Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार : उपेन्द्र कुशवाहा और रालोसपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज निंदनीय: माले

$
0
0
cpi-ml-condemn-lathicharge-on-kushwaha
पटना 2 फरवरी 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने शिक्षा के सवाल पर आज पटना में प्रदर्शन कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा व अन्य रालोसपा नेताओं पर बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का रवैया जहां एक शिक्षा के प्रति घोर उदासीनता का है तो दूसरी ओर वह प्रतिरोध में उठने वाली आवाजों को बलपूर्वक खामोश कर देना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि विगत 7 जनवरी से विद्यालय रसोइया भी हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कार्रवाई करने की बजाए उन्हें बर्खास्त करने की धमकी दे रही है. यह घोर अलोकतांत्रिक है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 फ़रवरी

$
0
0
प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री ने किया नवीन प्रशासनिक भवन रक्षित केन्द्र का लोकार्पण
      
sehore news
मध्यप्रदेश शासन गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन शनिवार को सीहोर आए। जहां उन्होंने पुलिस लाइन में मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा निर्मित नवीन प्रशासनिक भवन रक्षित केन्द्र का लोकापर्ण किया। इस मौके सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, सीहोर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री जयदीप प्रसाद, उप पुलिस महानिरीक्षण भोपाल (ग्रामीण) रेंज श्री के.बी शर्मा, सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, रक्षित निरीक्षक रक्षित केन्द्र सीहोर श्री दीपक पाटिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।    

युवक कांग्रेस किया गृह मंत्री बच्चन का स्वागत

sehore news
सीहोर। गृह एवं जेल विभाग मंत्री बाला बच्चन का शनिवार को सीहोर जिले मुख्यालय पर प्रथम आगमन हुआ। इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें शॉल, श्री फल के साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री बच्चन पुलिस लाईन में पुलिस कार्यालय के लोकार्पण करने पहुंचे थे। नगर के पोस्ट ऑफिस चोराहा पर  युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कैलाश परमार, राकेश राय, सुरेश साबू, शमीम अहमद, कलीम पठान, प्रदीप प्रगति, आशीष गहलोत, आदि कांग्रेस नेताओं की मंच पर विशेष उपस्थिति में स्वागत कार्यक्रम किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दिव्यांग बच्चों के बीच जाकर बांटी खुशियां बच्चों को डे्रस, स्वेटर, शूज भी मिले, दिनभर रहा आनंदमयी माहौल

सीहोर। सीडब्ल्यूएसएन बालिका छात्रावास में दिव्यांग बच्चे उस समय अभिभूत हो गए। जब क्षेत्रीय पार्षद की बेटियां ने दिव्यांग बच्चों के साथ जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के मौजूद अधिकारियों ने छात्रावास के बच्चों को ड्रेस, शूज, स्वेटर भी बांटे। जन्म दिवस मनाने के लिए बच्चों का सपना अपने दोस्तों के बीच मनाने का होता है, लेकिन मंडी के क्षेत्रीय पार्षद पार्षद रामप्रकाश चौधरी की बेटी रिया चौधरी सीडब्ल्यूएसएन बालिका छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के बीच जन्म दिवस मनाने पहुंची। इस दौरान बच्चों के बीच केक काटा और मिठाइयां, नमकीन  आदि बच्चों को बांटकर खुशियां बांटी। बच्चों के साथ छात्रावास स्टाफ ने भी बच्चों के साथ खुशियों की सहभागिता की।  इस अवसर पर बीआरसीसी ओपी शर्मा,  प्रभारी भारती श्रीवास्तव, पार्षद रामप्रकाश चौधरी, संस्था सचिव राकेश पचौरी आदि ने इंटरवेशन फोर स्पेशल पॉलिसी अंतर्गत बच्चों को दो-दो ड्रेस छात्रावास में पहनने के लिए शूज, स्वेटर आदि बालिकाओं को वितरित किए। इस अवसर पर पार्षद परिवार की संगीता चौधरी सहित परिवार के लोग मौजूद थे। समस्त दिव्यांग बच्चों ने अतिथियों के समख सांस्कृतिक डांस एवं गायन आदि के कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में सीडब्ल्यूएसएन बालिका हॉस्टल वार्डन सुनील अहरवाल, विशेष अतिथि शिक्षक प्रियंका, सुनीता शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, अमित अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, श्याम यदुवंशी, विनोद वर्मा मौजूद थे। 

आंध्रप्रदेश के गुटुर में दौड़ेंगे धावक बघेल 

सीहोर। जिले के नेशनल धावक कृष्णपाल सिंह बघेल का चयन आंध्र प्रदेश में आयोजित नेशनल प्रतियोगीता के लिए हुआ है। गुटुर नागार्जून स्टेडियम में 5 से 10 फरवरी तक होने वाली प्रतियोगिता में अनेक देशों के धावक शामिल होंगे। बघेल पंद्रह सौ और पांच हजार मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे। शनिवार की रात बघेल आंध्र प्रदेश के गुटुर के लिए रवाना हो गए है। इस से पहले भी धावक बघेल ने अनेक स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर पदक हासिल किए है। 

जय किसान ऋण माफी योजना अन्तर्गत किसान 5 फरवरी तक भर सकते हैं हरे, सफेद एवं गुलाबी आवेदन

किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि जय किसान ऋण माफी योजना अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों द्वारा 15 जनवरी से भरवाए जा रहे हैं जो 05 फरवरी 2019 तक आवेदन भरवाएं जाएंगे। समस्त किसान हरी, सफेद सूचीन में नाम प्रदर्शित होने पर हरे, सफेद आवेदन पत्र भरकर ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करें एवं किसी भी प्रकार के दावे/आपत्ति के लिए गुलाबी रंग को आवेदन भरकर जमा करें। जय किसान योजना अन्तर्गत किसान हरे, सफेद एवं गुलाबी आवेदन 5 फरवरी 2019 तक भरकर जमा कर सकते हैं।

झोलाछाप चिकित्कसों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा समस्त विकासखंडों के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अनाधिकृत गैर पंजीकृत/बिना वैध डिग्री के/वैध डिग्री के साथ अन्य पद्धतियों से चिकित्सा कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध निषेधात्मक व दंडात्मक कार्यवाही की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विकासखंड आष्टा डॉ प्रवीण गुप्ता, बुधनी डॉ व्ही.व्ही.देखमुख, इछावर डॉ व्ही.व्ही शर्मा, नसरुल्लागंज डॉ मनीष सारस्वत एवं श्यामपुर डॉ एच.पी.सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि आपके क्षेत्राधिकार से किसी भी कार्यवाही की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हैं। ऐसे गैर पंजीकृत चिकित्सा व्यवसाइयों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर चतुर्मासिक तौर पर इसकी रिपोर्ट आवश्यक रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि आगामी समय सीमा बैठक में कलेक्टर एवं सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ समिति द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी। कार्यवाही के विवरण के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।

सीजनल इन्फ्लुएन्जा (एच 1 एन 1 ) की रोकथाम हेतु अलर्ट जारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सीहोर, समस्त विकासखंडों के चिकित्सा अधिकारी, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य (आष्टा, इछावर, श्यामपुर, बुधनी, नसरुल्लागंज) एवं समस्त प्रायवेट अस्पताल संचालकों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में स्वाईन फ्लू के प्रकरण दर्ज किये गए हैं। भोपाल, इंदौर, में स्वाईन फ्लू के केसेस मिले हैं। प्रतिदिन संस्था में आने वाले सर्दी-खांसी, बुखर के संदिग्ध मरीजों का पल्स आक्सीमीटर से परीक्षण कर आवश्यक होने पर स्वाईन फ्लू की गाईड-लाईन के अनुसार सेंपल लेकर जांच हेतु एम्स अस्पताल भोपाल भिजवाना सुनिश्चत करें। जानकारी से प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय शाखा आई.डी.एस.पी. को भी अवगत कराएं।

तम्बाकू उत्पाद बेचने पर 6 दुकानदारों से वसूला गया 1200 रूपए का जुर्माना
जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर,एमसीएच सेंटर के 100 मीटर के दायरे में दुकानदार बेच रहे थे तम्बाकू उत्पाद

sehore news
जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पाद गुटखा, सिगरेट, बीड़ी विक्रय किए जाने पर आज जिला तम्बाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ.पदमाकर त्रिपाठी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर  द्वारा 6 विक्रयकर्ता दुकानदारों से 1200 रूपए का जुर्माना वसूला गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा (4) के अंतर्गत शासकीय संस्थानों, स्कूल, कालेजों, शासकीय चिकित्सालयों तथा सार्वजनिक स्थलों के आसपास अथवा 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद बेचना अथवा उपयोग करना प्रतिबंधित व कानूनन अपराध है। आज दोपहर जिला तम्बाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ.पदमाकर त्रिपाठी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर ने जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास एवं 100 मीटर के दायरे में स्थित दुकानों की सघन जांच की जिसमें  आधा दर्जन दुकानदारों द्वारा  तम्बाकू उत्पाद बेचते पाए जाने पर दुकान संचालकों से 200 रूपए प्रति दुकानदार के हिसाब से 1200 रूपए का  जुर्माना वसूल किया गया।

अमानक उर्वरक का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत प्राथमिक कृषि साख सह.समिति मर्या.बिजोरी विकासखंड सीहोर से इंडियन पोटाश लिमिटेड एवं प्राथमिक कृषि साख सह.समिति मर्या.दोराहा विकासखंड सीहोर से कोरोमंडल इंटरप्राइजेस लिमिटेड द्वारा निर्मित उर्वरक डी.ए.पी 18:46 का नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला जबलपुर भेजे गये थे। उर्वरक  के अमानक पाए जाने पर इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से जिले में रोक लगा दी गई है।

वाहन चालकों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 6 फरवरी को

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 6 फरवरी को न्यू बस स्टेण्ड में समस्त वाहन चालकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी। वहीं इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।     जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त समन्वय से आयोजित उक्त स्वास्थ्य शिविर में बस चालक, ऑटो चालक सहित चार पहिया वाहन चालकों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच जिला चिकित्सालय सीहोर के विशेष चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग  द्वारा जनजागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन भी संयुक्त रूप से  किया जाएगा। श्री शुक्ला ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सड़क नियमों को लेकर जागरूकता प्रदर्शनी के अतिरिक्त सड़क सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों पर भी विस्तार से जानकारी वाहन चालकों को दी जाएगी। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सफलता के लिए  एक बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी, सिविल सर्जन डॉ.भारत आर्या, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सचिव जिला अंधत्व निवारण समिति डॉ.यू.के.श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री धीरेन्द्र आर्य उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बालिका की मां ने मेसेज भेजकर किया मीजल्स-रूबेला टीका लगाने का अनुरोध चलने-फिरने में असमर्थ थी बालिका की मां

sehore news
जिला मुख्यालय स्थित पुराना बस स्टेण्ड निवासी 3 वर्षीय बालिका की मां श्रीमती फहमीदा शाह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी को मोबाइल पर संदेश भेजकर मीजल्स-रूबेला का टीका बालिका लगवाने का अनुरोध किया। संदेश में बालिका की मां ने चलने-फिरने में असमर्थ होने का हवाला देकर बालिका का टीकाकरण करने की बात कहीं थी। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने तत्काल डाटा प्रबंधक (टीकाकरण) श्री मनीष राठौर और शहरी स्वास्थ्य से कर्मचारी हरिओम मेवाड़ा को तुरंत हितग्राही के घर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और बालिका अनब को उसके पिता श्री शहीदलाला मंसूरी स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ एम्बुलेंस से वार्ड क्रमांक 10 की आंगनबाड़ी लेकर पहुंचे और बालिका को मीजल्स-रूबेला का टीकाकरण कराया।

बाल संरक्षण योजना अन्तर्गत कार्यशाला संपन्न ,बालक-बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने की दी जानकारी  

किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम अंतर्गत भारत सरकार की समेकित बाल संरक्षण योजनां का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में बालक एवं बालिकाओ को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उददेष्य से राजश्री महाविद्यालय परिसर आष्टा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती चंन्द्रा जैन, अनिल सक्सेना, महिला बाल विकास विभाग परामर्शता सुरेश पांचाल, बीआरसीसी अजब सिंह राजपूत, राजश्री कालेज के संचालक भीमसिंह परमार, अशासकीय संस्था से राजेन्द्र मेवाडा, मनोहर बामनिया, पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाए स्कूल एवं कालेज छात्राए आदि प्रतिभागी उपस्थित थे। बाल कल्याण समिति सदस्य अनिल सक्सेना ने बताया की बच्चों के प्रति हो रही हिंसा को रोकने में पूरे समाज तथा हर एक नागरिक को प्रयास करना होगा तभी हम बच्चो को सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सकेंगे। यह संभव नही की हर बालिका का पिता हर समय उसके साथ हो इस लिये हम जहां भी हो एक पिता एक भाई की भूमिका निभाये जिससे किसी की बहन बेटी की जिन्दगी बच जाये। एवं माता पिता अपने बच्चों को जागरूक करें पिता बाहर के कार्य में व्यस्त रहता है। माताये बेटियों को अच्छे से जानकारी बता सकती है। तभी बेटिया घर एवं बाहर दोनों जगह सुरक्षित रह सकेंगी। परामर्शदाता सुरेश पांचाल ने बताया की समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत गरीब, अनाथ, निराश्रित, संरक्षण एवं देखरेख के योग्य  भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चे आदि को संरक्षण प्रदान करने हेतु यह योजना संचालित है। इसके अंतर्गत समाज के सभी वर्गो का भी सहयोग अपेक्षित है। योजना अंतर्गत ऐसे बच्चों को संरक्षण प्रदान किया जाता है तथा संरक्षक को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। ताकि बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य आदि की समुचित व्यवस्था की जा सके। कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों ने अपने विचार सांझा किये। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागीयों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।  

दिव्यांग बच्चों के बीच जाकर बांटी खुशियां बच्चों को डे्रस, स्वेटर, शूज भी मिले, दिनभर रहा आनंदमयी माहौल

सीहोर। सीडब्ल्यूएसएन बालिका छात्रावास में दिव्यांग बच्चे उस समय अभिभूत हो गए। जब क्षेत्रीय पार्षद की बेटियां ने दिव्यांग बच्चों के साथ जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के मौजूद अधिकारियों ने छात्रावास के बच्चों को ड्रेस, शूज, स्वेटर भी बांटे। जन्म दिवस मनाने के लिए बच्चों का सपना अपने दोस्तों के बीच मनाने का होता है, लेकिन मंडी के क्षेत्रीय पार्षद पार्षद रामप्रकाश चौधरी की बेटी रिया चौधरी सीडब्ल्यूएसएन बालिका छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के बीच जन्म दिवस मनाने पहुंची। इस दौरान बच्चों के बीच केक काटा और मिठाइयां, नमकीन  आदि बच्चों को बांटकर खुशियां बांटी। बच्चों के साथ छात्रावास स्टाफ ने भी बच्चों के साथ खुशियों की सहभागिता की।  इस अवसर पर बीआरसीसी ओपी शर्मा,  प्रभारी भारती श्रीवास्तव, पार्षद रामप्रकाश चौधरी, संस्था सचिव राकेश पचौरी आदि ने इंटरवेशन फोर स्पेशल पॉलिसी अंतर्गत बच्चों को दो-दो ड्रेस छात्रावास में पहनने के लिए शूज, स्वेटर आदि बालिकाओं को वितरित किए। इस अवसर पर पार्षद परिवार की संगीता चौधरी सहित परिवार के लोग मौजूद थे। समस्त दिव्यांग बच्चों ने अतिथियों के समख सांस्कृतिक डांस एवं गायन आदि के कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में सीडब्ल्यूएसएन बालिका हॉस्टल वार्डन सुनील अहरवाल, विशेष अतिथि शिक्षक प्रियंका, सुनीता शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, अमित अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, श्याम यदुवंशी, विनोद वर्मा मौजूद थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 फ़रवरी

$
0
0
डिस्ट्रिक्ट काॅल सेन्टर की जानकारी फ्लैक्स के माध्यम से मतदाताआंे की सहायता हेतु कंट्रोल रूम संचालित
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव नोड्ल अधिकारी
vidisha news
जिले के मतदाताओं की सहायता एवं सुविधा के लिए सहायता केन्द्र (कंट्रोल रूम) संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने कंट्रोल रूम पर निगरानी रखने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डिस्ट्रिक्ट काॅल सेन्टर की जानकारी कलेक्टेªट परिसर में फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित की गई है जिसमें मतदाता सूची में नाम जानने, फाॅर्म की स्थिति जानने, विधानसभा क्षेत्र एवं मतदान केन्द्र जानने, अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का नाम जानने, मतदान के बारे में जानने, अपनी शिकायत दर्ज कराने और ईव्हीएम के बारे में जानने के लिए मतदाता डिस्ट्रिक्ट काॅल सेन्टर पर संचालित वोटर हेल्प लाइन 1950 के अलावा टोल फ्री नम्बर 18002337017 के अलावा दूरभाष क्रमांक 07592-233302 पर सम्पर्क कर सकते है। डिस्ट्रिक्ट काॅल सेन्टर की नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने बताया कि मतदाता उपभोक्ता केन्द्र 1950 पर निःशुल्क पूर्व उल्लेखित जानकारी हेतु सम्पर्क करने पर काॅल विदिशा जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम को हस्तांतरित किया जाने लगा है। निर्वाचन में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण हेतु पूर्व उल्लेखित नम्बरों में से किसी एक नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। 

सौभाग्य योजना के हितग्राहियों के घरो में शत प्रतिशत कनेक्शन

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के अंतर्गत विदिशा जिले के शत प्रतिशत अविद्युतीकृत घरो में विद्युत कनेक्शन प्रदाय किए जाने की कार्यवाही दिसम्बर 2018 में पूर्ण की जा चुकी है कि जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड विदिशा के महाप्रबंधक ने बताया कि जिन अविद्युतीकृत घरो में विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने की कार्यवाही आज दिनांक तक पूर्ण नही हुई है वे उपभोक्तागण वृत्त कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-251064 पर कनेक्शन प्रदाय करने हेतु अवगत करा सकते है ताकि शेष घरो में विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही पूर्ण की जा सकें।

सचिव निलंबित

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यो के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने विदिशा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चितोरिया के सचिव श्री गिरीश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए र्है। जारी आदेश में उल्लेख है कि निलंबन अवधि में श्री गिरीश श्रीवास्तव का मुख्यालय जनपद पंचायत सिरोंज नियत किया गया है। उन्हें निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन कार्यक्रम सात को

आरसेठी प्रशिक्षण संस्थान में घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी का प्रशिक्षण सात जनवरी से जारी था प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पांच फरवरी की दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। एसबीआई आरसेठी के निदेशक ने बताया कि समापन कार्यक्रम मंे प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन देने हेतु आरआरबी, नाबार्ड, अग्रणी बैंक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अन्त्यावसायी के सीईओ, एनयूएलएम के अलावा पीएनबी प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक को आमंत्रित किया गया हैं। 

आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण मेें आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। सड़क दुर्घटना में कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम पीकलोन निवासी श्री लाखन सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती सुशीला बाई को 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

कलेक्टर कांफ्रेस पांच को

भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टर कांफ्रेस का आयोजन पांच फरवरी को किया गया है। समीक्षात्मक बैठक कमिश्नर कार्यालय भोपाल के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। 

अमानक उर्वरक प्रतिबंधित

उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए सेम्पल विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के आदेश अनुुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री पीके चैकसे ने जारी कर दिए है।जारी आदेश में उल्लेख है कि उर्वरक निरीक्षक द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति सीहोरा से कृभको नोएडा यूपी निर्माता कंपनी का उर्वरक डीएपी 18ः46 प्रतिशत का लाट व बैच नम्बर 06/अगस्त2018/एच/18पीपीएस का सेम्पल लिया गया था जो प्रयोगशाला में विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाया गया है। पूर्व उल्लेखित उर्वरक व लाट नम्बर को जिले में क्रय विक्रय और भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। 

छह व्यक्तियों पर जुर्माना
जिला चिकित्सालय परिसर को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है। तम्बाकू नियंत्रण टीम द्वारा परिसर का भ्रमण सतत किया जा रहा है। तम्बाकू नियंत्रण टीम के नोडल अधिकारी डाॅ राकेश सक्सेना ने बताया कि गत दिवस तक जिला चिकित्सालय परिसर मंें धूम्रपान करते छह व्यक्तियों को पकड़ा गया है और उनसे जुर्माना राशि क्रमश्ः दो-दो सौ रूपए की वसूली करते हुए उन्हें काॅट्पा एक्ट अधिनियम 2003 के संबंध में जानकरी दी गई है।

अवैध खनिज परिवहन करते छह वाहन जप्त

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन की धरपकड़ हेतु दस्ते गठित किए गए है वही खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिले में अवैध खनिज उत्खनन परिवहनकर्ताओं की धरपकड़ जारी है। जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने बताया कि आज शनिवार को खनिज एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई है। अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दो डम्पर और चार टेªक्टर ट्रालियों को जप्त कर थाना खामखेडा के सुर्पुद किया गया है। खनिज अधिकारी श्री पटेल ने जप्त वाहनों के संबंध में बताया कि गिट्टी का अवैध परिवहन करते दो डम्पर जप्त किए गए है इसके अलावा चार ट्रक ट्रालियों को भी पकडा गया है जिसमें से दो में रेत, एक में फर्शी पत्थर एवं एक ट्रेक्टर ट्राली जीरा गिट्टी अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त करने की कार्यवाही की गई है। 

लोकार्पण-शिलान्यास की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्माण कार्यो को क्रियान्वित करने वाले विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमो के तहत ऐेसे निर्माण कार्य जिनका लोकार्पण कराना है अथवा स्वीकृत निर्माण कार्य जिनका भूमिपूजन कार्य सम्पादित कराना है इस प्रकार के निर्माण कार्यो की सूची शीघ्र ही जिला पंचायत के नोडल अधिकारी डाॅ पीके मिश्रा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सूची निर्धारित फार्मेट मंे एक दिवस के भीतर ई-मेल आईडी ककेरअपक/उचण्हवअण्पद पर प्रेषित करते हुए मोबाइल नम्बर 9407256836 पर अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए है

पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

उपभोक्ताओं को जागरूक करने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों से पुरस्कार हेतु आवेदन छह फरवरी तक आमंत्रित किए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार हेतु चयन कैलेण्डर जनवरी-दिसम्बर 2018 तक की अवधि में हासिल उपलब्धियों के आधार पर प्रदाय किए जाएंगे।  उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में राज्य एवं संभागीय स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालो को नगद राशि एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष राज्य स्तरीय पुरस्कार पर प्रदाय पुरस्कार तदानुसार एक लाख 11 हजार, द्वितीय 51 हजार, तथा तृतीय 25 हजार रूपए का प्रदाय किया जाएगा और तीनों पुरस्कारो में प्रशंस्ति पत्र भी विजेताओं को प्रदाय किए जाएंगे। इसी प्रकार संभाग स्तर पर भी तीन पुरस्कार प्रदाय किए जाएंगे जिसमें प्रथम 21 हजार, द्वितीय 11 हजार और तृतीय पांच हजार रूपए के अलावा प्रशंसा पत्र प्रदाय किए जाएंगे। उपरोक्त पुरस्कारों के लिए व्यक्ति/संस्थाएं जिनके द्वारा पूर्व उल्लेखित अवधि में उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यो के साक्ष्यों सहित आवेदन छह फरवरी तक कलेक्टेªट कार्यालय विदिशा की खाद्य शाखा से प्राप्त कर अवलोकन किये जा सकते है। समयावधि पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नही किए जाएंगे। पुरस्कारों का चयन गठित समिति द्वारा किया जाएगा। 

हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 3 फरवरी को

विदिषा।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 3फरवरी को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 3 फरवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

