Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

अब मध्यम वर्ग के लिये स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने की तैयारी, नीति आयोग ने पेश की रूपरेखा

$
0
0
health-policy-for-middle-class
नयी दिल्ली, 18 नवंबर, सरकार अब मध्यम वर्ग के लिये स्वास्थ्य व्यवस्था तैयार करने पर विचार कर रही है। यह व्यवस्था उन लोगों के लिये होगी जो अबतक किसी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के दायरे में नहीं आते। नीति आयोग ने सोमवार को इसकी रूपरेखा जारी करते हुए यह बात कही। इस नई स्वास्थ्य प्रणाली में उनको शामिल नहीं किया जाएगा जो आयुष्मान भारत योजना के दायरे में हैं। हाल में शुरू इस योजना के दायरे में कुल आबादी का 40 प्रतिशत आता है। ये वे गरीब लोग हैं जो स्वयं से स्वास्थ्य योजना लेने की स्थिति में नहीं है। नीति आयोग ने ‘नये भारत के लिये स्वास्थ्य प्रणाली: ब्लाक निर्माण-सुधार के लिये संभावित मार्ग’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी करते हुए यह बात कही। यह रिपोर्ट नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने जारी की। इस मौके पर बिल और मेलिन्डा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स भी मौजूद थे। नीति आयोग के सलाहकार (स्वास्थ्य) आलोक कुमार ने कहा कि रिपोर्ट का मकसद मध्यम से दीर्घ अवधि के लिये मध्यम वर्ग से जुड़े लोगों के लिये के स्वास्थ्य प्रणाली का खाका तैयार करना है। इसमें मध्यम वर्ग पर गौर किया गया है क्योंकि गरीबों के लिये पहले ही आयुष्मान भारत योजना शुरू की जा चुकी है जबकि जो आर्थिक स्थिति से सबल हैं, वे चिकित्सा खर्च को उठाने में सक्षम हैं।  कुमार ने कहा, ‘‘करीब 50 प्रतिशत आबादी अभी भी किसी सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी नहीं है...उनके लिये उनसे मामूली राशि लेकर ऐसी प्रणाली तैयार करने का विचार है जो मध्यम वर्ग की स्वास्थ्य देखभाल जरूरतों को पूरा कर सके।’’  उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग में आने वाले लोगों को अगर देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व्यवस्था के निर्माण के लिये 200 या 300 रुपये देने पड़ते हैं, तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। यह योजना व्यवहारिक लग रही है। इस मौके पर बिल गेट्स ने कहा कि युवा आबादी के कारण भारत का भविष्य काफी उज्ज्वल है। उन्होंने रेखांकित किया कि किसी भी देश की मानव पूंजी वहां के नागरिकों के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण पर किये गये कुल निवेश का जोड़ है।  नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, ‘‘हमारा दृष्टिकोण स्वस्थ्य भारत का है और सभी के लिये गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य के लिये हमें स्वास्थ्य सेवा के हर मोर्चे पर स्वास्थ्य सेवा की डिलिवरी व्यवस्था में निजी एवं सार्वजनिक दोनों स्तरों पर व्यापक बदलाव की जरूरत है...।’’  इस रिपोर्ट में भविष्य की स्वास्थ्य प्रणाली के पांच मुख्य क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। जन स्वास्थ्य का अपूर्ण एजेंडा पूरा करना, बड़ी बीमा कंपनियों में निवेश करके व्यक्तिगत स्वास्थ्य व्यय को घटाना, सेवा वितरण को आपस में जोड़ना, स्वास्थ्य सेवा का बेहतर खरीददार बनाने के लिए नागरिकों का सशक्तिकरण करना और डिजिटल स्वास्थ्य की शक्ति का लाभ पाना इनमें शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत कुल आबादी का 40 प्रतिशत नीचे के तबकों को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर उपलब्ध कराया जा रहा है

साइना कोरिया मास्टर्स से हटीं, श्रीकांत की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर

$
0
0
saina-out-from-korian-masters
ग्वांगजू (कोरिया), 18 नवंबर, फार्म में वापसी करने वाले किदांबी श्रीकांत मंगलवार से यहां क्वालीफायर के साथ शुरू हो रहे कोरिया मास्टर्स विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे जबकि साइना नेहवाल इस प्रतियोगिता से हट गई हैं। इस साल इंडिया ओपन के फाइनल में जगह बनाने के बाद से श्रीकांत का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा लेकिन पिछले हफ्ते हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद दुनिया के इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी का मनोबल बढ़ा होगा। श्रीकांत पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट के खिलाफ करेंगे। दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने विन्सेंट के खिलाफ 10 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। विन्सेंट अगस्त में अपने पिता के निधन के बाद वापसी कर रहे हैं। खराब फार्म से जूझ रही दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है लेकिन उनके अगले हफ्ते लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में खेलने की संभावना है। साइना के हटने के बाद महिला एकल में भारत का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा। पुरुष एकल में दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी समीर वर्मा को पहले दौर में शीर्ष वरीय चीन के शी युकी से भिड़ना है जबकि उनके बड़े भाई सौरभ वर्मा को क्वालीफायर का सामना करना है। पिछले साल सारलोरलक्स ओपन का खिताब जीतने वाले शुभंकर डे पहले दौर में ओलंपिक चैंपियन और दूसरे वरीय चीन के चेन लोंग के खिलाफ शुरुआत करेंगे। दुनिया के 44वें नंबर के खिलाड़ी शुभंकर को इस साल स्विस ओपन में चेन लोंग के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इन दोनों के बीच यह अब तक हुआ एकमात्र मुकाबला था। युगल में कोई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहा है।

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे का इस्तीफा मांगा

$
0
0
rajapaksa-demand-wickramasinghe-resignation
कोलंबो, 19 नवंबर, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने अपने छोटे भाई गोटबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से इस्तीफा मांगा है। महिंदा राजपक्षे ने कहा कि राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल के एक ही दल से होने पर शासन में सुधार होगा। संसद में विपक्ष के नेता 74 वर्षीय राजपक्षे ने अपने जन्मदिन पर आयोजित एक धार्मिक समारोह के बाद मीडिया को संबोधित किया और कहा कि ऐसी सरकार होना ज्यादा अच्छा है जिसमें राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल एक ही दल से आते हों। डेली फाइनेंशियल टाइम्स ने उनके हवाले से कहा, ‘‘आम चुनाव होते हैं तो यह अच्छा होगा। मंत्रिमंडल के कई सदस्य पहले ही इस्तीफे दे चुके हैं।’’  उन्होंने यह भी कहा कि बैलेट बॉक्स के जरिए जनता ने जो फैसला लिया है उसका सम्मान होना चाहिए।

