Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

कॉलेजियम मामला: केंद्र के पाले में फिर पहुंची गेंद

$
0
0
collegium-case-sc-askes-govt-to-formulate-draft-for-judges-appointment
नयी दिल्ली 18 नवम्बर, उच्चतम न्यायालय ने उच्चतर न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने के मामले में गेंद केंद्र सरकार के पाले में ही फेंकते हुए आवश्यक ज्ञापन मसौदा तैयार करने का जिम्मा उसी को सौंप दिया। न्यायमूर्ति जे एस केहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने न्यायाधीशों की नियुक्तियों से संबंधित कॉलेजियम प्रणाली में सुधार के लिए मसौदा ज्ञापन तैयार करने का एटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए उन्हें इसकी इजाजत दे दी। संविधान पीठ ने मसौदे के लिए श्री रोहतगी को एक व्यापक खाका भी पेश किया, जिसमें कॉलेजियम की मदद के लिए स्वतंत्र सचिवालय की स्थापना सहित विभिन्न महत्वपूर्ण उपाय शामिल किये गए हैं। कॉलेजियम प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण सलाह भी दी गई, जिसमें कहा गया है कि न्यायाधीश बनने के लिए चयनित उम्मीदवारों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच सरकार और न्यायपालिका मिलकर करेगी। 

हालांकि न्यायालय ने सलाह दी कि जज बनने वाले उम्मीदवारों या वकीलों के पेशागत प्रदर्शन के संबंध शिकायतों की जांच न्यायपालिका करे, जबकि ऐसे उम्मीदवारों की निष्ठा के खिलाफ आरोपों की जांच का जिम्मा सरकार के पास हो। हालांकि अदालत कक्ष में बैठे विभिन्न याचिकाकर्ताओं के वकीलों एवं न्यायविदों ने न्यायालय से एटर्नी जनरल की पेशकश को ठुकराने की सलाह दी। पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम और संविधान विशेषज्ञ राजीव धवन ने श्री रोहतगी की पेशकश का विरोध किया, लेकिन न्यायमूर्ति केहर ने कहा कि जब शीर्ष अदालत सरकार के राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) कानून और तत्संबंधी 99वें संविधान संशोधन को निरस्त कर सकती है तो सरकार के मसौदा उपबंध को हटाने में क्या दिक्कत होगी? इससे पहले कल श्री रोहतगी ने हलफनामा दायर करके कहा था कि सरकार एनजेएसी कानून में संशोधन भी ला सकती है।

डीडीसीए ने किया संपत्ति कर का भुुगतान: एसडीएमसी

$
0
0
ddca-pay-taxes-to-sdmc
नयी दिल्ली, 19 नवंबर (वार्ता) फ्रीडम सीरीज के अंतिम टेस्ट कराने के लिये दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) को मिली फौरी राहत के बाद अब दक्षिण दिल्ली नगर निगम(एसडीएमसी) ने भी साफ किया है कि डीडीसीए ने बकाये संपत्ति कर के बड़े हिस्से का भुगतान कर दिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन दिसंबर से फिरोजशाह कोटला मैदान में खेेल जाने वाले टेस्ट में डीडीसीए के लिये 24.46 करोड़ रूपये के मनोरंजन कर के अलावा संपत्ति कर के बकाये का भुगतान भी बड़ा सिरदर्द था। लेकिन एसडीएमसी के महापौर सुभाष आर्या ने साफ किया है कि डीडीसीए ने संपत्ति कर के बड़े हिस्से का भुगतान कर दिया है और वह इस मामले के हल के लिये तेजी से काम कर रहा है। 

अार्या ने कहा“ डीडीसीए पर एसडीएमसी का करीब छह करोड़ रूपये का संपत्ति कर बकाया था लेकिन इसमें से करीब पांच करोड़ रूपये का भुगतान हो चुका है और बाकी की राशि मैच के बाद चुकाने का वादा किया गया है।” 
अंदरूनी मतभेद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मिली अंतिम तारीख और दिल्ली सरकार एवं नगर निगम के कर का भुगतान करने जैसी अनेकों परेशानियों से घिरे दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को बुधवार दिल्ली उच्च न्यायालय ने फौरी राहत देते हुये कोटला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट कराने का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। 

उच्च न्यायालय ने इस मैच के संचालन के लिये न्यायाधीश मुकुल मुद्गल को भी नियुक्त किया है। अदालत ने एसडीएमसी को मैच के आयोजन के लिए फिरोजशाह कोटला मैदान का अस्थायी अधिकार-पत्र डीडीसीए को सौंपने के भी निर्देश दिये हैं।  इस बाबत एसडीएमसी के महापौर ने कहा“ अदालत के निर्देशानुसार हम जल्द ही डीडीसीए को अधिकार पत्र सौंप देंगे लेकिन डीडीसीए को दिल्ली पुलिस, अग्निशमन जैसे विभिन्न विभागों से भी क्लीयरेंस लेने होंगे।” 