सगड़ से पानी छोड़ा गया, कलेक्टर ने जायजा लिया

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज सगड़ बांध के आरडी-140 केनाल स्केप पर सगड़ बांध से बीना रिफायनरी के लिए छोडे़ गए जल के बहाव का जायजा लिया।  संजय सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री मजहर खाॅन ने बताया कि सगड़ बांध में संग्रहित जल में से 5.5 क्यूवेक पानी नहर के माध्यम से छोड़ा गया है जो बेतवा नदी के माध्यम से होते हुए बीना रिफायनरी के लिए पूर्ति कराई जा रही है। जल छोड़ने से नदी में एक फीट पानी बढ़ने की संभावना है सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी एवं जल बहाव क्षेत्र के ग्रामों में मुनादी कर उन्हें एलर्ट किया गया है। 

जय किसान फसल ऋण माफी योजना दो लाख से अधिक किसानों के आवेदन भरवाए गए

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत जिले में पात्रताधारी सभी किसानों के आवेदन पत्र दर्ज कराने का कार्य क्रियान्वित है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने संबंधितों को निर्देश दिए है कि दो दिवस के भीतर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के सभी पात्रताधारियों के आवेदनों का पंजीयन शत प्रतिशत करा लिया जाए। जिन किसानों के द्वारा एक आवेदन हरा/सफेद भर दिया गया है अगर उनका दो या दो से अधिक जगह लोन की सूची में नाम है तो उनकी यूनिक आईडी से पोर्टल पर आवेदन दर्ज करने का कार्य किया जाएगा।  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत विदिशा जिले में अब तक दो लाख 16 हजार 796 आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। कुल भरे गए आवेदनों में से हरे रंग के एक लाख 21 हजार 168, सफेद रंग के 83 हजार 749 तथा गुलाबी रंग के कुल 11 हजार 182 आवेदन शामिल है। 

पाला तुषार से नुकसान की जानकारी शीघ्र दें

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि उनके कार्य क्षेत्रों में यदि कही पाला तुषार से फसलों को नुकसान हुआ है तो उसकी प्रारंभिक जानकारी अविलम्ब जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधितों को निर्देश दिए है कि पाला तुषार से हुए नुकसान संबंधी जानकारी पटवारियों द्वारा सर्वे कराकर तीन दिवस के भीतर अधीक्षक भू-अभिलेख को उपलब्ध कराएं।

आरसीएमएस में दर्ज कर निराकृत करें

ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के नामांतरण ई सम्पदा से प्राप्त होने पर आरसीएमएस में दर्ज कर निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदारो को दिए है। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक द्वारा सम्पदा पोर्टल से आरसीएमएस पोर्टल में मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 112 के अंतर्गत पंजीयन की सूचना के साथ पंजीकृत विलेख की प्रति आरसीएमएस पोर्टल में उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।  विदिशा जिले के सभी तहसीलदारों को ततसंबंध में निर्देशित किया गया है कि पंजीयन कार्यालय के द्वारा जारी निर्देशो का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित करें एवं सम्पदा पोर्टल से आरसीएमएस पोर्टल में प्राप्त पंजीयन की सूचना पर आरसीएम में प्रकरण पंजीबद्व कर नियमानुसार नामांतरण की कार्यवाही समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। 

85 प्रतिशत विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ

खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग के नियंत्रण हेतु प्रदेशयापी अभियान का क्रियान्वयन विदिशा जिले में भी जारी है। टीकाकरण के नोडल अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं में सम्पादित अब तक के टीकाकरण कार्यो की समीक्षा अनुसार विदिशा जिले में 84.62 प्रतिशत से अधिक निर्धारित आयु वर्गो के छात्रों का टीकाकरण किया जा चुका है। शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत 15 वर्ष आयु तक के विद्यार्थियों का एमआर टीकाकरण का कार्य पांच फरवरी तक जिले में क्रियान्वित किया जाएगा इसके पश्चात् आंगनबाडियों में दर्ज बच्चों का टीकाकरण कार्य किया जाएगा। ऐसे बच्चे जो स्कूलों में अध्ययनरत है और किन्ही कारणों से टीका नही लगवा पा है वे नजदीक के शासकीय अस्पताल में पहुंचकर टीका लगवा सकते है। विकासखण्डवार अब तक हुए टीकाकरण की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा में 49450, ग्यारसपुर में 19691, कुरवाई में 23301, लटेरी 21761, नटेरन 28401, सिरोंज 37666 के अलावा विदिशा विकासखण्ड में 55480 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

राज्य शासन ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (वर्ष 2017-18) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार व्यक्ति, दल, संस्था पुरस्कार वर्ष 2018 में प्रदान किए जाने वाला पुरस्कार वित्तीय वर्ष (एक अपै्रल 2017 से 31 मार्च 2018) तक आवेदकों द्वारा किए गए कार्यो के लिए ही दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि छह फरवरी 2019 नियत की गई है। पुरस्कार के लिए श्रेणी ‘क’ राज्य स्तर पर और श्रेैणी ‘ख’ के प्रतिभागी के लिए संभाग स्तर पर संभागायुक्त की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग समिति का गठन होगा। इसमें संभाग के पुलिस महानिरीक्षक, वन संरक्षक, संभाग में पदस्थ दो कलेक्टर जिन्हें संभागायुक्त सहयोजित करें, सदस्य होंगे। संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ उपायुक्त राजस्व अथवा विकास समिति के संयोजक सदस्य होंगे। प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण कर संभाग स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी अधिकतम पांच प्रविष्टि को अपनी अनुशंसा सहित अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को 15 मई 2019 तक प्रेषित करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि अनुशंसा भेजते समय यह सुनिश्चित किया जाना होगा कि अनुशंसित प्रतिभागी के विरूद्व किसी प्रकार की विभागीय जांच, अपराधिक मामला, गंभीर आचरण की कोई शिकायत प्रचलित न हो। 

लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रत्याशियों के लिए  व्यय सीमा 70 लाख निर्धारित

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2019 में अभ्यर्थियों के लिए व्यय सीमा रूपए 70 लाख निर्धारित की है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत अभ्यर्थी का व्यय निर्धारित व्यय सीमा से अधिक नहीं होना चाहिए। लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा कानून के अंतर्गत सीमा में किए गए सभी व्यय जैसे पोस्टर, बैनर, वाहन, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक विज्ञापन, जनसभा टेंट और ऐसे सभी व्यय जिनका रिकार्ड संधारित किया जाता है, इन सभी के लिए व्यय सीमा निर्धारित की गई है। सभी अभ्यर्थियों को व्यय के लिए बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य होगा और व्यय का भुगतान चैक द्वारा किया जाएगा।  कानून के अधीन अनुमति प्राप्त नहीं होने वाले व्यय- जैसे निर्वाचकों को प्रभावित करने के उद्वेश्य से रूपए, शराब या अन्य किसी वस्तु एवं रिश्वत का वितरण करना आदि यह भारतीय दण्ड संहिता के अधीन अपराध है और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अधीन एक भ्रष्ट आचरण है। निर्वाचन की घोषणा की तारीख से लेकर परिणाम घोषणा की तारीख तक राजनैतिक दलों के पार्टी व्यय पर उड़नदस्ता के जरिए जिला प्राधिकारियें द्वारा नजर रखी जाएगी। यह व्यय अभ्यर्थी के व्यय में नही जोड़ा जाएगा फिर भी साक्ष्य के साथ अभिलेख, प्रेक्षकों की रिपोर्ट निर्वाचन परिणामों की घोषणा के 45 दिनों में विनिर्दिष्ट प्रोफार्मा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी जानी चाहिए। जिन प्रकरणों में अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय का दिन-प्रतिदिन का लेखा निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करने में विफल हो जाता है, और नोटिस दिए जाने के बावजूद यह विफलता बनी रहती है तो ऐसे नोटिस के तामील किए जाने के 48 घंटो के बाद भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जाएगीं, और निर्वाचन अभियान के लिए अभ्यर्थी द्वारा वाहनो के इस्तेमाल के लिए अनुमति वापस ले जी जाएगी। जिन मामलों में अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा नोटिस मिलने के 48 घंटो की समय सीमा में उत्तर प्रस्तुत नही किया जाता है तो यह माना जाएगा कि नोटिस में उल्लेखित छुपाई गई धनराशि की बात स्वीकार कर ली है और ऐसे अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में राशि को जोड़ा जाएगा।  निर्वाचन व्यय मानिटरिंग के लिए केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक, सहायक प्रेक्षक, नोडल अधिकारी, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, लेखा टीम, उडनदस्ता दल (एफएसटी) स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) एवं कंट्रोल रूम के जरिए व्यय निगरानी रखी जाएगी।

नर्सिंग सिस्टर और सिस्टर ट्यूटर की सीधी भर्ती परीक्षा आठ फरवरी को
        
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नर्सिंग सिस्टर एवं सिस्टर ट्यूटर की सीधी भर्ती के लिए आठ फरवरी को परीक्षा भोपाल में आयोजित की गई है। परीक्षा एमपी आॅन लाइन के माध्यम से होगी। अपर संचालक नर्सिंग द्वारा बताया गया है कि पूर्व में यह परीक्षा 24 जनवरी 2019 को आयोजित की जाना था, जिसे स्थगित किया गया था और एमपी आॅन लाइन द्वारा परीक्षा के आयोजन की तिथि को आठ फरवरी 2019 री-शेड्यूल किया गया है। 

प्रवेश चयन परीक्षा में 358 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए
जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में कक्षा नवमीं में एक सीट के प्रवेश हेतु चयन परीक्षा दो फरवरी शनिवार को आयोजित की गई थी। संस्था के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि प्रवेश हेतु आॅन लाइन आवेदन 483 विद्यार्थियों के द्वारा किया गया था जिसमें से 358 चयन परीक्षा में शामिल हुए है। क्रमांक/28/अहरवाल

बिहार : पुणे पुलिस माफी मांगे, आनंद तेलतुंबड़े की गिरफ्तारी गैरकानूनी: माले

$
0
0
cpl-ml-demand-sorry-to-pune-police
पटना 2 फरवरी 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने प्रसिद्ध लेखक, चिंतक और मानवाधिकार कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबडे की आज सुबह हुई गिरफ्तारी व पुणे पुलिस की गैरकानूनी कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पुणे की एक अदालत द्वारा शाम तक आनंद तेलतुंबड़े की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया गया है और उन्हें अविलंब रिहा करने का आदेश दिया गया है. इससे साबित होता है पुणे पुलिस उनका अपमान व उन्हें जानबूझकर परेशान कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर 11 फरवरी तक रोक लगाए जाने के बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. जो इस बात को दिखलाता है कि कानून के प्रति वो अपनी किसी तरह की जवाबदेही नहीं मानते और न ही उन्हें न्याय की सर्वोच्च संस्था की ही कोई परवाह है. उन्होंने कहा कि दलितों-गरीबों के जब-जब अधिकार की मांग होती है, आनंद तेलतुंबड़े उसकी अगली कतार में होते हैं. उन्हें भीमा कोरेगांव मामले में आरएसएस के इशारे पर फंसाया जा रहा है. जिसका राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध होना चाहिए.