नुसरत जहां की हालत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी

$
0
0
nusratjahan-release-from-hospital
कोलकाता, 18 नवंबर, अदाकारा और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां को सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। सांस लेने में तकलीफ के कारण एक दिन पहले शहर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था।  शहर के जिस निजी अस्पताल में नुसरत को भर्ती कराया गया था, वहां के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नुसरत के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी दवा चलती रहेगी और आराम करना होगा।’’  परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि नुसरत को सांस लेने में तकलीफ के कारण रविवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें दमा की समस्या रही है। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपने पति निखिल जैन का जन्मदिन मनाने के बाद नुसरत ने ज्यादा मात्रा में दवा ले ली, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गयी।  उन्होंने बताया, ‘‘नुसरत को रात में साढ़े नौ बजे शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और शीघ्र ही उनका उपचार शुरू कर दिया गया।’’  अदाकारा ने इस साल लोकसभा चुनाव में बसीरहाट में तीन लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी। जून में उन्होंने उद्यमी निखिल जैन से शादी की थी।

जादू-टोने के संदेह में महिला का मुंह काला कर घुमाया

$
0
0
old-lady-tortured-for-which-doubt
शिमला, 18 नवंबर, हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक गांव में जादू टोने के संदेह में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला का मुंह काला कर और उसे जूतों की माला पहनाकर घुमाने के मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनायी है। राज्य सरकार ने इस संबंध में सोमवार को उच्च न्यायालय को सूचित किया ।  राज्य सरकार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी बनायी गयी है ।  अदालत के ध्यान में लाया गया कि इस मामले में नौ नवंबर को मंडी जिले के सरकाघाट थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी ।  मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ की पीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए सरकार से छह हफ्ते के भीतर छह नवंबर को समाहाल गांव में बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने के मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा ।  पीठ ने 10 और 11 नवंबर को विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे जनहित याचिका में बदलते हुए ये आदेश जारी किया।

जेएनयू के प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस कार्रवाई का मुद्दा लोकसभा में गूंजा

$
0
0
jnu-voice-raised-in-parliament
नयी दिल्ली, 19 नवंबर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर की गई कथित पुलिस कार्रवाई का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में गूंजा। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने छात्रों पर किये गये पुलिस के कथित बलप्रयोग का मुद्दा शून्यकाल के दौरान उठाते हुए कहा,‘‘यह दुखद है कि जेएनयू के छात्रों पर लाठियां चलाई गई हैं। हमारे यहां यह व्यवस्था है कि उच्च शिक्षा सरकारी खर्च पर मिले, ताकि गरीब बच्चे भी उच्च शिक्षा हासिल कर सके।’’ इस पर लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) ओम बिरला ने कहा, ‘‘आप देश को यह भी बताइये कि शुल्क पहले कितना था और अब कितना हो गया।’’ जिसपर, भाजपा के कई सदस्य भी स्पीकर की बात का समर्थन करते दिखें।  हालांकि इसके बाद राय ने कहा कि वह छात्रावास का शुल्क बढ़ाये जाने की बात भी बतायेंगे किंतु अभी वह छात्रों पर की गयी पुलिस कार्रवाई की बात उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जेएनयू में छात्रावास शुल्क 10 रूपये से बढ़ाकर 300 रूपये कर दी गयी है। कांग्रेस सदस्य टी एन प्रतापन ने भी शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘जेएनयू में सरकार आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। वह पुलिस लाठीचार्ज की दमनात्मक कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जेएनयू, जामिया मिलिया और हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, हर जगह छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।’’ उन्होंने (जेएनयू में) शुल्क वृद्धि वापस लिये जाने की मांग की। बसपा के कुंवर दानिश अली ने भी छात्रों पर पुलिस कार्रवाई का मुद्दा प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान उठाने की कोशिश की। लेकिन शून्यकाल के दौरान स्पीकर ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी।

पीएफ घोटाले के विरोध में दूसरे दिन भी 45 हजार बिजलीकर्मियों ने कार्य वहिष्कार किया

$
0
0
pf-scam-strike-up
लखनऊ, 19 नवम्बर, उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मियों की भविष्य निधि का धन निजी संस्था में फंस जाने के विरोध में प्रदेश के 45 हजार विद्युतकर्मियों का 48 घंटे का कार्य बहिष्कार मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करें ताकि भविष्य निधि के भुगतान की जिम्मेदारी लेकर प्रदेश सरकार गजट अधिसूचना जारी करे। और बिजली कर्मचारी व अभियन्ता निश्चिन्त होकर अपने कार्य में पूर्ण मनोयोग से जुटे रह सकें। समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने एक बयान में बताया कि 48 घण्टे के कार्य बहिष्कार के बाद संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक 20 नवम्बर को बुलायी गयी है। कार्यबहिष्कार के सफल ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के बाद कल की बैठक में न्याय पाने हेतु संघर्ष के अगले कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी। संघर्ष समिति ने पीएफ घोटाले के विरोध में कनिष्ठ अभियंता संगठन द्वारा 20 नवम्बर से किये जाने वाले कार्य बहिष्कार कार्यक्रम का पुरजोर समर्थन किया। संघर्ष समिति के दुबे ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि वे 2,600 करोड़ रूपये की धनराशि के भुगतान की मांग नहीं कर रहे हैं अपितु उनकी मांग है कि इस धनराशि के भुगतान की गारण्टी सरकार ले और गारण्टी की अधिसूचना जारी करे। संघर्ष समिति ने यह भी मांग की है कि मुख्यमंत्री के दो नवम्बर की घोषणा के अनुपालन में भविष्य निधि घोटाले की सीबीआई जांच तत्काल प्रारम्भ हो ताकि शीघ्रातिशीघ्र घोटाले की जड़ तक पहुंचा जा सके। संघर्ष समिति की मांग है कि घोटाले के मुख्य आरोपी पावर कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन, जोकि ट्रस्ट के भी चेयरमैन थे को तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाये। उन्होंने दावा किया कि आज दूसरे दिन भी प्रदेश भर में समस्त जनपदों एवं परियोजना मुख्यालयों पर विरोध सभाओं का दौर जारी रहा। अनपरा, ओबरा, पारीक्षा, हरदुआगंज, पनकी, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, नोएडा, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, बांदा, झांसी, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, फैजाबाद, अयोध्या, गोण्डा, प्रयागराज में बिजली कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं ने बड़ी सभायें करके रोष व्यक्त किया।

जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

$
0
0
fir-lodge-against-jnu-protests
नयी दिल्ली, 19 नवम्बर, दिल्ली पुलिस ने छात्रावास शुल्क वृद्धि को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रों के विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। जेएनयू छात्रों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया था। पुलिस के अनुसार आठ घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान लगभग 30 पुलिसकर्मी और 15 छात्र घायल हो गये थे।

भारत ने पानी बचाने के लिए इजराइल से साथ मिलकर काम करने का किया आह्वान

$
0
0
save-water-call-israil
तेल अवीव, 18 नवंबर, भारत ने जीवन बचाने और धरती की रक्षा के लिए जल संरक्षण की दिशा में इजराइल से साथ मिलकर काम करने का आह्वान करते हुए जल प्रबंधन के मुद्दों पर सहयोग मांगा है ।  जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पानी पर भारत-इजराइल रणनीतिक भागीदारी के इर्द-गिर्द चर्चा के दौरान सभा को संबोधित किया। उन्होंने जल प्रबंधन के संबंध में भारत के मुद्दों को और इजराइल की खासियत को रेखांकित करते हुए इसके लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।  जलशक्ति मंत्री ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा, साथ मिलकर पारंपरिक सोच से थोड़ा हटकर कुछ नया करें, और सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ने के लिए एक-दूसरे की मदद करें। आइए जीवन को बचाने, पानी बचाने और ग्रह को बचाने के लिए एक तालमेल बनाने के लिए एक साथ आएं।’’  भारत जल प्रबंधन मुद्दों से निपटने और 2024 तक हर घर में नल का पानी पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में इजराइल का सहयोग चाहता है।  उन्होंने कहा, ‘‘मेरे विचार में, पानी के इस्तेमाल की दक्षता, जल शोधित करने, अपशिष्ट जल को फिर से इस्तेमाल योग्य बनाने, प्रदूषण खत्म करने, तकनीक आदि के क्षेत्र में इजराइल और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग हमारे दोनों महान देशों के लिए बहुत मददगार होगा।’’  इजराइल के ऊर्जा मंत्री तथा जल संसाधन के प्रभारी युवाल स्टीनिट्ज ने कहा कि भारत और इजराइल के बीच संबंध सहयोग के नए स्तर पर पहुंचा है, जो पहले से बहुत बेहतर है और जल प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग से यह संबंध और प्रगाढ़ होगा ।  उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इजरायल के बीच ढाई दशकों से विशेष और अनूठे संबंध हैं। इसमें रक्षा, मिसाइल रक्षा, वायु रक्षा खुफिया के क्षेत्र में तथा और भी क्षेत्र में एक बहुत ही उपयोगी और सफल सहयोग भी शामिल है। मुझे विश्वास है कि जैसा कि हम पानी के साथ एक नया अध्याय शुरू करते हैं, हम ठीक उसी तरह से एक सार्थक और सफल सहयोग स्थापित कर पाएंगे, जैसा हमने रक्षा क्षेत्र में किया है।’’  जल शक्ति मंत्री मंगलवार को द्विवार्षिक डब्ल्यूएटीईसी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे । केंद्रीय मंत्री के साथ आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और दिल्ली का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी है ।

बुमराह, हार्दिक की चोट के कारण बोल्ट, कुलकर्णी को टीम से जोड़ना पड़ा : जहीर

$
0
0
injured-bumrah-hardik-cauze-bolt-kulkarni-zahir-khan
मुंबई, 18 नवंबर, पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने सोमवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की फिटनेस से जुड़ी चिंता ने टीम को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रायल्स से क्रमश: ट्रेंट बोल्ट और धवल कुलकर्णी को ट्रेड करने के लिए प्रेरित किया  हार्दिक को पीठ दर्द की शिकायत के बाद सर्जरी करनी पड़ी जबकि बुमराह भी पीठ में दर्द के कारण पिछले कुछ समय से मैदान से दूर है। जहीर ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘चोट की समस्या के कारण हमारे लिए आईपीएल का आगामी सत्र काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हार्दिक को पीठ की सर्जरी करनी पड़ी जबकि बुमराह भी पीठ दर्द की समस्या से परेशान है। जेसन बेहरेनडार्फ भी ऐसी समस्या से जूझ रहे है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों के ट्रेड के समय यह हमारे लिए चिंता की एक बात थी। हमें लगा कि गेंदाबाजी विभाग को मजबूत करने की जरूरत है इसी को देखते हुए हमने कैपिटल्स और रायल्स के साथ ट्रेड किया।’’  आईपीएल के 2020 सत्र के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन होगा।