पहले दस साल जमकर करें जनसेवा, पी एम् की आई ए एस को सलाह

$
0
0
first-ten-years-for-service-modi
नयी दिल्ली, 19 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के युवा अधिकारियों से आज कहा कि वे अपनी सेवा के पहले दस वर्षों में अधिक से अधिक जनसेवा करें। श्री मोदी ने 2013 बैच के आईएएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अक्सर युवा अधिकारियों के नये विचारों को पुरानी पीढ़ी से प्रतिरोध का सामना करना पड़ता है लेकिन आगे बढ़ने और लोगों को साथ लेकर चलने का रास्ता कड़ी मेहनत से बनता है। लोगों को साथ जोड़ना ही आगे बढ़ने की कुंजी है। 

प्रधानमंत्री ने इन अधिकारियों के साथ अपनी सरकार के अहम कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की तथा उनसे इनके फायदे लोगों तक पहुंचाने के लिए काम करने को कहा। इन अधिकारियों ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में सहायक सचिव के तौर पर तीन महीने का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। यह आईएएस अधिकारियों का पहला बैच है जिनकी तैनाती सीधे केंद्र सरकार में हो रही है। इन अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के समक्ष मुद्रा, सरकारी संवाद सुधारने, जनकेंद्रित सेवा निगरानी, एक भारत श्रेष्ठ भारत, भूमि स्वास्थ्य कार्ड और राष्ट्रीय खनिज खनन नीति जैसे विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। 

कॉलेजियम मामला: एमओपी तैयार करने से केंद्र का इन्कार

$
0
0
government-deny-to-make-draft-on-collegium
नयी दिल्ली 19 नवम्बर, केंद्र सरकार ने उच्चतर न्यायपालिका के न्यायाधीशों की नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने से संबंधित मामले में मेमोरेंडम ऑफ प्रोसिजर (एमओपी) मसौदा तैयार करने से आज इन्कार कर दिया। न्यायमूर्ति जे एस केहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कल केंद्र सरकार के पाले में गेंद डालते हुए दो दशक से अधिक पुरानी कॉलेजियम व्यवस्था में सुधार के मुद्दे पर सभी सुझावों पर विचार करने के बाद उसे एमओपी का मसौदा तैयार करने का जिम्मा सौंपा था। एटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने संविधान पीठ से कहा कि नियुक्ति प्रणाली में सुधार के लिए कॉलेजियम को देश भर से आये सुझावों पर खुद अंतिम निर्णय करना चाहिए। उन्होंने दलील दी कि कॉलेजियम प्रणाली के तहत शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश एवं चार वरिष्ठतम सदस्य मिल-बैठकर निर्णय लेते हैं। यह व्यवस्था 1998 में केंद्र सरकार और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश के राय मशविरे के बाद शुरू हुई थी और उसके बाद के सभी मुख्य न्यायाधीशों ने इस पर अमल किया। 

उन्होंने कहा कि यदि इस मामले की सुनवाई कर रही संविधान पीठ खुद मसौदा प्रक्रिया पर न्यायिक आदेश सुनाती है तो वह मुख्य न्यायाधीश पर बाध्यकारी होगा। केंद्र सरकार ऐसी स्थिति बनने देना नहीं चाहती जिसमें मुख्य न्यायाधीश की भूमिका की अनदेखी हो। एटर्नी जनरल ने कहा कि सरकार या तो मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के साथ कोई मसौदा प्रक्रिया तैयार करेगी या प्रणाली में सुधार की जिम्मेदारी कॉलेजियम पर छोड़ देना चाहेगी। संविधान पीठ ने कल सुनवाई के दौरान मसौदे के लिए श्री रोहतगी को एक व्यापक खाका भी पेश किया था, जिसमें कॉलेजियम की मदद के लिए स्वतंत्र सचिवालय की स्थापना सहित विभिन्न महत्वपूर्ण उपाय शामिल किये जाने थे। हालांकि अदालत कक्ष में बैठे विभिन्न याचिकाकर्ताओं के वकीलों एवं न्यायविदों ने न्यायालय से एटर्नी जनरल की पेशकश को ठुकराने की सलाह दी थी। 

पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम और संविधान विशेषज्ञ राजीव धवन ने श्री रोहतगी की पेशकश का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार के सुझाव का स्वागत है लेकिन कार्यपालिका को मसौदा तैयार करने की भी अनुमति नहीं दी जा सकती। इस पर न्यायमूर्ति केहर ने कहा था कि जब शीर्ष अदालत सरकार के राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) कानून और तत्संबंधी 99वें संविधान संशोधन को निरस्त कर सकती है तो सरकार के मसौदा उपबंध को हटाने में उसे दिक्कत क्यों होगी? गौरतलब है कि उच्चतर न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम व्यवस्था को समाप्त करने का सरकार का प्रयास हाल में विफल हो गया था। 

छोटे उद्योगों को स्वच्छ तकनीक के लिए मिलेेंगे 20 लाख रुपए

$
0
0
smal-industries-got-20-lakhs-loan
नयी दिल्ली, 19 नवंबर, सरकार ने छोटे उद्योगों को स्वच्छ, हरित और किफायती ऊर्जा तकनीक उपलब्ध कराने के लिए ‘प्राैद्योगिकी अधिग्रहण एवं विकास कोष’ जारी किया है जिसके तहत सेवा, उपकरण और डिजायन खरीदे जा सकते हैं। एक अधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि इस कोष से सूक्ष्म, लघु एवं मध्य स्तर के उद्याेगों के लिए स्वच्छ, हरित एवं किफायती ऊर्जा तकनीक उपलब्ध कराई जाएगी। इसका इस्तेमाल छोटे उद्योग डिजायन, विशेष सेवा एवं पेंटेंट खरीदने के लिए भी कर सकते हैं। इस कोष से छोटे उद्योगों को कुल लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। प्रौद्योगिकी का अधिग्रहण भारत या विदेश में कहीं भी किया जा सकता है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल ‘प्रौद्योगिकी अधिग्रहण एवं विकास कोष’ छोटे उद्योगों के लिए जारी करते हुए कहा कि इस योजना से छोटे उद्याेगों के विकास का बढ़ावा मिलेगा अौर ये नयी तकनीक अपना सकेंगे। कोष का गठन औद्योगिक नीति एवं विकास विभाग ने राष्ट्रीय विनिर्माण नीति के तहत किया गया है। 

कोष का गठन छोटे उद्याेग क्षेत्र में विनिर्माण गतिविधियों में तेजी लाने के लिए किया गया है। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ को भी बढ़ावा मिलेगा। इस योजना को ग्लोबल इनोवेशन एंड टेक्नोलाॅजी एलायंस के जरिए लागू किया जाएगा। कोष का इस्तेमाल विश्व स्तर पर प्रौद्योगिकी और पेंटेंट हासिल करने के लिए भी किया जा सकता है। इनका लाइसेंस कुछ चयनित कंपनियों को दिया जाएगा और इसका इस्तेमाल साझा तौर पर किया जा सकेगा। चयनित कंपनी को कुल लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रुपए दिए जाएगें। छोटे उद्याेग प्रदूषण नियंत्रक, ऊर्जा खपत घटाने वाले और जल संरक्षण करने वाले उपकरण, मशीन और तकनीक खरीदने के लिए भी कोष से मदद ली जा सकती है। इसके लिए छोटे उद्योगों को कुल लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम 50 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। राष्ट्रीय निवेश एवं विनिर्माण क्षेत्रों में हरित भवन बनाने, ऊर्जा और जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन और नवीनीकरणीय ऊर्जा की परियोजनाओं मेें भी इस कोष का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

असद के सत्ता में रहते सीरियाई संकट का समाधान संभव नहीं : आेबामा

$
0
0
asad-government-can-not-helpfull-to-solve-syria-problame-obama
मनीला 19 नवंबर, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के सत्ता में रहते हुए वहां जारी गृहयुद्ध को खत्म करना या इस संकट का राजनीतिक हल निकालना संभव नहीं है। यहां हो रहे एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन से इतर श्री ओबामा ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति असद के सत्ता में रहते हुए सीरिया संकट का कोई समाधान निकालना संभव नहीं है और यह वह सच्चाई है जिसे स्वीकारने में रूस , ईरान और सीरिया के शासक वर्ग को अभी कुछ समय और लग सकता है। उन्होंने कहा कि रूस और ईरान इस्लामिक स्टेट को एक बड़ा खतरा मानते हैं लेकिन रूस सीरिया में जिस तरह से काम कर रहा है उससे राष्ट्रपति असद को बड़ी सहायता मिल रही है। 

रूस ने सीरिया में सितम्बर के अंत में हमले शुरू किये थे । रूस का हमेशा से यह कहना रहा है कि वह आईएस के आतंकवादियों को निशाना बनाकर हमले कर रहा है लेकिन उसके अभी तक के हमले ज्यादातर उन इलाकों में किये गये, जहां राष्ट्रपति असद का विद्रोह करने वाले लड़ाकों की पकड़ मजबूत थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा, “ हम क्यूबा स्थित ग्वांतानामो बे जेल को बंद कर सकते हैं लेकिन पेरिस में आतंकवादी हमलों के बाद जाे हालात बने हैं ,उसके मद्देनजर हमें कांग्रेस के भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है।” 