बेगूसराय : आमरण अनशन पर बैठे कार्यकर्ता का आज चौथा दिन

$
0
0
anshan-4th-day-begusaray
आज दिनांक 02 फरवरी 2019 को प्रेसवार्ता बुलाकर जन अधिकार के कार्यकर्ता ने बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2019 को समाहरणालय के उत्तरी द्वार पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।इसके बाद ही समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप सिंह को सुरक्षा मुहैया करवाना एवं मेडिकल जाँच को लेकरकिया गया।विदित हो कि यह अनशन का आज चौथा दिन है,जिससे अनशन पर बैठे भाई दिलीप का स्वास्थ स्तर में प्रशासन द्वारा अनदेखी किया जा रहा है।पार्टी प्रशासन से यह माँग करती है कि रात में असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी तरह की अनहोनी घटना घटती है तो सारा जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।  यह माँग साम्भो-मटिहानी नेपाल पथ पर पुल निर्माण को लेकर जारी है।  पुतला दहन में पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह,युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अजय पासवान,छात्र जिला अध्यक्ष गौतम कुमार,प्रधान महासचिव विजेंदर कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय शर्मा,छात्र नेता कमल कुमार,संयोजक ओमप्रकाश साहू,सुधीर कुमार, सुजीत कुमार,अखिलेश कुमार,विकास कुमार, मुकेश कुमार पासवान,जिला महासचिव डॉ० प्रवीण कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।पार्टी के सभी सदस्यों से आपसी विचार विमर्शों के बाद पार्टी इस नतीजे पर पहुंची है कि यहाँ भी पुल बने जिसकी नीब डालने के बाद ही हम यह आमरण अनशन तोड़ेंगे या फिर हम मरेंगे।भाई दिलीप का कहना है कि चाहे जैसे भी हो हमसब को पुल की शख्त आवश्यकता है और हम पुल निर्माण अवश्य ही करवाएंगे। 

बिहार : सफल बनाने में जुटे हैं जन आकांक्षा रैली को

$
0
0
prepration-for-jan-akanksha-rally
पटना । जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने में अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह लगे हैं.चर्च के फादरों,ईसाई धर्मावलम्बियों,पार्टी के  माननीय विधायकों से सम्पर्क साध रहे हैं.इसी क्रम में विधायक पूनम पासवान जी से मिल रहे हैं. मेडम सोनिया-राहुल-प्रियंका की जय जयकार कर रहे हैं.कांग्रेसी झंडे को लहरा रहे हैं.आखिर करें क्यों न..30 साल के बाद शमा बंधा हैं..हर कांग्रेसी जोश में हैं..बस होश से जुमलेबाजों को सत्ता से बेदखल कर देना है..इसी तरह की बात करते जा रहे हैं जन आकांक्षा रैली में आने का दावत देते जा रहे हैं

बिहार : राजभवन मार्च के दौरान कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प से हुआ लाठी चार्ज

$
0
0
पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा हुए घायल पहुँचे पीएमसीएच
ex-minister-upendra-kushwaha-injured
जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में जमकर बवाल हुआ है। राजभवन मार्च के दौरान रालोसपा नेताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई है। आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे रालोसपा नेताओं पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है। इस लाठीचार्ज में रालोसपा चीफ और एक्स मिनिस्टर उपेन्द्र कुशवाहा को चोटें आईं हैं। उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है। दरअसल, रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में आज राजभवन मार्च का आयोजन किया गया था। मार्च में शामिल कार्यकर्ता जोश के साथ आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच डाकबंगला चौराहे पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बेकाबू होते कार्यकर्ताओं पर आखिर में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और पानी की बौछारें भी की। इस दौरान दर्जनों कर्तकर्ताओं को चोटें आईं हैं। लाठीचार्ज के दौरान खुद रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा को भी चोटें आईं हैं। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पहले कोतवाली थाना पहुंची और फिर ब्लीडिंग होने के कारण उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया है।

बेगूसराय : जिनके नाम का खौफ आज भी कायम है,वो हैं गुप्तेश्वर पाण्डे

$
0
0
dgp-gupteshwar-pandey
अरुण कुमार (बेगूसराय) इनकाउंटर के मूड में आ गई है बिहार पुलिस । गुप्तेश्वर पांडे के डीजीपी बनते मुजफ्फरपुर पुलिस ने इनकाउंटर में अपराधी को मार कर अपने आलाकमान को सलामी दी है । पहले अपराधी सलामी देते थे । लेकिन यह दौर गुप्तेश्वर पांडे का है भाई जो वैज्ञानिक साक्ष्य की जगह गोली का जवाब गोली से देना जानते हैं । आज भी बेगूसराय के लोगों को 1991-92 का दौर याद है जब गुप्तेश्वर पांडे बेगूसराय के एसपी थे । अपने कार्यकाल में बेगुसराय जिले में 40 से अधिक इनकाउंटर दस्तावेजी तौर पर किया था । दर्जनों अपराधी तो पुलिस रिकार्ड के अनुसार परलोक सिधार गए थे जबकि दर्जनों अपराधी के परिजन आज भी इस उम्मीद में हैं कि मेरा बेटा लौट आये । वह दौर ऐसा था कि जो अपराधी फरार थे वो चोरी छिपे न्यायालय में आत्म समर्पण करते थे कि कहीं रास्ते से ही पुलिस टपका ना दे और जो आत्म समर्पण के बाद जेल पहुंच जाते थे वो तारीख पर वकील नहीं रखते थे, ताकि बेल नहीं हो । जब तक गुप्तेश्वर पांडे एसपी रहे अपराधी जेल में रहना ही सुरक्षित मानते थे । शहर में जिप्सी से निकल जाना और चौक चौराहे लफंदरों को गार्जियन की भूमिका में दंडित करते थे । तब मोबाइल का जमाना नहीं था लेकिन उनके स्पाई गांवों तक फैला हुआ था । बिहार में पहला AK47 बेगूसराय एसपी रहते गुप्तेश्वर पण्डे के ही बॉडीगार्ड के पास था । बिहार आज उम्मीद करता है कि गुप्तेश्वर पांडे अपने उसी तेवर के साथ बिहार को अपराध और अपराधियों से मुक्ति के लिए अभियान चलाए। मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार खुद अपराधियों के खिलाफ जंग लड़ते रहे हैं और मुजफ्फरपुर में इनकी अगुआई में दिन दहाड़े बस स्टेंड में इनकाउंटर कर बस में घात लगाए एक अपराधी को पुलिस मार गिराई जबकि एक घायल अपराधी पकड़ा भी गया है । पुलिस ने इस इनकाउंटर में Ak47 का उपयोग किया है । 

बेगूसराय : गोवंश आयोग गठित करने पर विहिप बजरंगदल ने की प्रसन्नता जाहिर

$
0
0
bajrang-dal-welcome-gauvansh-ayog
अरुण कुमार (बेगूसराय) बजट सत्र में भारत सरकार के द्वारा गोवंश रक्षा हेतु गोवंश आयोग गठन करने के पश्चात विश्व हिंदू परिषद के युवकों के आयाम बजरंग दल के उत्तर बिहार प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है ।शुभम भारद्वाज ने बताया कि बजरंग दल राष्ट्रीय अधिवेशन व विश्व हिंदू परिषद के पूर्व के धर्म संसद व अन्य कार्यक्रमों मे गोवंश मंत्रालय बनाने की मांग व प्रस्ताव पास हुआ था।हमारी मांगों को सरकार ने माना और हिन्दू हीत में यह फैसला किया जिसके प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं कांग्रेसी सरकार पर हमला बोलते हुए शुभम ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब स्वामी करपात्री जी महाराज सहित हजारों गो पूजक गोरक्षक संतों पर कांग्रेस की सरकार ने गोलियां चलवा कर नृशंस हत्या करवाई थी , परंतु आज की सरकार हिंदू जन भावनाओं का सम्मान करते हुए गोवंश आयोग का गठन की है जिसका उत्तर बिहार के समस्त हिंदुओं के तरफ से हम धन्यवाद देते हैं। इस आयोग के गठन से गौ माता का संरक्षण संवर्धन होगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आज बिहार में बेगूसराय में अभी भी गौ तस्करी हो रही है जिसके लिए बिहार सरकार अभी तक कुछ ठोस कदम नहीं उठाई है, केंद्र सरकार के तर्ज पर बिहार सरकार भी गोवंश रक्षण एवं संवर्धन मंत्रालय अथवा आयोग का गठन करें

हमारी ताकत हमारी ईमानदारी है, नकारात्मक चीजों से दूर रहना चाहिए : राज्यवर्धन राठौर

$
0
0
नाडा एवं पेफी ने किया एंटी डोपिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*
remove-negativity-rathaur
नई दिल्ली। मैंने कभी कुछ गलत लिया नहीं इसलिए यह भय बना रहता था। हमारे लिए देश का सम्मान सर्वोपरि है।” खेल मंत्री ने कहा, “हम तो अपना पानी भी फूंक फूंक कर पीते थे। जब मुकाबला बहुत कड़ा हो जाता है तो तमाम आशंकाएं बनी रहती हैं। इसलिए आप खुद भी एलर्ट रहे और अपने साथियों को भी एलर्ट रखें। आप शीशे के सामने खुद को गर्व से देखकर कह सकें कि आप ईमानदार हैं। बेईमानी से जीत का कोई फायदा नहीं क्योंकि आप खुद से नजरें नहीं मिला पाएंगे।” उन्होंने कहा, “आपको हारने से नहीं डरना चाहिए। हारने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और आप जीवन में मजबूती से आगे बढ़ सकते हैं। खिलाड़ी को अपने जीवन में नकारात्मक चीजों से दूर रहना चाहिए और चुनौती को काबू करना सीखना चाहिए तभी आप चैंपियन बन पाएंगे।”   यह विचार भारत सरकार के युवा और खेल मामलों के केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने नेशनल डोपिंग एजेंसी ने फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन के साथ मिलकर एंटी डोपिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला में  देशभर से आये शारीरिक शिक्षकों ,खेल प्रशिक्षकों,खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए प्रकट किये।” खेल मंत्री ने कहा, “हम तो अपना पानी भी फूंक फूंक कर पीते थे। जब मुकाबला बहुत कड़ा हो जाता है तो तमाम आशंकाएं बनी रहती हैं। इसलिए आप खुद भी एलर्ट रहे और अपने साथियों को भी एलर्ट रखें। आप शीशे के सामने खुद को गर्व से देखकर कह सकें कि आप ईमानदार हैं। बेईमानी से जीत का कोई फायदा नहीं क्योंकि आप खुद से नजरें नहीं मिला पाएंगे।” उन्होंने कहा, “आपको हारने से नहीं डरना चाहिए। हारने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और आप जीवन में मजबूती से आगे बढ़ सकते हैं। खिलाड़ी को अपने जीवन में नकारात्मक चीजों से दूर रहना चाहिए और चुनौती को काबू करना सीखना चाहिए तभी आप चैंपियन बन पाएंगे। कर्नल राज्य वर्धन ने डोपिंग के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बदलते समय में खिलाडी  नेम व फेम के लिए एनाबॉलिक-स्टेरॉइड का इस्तेमाल करते हैं। इसके नशे में शरीर में स्टेमिना व ताकत की बढ़ोतरी के अहसास होता है। लेकिन इसके प्रभाव के दुष्प्रभाव लंबे समय में न सिर्फ ताकत व स्टेमिना पर विपरीत असर डालते हैं, बल्कि पकड़े जाने पर कैरिअर के साथ ही सामाजिक जीवन को भी बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी ताकत हमारी ईमानदारी है।  इस मौके पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी,भारतीय खेल प्राधिकरण की महानिदेशक श्रीमती नीलम कपूर,नेशनल डोपिंग एजेंसी नाडा के महानिदेशक डॉ.नवीन अग्रवाल,पेफी के सचिव डॉ पीयूष जैन उपस्थित रहे। इस मौके पर कर्नल राज्य वर्धन ने कहा कि हर खिलाडी के जीवन में चुनौतियां आती हैं लेकिन उन चुनौतियों का सामना सही निर्णय से करके आगे बढ़ाना ही विजेता होने निशानी है।आज हमें यह प्रण लेना होगा की हम एंटी डोपिंग के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलकर खिलाडियों और खेल प्रेमियों को डोपिंग के कलंक से मुक्त करके रहेंगे। इस मौके पर छह बार की विश्व विजेता एवं ओलम्पिक पदक विजेता खिलाड़ी और राज्यसभा सांसद मैरी कॉम ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज जो सम्मान और पैसा खिलाडियों को मिल रहा है उससे प्रभावित होकर कई युवा अपनी क्षमता और प्रदर्शन बेहतर करने के चक्कर में गलत दवाइयां लेते हैं जो प्रसिद्धि दिलाने की अपेक्षा उन्हें कलंक और स्वास्थ्य का नुकसान करके कीमत चुकानी पड़ती है।कहा कि खिलाड़ियों को डोपिंग की दलदल में धकेलने के लिए कई बार कोच भी जिम्मेदार होते हैं और कोचों को भी जागरूक किये जाने की सख्त जरूरत है। मैरीकॉम ने  कहा, कोचों को भी जागरूक करने की जरूरत है। कोई-कोई कोच एथलीटों को गलत दिशा में ले जाता है। कोच जागरूक होंगे तो डोपिंग के मामले कम होंगे। पिछले साल अपना छठा विश्व खिताब जीतने वाली मैरीकॉम ने कहा, एथलीट भी जल्द कामयाबी हासिल करने के लिए डोपिंग का सहारा लेते हैं लेकिन वह यह हम भूल जाते हैं कि इससे उनका पूरा करियर बर्बाद हो जाता है। मैरीकॉम ने केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल की मौजूदगी में कहा, नाडा को खिलाड़ियों को कोई जानकारी दिए बिना स्टेडियम और उनके हॉस्टल का दौरा करना चाहिए, उन्हें खिलाड़ियों के कमरों में बहुत कुछ मिलेगा। ऐसे दौरों से खिलाड़ी भी जागरूक होगा और डोप लेने से बचेगा। चैंपियन मुक्केबाज ने कहा, आज बाजार में सप्लीमेंट्स और इंजेक्शन मिलते हैं जो खिलाड़ियों को नुकसान पहुंच सकते हैं। खिलाड़ियों को इन चीजों से बचाना चाहिए। उन्हें समझना चाहिए कि बड़े खेल आयोजन में किसी भी खिलाड़ी के पकड़े जाने से पूरे देश की बदनामी होती है। मैरीकॉम ने कहा कि वह अपने पूरे करियर में डोपिंग से दूर रही हैं और वह कोई भी दवा अपने डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लेती हैं। खिलाड़ी को कोई भी दवा संभल कर लेनी चाहिए क्योंकि खासी- जुखाम की दवा  में भी प्रतिबंधित प्रदार्थ हो सकते हैं। राजधानी में चल रहे राष्ट्रीय शिविर से कुछ समय निकाल कर सम्मेलन में पहुंचीं ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज ने साथ ही कहा कि वह जब तक खेलेंगी देश का नाम रौशन करेंगी। इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए इस कार्यशाला के अवसर पर रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा,मीडिया सलाहकार अशोक कुमार निर्भय,पेफी के कोषाध्यक्ष परविंद,उपाध्यक्ष डॉ.सी एस तोमर, संयुक्त सचिव तरुण शर्मा,उपाध्यक्ष आलोक शर्मा समेत खेल ,शिक्षा,पत्रकारिता जगत से जानी मानी हस्तियां उपस्थित थी। पुरे आयोजन को सफल बनाने में लिजेंड्री हॉस्पिटैलिटी के प्रकाश श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 