धनबाद : रेलवे द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया

$
0
0
remove-encroachment-dhanbad
धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) पुराना बाजार रोड चौड़ीकरण को लेकर रेलवे द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है इस दौरान सड़क के किनारे लगभग 200 दुकानदार रोजी रोटी को लेकर हो जाएंगे वंचित वही स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि रेलवे द्वारा रोड चौड़ीकरण को लेकर आज रेलवे अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है इससे पूर्व में रेलवे ने हम दुकानदारों को पहले ही नोटिस दे चुकी है जिसके बाद हम लोगों ने धनबाद एसडीओ से मिलकर कुछ दिनों की मोहलत मांगी गई थी वह हम लोगों को एसडीओ ने विधानसभा चुनाव के बाद हटने की मोहलत दी इसके बावजूद इसके बावजूद आज रेलवे द्वारा हम लोगों को हटाया जा रहा है दुकान के साथ-साथ जो हमारे परिवार हैं उस घरों को भी हटाया जा रहा है उन्होंने कहा कि अभी ठंड की मौसम है साथ ही विधानसभा चुनाव तो ऐसे में हम लोग जाए तो कहां जाए आपको बताते चलें कि इस अतिक्रमण अभियान में अपने घर को टूटता देख महिलाएं बार-बार बेहोश हो रही थी साथी उनमें से कुछ ऐसी महिलाएं थे जिन की बेटी की शादी आगामी 4 तारीख को होना है इसके लिए करके ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारी से वार वार कुछ और मोहलत देने की मिन्नतें कर आई थी लेकिन अधिकारियों का कहना था कि पहले ही रेलवे द्वारा दो महीना पूर्व में इन लोगों को नोटिस दे दिया गया था इसके बावजूद यह लोग खाली नहीं किया अंत हीरो को जबरन हटाया जा रहा है।

झारखंड में बोले अमित शाह- रोड़े अटका रही थी कांग्रेस, अब बनेगा आसमान छूता राममंदिर

$
0
0
amit-shah-raised-ram-mandir-issue-in-jharkhand
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह झारखंड की पहली चुनावी रैली में राम मंदिर का उठाया मुद्दा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, मगर कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने देती थी. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला करके सर्वानुमत से ये निर्णय किया है, ऐसे में अयोध्या में आसमान छूती राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.  अमित शाह झारखंड के लातेहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में जहां श्रीराम का जन्म हुआ था, वहीं अब भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा, अमित शाह ने कहा कि इतने सालों से ये फैसला नहीं हो रहा था, हम भी चाहते थे कि संवैधानिक रूप से इस विवाद का रास्ता निकले और देखिये श्रीराम की कृपा सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय कर दिया और उनके निर्णय से उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर बनने का रास्ता खुल गया है. अमित शाह ने कहा कि देश का हर व्यक्ति चाहता है कि अय़ोध्या में राम मंदिर बने, लेकिन कांग्रेस लगातार रोड़ा अटकाती रही है. अब अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया है कि राम जन्मभूमि स्थान पर आसमान को छूने वाला मंदिर का निर्माण हो. अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि वोट के लालच में कांग्रेस ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 का समाधान नहीं निकाला. नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत माता के मुकुट पर लगे इस कलंक को हटाकर इस समस्या का समाधान कर दिया. उन्होंने कहा कि मनमोहन की सरकार ने झारखण्ड को केवल 55 हजार करोड़ रुपये दिए थे. जबकि,  नरेंद्र मोदी सरकार ने झारखंड के विकास के लिए इससे छह हजार गुना अधिक धन 3 लाख 8 हजार 487 करोड़ रुपये दिए हैं. शाह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के सपने को पूरा करने के लिए मोदी सरकार दिन-रात काम कर रही है. झारखंड की रघुवर दास की सरकार ने सबसे बड़ा काम जो किया है, वह है नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में. रघुवर सरकार ने 5 साल के अंदर झारखंड में नक्सलवाद को खत्म करने काम किया है.  इसी का परिणाम है कि प्रदेश के हर गांव में बिजली, रोड, चूल्हा आदि पहुंच चुका है. यह इसलिए संभव हो पाया कि झारखण्ड में डबल इंजन की सरकार है. शाह ने कहा कि आदिवासी भाइयों-बहनों के लिए मोदी सरकार ने बहुत काम किए हैं. 5 साल के अंदर आदिवासियों का गौरव बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की हमने रचना की, इस फंड से 32 हजार करोड़ रुपये आदिवासी भाइयों-बहनों के विकास के लिए दिए गए

मधुबनी : झुग्गी-झोपड़ी यूनियन ने आश्वासन के बाद समाप्त किया प्रदर्शन

$
0
0
slum-union-strikes-jaynagar
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :झुग्गी-झोपड़ी यूनियन, जयनगर के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर कार्यालय के समक्ष सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी से जुड़े गरीबों ने ‘विशाल प्रदर्शन’ किया। रेलवे प्रशासन द्वारा दिए गए संतोष  जनक आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। वहीं  भूषण सिंह ने मौके पर कहा कि यदि गरीबों का झोपड़ी उजाड़ा गया, तो उजड़ने वालों प्रशासन से मुकाबला किया जाएगा। इस प्रदर्शन के समर्थन व नेतृत्व  भाकपा(माले) समस्तीपुर के कई जिला स्तरीय साथी मौजूद थे। आपको बता दें कि रेलवे के जमीन पर जयनगर में सैकड़ों भूमिहीनों, गरीबों व बेरोजगारों लोग छोटा-छोटा दुकान व झोपड़ी बना कर अपना जीवकोपार्जन कर रहे है। सरकार अपने घोषणा से पीछे है, तो दूसरी ओर रेलवे प्रसाशन के द्वारा विना वैकल्पिक व्यवस्था के ही तुगलकी फरमान जारी कर झुग्गी-झोपड़ी को उजाड़ने का नोटीस जारी किया गया है। जो गरीबों पर दमनकारी नीति व लोकतंत्र पर हमला एवं जन विरोधी फरमान करार देते हुए यूनियन निन्दा करती है। झुग्गी-झोपड़ी यूनियन, जयनगर से जुड़े सैकड़ों फुटपाथ पर जीवकोपार्जन कर रहें झुग्गी-झोपड़ी वालों व आंदोलन के समर्थन में भाकपा (माले) के समर्थकों अपने निम्नलिखित माँगे को लेकर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से जुलूस निकाल गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व अनुमंडल सचिव भूषण सिंह, व माले समस्तीपुर जिला सचिव कॉ0 उमेश कुमार, कॉ0 जिबछ पासवान जिला सचिव खेग्रामस समस्तीपुर  जो जुलूस विभिन्न चौक होते हुए  मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर कार्यालय के समक्ष सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी यूनियन से जुड़े तथा भाकपा(माले) के दर्जनों नेता व कार्यकर्ताओं ने विशाल प्रदर्शन प्रदर्शन किया। उनकी मांगो में प्रमुख रूप से  रेलवे के खाली भूमि पर दुकान निर्माण कर भूमि पर बसे झुग्गी-झोपड़ियों बातों को दुकान आवंटन किया जाए, फिल्हाल रेलवे भूमि पर जीवकोपार्जन कर रहें झुग्गी-झोपड़ी वालों को भेंण्डर का लाइसेन्स निर्गत किया जाए,  झुग्गी-झोपड़ीवालों को जयनगर रेल प्रसाशन के द्वारा किये जा रहें दमनात्मक कारर्वाई पर रोक लगावें, रेलवे में निगमीकरण-निजीकरण बंद हो और एन•पी•एस समाप्त हो तथा पूरानी पेंशन लागू करें, गुमती न०- 39Cशहीद चौक व 40 पटना गदी चौक पर ओभर ब्रिज का निर्माण तथा 39C के बगल में बन रहें फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को अविलंब पूरा करें, और मुमतीन0 38 व 39C के वीव जर्जर यूटर्न सड़क का निर्माण की मांग की।