संप्रग सरकार के काम पर मोदी का प्रचार झूठ : मनमोहन सिंह

$
0
0
Countrys-Economic-Policy-has-No-sense-of-Direction--Manmohan
नयी दिल्ली, 19 नवंबर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक और तीखा हमला करते हुए आज कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार में कोई काम नहीं होने का प्रचार करने वाले श्री मोदी झूठ बोल रहे हैं। डा़ॅ सिंह ने युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा “कांग्रेस सरकार में कोई काम नहीं होने का प्रचार करके श्री मोदी गलत तरीके से हमला कर रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं। इस दुर्भावना हमले को रोकने के लिए आगे आने और इस झूठ का पर्दाफाश करने की जरूरत है।” राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की नीतियों को दिशाहीन करार देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो काम किया है इतिहास उसका गवाह है। संप्रग और राजग सरकार की नीतियों की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि राजग सरकार की नीतियां दिशाहीन है और कांग्रेस ने जो नीतियां बनायी वह देश को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है। 

योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग करने के मोदी सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यों से गरीबी से नहीं निबटा जा सकता। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे देश के विकास में मोदी सरकार की दिशाहीन नीतियों को जनता तक ले जाएं और उन्हें बताए कि योजना आयोग से छेड़छाड के किस तरह के दुष्परिणाम देश को भुगतने पड़ सकते हैं। देश की गरीबी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान की प्रशंसा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि हरित क्रांति के जरिए उन्होंने देश की आर्थिक तरक्की का रास्ता खोला और बंगलादेश का निर्माण करके तथा पोखरन में परमाणु विस्फोट करके भारत की ताकत से विश्व को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा श्रीमती गांधी ने देश में कृषि विकास की नींव रखी और वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार को इतिहास से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू और श्रीमती गांधी का विश्वास था कि विज्ञान ही तरक्की का आधार हो सकता है। 

राहुल ने बिहार में संगठन मजबूत करने को कहा

$
0
0
rahul-said-to-strengthen-the-organization-in-bihar
नयी दिल्ली, 19 नवंबर, कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उनसे मिलने आये बिहार के पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य में संगठन को मजबूत करने को कहा । श्री गांधी ने कहा कि पार्टी को हाल के बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छी सफलता मिली है लेकिन इससे बहुत खुश होने की नहीं बल्कि आम लोगों में अपना प्रभाव बढाने की जरूरत है और इसके लिये कांग्रेस से जुड़े संगठनों को और अधिक मजबूत करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है । श्री गांधी से मिलने वाले विधायकों के अनुसार उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने बिहार के लोगों को अच्छा संदेश दिया है और इसका नतीजा चुनाव परिणामों पर भी हुआ । 

विधायकों ने हाल के चुनाव में पार्टी को मिली सफलता पर चर्चा की। बिहार विधानसभा के हाल में हुये चुनाव में कांग्रेस 27 सीटें जीतने में सफल हुयी थी। नवनिर्वाचित विधायकों के साथ पार्टी के राज्य विधान परिषद के सदस्यों ने भी श्री गांधी से मुलाकात की तथा उन्हें छठ पूजा का प्रसाद भेंट किया। बिहार प्रदेश प्रभारी सी पी जोशी और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक चौधरी इस अवसर पर उपस्थित थे। कांग्रेस ने यह चुनाव जनता दल(यू) और राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर लड़ा था तथा इस महागठबंधन ने इन चुनाव में शानदार सफलता हासिल की है। श्री नीतीश कुमार कल पटना में शपथ ग्रहण करेंगे। उनकी सरकार में कांग्रेस के भी शामिल होने की संभावना है।

भारत को आईएसआईएस के खिलाफ युद्ध छेड देना चाहिए : स्वामी

$
0
0
india-should-wage-war-against-isis-swamy
अहमदाबाद, 19 नवंबर, वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि भारत को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ सीरिया में जाकर युद्ध छेड देना चाहिए। श्री स्वामी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत को देर सबेर इस आतंकी संगठन का सामना करना ही पडेगा। इसलिए बेहतर है कि यह अभी उसके खिलाफ सीरिया में फ्रांस, अमेरिका और रूस की ओर से की जा रही कार्रवाई में शामिल हो जाए। 