बेगूसराय : कविवर शक्र की मनाई गई 104वीं जयंती पर माल्यार्पण किया कन्हैया ने

$
0
0
kanhaiya-tribute-to-poet-shak-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) क्रांतिकारी कवि रामावतार यादव शक्र की 104वीं जयंती के मौके पर उनके पैतृक गृह सिमरिया दो पंचायत के रूपनगर में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।साथ ही क्रांतिकारी कवि शक्र की अप्रकाशित रचनाओं को प्रकाशित करवाने के लिए स्थानीय लोगों व बुद्धिजियो ने संकल्प भी लिया।मौके पर वरिष्ठ कवि अशांत भोला व युवा कवि प्रवीण प्रियदर्शी ने शक्र के पुण्यतिथि के मौके पर 10 जून 2019 को शक्र की रचनाओं को लोकार्पण कराने की घोषणा की।इसके पूर्व रूपनगर दुर्गा स्थान चौक पर शक्र की प्रतिमा पर साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि अर्पित किया। माल्यार्पण के दौरान वरिष्ठ कवि अशांत भोला,जलेस के राज्य सचिव विनिताभ, श्याम नंदन निशाकर,प्रवीण प्रियदर्शी, बबलू दिव्यांशु,संजीव फिरोज,रामकृष्ण, केदारनाथ भास्कर,विद्यासागर ठाकुर, आयोजन समिति के अध्यक्ष रामानंद प्रसाद यादव,शक्र स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष उदयकांत यादव,कृष्ण नंदन यादव,पूर्व मुखिया रामानुज सिंह,वकील रजक,गंगाधर पासवान,अशोक पासवान, पंसस सुरेंद्र दास,शोषित समाज दल के उमेश पटेल,रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार, बिजेंद्र रजक,सन्नी कुमार,बिजेंद्र रजक, रोहित कुमार,बिकेश कुमार,राज कुमार समेत कई अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी। इस मौके पर उमाशंकर सिंह,अनिल यादव,नीलेश कुमार,कमल किशोर यादव,भोला पासवान समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई।  शक्र की 104वीं जयंती के मौके पर जेएनयू छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कन्हैया कुमार ने शक्र के पैतृक गृह रूपनगर पहुंचे और उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि अर्पित किया।उनके साथ दर्जनों छात्रों का काफिला था।इस मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।खूब जमीं कवि सम्मेलन।

कश्मीरी कहानी : राधाकृष्ण की बिल्ली

$
0
0
kashmiri-kahanai-radhakrishn-ki-billi
वासुदेव के घर में जब नव-वधू ने प्रवेश किया तो सबसे पहली बात जो उसे समझाई गई वह थी, ‘ध्यान रखना वधू। सामने वाली पोशकुज से कभी बात मत करना। एक तो इस कुलच्छनी की नजर ठीक नहीं है, दूसरे बनते काम बिगाड़ देने में इसे देर नहीं लगती। चुड़ैल हमेशा उस सामने वाली खिड़की पर बैठी रहती है।” नव-वधू को विश्वास न हुआ। उसने सोचा, व्यक्तिगत शत्रुता के चलते ही शायद यह लोग ऐसा कह रहे हैं। पोशकुज उस मुहल्ले की जानी-पहचानी बुढ़िया थी। सारा मुहल्ला उसकी नजर से खौफ खाता था। जब वह खिड़की पर होती तो उस समय माताएं अपने बच्चों को न स्कूल जाने देतीं और न उनके पिताओं को दफ्तर। मजबूरी की स्थिति में वे स्वयं थोड़ी देर के लिए पोशकुज के पास चली जातीं और उसे तब तक बातों में उलझाए रखतीं जब तक कि उनके बच्चे स्कूल व पतिदेव कामकाज पर न चले जाते। दिन-भर वह इसी खिड़की पर बैठी रहती और तब तक वहां से नहीं हटती जब तक कि रात को चौकीदार ‘राउण्ड'पर न निकलता । इस खिड़की पर बैठे-बैठे उसे मुहल्ले-भर का सारा हाल-चाल मालूम पड़ जाता। कौन कहां गया, कौन क्या लाया, किसने क्या खाया-यह सब उसे मालूम रहना चाहिए था। किसी सूचना से वंचित रह जाती तो वह परेशान हो उठती । तब तक उसे चैन नहीं पड़ता जब तक कि किसी छोटे या बड़े ते वह भेद लेने में सफल न हो जाती। भेद जानने की लत उसमें इतनी पड़ गई थी कि कभी-कभी वह रात-रात भर आराम से सो भी नहीं पाती थी। वैसे बात निकालने में वह काफी पटु थी। हालांकि मुहल्ले की औरतें यह अच्छी तरह से जानती थीं कि पोशकुज से कोई बात कहने का मतलब है, उसका चौराहे पर प्रचार करना, मगर फिर भी न जाने क्यों उसके सामने वे वाक् संयम खो बैठती थीं। कहती तो वे जरूर थीं, ‘काकी, याद रखना, भूलकर भी यह बात किसी से न कहना। नहीं तो हमारी खैर नहीं।‘ उत्तर में पोशकुज सबसे यही कहती, "हाय-हाय, ऐसा क्यों समझती हो ? मैं क्या नहीं जानती कि कौन-सी बात कहने की होती है और कौन-सी नहीं। बात को इधर-उधर करने की आदत तुम लोगों ने मुझमें देखी क्या ?” मगर बात सुनकर वह दो बासनों को न टकराती, ऐसा संभव न था। दूसरे ही दिन मुहल्ले की औरतें एक-दूसरे पर टूट पड़तीं। पनघट पर, सरकारी नल पर, मंदिर के आंगन में अच्छी-खासी धमाल मचती। यह देख-देखकर पोशकुज के कलेजे पर मन-भर ठण्डक पड़ जाती। इसके बाद वह एक कुशल मध्यस्थ की तरह उन्हें समझा-बुझाकर उनमें संधि करा देती। यह जानते हुए भी कि यह आग इसी बुढ़िया की लगाई हुई है, मुहल्ले की औरतें निरुपाय होकर केवल दिल मसोसकर रह जाती थीं। बुढ़िया के मुंह लगने की किसी में हिम्मत न थी। पोशकुज ने अपने पति तक को संत्रस्त कर रखा था। उस बेचारे की इसके सामने एक भी नहीं चलती थी। सीधा-सादा व्यक्ति । दिल साफ, नजर साफ । खुराफात से कोसों दूर । सुबह स्नानादि करके पूजापाठ करना, साफा बांधकर तम्बाकू पीना, जल्दी-जल्दी भोजन कर दफ्तर के लिए चल पड़ना, शाम को आकर चाय पी लेना और चल देना किसी साधु-संत से मिलने-यह उस देवता-स्वरूप की दिनचर्या थी। यों तो पूरे मुहल्ले में उसे कोई नहीं जानता था मगर पोशाकुज का पति होने के कारण उसे सभी जानते थे। मुहल्ले में वह तब पहचान में आ जाता था जब उसकी पत्नी का नाम उसके नाम के आगे लिया जाता, यानी उसे, 'पोशकुज का राधाकृष्ण'कहकर पुकारा जाता था । जहां तक घर के कामकाज का प्रश्न था, यह सब पोशकुज ही किया करती थी । खरीदारी करने का उसका तरीका मुहल्ले-भर में प्रसिद्ध था। खिड़की पर बैठे-बैठे दूधवाली, मछलीवाली, सब्जीवाली और जो भी कोई काम का दिखता, उसे वह आंगन में बुलाती। इसके बाद नीचे आकर भाव-ताव में इतनी हुज्जत करती कि एक बार जो उस आंगन में घुसता वह तोबा करता हुआ निकल जाता और फिर दुबारा उस गली से गुजरने का नाम न लेता। मोल-तोल इस ढंग से करती मानो सोना खरीद रही हो। उसकी हुज्जत का मजा लेने के लिए पास-पड़ोस की औरतें एक-एक करके उसके इर्द-गिर्द जमा हो जातीं और यही उसकी मंशा भी होती थी। इधर फेरीवाला आंगन से बड़बड़ाता हुआ निकल जाता और उधर पोशकुज का उन मुहल्लेवालियों से बतियाना शुरू हो जाता । बातें भी कसी ? मंगनी पर उनके यहां लड़कीवालों ने क्या-क्या भेजा, इनकी बेटी ससुराल क्यों नहीं जाती है, उनकी वधू मायके से आती क्यों नहीं है, इनके लड़के को कोई लड़की देने के लिए तैयार क्यों नहीं हो रहा-बस, यही सब । सास को बहू के खिलाफ और ननद को भौजाई के खिलाफ उकसाना उसके बाएं हाथ का खेल था। झूठी कसमें खा-खाकर वह बड़ी चतुराई से अपने तर्कों को पुष्ट करती थी ।