मधुबनी : ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

$
0
0
protest-for-online-shoping-madhubani
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :कैट नामक व्यवसायी संगठन ने ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियों के खिलाफ उनपर मनमानी और खुदरा व्यापार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए धरना और प्रदर्शन किया। जयनगर शहर के मैन रोड में यह धरना-प्रदर्शन कैट संरक्षक अशोक पासवान के नेतृत्व में किया गया। व्यापारियों का कहना है कि अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ऑनलाइन कंपनियों से भारी डिस्काउंट देकर ग्राहक को लुभाया जाता है। इससे देश का नुकसान होता है। देश के जीएसटी कर का नुकसान होता है। ये कम्पनियों ने लुभावने आफर दिख कर ग्राहकों से खरीददारी करवाते हैं। इसका सीधा असर हमारे खुदरा व्यापार पर हो रहा है। इस वितीय वर्ष में खुदरा बिक्री दर बहुत कम होती जा रही है। ऐसे में खुदरा व्यवसायिओं के जीना मुहाल हो गया है। लगता है कि अब व्यापार करना मुश्किल हो गया है। इस धरना-प्रदर्शन में प्रीतम बैरोलीया, राजकुमार साह, रंजीत गुप्ता, अरुण पूर्वे, राजीव गुप्ता, कुलदीप कुमार सहित दर्जनों व्यापारी शामिल थे।

रांची : सीडीपीओ अपन्ना कर्मकार 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार

$
0
0
one-arrest-bribe-ranchi
रांची (आर्यावर्त संवाददाता) एसीबी की टीम ने गुरुवार को गुमला के बसिया में पदस्थ सीडीपीओ अपन्ना कर्मकार को 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत वादी के द्वारा एसीबी रांची से की गयी थी शिकायत के मुताबिक, बसिया सीडीपीओ अपन्ना कर्मकार ने आंगनबाड़ी सेविका के पद पर चयन के लिए 25 हजार रुपये घूस के तौर पर मांगे थे. एसीबी ने शिकायत के सत्यापन में मामला सही पाया इसके बाद गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बसिया सीडीपीओ को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, टीम अपन्ना को रांची ले गयी है।

विशेष : असंगठित विरोधियों के लिए झारखंड में खिलते “कमल” को रोक पाना मुश्किल !

$
0
0
jharkhand-politics-and-opposition
सरयू राय के बढ़ते तल्ख तेवर से झारखंड की राजनीति में रोज-ब-रोज नया मोड़ आने लगा है और वो भी झारखंड के मुखिया को उनके ही मंत्री चैलेंज कर मैदान में मात देने की चुनौती दे रहे हैं। वहीं भाजपा केंद्रीय और राज्य स्तरीय प्रबंधन ने सरयू राय को नोटिस करना छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री रघुबर दास अपनी सियासी दांव में सफल माने जा सकते हैं क्योंकि इन्होंने अपने पांच साल के झारखंड में पूरा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित तो किया ही है, सबको मिलाकर चलने में भी कामयाब रहे हैं। सरयू राय को भाजपा ने हाशिए पर धकेल कर उनके बड़बोलेपन पर उन्हें औकात में लाने की कोशिश की है। हलांकि जब से रघुबर सरकार में मंत्री बने सरयू राय खुद को ऊपर दिखाने के लिए हमेशा रघुबर और उनकी सरकार को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहे। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वो खुद भी उस सियासत के जिम्मेवार पद पर आसीन थे। लेकिन इन्हें तो अविभाजित बिहार की राजनीति करने की आदत पड़ी थी। कभी किसी को अपने आगे नहीं लगा रहे थे लिहाजा आज अपने ही दल में अपना वजूद तलाश रहे हैं।

झारखंड की राजनीति में जमशेदपुर पूर्व सीट पर मुक़ाबला रोचक हो गया है. इस सीट से वर्तमान में मुख्यमंत्री और इस चुनाव में भाजपा के चेहरे रघुबर दास पांच बार से जीत दर्ज कराते आ रहे हैं। इसी सीट से इस बार के विधानसभा चुनाव में रघुबर को चुनौती देने के लिए मैदान में ताल ठोंक दिए हैं। रघुबर के खिलाफ लड़ रहे सरयू राय तो ये भी कह रहे हैं कि लोकतंत्र है और सबको आज़ादी है कि वो कहां से किसके ख़िलाफ़ चुनाव लड़ सकता है। अपने नामांकन के बाद दास को ‘दाग़'बताया और यहां तक कह डाला कि 'रघुबर दाग़'को 'मोदी डिटर्जेंट'और अमित शाह की लॉन्ड्री भी किसी कीमत पर धो नहीं पाएगी। लेकिन सरयू ये भूल गए हैं कि उसी दाग के बूते भाजपा इस बार फिर दांव खेल रही है। ये वही मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने झारखंड में पांच वर्षों के अपने कार्यकाल को पूरा कर लिया है। हां ये भी कह सकते हैं कि पद और टिकट जब छूटता है तो कोई भी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वाली स्थिति में आ जाता है वहीं हालात इस वक्त सरयू राय की हो गई है। 