उन्होंने कहा कि अगर आईएसआईएस को अभी कुचला नहीं गया और इसने सीरिया और इराक पर कब्जा जमा लिया तो यह पाकिस्तान के रास्ते भारत में घुस आयेगा। उन्होंने कहा कि यह भारत में भी फ्रांस की तर्ज पर हमला कर सकता है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस आतंकी संगठन में अधिकतर दक्षिण भारतीय मुसलमानों के होने का प्रमुख कारण हैदराबाद में ऐसे तत्वों का केंद्र होना तथा कांग्रेस और डीएमके की गलत नीतियों के कारण लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम में बडे पैमाने पर शामिल हुए तमिल मूल के मुसलमानों का अब आईएसआईएस की ओर रूख करना है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

$
0
0
संभागायुक्त द्वारा योजनाओं और निर्माण कार्यो का जायजा

भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह ने गुरूवार को विदिशा जिले में क्रियान्वित योजनाओं और निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त श्री सिंह द्वारा पांच-पांच विभागों को समूह में विभक्त कर उन विभागों की अद्यतन जानकारियां प्राप्त की। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल को उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में आंगनबाडी के रिक्त पदो की पूर्ति शीघ्र की जाए। बैठक में बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के नवीन परिपत्रों और प्रश्नावली का संकलन कर सभी आंगनबाडी केन्द्रों को मुहैया कराया जा चुका है ताकि नवीन गाईड लाइन अनुसार मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रकरण तैयार किए जा सकें। जिले में पोस्ट केयर योजना के तहत 39 बच्चों को प्रतिमाह राशि मुहैया कराई जा रही है। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जिले की महिलाओं को होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण मुहैया कराया जा रहा है।लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जीपी वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा विदिशा विधानसभा में की गई 21 घोषणाओं के अनुपालन में टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यादेश जारी किए जा चुके है। जिले में पचास लाख से अधिक के कुल 182 निर्माण कार्य प्रगतिरत है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के महाप्रबंधक श्री केके वर्मा ने बताया कि पांच सौ से सात सौ आबादी के ग्रामों को डामरीकृत सड़को से जोड़ने के लिए प्रस्ताव केन्द्र शासन को प्रेषित किया गया है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सिरोंज में स्थित केथन और नरेन बांध को छोड़कर अन्य सभी बांध शत प्रतिशत भर चुके है। केथन और नरेन बांध पलेवा सहित दो पानी सिंचाई के लिए छोडा जाएगा। 

ठेकेदारों पर कसावट
संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि जिले के चार विकासखण्डो में हेण्डपंपो का मरम्मत कार्य ठेका पद्धति से किया जाएगा। अतः ठेकेदारो पर कसावट बनाएं रखे। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों के हेण्डपंप मैकेनिकों की पंजी एसडीएम के यहां संधारित करने के निर्देश दिए। दर्ज शिकायतों की क्रास माॅनिटरिंग समय-समय पर जनपद सीईओ करना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 10 हजार 405 हेण्डपंप संधारित है जिनमें से 197 हेण्डपंप मरम्मत योग्य है। इसी प्रकार 263 नलजल योजनाओं में से 79 विभिन्न कारणों से बंद है इनमें 45 बिजली के कारण, दो नलजल योजनाएं पंचायत के द्वारा संधारित नही करने पर शेष अन्य 32 विभिन्न कारणों से बंद है। संभागायुक्त श्री सिंह ने बिजली आपूर्ति से नलजल योजना बंद ना हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए। इसी प्रकार लटेरी के उत्कृष्ट विद्यालय में बिजली कनेक्शन लेने में हो रही दिक्कतो का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। 