जब से वासुदेव के यहां नई वधू आई तब से पोशकुज के खुराफाती दिमाग में यह बात बराबर चक्कर काटती रही कि कैसे भी हो, वह वासुदेव की नव-वधू को अपने यहां एकान्त में बुलाए और उससे कहे कि तेरी यह सास निर्दयी है। तू इसकी चिकनी-चुपड़ी बातों पर न जाना। अपने समय में इसने अपनी सास को खूब दुख दिए हैं। तू भला क्यों इसकी इतनी सेवा करती है? मगर अभी तक उसे यह सब कहने का मौका नहीं मिला था। एक दिन की बात है। पोशकुज नित्य की तरह खिड़की पर बैठी हुई कुछ सोच रही थी कि उसकी नजर नीचे गली में एक व्यक्ति पर पड़ी जो दीवार की ओट में धीरे-धीरे आगे बढ़ता हुआ वासुदेव के घर में घुसा । उसके दाहिने हाथ में लाल रंग की एक टोकरी थी जिसे पोशकुज प्रयत्न करने पर भी अच्छी तरह देख नहीं सकी। उसने कई दिनों तक खूब कोशिश की, किन्तु इस टोकरी के रहस्य का पता लगाने में वह असफल रही। जीवन में आज वह पहली बार असफल रही थी। उसने चुनौती स्वीकार कर ली:यदि इस टोकरी का रहस्य न जान लूँ तो मेरा नाम भी पोशकुज नहीं । बातों ही बातों में एक दिन पोशकुज ने अपने पति राधाकृष्ण से पूछा, "सुना आपने ? सामने वाले वासुदेव के यहां आजकल टोकरियों पर टोकरियां भेंट में आती हैं। कौन लाता है, यह समझ में नहीं आता?"इसपर राधाकृष्ण ने बिगड़कर कहा, "मुझे क्या मालूम, जाकर उन्हीं से पूछ । तुझे तो हमेशा औरों की ही पड़ी रहती है। काम-धाम कुछ नहीं है ना, इसीलिए खुराफात सूझती है।” पोशकुज पर पति की इस डांट का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। दूसरे ही पल वह खुद वासुदेव के यहां चल पड़ी। आंगन को पार कर जब वह गलियारे में पहुंची तो उसे लगा जैसे भीतर कमरे में फुसफुसाहट हो रही हो और चीजों को जल्दी-जल्दी समेटा जा रहा हो। वह नजरों की चारों और घुमाती हुई कमरे के अन्दर दाखिल हुई। अन्दर पहुंचकर उसने यों ही इधर-उधर की बात चलाई-ठण्ड बढ़ती जा रही है, शक्कर का भाव बढ़ने वाला है, सब्जियां मंहगी हो गई हैं आदि । इस बीच वह कमरे के कोने-कोने को बड़ी सावधानी के साथ देखती रही। जब उसे कोई भेद मिलता नजर न आया तो मायूस होकर वहां से चल देने को हुई। वासुदेव की नव-वधू ने रोका, "चाय पीकर जाना काकी। चाय तैयार है।"पोशाकुज ने चाय तो पी ली, किन्तु जिस काम के लिए आई थी उसे बनता न देख उसका मन मायूस हो गया। वह निराश होकर घर लौट आई और खिड़की पर बैठ गई। खिड़की पर बैठे-बैठ पोशकुज इन्हीं विचारों में खो गई कि आखिर उस टोकरी को उन्होने कहां छिपाकर रखा होगा, भला उसमें क्या चीज हो सकती थी, कमरे में फुसफुसाहट क्यों हो रही थी आदि"। उसकी विचार-श्रृंखला तब टूटी जब उसने वासुदेव की पत्नी को शाल ओढ़े घर से निकलते देखा। कुछ ही समय के बाद वासुदेव की नव-वधू नल पर हाथ-मुंह धोने के लिए बाहर आंगन में निकली। पोशकुज को मौका मिल गया। खिड़की पर से ही उसने आवाज लगाई, "क्यों बेटी, तू मेरे यहां आती ही नहीं है? तू तो बड़े घर की बेटी है, तुझे तो सबसे हिलमिलकर रहना चाहिए। लगता है तू भी इनकी संगत में पड़कर इन्हीं जैसी हो गई है।"नव-वधू से इन बातों का कोई खास उत्तर देते न बना। वह केवल इतना ही कह पायी:’फुरसत ही कहा मिलती है,काकी?’ मेरा तो खुद मन करता है कि कभी आपके पास आऊं।‘ पोशकुज को लगा, नव-वधू निश्चय ही सरल स्वभाव की है। उसने खूब मनुहार कर उसे अपने यहां ऊपर बुलाया। मायके के हाल-चाल पूछे। लाड़-प्यार जताकर उसकी बलाएं लीं और फिर कहा, "वधू ! तू यहीं बैठना, मैं अभी आती हूं।""आप कहा जा रही हैं?"नव-वधू ने उत्सुकतावश पूछा। "जरा हलवाई के यहां से चाय के लिए दूध ले आऊँ!"पोशाकुज ने ममता भरे लहजे में कहा। नव-वधू ने खूब कहा कि इस वक्त चाय नहीं पियूंगी, घर पर में कोई नहीं है और कमरों के किवाड़ खुले हैं। मगर पोशकुज कहां मानती,"आज पहली बार मेरे यहां आई हो। बिना चाय पिलाए कैसे जाने दूंगी। तुम्हारा आना कोई मामूली बात थोड़े ही है।"कहते-कहते वह निकल पड़ी।

पोशकुज के चले जाने के लगभग पांच मिनट बाद नव-वधू को सहसा अपनी रिस्ट-वाच का ध्यान आया, जिसे हाथ-मुह धोते समय वह नल पर ही भूल आई थी। वह जल्दी-जल्दी नीचे गई और अपने आंगन में प्रविष्ट होकर नल के पास रखी रिस्ट-वाच को उठा लिया। जब वह पोशकुज के दरवाजे की ओर मुड़ी तो उसे अपने घर के बरामदे पर कोई छाया तैरती हुई दिखाई पड़ी। वह ऊंचे स्वर में बोली, 'कौन है ?” उधर से किसी चीज के गिरने की आवाज आई। उसके गले से अनायास निकल पड़ा, "चोर ! चोर !! बचाओ, बचाओ।"आवाज सुनकर मुहल्ले की औरतें खिड़कियों से झाँकने लगीं। छोटे-बड़े एक-एक करके आंगन में जमा होने लगे। इसी बीच वायुदेव की पत्नी भी आ गई और उसने रोना-धोना शुरू कर दिया। "चोर-चोर, पकड़ो-पकड़ो"हर कोई चिल्ला रहा था। किसी एक से मुहल्ले की औरतों ने कहा, ‘आप तो मर्द हैं, जरा ऊपर जाकर देख तो आइए कि कौन है?""आप नहीं जानतीं । चोर को जब यह मालूम हो जाता है कि अब मैं चारों ओर से फंस गया हूं तब वह आगे-पीछे कुछ भी नहीं देखता। कहीं अब वह मेरा ही खोपड़ा फोड़ दे तो मैं वहीं ढेर हो जाऊंगा !"उसने कन्नी काटी । पांच बज चुके थे और दफ्तरों से कर्मचारी अपने-अपने घरों को लौट रहे थे । वासुदेव, वासुदेव का लड़का, पोशकुज का पति राधाकृष्ण आदि, यह लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वासुदेव के जवान लड़के ने एक मोटा-सा डण्डा उठाया और चल दिया ऊपर। उसके पीछे-पीछे वासुदेव और राधाकृष्ण भी एक-एक छड़ी हाथ में लिये ऊपर चल दिए। राधाकृष्ण एक-एक सीढ़ी चढ़ते जाते और जोर-जोर से कहते जाते, ‘बदमाश ! निकलते ही बाहर या नहीं? याद रखना इस सोंटे से मार-मारकर भुरकुस निकाल दूंगा।"चोर को ढूंढ़ते-ढूंढते तीनों जने चौथी मंजिल तक पहुंच गए । वहां कुछ अंधेरा था । अतः सभी को इस मंजिल का कोना-कोना छानना पड़ा। एक कोने पर राधाकृष्ण के कानों ने खड़-खड़ की आवाज गुनी । वह चिल्लाया, "मिल गया, मिल गया | इधर, इस तरफ !"सभी उस ओर दौड़े । चोर छत को जानेवाली सीढ़ियों की ओट में बने एक ताक में दुबका पड़ा था। वासुदेव के जवान लड़के ने आव देखा न ताव और लाठी घुमा दी। एक दर्द-भरी चीख के साथ चोर नीचे सीढ़ियों पर जा गिरा । निकट आने पर सबने चोर को देखा तो वह पोशकुज निकली। उसके दाहिने हाथ में लाल रंग की एक टोकरी लटक रही थी और पास ही मुर्गाबी के कुछ पंख बिखरे पड़े थे। राधाकृष्ण का चेहरा पीला पड़ गया जैसे मनों हल्दी उसके ऊपर फेंकी गई हो। उसके हाथ-पांव पसीने से तर हो गए और वह विस्फारित नेत्रों से पोशकुज को देखने लगा। वासुदेव के आश्चर्य की कोई सीमा न रही। वे इस वृद्धा के इस कृत्य की मन ही मन भर्त्सना करने लगे । वासुदेव के लड़के के हाथ से डण्डा छूट गया और वह कभी पोशकुज की ओर देखता, कभी राधाकृष्ण की ओर। पोशकुज आंखें फाड़-फाड़कर सबकी तरफ एकएक करके देख रही थी। उसे अपने इस कृत्य पर ग्लानि हो रही थी,ऐसा स्पष्ट लग रहा था ।

काफी देर तक जब ऊपर से कोई नीचे नहीं आया तो औरतों ने अधीर होकर दो-चार व्यक्तियों को और ऊपर भेजा । इनके संग उत्सुकतावश पचास-साठ छोटे-बड़े और ऊपर चल दिए। ये लोग जब ऊपर चढ़ रहे थे तो उधर से वासुदेव, वासुदेव का लड़का और राधाकृष्ण तीनों इनको रोकने के उद्देश्य से जल्दी-जल्दी नीचे उतर आए। भीड़ में से एक ने पूछा, ‘वयों साहब, क्या बात थी ? चोर मिला या नहीं ?"राधाकृष्ण ने धीमे स्वर में कहा, 'हां जी, मिल गया । चलो अब चले ।"भीड़ को राधाकृष्ण का यह उत्तर संतुष्ट न कर सका। इस बार उन्होंने वासुदेव से पूछा, ‘क्यों जी, चोर मिला या नहीं ? कौन था वह?"“अजी, जिसे हम चोर समझ रहे थे वह तो दरअसल एक बिल्ली थी, बिल्ली।"वासुदेव ने बात को काटते हुए कहा। भीड़ में सभी हंस दिए। एक मनचले से रहा न गया। उसने पुनः पूछा, 'क्यों जी ? क्या सचमुच बिल्ली ही थी ?"इस बार वासुदेव का दिमाग गर्म हो गया। वह जोर से चिल्लाया, "हां-हां, बिल्ली ही थी । पड़ोस के राधाकृष्ण की बिल्ली ।"




मूल लेखक: दीपक कौल
(रूपान्तरकार: डॉ० शिबन कृष्ण रैणा)
skraina123@gmail.com 

विशेष : आम आदमी को अच्छे दिनों का अहसास कराता बजट

$
0
0
budget-2019विपक्ष भले ही वर्तमान सरकार के इस आखरी बजट को चुनावी बजट कहे और कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल के बजट भाषण को चुनावी भाषण की संज्ञा दे,लेकिन सच तो यह है कि इस आम बजट ने अपने नाम के अनुरूप देश के आम आदमी के दिल को जीत लिया है। जैसा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, यह सर्वव्यापी, सरस्पर्शी,सरसमवेशी, सर्वोतकर्ष को समर्पित एक ऐसा बजट है जो भारत के भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के सपने अवश्य जगाता है जो कितने पूर्ण होंगे यह तो समय ही बताएगा। 

यह पहली बार नहीं है जब किसी सरकार ने चुनावी साल में बजट प्रस्तुत किया हो।  लेकिन हाँ, यह पहली बार है जब भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली में जहाँ अब तक लगभग हर सरकार चुनावी साल के बजट में केवल आगामी लोकसभा चुनावों को ही ध्यान में रखकर बजट प्रस्तुत करती थीं, वहां इस सरकार ने आगामी दस सालों को ध्यान में रखकर बजट प्रस्तुत किया है।  यही मोदी की शैली है। खुद उनके शब्दों में "जब मैं काम करता हूँ तो राजनीति नहीं करता।"और यही उनकी खासियत है कि उनके काम  उनके विरोधियों को  राजनीति करने लायक छोड़ते नहीं। अब देखिए ना चुनाव जीतते ही साढ़े चार साल उन्होंने सख्त प्रशासन और नोटबन्दी ,जी एस टी जैसे कठोर फैसले लिए। और अब चुनाव से पहले जी एस टी में छूट, सवर्ण आरक्षण जैसे कदमों के बाद अब बजट में किसानों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों समेत मध्यम वर्ग के लिए सौगातों की बौछार लगा कर अपनी धारदार राजनीति से विपक्ष के वोटबैंक को धराशाही भी कर दिया। जिस मध्यम वर्ग से उन्होंने अपनी सरकार के पहले बजट में कहा था कि उसे अपना ध्यान खुद ही रखना होगा, उस मध्यम वर्ग को चुनावी साल में एक झटके में साध लिया। साथ ही वित्तमंत्री ने यह कहकर कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है ना सिर्फ गरीबों को साधा बल्कि कांग्रेस पर भी प्रहार किया जिनकी सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है।