झारखंड का चुनाव इस मायने में कुछ ज्यादा ही दिलचस्प हो गया है क्योंकि एक ही सीट से कभी एक ही दल के दो नेता आमने सामने जोर आजमाईश कर रहे हैं। एक हैं मुख्यमंत्री तो दूसरे हैं उसी सरकार के मंत्री। अंतर बस इतना है कि मंत्री जी की टिकट भाजपा ने काट दी है और ये जनाब अपने टिकट कटने का ठीकरा पूरा तरह से केंद्रीय मंत्री अमित शाह और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास पर फोड़ रहे हैं। लेकिन एक बात तो सरयू राय को भी मंथन की जरुरत है कि कम से कम अपने टिकट कटने पर करना चाहिए था, कि आखिर ऐसी स्थिति उनके साथ क्यों आयी। वहीं दूसरे पहलू पर गौर फरमाएं तो सरयू राय की मानें तो बिहार के मुख्यमंत्री से नजदीकियां भी टिकट कटने में मुद्दा बना है। आपको याद दिला दूं कि ये वही सरयू राय हैं जिनको जमशेदपुर की एक चुनावी सभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दोस्त बताया था। लेकिन इनकी दोस्ती भी इनके काम नहीं आ सकी और इन्हें टिकट तक नहीं दिया गया। हां, एक बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सरयू राय हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं, घोटालों को उजागर करते रहे हैं, इस तरह इनके इन मुद्दों का भाजपा ने जमकर लाभ लिया। वैसे भाजपा के सारे एजेंड़ों में भ्रष्टाचार था, प्रधानमंत्री हर मंच से भ्रष्टाचार, घोटालों के खिलाफ बोलते रहते हैं फिर उन्हीं के नुमाइंदे रहे सरयू राय को आखिर किस बात की सजा मिली है। यह एक बड़ा सवाल बनकर उभरा है। कई कार्यकर्ता तो यहां तक पूछते हैं कि क्या अपने पार्टी के एजेंडों को लेकर आगे बढ़ने वालों का इसी तरह पर कतर दिया जाता है। अगर ऐसा ही है तो कहीं रघुबर और सरयू की लड़ाई कुछ और नया गुल न खिला दे। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि सत्तासीन मुख्यमंत्री बहुत कम ही मुंह की खाते हैं ऐसी परिस्थिति में सरयू राय जो आज सूर्खियों में हैं हारने के बाद वो कल का बीता हुआ कल हो जाएंगे। सब मिलाजुलाकर देखें तो झारखंड में फिर से भाजपा अपने कमल को खिलाने में कामयाब नजर आ रही है। इसकी वजह साफ देखने को मिल रही है। झामुमो, जेवीएम, जदयू, आजसू, कांग्रेस ये सारे दल अलग-अलग मैदान में अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं भाजपा जो पहले से ही सत्ता में है वो मजबूती के साथ मैदान में दांव खेल रही है। अगर इन दलों को भाजपा को रोकना ही था तो ये संगठित होते तो शायद भाजपा के लिए डगर कठिन होती। मगर इनका छोटे-छोटे कुनबों में बंट जाना इनके हार का कारण बन सकता है। वहीं एक मुद्दा को और भी गौण नहीं किया जा सकता है वो है आदिवासी और गैर आदिवासी इस मुद्दे पर ऐसा नहीं कि झामुमो का पूर्ण रुपेण कब्जा है बल्कि भाजपा के पास भी कई ऐसे आदिवासी चेहरे हैं जिसका उसको बड़े पैमाने पर फायदा मिलेगा। अब आगे-आगे देखिए झारखंड की राजनीति में होता है क्या ?  





live aaryaavart dot com

मुरली मनोहर श्रीवास्तव 
मो.9430623520

झारखण्ड : ईंचागढ़ में वर्तमान भाजपा विधायक व प्रत्याशी के खिलाफ नारे लगा

$
0
0
साधू को क्षेत्र की महिलाओं ने दिया दो टूक जवाब, कहा अगर मुर्गा नहीं बांगेगा तो सुबह नहीं होगी क्या…
people-say-bjp-mla-go-back-jharkhand
सरायकेला l ईचागढ़ विधानसभा के लिए भाजपा ने पहली ही सूची में निवर्तमान विधायक साधू चरण महतो को टिकट देकर चौंका दिया. गौरतलब है कि साधू चरण महतो के प्रति क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी, और ये तय माना जा रहा था कि इस बार पार्टी यहां से प्रत्याशी बदल सकती है, लेकिन पार्टी ने पहली सूची में ही साधू महतो को क्लीन चिट देते हुए इस विधानसभा से टिकट देकर सबको चौंका दिया. इधर अभी साधू महतो ने नामांकन भी दाखिल नहीं किया है और क्षेत्र के लोगों ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया है. जहां  नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के लोगों के साथ चुनावी चर्चा करने पहुंचे भाजपा नेता साधु चरण महतो को खासी जिल्लत झोलनी पड़ी. आपको बता दें कि नीमडीह प्रखंड के बारेदा गांव में जनता के साथ सीधा संवाद करना साधू चरण महतो को महंगा पड़ गया है. जहां खुले तौर पर एक महिला ने साधू महतो का बहिष्कार करते हुए  यहां तक कह डाला कि अगर मुर्गा बांग नहीं देगा तो क्या सवेरा नहीं होगा. वैसे महिला को गुस्सा उस वक्त आया जब साधु महतो ने मौके पर मौजूद लोगों को यह कहा कि अगर वे नहीं होते तो क्या यह गांव यहां होता.. वैसे यह गांव विस्थापितों का गांव है और इस  विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या विस्थापन है. लेकिन विधायक रहते  भाजपा नेता साधू महतो ने पांच साल जिस तरह से क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा और सरकारी अधिकारियों के साथ आम जनता पर हिटलरशाही रवैया अपनाया उससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. जहां नामांकन से पहले ही साधू महतो को क्षेत्र की जनता का कोपभाजन बनना पड़ रहा है.

बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

$
0
0
question-on-bihar-police
पटना, 21 नवम्बर (आर्यावर्त संवाददाता)।बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है। पुलिस ने जिस युवक कृष्णा मांझी को मॉब लिंचिंग में मृत माना, वह जिंदा निकला। मामला पटना के नौबतपुर का है। पुलिस के लिए भी यह अबूझ पहेली बन गई है। गांव में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात कि इसी मॉब लिंचिंग मामले में 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई और अब उनका क्‍या होगा, पुलिस पसोपेश में है। पुलिस के लिए अब यह भी चुनौती हो गई है कि जिस शिव को कृष्‍णा मांझी मानकर पोस्‍टमार्टम कराया और उसके कथित घरवालों से दाह संस्‍कार करा दिया, वह किसका शव था। वहीं शनिवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि अभी केस बंद नहीं हुआ है, जांच के बाद सब साफ हो जाएगा। 

बढ़ गई पुलिस की चुनौती
कृष्णा मांझी के जिंदा घर लौटने के बाद पुलिस महकम्मा सकते में आ गया है। पुलिस अधिकारी परेशान हैं कि जब कृष्णा जिंदा है तो आखिर वह शख्स कौन था? जिसे लोगों ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया? पुलिस का दावा है कि शव की पहचान उसकी पत्नी व पिता ने कपड़ा और हाथ का गोदना देखकर की थी। लेकिन घर लौटे कृष्णा के हाथ पर ऐसा कोई निशान नहीं है। मतलब साफ है कि पुलिस ने अपने बचाव में प्रक्रिया पूरी कर शव को 72 घंटे रखने के दौरान अपने स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की। अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती इतने दिनों बाद मृतक की शिनाख्त करना है।

10 अगस्‍त का है मामला
दरअसल पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के महमतपुर गांव में विगत 10 अगस्त को मॉब लिंचिंग में एक युवक की मौत हो गई थी। मृत व्यक्ति के शव की पहचान रानी तालाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव निवासी कृष्णा मांझी के रूप में की गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर कृष्णा के परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन अचानक कृष्णा सकुशल घर लौट आया है। अब मृतक की शिनाख्त करना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। पूरे मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस कृष्णा मांझी को नौबतपुर लाने की कवायद में जुट गई है।

कृष्‍णा मांझी की पत्‍नी का आरोप
इस बाबत थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। साथ ही कहा कि कृष्णा मांझी का कोर्ट में 164 का बयान भी कलमबंद कराया जाएगा। वहीं कृष्णा मांझी की पत्नी रुदी देवी का कहना है कि 12 अगस्त को दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में शव देखने गई तो देखा कि शव सड़ा-गला अवस्था में है। उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन मृत युवक को कृष्णा मांझी बताकर शव हमलोगों को सौंप दिया। पुलिस के प्रेशर पर दाह संस्कार किया। इसके लिए हमलोगों को कर्ज भी लेना पड़ा। इसके बाद न तो कबीर अंत्येष्टि की राशि मिली और न ही सामाजिक सुरक्षा के तहत 20 हजार की राशि ही मिली। वहीं पुलिस ने रुदी देवी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कहा कि पुलिस क्यों ऐसा करेगी।

तब दिखा था उन्‍मादी भीड़ का क्रूर चेहरा 
बता दें कि 10 अगस्त को नवही पंचायत के महमदपुर गांव में भीड़तंत्र का क्रूर चेहरा देखने को मिला था। जब गांव के रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर को बच्चा चोरी के आरोप में उन्मादी भीड़ ने जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। बेरहमी से की गई पिटाई के बाद पुलिस को सूचना मिली, तो वह आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवक को रेफरल अस्पताल नौबतपुर भेजा गया, लेकिन वह नहीं बच सका। उसकी एम्‍स में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इनकी हुई है गिरफ्तारी
सबसे खास बात तो यह है कि इस मामले में 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तार लोगों में (1) रामबाबू पासवान (2)विराट कुमार (3) झुनू महतो (4) लाला पासवान (5) धर्मवीर कुमार (6) बिंदा चौधरी (7) मुकेश कुमार (8) सूरजभान कुमार (9) रंजीत कुमार (10) सुधीर महतो (11) ओपित पासवान (12) सोनू कुमार (13) मोनू कुमार (14) शिव पूजन पासवान (15) शत्रुध्न चौधरी (16) नारायण चौधरी (17) पंकज कुमार (18) रामकरण चौधरी (19) विमोचन कुमार (20) संजय कुमार (21) लक्ष्मण साव ग्राम तिसखोरा (22) कुंदन कुमार तथा (23) राहुल कुमार शामिल हैं।

अभी बंद नहीं हुआ केस
जैसे ही लोग कृष्णा मांझी को जीवित देखा। पूरा मामला सुनकर पुलिस के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि अगर कृष्णा जिंदा है तो वह शव किसका था, जिसका दाह संस्कार कराया गया। एसएसपी गरिमा मलिक मामले को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार से रिपोर्ट मांगी है। अभिनव ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने कहा, मॉब लिंचिंग मामले का वीडियो और घटनास्थल से शव बरामद हुआ था। आरोपितों की गिरफ्तारी भी हुई थी और कई अज्ञात पर केस दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि इस केस की चार्जशीट अभी कोर्ट में नहीं दाखिल की गई है। केस अभी बंद नहीं हुआ है। केस ओपेन है और जांच जारी है। 

पुलिसिया कार्रवाई पर ये सवाल 
परिजनों के दावे पर पुलिस ने अभियुक्तों से क्यों नहीं कराई कृष्णा की पहचान?  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मृतक व कृष्णा की शारीरिक बनावट और उम्र में क्या अंतर नहीं मिला? क्या परिजनों द्वारा दिए गए कृष्णा की गुमशुदगी के आवेदन पर पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया?  अगर शिनाख्त हुई तो पुलिस ने क्यों नहीं पता किया कि वह कब और कहां से लौट रहा था?  शव जलाने के साथ सभी साक्ष्य मिट चुके हैं, अब पुलिस मृतक की पहचान कैसे करेगी?  पुलिस का दावा है कि गोदना देखकर पहचान हुई, लेकिन कृष्णा के हाथ पर तो कोई निशान नहीं है? 