छात्रवृत्ति
संभागायुक्त श्री सिंह ने जिला श्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए कि श्रम विभाग के द्वारा पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को शासन के दिशा निर्देशानुसार शत प्रतिशत छात्रवृत्ति का वितरण कराया जाना सुनिश्चित हो। मौके पर जिला श्रम पदाधिकारी श्री आरके मिश्रा ने बताया कि जिले में 38 हजार 799 श्रमिकों को पंजीयन कर कार्ड जारी किये गए है। श्रमिकों के 748 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदाय की गई है। संभागायुक्त श्री सिंह ने श्रम अधिकारी को हिदायत देते हुए निर्देश दिए कि जिस संख्या में पंजीयन कार्य किया गया है के अनुपातिक श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदाय नही की जा रही है अतः दिसम्बर माह तक ग्राम व शैक्षणिक संस्थावार पंजीयन की जानकारी अनुसार छात्रवृत्ति संबंधित छात्रों को वितरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। एक माह के उपरांत प्रगति परलिक्षित नही होने पर श्रम अधिकारी एवं निरीक्षकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी संभागायुक्त श्री सिंह ने कृषि विभाग के कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने रबी सीजन के दौरान आवश्यक खाद, बीज के उठाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होेंने अऋणी किसानों का बीमा कराया जाए, कृषि योजना आधारित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के सख्त निर्देश दिए। उन्हांेंने कहा कि विभागीय अमला मात्र योजनाआंे के फोल्डर वितरण तक सीमित ना रहें बल्कि विभाग का ज्ञान किसानों को मिलें के भरसक प्रयास करें। उन्होंने सहायक कृषि विस्तार अधिकारियों और किसान मित्र के द्वारा किए जा रहे कार्यो का रेण्डम चेंकिंग करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिले में पशुधन में वृद्धि हो इसके लिए अधिक से अधिक प्रकरण तैयार करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए। पशु चिकित्सा सेवा के उप संचालक श्री एमएल मेहरा ने बताया कि डेयरी के कुल 182 प्रकरण बैंको को प्रेषित किए गए है जिसमें से दस लाख से अधिक के 82 प्रकरण शामिल है। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि विदिशा जिला जिस प्रकार सरबती गेंहू के नाम से जाना जाता है ठीक उसी प्रकार दुग्ध, फल, सब्जी उत्पादन के नाम से जाना जाए। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, ऊर्जा, उद्यानिकी, श्रम, उद्योग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई।

चार प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने आरबीसी के प्रावधानों के तहत मृतकों के निकटतम परिजनों को आर्थिक सहायता जारी कर दी है। विदिशा तहसील के ग्राम अहमदानगर निवासी श्री नन्नूलाल की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक की पत्नि भूरीबाई को, ग्राम बमूरिया निवासी श्री मोनू की मृत्यु जहरीले कीडे़ के काटने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री माधो सिंह को तथा बासौदा तहसील के ग्राम हरगनाखेडी में नमन सिंह बघेल की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री कल्याण सिंह सहित प्रत्येक को क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। इसके अलावा विदिशा तहसील के ग्राम सतपाडासराय के कल्याण सिंह की मृत्यु नदी में डूबने से होने पर मृतक के पुत्र अखलेश भोई को एक लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

जांच उपरांत छात्रवृत्ति के आवेदन जमा करें-अपर कलेक्टर

vidisha news
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में जिला संयोजक श्री विवेक पांडे सहित जिले के सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यगण मौजूद थे। उन्होंने निर्देश दिए कि नोड्ल संस्था का नैतिक दायित्व होगा कि छात्रवृत्ति संबंधी आवेदन जमा करने के पूर्व उनका बारीकी से परीक्षण किया जाए। छात्रवृत्ति आवेदनों के साथ किन-किन दस्तावेंजो को संलग्न करना अनिवार्य है का परीक्षण उपरांत ही जमा करें। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने आधे अधूरी जानकारीयुक्त आवेदन जिन नोड्ल संस्था के द्वारा जमा किए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की बिन्दुवार समीक्षा की गई। संबंधित नोड्ल संस्थान से कहा गया कि 15 दिसम्बर तक सभी प्रकार की छात्रवृत्ति के आवेदन अग्रेषित किए जाएं ताकि जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग और पिछडा वर्ग कल्याण विभाग में 30 दिसम्बर तक छात्रवृत्ति स्वीकृति का प्रस्ताव विधिवत् जमा हो सकंे। विद्यार्थियों को संस्था में प्रवेश नियमानुसार होना चाहिए, किसी भी विद्यार्थी द्वारा दोहरी छात्रवृत्ति का लाभ लेने पर संस्था एवं विद्यार्थी के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। आवास सहायता योजना अंतर्गत सभी आवेदनोे की जांच कर स्वीकृति की कार्यवाही यथाशीघ्र की जाएं। अशासकीय महाविद्यालय को दिए जाने वाले शिक्षण शुल्क का निर्धारण किया गया। छात्रवृत्ति पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु एनआईसी को निर्देशित किया गया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला संयोजक श्री विवेक पांडे सहित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यगण मौजूद थे। 

प्रगणको को सहयोग करें-कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला रजिस्ट्रार अधिकारी श्री एमबी ओझा ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अपना एवं अपने परिवार का आधार नम्बर, समग्र आईडी नम्बर अनिवार्य रूप से प्रगणकों को उपलब्ध कराएं ताकि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटाबेस को समय सीमा में अद्यतन करने की कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने कहा कि आधार पंजीयन, राशन कार्ड, समग्र आईडी नम्बर को जोड़ने एवं स्थानीय क्षेत्र में पाए गए सामान्य निवासियोें को शामिल करने का कार्य 15 दिसम्बर तक प्रत्येक ग्राम, शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रगणकों द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने ऐसे नागरिकों से कहा है कि जिनके पास आधार नम्बर, समग्र आईडी नम्बर नही है तो वे नजदीक के कैम्प अथवा कार्यालय में जाकर उक्त जानकारियां तैयार करवा सकते है। यह एक विशिष्ट पहचान पत्र है इससे सभी पहचान पत्र लिंक किए जा रहे है साथ ही साथ शासकीय योजनाओं से सुपात्र वंचित ना हो सकें।