लेकिन मोदी सरकार के इस बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है यहां तक कि विपक्ष के लिए भी। इस बजट से उन्होंने राहुल के कई चुनावी वादों का जवाब भी दे दिया है।जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों को हर साल 6 हज़ार रुपए तीन किश्तों में सीधे उनके खाते में डालने के प्रस्ताव से उन्होंने कांग्रेस की कर्ज़ माफी योजना पर वार किया है। इससे एक तरफ उन्होंने ना सिर्फ राहुल के मोदी पर किसानों के प्रति असंवेदनशील होने के आरोप को ध्वस्त कर दिया बल्कि रकम सीधे किसानों के खातों में डलवा कर कांग्रेस की कर्जमाफी के लॉलीपॉप की हवा भी निकाल दी। क्योंकि जिस प्रकार एक महीने के भीतर ही  मध्यप्रदेश और राजस्थान से करोड़ों के कर्जमाफी घोटाले सामने आ रहे हैं खुद राहुल भी अब समझ चुके हैं कि लोकसभा चुनावों में वो कर्जमाफी का कार्ड नहीं चलने वाला। इसलिए तीन राज्यों में जीत के तुरंत बाद जो राहुल यह कह रहे थे कि 2019 में कर्जमाफी महत्वपूर्ण मुद्दा होगा और मैं नरेंद्र मोदी को तब तक नहीं सोने दूंगा जब तक वो पूरे देश में कर्जमाफी नहीं कर देते आज वो राहुल कर्जमाफी की  नहीं बल्कि "न्यूनतम आय"की बात कर रहे हैं।लेकिन मोदी सरकार ने इस बजट से राहुल की इस घोषणा की भी हवा निकाल दी। क्योंकि सरकार ने बजट में संभवतः विश्व की सबसे बड़ी पेंशन योजना का प्रस्ताव पेश किया है।  प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मियों को 60 वर्ष की आयु के बाद हर माह तीन हज़ार रुपए पेंशन का प्रावधान है। इसके लिए उन्हें हर महीने मात्र 100 रुपये जमा करने होंगे।  इसके अलावा इस बजट में  पहली बार मत्स्य पालन और पशु पालन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड का प्रावधान कर के इन व्यवसायों में रोजगार बढ़ाने की कोशिश की है। देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रक्षा बजट में बढ़ोतरी कर के  सेना का मनोबल ऊंचा किया। इसके अलावा प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहन, सौर ऊर्जा जैसे विषयों पर ध्यान निश्चित ही महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम हैं। लेकिन सबसे बड़ा और सराहनीय कदम है पांच लाख तक की आय पर इनकम टैक्स खत्म करना। विपक्ष भले ही इसे चुनावी साल का सियासी कदम कहे लेकिन हकीकत यह है कि यह देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला एक ठोस कदम है। क्योंकि, एक तो इससे मध्यम वर्ग के हाथ में पैसा बचेगा जिसेस उनका लिविंग स्टैंडर्ड बढेगा यह पैसा  निश्चित ही देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा। दूसरा इस प्रकार का कदम कालांतर में देश की अर्थव्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त करने की दिशा में बुनियादी कदम सिद्ध होगा।

खास बात यह है कि वित्तमंत्री ने इस बात को भी स्पष्ठ कर दिया है कि इतने खर्चों के बावजूद राजकोषीय घाटे को  जी डी पी के मात्र 3.4% रखा गया है और यही इस बजट की विशेषता है। उन्होंने बताया कि सात साल पहले राजकोषीय घाटा छ प्रतिशत के उच्च स्तर पर था। 2018-19 में हम इसे 3.4% पर लाने में कामयाब रहे हैं। पिछले वर्ष के कुल बजट का आकार 24,42,213 करोड़ रुपये से बढ़ाकर इस साल 27,84,200 करोड़ रुपए कर दिया गया है। और यह संभव हुआ क्योंकि इन चार सालों में देश को टैक्स से मिलने वाले राजस्व में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है क्योंकि नोटबन्दी और जी इस टी के बाद लगभग एक करोड़ नए कर दाता जुड़े। और विपक्ष जितना भी सवाल पूछे कि चार साल पहले क्यों ऐसा लोक लुभावन बजट नहीं पेश किया गया ? सच तो वो भी जानते हैं कि देश के बैंक एन पी ए से खाली थे और अर्थव्यवस्था घोटालों और भ्रष्टाचार से। लेकिन आज जब हमारा देश विश्व की तेजी से बढ़ती हुई छ्ठी अर्थव्यवस्था बन गया है तो न सिर्फ ऐसी घोषणाएं की जा सकती हैं बल्कि अमल में भी लायी जा सकती हैं।


डॉ नीलम महेंद्र

बेगूसराय : राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु बिहार टीम रवाना

$
0
0
bihar-taiquando-team-depart
अरुण कुमार (बेगूसराय) आज बिहार ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ी फिर से अपना परचम लहराने हुए रवाना। 05 से 08 फरवरी,2019 तक ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में चौथी राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन जे0एन0 इन्डोर स्टेडियम चेन्नई,तमिलनाडु मे किया जा रहा है। बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश कुमार साहु ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतू 20 सदस्यीय बिहार टीम को कोच जयप्रकाश मेहता व मनोहर चंद्र गुप्ता के नेतृत्व मे रवानगी की गयी। बिहार टीम के बालक वर्ग मे अंडर-33 किग्रा मे सिद्धित कुमार,अंडर-37 किग्रा मे सूर्या राज,अंडर-41 किग्रा मे आकाश सिंह,अंडर-45 मे हिमांशु कुमार,अंडर-49 मे वैष्णव राज,अंडर-53 मे अंकज कुमार,अंडर-57 मे गौरव कुमार,अंडर-61 मे गौरव कुमार सिंह,अंडर-65 मे आशीष कुमार तथा बालिका वर्ग मे अंडर-33 मे स्मिता कुमारी,अंडर-37 मे रीया कुमारी,अंडर-41 मे प्रिया सैनी,अंडर-44 मे खुशबू कुमारी,अंडर-47 स्वीटी कुमारी,अंडर-51 मे प्राबृटा साहा,अंडर-55 मे गीता कुमारी,अंडर-59 मे स्नेहा राज,ओवर-59 मे रक्षिका राजेश के अलावे पूमसे हेतू अंजलि कुमारी व आयुष कुमार भाग लेंगे ।

जब एक-तिहाई कैंसर से बचाव मुमकिन है तो यह जन-स्वास्थ्य प्राथमिकता क्यों नहीं?

$
0
0
why-cnacer-not-priority
भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 का लक्ष्य है कि गैर-संक्रामक रोग जैसे कि कैंसर का दर और असामयिक मृत्यु दर में 2025 तक 25% गिरावट आये. पर अनेक कैंसर दर और मृत्यु दर बढ़ोतरी पर है! "यदि सरकार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के लक्ष्य पूरे करने हैं तो यह सुनिश्चित करना होगा कि कैंसर दरों में बढ़ोतरी न हो बल्कि तेज़ी से गिरावट आये. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक तिहाई कैंसर से बचाव मुमकिन है. तम्बाकू और शराब सेवन में तेज़ी से गिरावट, शारीरिक व्यायाम और गतिविधियों में वृद्धि होना, पौष्टिक आहार, आदि से न सिर्फ कैंसर नियंत्रण बल्कि जन स्वास्थ्य पर भी व्यापक रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा"शोभा शुक्ला ने वर्ल्ड कैंसर डे वेबिनार को संचालित करते हुए कहा. शोभा शुक्ला, लोरेटो कान्वेंट कॉलेज से सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षिका हैं जो आशा परिवार और सीएनएस से जुड़ीं हैं. किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर (डॉ) सूर्य कान्त ने वर्ल्ड कैंसर डे वेबिनार में बताया कि हृदय रोग और पक्षाघात के बाद, दुनिया का सबसे बड़ा मृत्यु का कारण कैंसर है. वैश्विक स्तर पर 2018 में 96 लाख लोग कैंसर से मृत हुए. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 2018 में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में फेफड़े और स्तन के कैंसर रहे (20.9 लाख फेफड़े कैंसर और 20.9 लाख स्तन कैंसर). वर्ल्ड कैंसर डे 2019 वेबिनार, स्वर्गीय डॉ वीणा शर्मा को समर्पित रहा. डॉ वीणा शर्मा लखनऊ स्थित सीडीआरआई में शोध और अनेक स्कूल, कॉलेज और डिग्री कॉलेज में शिक्षिका और प्रधानाचार्य रहीं.

डॉ सूर्य कान्त ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक-तिहाई कैंसर इस बचाव मुमकिन है यदि तम्बाकू और शराब बंदी हो, पौष्टिक आहार, सही वजन, और शारीरिक व्यायाम या गतिविधियाँ पर्याप्त हों. 22% कैंसर मृत्यु का कारण तो तम्बाकू सेवन ही है. किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की वरिष्ठ स्तन कैंसर विशेषज्ञ और एंडोक्राइन सर्जरी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पूजा रमाकांत ने वर्ल्ड कैंसर डे वेबिनार में बताया कि यदि जल्दी सही जांच और इलाज मुहैया हो तो स्तन कैंसर से अधिक जान बच सकती हैं, गुणात्मक रूप से जीवन बेहतर होगा और इलाज का व्यय और जटिलता भी कम होगी. वर्ल्ड कैंसर डे वैश्विक अभियान की संयोजक यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कण्ट्रोल की थू-खुक-बिलोन ने वर्ल्ड कैंसर डे वेबिनार में कहा कि कैंसर पर हर साल अमरीकी डालर 1600 अरब का व्यय होता है जिससे बचा जा सकता है यदि कैंसर नियंत्रण सशक्त हो और कैंसर होने का खतरा पैदा करने वाले तम्बाकू, शराब आदि पर अधिक ध्यान दिया जाए. प्रोफेसर (डॉ) सूर्य कान्त ने कहा कि हर साल तम्बाकू की वजह से वैश्विक अर्थ-व्यवस्था को अमरीकी डालर 1400 अरब का नुक्सान होता है और तम्बाकू से प्राप्त राजस्व इसका एक छोटा अंश मात्र है, इसिलिये तम्बाकू सेवन समाप्त करना न सिर्फ जन स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए भी बेहतर रहेगा.

विश्व में सबसे घातक कैंसर है फेफड़े का कैंसर
वर्ल्ड कैंसर डे वेबिनार में वियतनाम के नेशनल लंग हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ न्गुयेन विएत न्हुंग ने कहा कि फेफड़े का कैंसर सबसे घातक कैंसर है. 71% फेफड़े के कैंसर सिर्फ तम्बाकू सेवन के कारण होते हैं. यदि फेफड़े के कैंसर के दर और मृत्यु दर में गिरावट लानी है तो तम्बाकू नियंत्रण अत्यंत ज़रूरी है. डॉ न्हुंग ने कहा कि यह भी ज़रूरी है कि सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ हर ज़रूरतमंद तक पहुँच रही हों जिससे कि लोग स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, जागरूकता बढ़ें, रोग जल्दी पकड़ में आ सकें और सही इलाज भी लोगों को मिल सके.

महिलाओं में सबसे घातक कैंसर है स्तन कैंसर
इंडियन जर्नल ऑफ़ सर्जरी की एसोसिएट एडिटर और किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्तन कैंसर सर्जन डॉ पूजा रमाकांत ने कहा कि यह चिंताजनक तथ्य है कि भारत में स्तन कैंसर होने की औसत उम्र में गिरावट आ रही है और अधिकांश स्तन कैंसर अब 30-40-50 की उम्र में हो रहा है जबकि विकसित देशों में 50-60 औसत उम्र में स्तन कैंसर होने का खतरा सबसे अधिक रहता है. भारत में 50-70% स्तन कैंसर की जांच अत्यधिक विलम्ब से होती है जब रोग बहुत बढ़ चुका होता है और कैंसर के फैलने की सम्भावना भी बढ़ जाती है. यदि स्तन कैंसर से असामयिक मृत्यु को कम करना है तो यह अत्यंत ज़रूरी है कि स्तन कैंसर की जांच प्रारंभिक स्थिति में जल्दी और सही हो, और सही इलाज मिले. डॉ पूजा रमाकांत ने कहा कि स्तन कैंसर जागरूकता, स्तन का स्वयं परीक्षण, और यदि कोई बदलाव दिखे तो चिकित्सकीय जांच करवाना आवश्यक जन स्वास्थ्य कदम हैं जो कैंसर नियंत्रण में कारगर होंगे. स्तन कैंसर होने का खतरा बढ़ाने वाले अधिकाँश कारण वो हैं जिनको बदला जा सकता है जैसे कि, मुटापा, अस्वस्थ्य आहार, शारीरिक व्यायाम या गतिविधियाँ में कमी, तम्बाकू, शराब, आदि. स्तन कैंसर होने का खतरा बढ़ाने वाले कारण जिनमें बदलाव मुमकिन नहीं हैं वो सिर्फ 5-10% ही हैं जैसे कि जेनेटिक कारण, रजोनिवृत्ति, आदि. इसीलिए जब स्तन कैंसर होने का खतरा बढ़ाने वाले अधिकाँश कारण में बदलाव मुमकिन है तो हमें एकजुट हो कर कैंसर नियंत्रण को सशक्त करना चाहिए. स्तन कैंसर अधिकाँश महिलाओं में होता है पर पुरुषों और ट्रांसजेंडर लोगों में भी होता है हालाँकि महिलाओं की तुलना में दर बहुत कम है.