राजस्थान की बालिकाओं से जुड़े 4 तथ्य, जो आपको हैरान कर देगी

$
0
0
facts-about-rajasthan
ऐसे समय में जब हम महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर गर्व महसूस करते हैं, हमारे देश का एक वर्ग ऐसा भी है, जहां का विकास देश के बाकी हिस्सों की तुलना में धीमा है। अब जागने का समय आ गया है। क्‍योंकि ये जो आकंड़े हमारे पास हैं, वो आपको इस बाबत सोचने को मजबूर कर देंगे।   

लिंगानुपात-
देश के लिंगानुपात के विपरीत जो प्रत्येक 1000 पुरुषों के लिए 943 महिलाओं के बराबर है, राजस्थान का लिंगानुपात प्रत्येक 1000 पुरुषों के लिए 928 महिलाओं का है। हालांकि अब लिंगानुपात 888 जैसे निराशाजनक आकड़े से बढ़कर ऊपर आ गया है, लेकिन हमें अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है।

बालविवाह-
एक ऐसी उम्र, जब बच्चियों को स्कूलों में ज्ञान की खोज करनी चाहिए, एक बड़ी प्रतिशत लड़कियों की शादी वयस्क होने से पहले ही हो जाती है। लगभग 26.80% भारतीय लड़कियों की शादी कम उम्र में की जाती है, वहीं राजस्थान की 35.40% लड़कियों की शादी 18 वर्ष की आयु से पहले कर दी जाती है।

किशोरियों में कुपोषण
दुर्भाग्य से, राजस्थान में किशोर- किशोरियों के कुपोषण की दर अधिक है, जो एक ही समय में चौंकाने वाला है। युवा लड़कों की तुलना में बहुत अधिक संख्या में युवा लड़कियां एनीमिया की शिकार हैं। 15 से 19 आयुवर्ग की 8000 से अधिक लड़कियां कुपोषण के कारण एनीमिया के शिकार हैं, जबकि इसी आयु वर्ग के 1185 लड़के भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं।

स्कूल ड्रॉप आउट  
शादी व घरेलू कमाई में योगदान करने के दबाव के कारण, राजस्थान की युवा लड़कियां अपनी किशोरावस्था में स्कूल छोड़ देती हैं। 15-16 वर्ष की एक विशाल संख्या, करीब 20.10% लड़कियां राजस्थान में स्कूल ड्राप आउट हैं, जबकि शेष भारत में यह आंकड़ा 13.50% है। इन ड्रॉप आउट के कई कारण है, जैसे आठवीं कक्षा के बाद स्कूल में कठिन पहुंच, स्कूलों में महिलाओं के लिए सुरक्षा और स्वच्छता की कमी और लड़कियों और लड़कों के बीच निवेश का अंतर। स्कूलों में लड़कियों के लिए बेहतर निवेश की दिशा में काम करना हमें फ़ायदा दे सकता है। जैसा कि हम अपने व्यक्तिगत जीवन में महिलाओं और लड़कियों की सफलता का जश्न मनाते हैं, हमें राजस्थान में इन आँकड़ों को समान करने के लिए आवश्यक परिवर्तन लाने में योगदान देने के लिए समाज के बाकी लोगों के बीच शिक्षा और जागरूकता फैलाने का भी संकल्प लेना चाहिए। 

झारखण्ड : जोरशोर से बरही विधानसभा में जन संपर्क अभियान जारी

$
0
0
campaign-starts-barhi-jharkhand
बरही,21 नवम्बर। बरही विधानसभा भारतीय कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का प्रतिष्ठा वाला क्षेत्र बन गया है। जबतक कांग्रेस में मनोज कुमार यादव थे तबतक उनको बरही के मतदाता विजयी बनाते रहे। अब उन्होंने दलबदल कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अब देखना है कि बरही के मतदाता कांग्रेस समर्थक है कि मनोज कुमार यादव के हितेशी हैं? यहां पर 12 दिसम्बर को चुनाव है।

कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में और बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में आने वालों के बीच मुकाबला
कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में मनोज कुमार यादव शामिल हुए हैं। लगातार चार बार कांग्रेस की टिकट पर विजयी हुए हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उमाशंकर अकेला मात खाते रहे। अब दोनों ने पाला बदल लिए हैं। अब दोनों की दकदीर की चाभी बरही के मतदाताओं के पास है। अब देखना है कि मतदाता किसका भविष्य चमकाने के लिए तकदीर की चाभी का प्रयोग कर रहे हैं। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री (बिहार) व प्रवासी प्रभारी राजन क्लेमेंट साह कहते हैं कि यह जरूर है कि कांग्रेस से दलबदल कर बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव आए हैं। जो उन्होंने विधायक रह कर बरही विधानसभा क्षेत्र में कल्याण व विकास का कार्य किए हैं उसी के बल पर बीजेपी प्रत्याशी को विजयी माला पहनाने का मन बना लिए हैं।उन्होंने कहा कि जब हमलोग जन सर्म्पक अभियान चलाने क्षेत्र में जाते हैं तो लोग मनोज कुमार यादव के बारे में विचार व्यक्त करते हैं।

भारतीय कांग्रेस पार्टी के बरही विधानसभा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला ने अपने जन संपर्क अभियान
आठ किमी उंचाई पर स्थित रानीचुवां पंचायत के धोबघट गांव जो कभी उग्रवाद के नाम पर जाना जाता था। वहां कोई भी जनप्रतिनिधि हो या प्रशासनिक पदाधिकारी जाने से परहेज करते हैं। भारतीय कांग्रेस पार्टी के बरही विधानसभा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला ने अपने जन संपर्क अभियान के तहत धोबघट गांव पहुंचे। धोबघट के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार उमाशंकर अकेला ने रानीचुंवा पंचायत के महुगढा, जीतपुर, चलंगा, कुटुमा, कुरहरिया, बरसोत, धनवार व करियातपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बरही विधानसभा क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ सभी जाति और समाज को साथ लेकर आपसी भाइचारगी कायम करेगी। उनके साथ हरि प्रसाद गुप्ता, अब्दुल मनान वारसी, सिकंदर राणा, मोती लाल सोरेन, रामचन्द्र टुड्डू, रघुनंदन यादव, कुणाल कतरियार, मनोज मंडल, पप्पू असलम, मो वारिश अंसारी, कुलेश्वर सिंह, मनोज रविदास, राजदेव यादव, अब्दुल रहमान, बिनोद यादव, मनोहर यादव, राजू बास्के, जय वर्धन, मंटू यादव, अब्दुल रहमान, राजेन्द्र यादव, किशुन तुरी, रामप्रसाद, सुशील केशरी, प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images