा।  उन्होंने कहा कि इसके अलावा विधेयक पर कुछ संशोधन प्रस्ताव भी मिले हैं। इसलिये इसे पारित किये जाने से पूर्व इस पर व्यापक चर्चा की जरूरत को देखते हुये आज की चर्चा को स्थगित किया जाना चाहिए।  इस पर गोयल ने सहमति जताते हुये सोमवार तक के लिये चर्चा को लंबित रखने का सुझाव दिया जिसे सभापति ने स्वीकार कर लिया। अब आगामी सोमवार को इस विधेयक पर चर्चा होने की उम्मीद है।

पाकिस्तान में कल होने वाले आम चुनाव के लिए सबसे बड़ी सैन्य तैनाती

$
0
0
high-security-in-pakistan-election
इस्लामाबाद , 24 जुलाई, पाकिस्तान में कल होने वाले आम चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर 3,70,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है। देश के इतिहास में यह चुनाव के दिन अब तक की सर्वाधिक सैन्य तैनाती है। देश भर में चुनाव प्रचार कल आधी रात थम गया। चुनाव प्रचार के दौरान अनेक आंतकवादी हमले हुए।  पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि वह 25 जुलाई को चुनाव के दिन 85,000 मतदान केन्द्रों में 3,71,388 सैनिकों को तैनात करेगी। देश के इतिहास में किसी भी चुनाव में यह सैनिकों की सर्वाधिक तैनाती होगी।  सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘देश भर में सैनिकों को तैनात करने का कार्य पूरा हो गया है।’’  इसमें कहा गया कि सैनिक स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिल कर मतदान के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे।  सुरक्षा बलों ने आगाह किया है कि मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के नेताओं तथा कुछ उम्मीदवारों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है।  गौरतलब है कि देश में चुनाव प्रचार और उम्मीदवारों को निशाना बनाते हुए अनेक आंतकवादी हमले हुए हैं। इनमें बलूचिस्तान प्रांत में 13 जुलाई को हुआ हमला भी शामिल हैं जिसमें 151 लोग मारे गए थे। सेना को मजिस्ट्रेट की शक्तियां हासिल होने की रिपोर्ट के बाद सेना की भूमिका पर भी प्रश्न उठे हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग को मतदान केन्द्र के भीतर और बाहर सेना तैनात करने पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने आश्वस्त किया है कि चुनावी ड्यूटी में तैनात सेना के जवान कड़ाई से आचार संहिता का पालन करेंगे। जनरल बाजवा ने यह भी कहा है कि सेना चुनाव में केवल सहायक भूमिका निभाएगी और चुनाव प्रक्रिया ईसीपी के नियंत्रण और प्राधिकार में होगी।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images