कैंसर का सबसे बड़ा कारण जिससे पूर्ण बचाव मुमकिन: तम्बाकू!
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की तम्बाकू नशा उन्मूलन क्लिनिक के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) सूर्य कान्त ने कहा कि 71% फेफड़े कैंसर और 22% कैंसर मृत्यु का जनक है तम्बाकू. यदि तम्बाकू नियंत्रण अधिक प्रभावकारी हो और तम्बाकू सेवन में अधिक गिरावट आएगी तो निश्चित तौर पर न सिर्फ कैंसर, बल्कि तम्बाकू जनित सभी जानलेवा रोगों में भी गिरावट आयेगी. तम्बाकू से 15 कैंसर होने का खतरा बढ़ता है जैसे कि मुंह के कैंसर, फेफड़े, लीवर, पेंट, ओवरी, रक्त कैंसर, आदि. तम्बाकू सेवन छोड़ने से स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. पर्यावरण प्रढूशन जिसमें घर के भीतर और बाहर वायु प्रदूषण भी शामिल है, उनसे भी कैंसर और अनेक रोग होने का खतरा बढ़ रहा है.

अब नहीं तो कब?
2030 तक सतत विकास लक्ष्य (SDGs) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के वादे के साथ-साथ, अब कैंसर नियंत्रण के लिए अर्थव्यवस्था भी दांव पर है क्योंकि  सालाना अमरीकी डालर 1600 अरब का नुक्सान कैंसर पहुंचा रहा है. जब विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक-तिहाई कैंसर इस बचाव मुमकिन है, तो कैंसर अनुपात बढ़ोतरी पर कैसे है? कैंसर होने का खतरा बढ़ाने वाले अधिकाँश कारण भी ज्ञात हैं जैसे कि तम्बाकू, शराब, मुटापा, अस्वस्थ आहार आदि. यदि सतत विकास का सपना साकार करना है तो स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देनी ही होगी.



बॉबी रमाकांत, सीएनएस (सिटिज़न न्यूज़ सर्विस)
(विश्व स्वास्थ्य संगठन महानिदेशक द्वारा पुरुस्कृत, बॉबी रमाकांत, सीएनएस (सिटिज़न न्यूज़ सर्विस) के नीति निदेशक हैं और आशा परिवार से जुड़ें हैं. ट्विटर @bobbyramakant)

बिहार : सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा रेलवे के प्रति केंद्र सरकार की लापरवाही का नतीजा : माले

$
0
0
मोदी शासन में रेलवे की स्थिति और भी खराब हुई, रेल मंत्री इस्तीफा दें.
government-responsible-for-bihar-train-accident-cpi-ml
पटना 3 फरवरी 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के सहरेई-बुजुर्ग रेवले स्टेशन पर भीषण रेलवे दुर्घटना के लिए पूरी तरह केंद्र सरकार जिम्मेवार है और इसकी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए रेलवे मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. कहा कि बड़ी-बड़ी डींगें हांकने वाली मोदी शासन में रेलवे की स्थिति और भी खराब हुई है. जिस रेल ट्रैक पर हादसा हुआ है वह वर्षों पुराना है, उसका रखरखाव ठीक नहीं था और लगभग आधा किलोमीटर रेलवे ट्रैक टूटा हुआ था जिसके कारण यह भीषण रेल दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही माले के वैशाली जिला सचिव योगेन्द्र राय, किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, माले नेता मो. खलील ने मामले का जायजा लिया. माले नेताओं ने कहा है कि यह रेलवे हादसा ट्रैक टूटने की वजह से ही हुई है. सरकारी आंकड़ों में मृतकों की संख्या महज 7 बताई जा रही है लेकिन स्थानीय नागरिक मृतक व घायलों की संख्या कहीं अधिक बता रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ितों को काफी मदद की अन्यथा मृतकों की संख्या कहीं और अधिक होती. जांच टीम ने रेल मंत्री के इस्तीफे के साथ - साथ मृतक परिजनों को 25 लाख व घायलों को तत्काल 10 लाख रु. मुआवजा देने की मांग की है.

बेगूसराय : होटल मून स्टार में छापेमारी,तीन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

$
0
0
raid-in-hotel-three-arrest
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय की पुलिस हुई सक्रिय एक होटल में पुलिस ने छापेमारी की है। होटल के एक कमरे से पुलिस ने 3 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, 11 गोली, 30 हजार रुपये और 5 मोबाइल बरामद किया गया है।बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली की शहर के होटल मून स्टार में कुछ अपराधी जमा हुए है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्तकाल होटल में छापेमारी की गई है,जहाँ छापेमारी के दौरान एक कमरे से तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस उपर्युक्त तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है और पूछताछ कर रही है। 

बिहार : बेतिया मेडिकल कॉलेज परिसर में लगी किंग एडवर्ड-7 की प्रतिमा तोड़ी

$
0
0
king-edward-statue-broken-in-bettiah-medical-college
बेतिया। स्थानीय अस्पताल में किंग एडवर्ड-7 की वर्षों पुरानी मूर्ति असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी। घटना गुरूवार सुबह की है। समय लगभग साढ़े 11 बजे की है। उपद्रवियों की भीड़ 'भारत माता की जय'का नारा लगाते आई और धावा बोल दिया। नारा लगाते हुए मूर्ति को खंडित कर एडवर्ड-7 का सिर तोड़ लेकर भाग गए। अधीक्षक डॉ. धीरेंद्रनाथ ठाकुर ने अज्ञात लोगों पर एफआईआर कराई। बताते चले कि मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्षा का जिम्मा एक निजी एजेंसी को है। पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही है पूछताछ। धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रतिमा इससे पहले 1934 के भूकंप में ध्वस्त हो गई थी तब दोबारा लगाई गई थी। मार्च 1936 में प्रतिमा को फिर से उसी जगह पर लगाया गया था। अंग्रेजों के जमाने का है बेतिया का अस्पताल, बाद में मेडिकल कॉलेज में हो गया तब्दील। सेवानिवृत सब-इंस्पेक्टर वाल्टर माइकल ने कहा है कि कुछ लोगों ने 31/01/19 को बजाप्ते  एक vedio बनाकर ,इसे fb पर पोस्ट कर प्रतिमा तोड़ने की घोषणा की और दूसरे दिन दिनांक 01/01/19 को उन्होंने प्रशासन की मौजूदगी में  घन, हथौड़े से एडवर्ड -7 की मूर्ति को तोड़ दी ।इस संबंध में बेतिया नगर थाने में एक अज्ञात प्राथमिकी ( FIR ) दर्ज की गई है , इसमे किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।जब कि पुलिस प्रशासन के समक्ष सारी घटना हुई और इसका मुख्य लीडर कौन है उन्हें सब पता है और वह खूलेआम घूम रहा है । ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन भी ऐसे मनोवृति के लोगों के समर्थन में आ गयी है ये बड़ा दुखद बात है ।जब रक्षक ही भक्षक के साथ हो जाएं तो देश समाज का क्या होगा। अब पुलिस जागृत हुई है और कार्यवाही के लिए छापेमारी कर रही है ।मगर ये सच है कि मूर्ति तोड़ कांड के सरगना दीपेश सिंह , खुले आम घूम रहा है ,मगर थाने स्तर से लीपा पोती , और बचने की कोशिश की जा रही है।

बेगूसराय : बखरी की पाँच महिलायें सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटना में हुईं जख्मी

$
0
0
5-begusarai-women-injured-in-seemanchal-express
अरुण कुमार (बेगूसराय) सहरसा से आनन्द बिहार  दिल्ली जानेवाली सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में बेगूसराय की पाँच महिलायें गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं। घायलों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है। ये सभी महिलायें कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहीं थीं। हाजीपुर-शाहपुर पटरी रेलखंड के सहदेई स्टेशन के समीप रविवार की सुबह हादसे का शिकार हुई 12487 सीमांचल एक्सप्रेस में घायलों की पहचान हो गयी है। हादसे में बेगूसराय ज़िले के बखरी प्रखण्ड की 5 महिलायें घायल हुईं हैं। बताया जा रहा है कि बखरी नगर पंचायत के वार्ड 11 निवासी बबलू चौधरी की पत्नी हीरा चौधरी (32), रविन्द्र सिंह की पत्नी रंजन देवी (40), दिवाकर प्रसाद सिंह की बेटी हेमलता सिंह (36), राजकुमार सिंह की पत्नी अन्नू देवी (36) और रामउदय ईश्वर की पत्नी सीता देवी (45) जख्मी हुईं हैं। हादसे की सूचना सुबह हीरा देवी ने परिजनों को फोन पर बताईं हैं। उन्होंने परिजनों को बताया कि सुबह 4 बजे तेज धमाके के साथ उनकी नींद खुली। तब हादसा हो चुका था। ये सभी महिलायें कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहीं थीं। सभी महिलाएं सलौना स्टेशन से खगड़िया पहुंचीं थीं और यहां से सीमांचल में सवार हुईं थीं। सभी घायल महिलाओं का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

जमशेदपुर : री-यूनियन में स्वास्थ्य,शिक्षा,बजट पर चर्चा

$
0
0
re-union-commerce-college-jamshedpur
जमशेदपुर ,3 फरवरी,आर्यावर्त डेस्क , आज जुबिली पार्क में जमशेदपुर कोआपरेटिव कॉलेज के 1984 बैच के साथियों ने बजट 2019 पर चर्चा की। बजट की सराहना करते हुए कार्यक्रम संयोजक बृजेश द्विबेदी ने कहा कि बजट काफी संतुलित है और इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा।पूर्व टाटा कर्मी अरविन्द सिंह ने बजट को मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद बताया। उध्यमी विजय वर्मा ने सरकार से उद्यमियों के हित में और भी कारगर कदम उठाने की मांग की ताकि उध्यमी अपना व्यापार बढ़ाने के साथ साथ जरूरतमंदों को रोजगार भी मुहैया करा सकें। व्यवसायी अतुल झा और समाजसेवी मनोज सिंह ने युवाओं से स्वरोजगार अपनाने की अपील की। डॉ महेंद्र प्रसाद ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि थोड़े से प्रयास से लोग स्वस्थ जीवन यापन कर सकते हैं।उन्होंने लोगों से अनुशासित खान पान और नियमित पैदल चलने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में बृजेश द्विबेदी,,अरविन्द सिंह,मनोज सिंह,श्यामबिहारी गोस्वामी,प्रमोद सिन्हा,सुरेंद्र प्रसाद,अजय वर्मा ,डॉ महेंद्र,श्यामू की धर्मपत्नियाँ सहित विजय वर्मा,विजय सिंह और अतुल झा उपस्थित थे। जीवनसंगिनियों  ने घरेलू गैस और जरुरत के सामानों की कीमतों पर सरकार के नियंत्रण की मांग की है।विभिन्न पेशेवरों ने युवाओं से अच्छे आचरण को आत्मसात करने और दशवीं तथा बारहवीं की होने वाली बोर्ड परीक्षा में अनुशासित ढंग से तैयारी करने और धैर्य से परीक्षा देने की सलाह दी। उपस्थित सभी साथियों ने सपरिवार स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठाया।"री यूनियन"कार्यक्रम के सह संयोजक मनोज सिंह ने धन्यवाद् ज्ञापन किया।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images