ग्यारसपुर के ग्रामों का भ्रमण आज

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 20 नवम्बर शुक्रवार को विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी ग्यारसपुर विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण कर स्थानीय ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर निराकरण की पहल करेंगे। लोक कल्याण शिविर की तर्ज पर ग्रामवार आयोजित उक्त भ्रमण कार्यक्रम ग्यारसपुर के ग्राम झिरनिया में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। इसके पश्चात् लखूली, बोरीरामपुर, पुरागंुसाई और घटेरा ग्राम का भ्रमण करेंगे।

जैन हासे में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, समीक्षा को मिला पुरस्कार

विदिशा। उमा बैजनाथ श्रीवास्तव की स्मृति में स्थानीय जैन हायर सेकंडरी स्कूल में श्रीमंत सेठ सिताबराय लक्ष्मीचंद जैन कक्ष में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रामनारायण वर्मा ने की। उक्त कार्यक्रम में कक्षा 12वीं में स्कूल में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा समीक्षा राय को स्मृति चिह्न एवं 5000 रूपए नगद राशि प्रदान की गई। समीक्षा ने वर्ष 2014-15 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया था। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी नियमित रूप से अध्ययन कर अच्छी सफलता पा सकते हैं। पढ़ाई में किसी भी परेशानी आने पर अपने गुरूजनों से सहायता ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीवास्तव परिवार से उनका वर्षों पुराना नाता रहा है। आज गुरूवार को ट्रस्ट के सदस्य डाॅ. एनपी श्रीवास्तव, डाॅ. प्रवीण श्रीवास्तव सहित पत्रकार एवं समाजसेवी अतुल शाह, प्राचार्य एमके यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं और स्कूल स्टाॅफ उपस्थित था। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि आज उमा बैजनाथ श्रीवास्तव की स्मृति में प्रारंभ किए गए पुरस्कार कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, जो यह पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाए हैं। आगामी वर्ष में विद्यार्थी कड़ी मेहनत कर इस पुरस्कार को प्राप्त कर सकते हैं। आपने श्रीवास्तव परिवार को विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन करने पर बधाई प्रेषित की। डाॅ. एनपी श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने यह पुरस्कार अपने माता-पिता की स्मृति में प्रारंभ किया है। यह पुरस्कार स्थानीय जैन हायर सेकंडरी से प्रारंभ इसलिए किया गया है कि मेरी हायर सेकंडरी स्तर तक की शिक्षा इसी विद्य़ालय में हुई थी। जब मैं शिक्षा ग्रहण कर रहा था, तब उक्त विद्यालय का नाम प्रदेश स्तर पर भी चमकता था। आपने विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उत्साहित भी किया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

$
0
0
जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आज

सीहोर। शहर के चर्च मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष वर्ग होने जा रही है। इस मौके पर जिला बाड़ी बिल्डिंग के चेयरमैन अखिलेश राय एवं जिला खेल अधिकारी आनन्द स्वामी के द्वारा होगा। वहीं शाम 4 बजे प्रतियोगिता का समापन और पुरूस्कार वितरण सीहोर विधायक सुदेश राय द्वारा होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए गणेश चौरसिया एवं शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि पुरूस्कार वितरण कार्य से पूर्व बाड़ी विल्ंिडग़ के खिलाडिय़ों का चयन भी किया जाएगा। 

शासकीय सेवकों की सी.आर.के सम्बन्ध में निर्देश

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शासकीय सेवकों के गोपनीय प्रतिवेदन (सी.आर.) निर्देश जारी किये गये हैं। निर्देशों के अनुसार वर्ष 2008 से 2013 तक के प्रतिवेदन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर ही उन्हें प्रकाशित किये जायेंगे। गोपनीय प्रतिवेदन दिखायें जाने की एक माह की अवधि में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा गोपनीय चरित्रावली से सहमत न होने पर एक माह की अवधि तक प्राप्त होने वाले अभ्यावेदनों के मांगे जाने पर प्रदान किये जा सकेंगे। गोपनीय प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद निर्धारित समयवधि में प्राप्त अभ्यावेदन का निराकरण शासनस्तर पर किया जायेगा। श्रेणी उन्नयन के सम्बन्ध में अंतिम निर्णय गुण-दोषों के आधार पर विभाग द्वारा किया जायेगा। गोपनीय प्रतिवेदन उन्नयन की स्थिति में यह भविष्य लक्षी प्रभाव रखेगा। इसके आधार पर पूर्व में की गयी विभागीय कार्रवाईयाँ प्रभावित नहीं होगीं। 

डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करें

शैक्षणिक वर्ष 2015-16 में माध्यमिक मण्डल द्वारा मार्च 2015 में आयोजित 12 वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो, एवं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय तीन लाख से कम हो, उन्हें छात्रवृत्ति एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों के छात्राओं को छांत्रवृत्ति के साथ शुल्क भी दिया जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के ऐसे छात्र जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार से अधिक किन्तु तीन लाख हो। ऐसे छात्र अपना आवेदन पत्र संबंधित शैक्षणिक संस्था के माध्यम से 25 नवम्बर 2015 तक जमा करें। 

गोल्ड बॉड खरीदने का सुनहरा अवसर

भारत सरकार के निर्देशानुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय नागरिकों के लिये गोल्ड बॉड स्कीम जारी की है जिसके तहत न्यूनतम दो ग्राम एवं अधिकतम पांच सौ ग्राम सोने के मूल्य के बांड जारी किये जायेंगे जिस पर 2 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज दिया जायेगा एवं गोल्ड बॉड की परिपक्वता पर उस समय की मार्केट वेल्यु के अनुसार ब्याज सहित भुगतान किया जायेगा। बॉड को अपने रिश्तेदार, दोस्त या किसी भी व्यक्ति को उपहार या अंतरित कर सकते है। बॉड को ऋण लेने के लिये कोलेट्रल के रूप में भी रखे जा सकते है एवं शेयर की तरह मार्केट में रिजर्व बैंक के नियमानुसार विक्रम कर सकते है। बॉड की अन्य शर्ते स्कीम अनुसार रहेगी।

पोर्टल पर दर्ज करायें आधार नम्बर

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न, शक्कर, नमक एवं केरोसिन के वितरण हेतु आधार नंबर की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जिनके द्वारा अभी तक आधार नंबर हेतु पंजीयन नहीं कराया गया ऐसे हितग्राहियों को नगरीय एवं ग्रामीण स्तर पर आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिनके पास पूर्व से आधार नंबर उपलब्ध है एवं सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर अभी प्रविष्टि नहीं करायी गई वह अपने आधार नंबर स्थानीय निकाय को उपलब्ध कराकर पोर्टल पर प्रविष्ट करावें ताकि शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

एन.एस.यु.आई. ने किया स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी को याद

sehore news
सीहोर । एन.एस.यु.आई. के कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। आयोजित कार्यक्रम में जिला महा सचिव पियूष मालवीय, नगर अध्यक्ष अनुराग परिहार, मुस्तफा अंजुम, हर्ष ताम्रकार, राहुल गोस्वामी, दीपक सिसोदिया, आमीर खान, मनीष कटारिया, कन्हैया राठौर, अमन जैन, अभिषेक चैरसिया, राहुल शर्मा, कमलेश यादव, शुभम राठौर, रोहित खत्री, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाध्याय, सोनू विश्वकर्मा, उत्तम जायसवाल, रिषभ महेश्वरी, चतरु महेश्वरी, गजेन्द्र सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

$
0
0
ऐंतिहासिक रहा षिवराज का रोड षो
  • पूरा  नगर हुआ भाजपा मय, युवाओं में दिखाई दिया अदत्य उत्साह
  • सभी समाजों ने किया मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
  • हजारों की भीड में मुख्यमंत्री ने गिनाई प्रदेष सरकार की उपलब्धिया, भाजपा को जिताने का किया आग्रह 

jhabua news
झाबुआ---गुरूवार को सुबह पूरा नगर केषरिया बाने में रंगा हुआ नजर आया । भाजपा के रंग मे सराबोर पूरे नगर के युवा, वृद्ध,बच्चे, महिलायें हजारों की संख्या पर सडकों पर मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की झलक पाने, उनका पुश्पमालाओं,पुश्प वर्शा से स्वागत करने के लिये खुले मन से षिवराज जिंदाबाद,भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान कर रहे थे । स्थानीय चन्द्रषेखर आजाद बस स्टेंड से मुख्यमंत्री षिवराजसिंह खुली जीप में सवार होकर रोड षो के लिये निकले । बस स्टेंड पर हजारों की संख्या में नागरिकों ने उनका गर्मजोषी से स्वागत किया । मुख्यमंत्री के साथ सांसद प्रत्याषी सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक एवं इन्दौर महापौर श्रीमती मालिनी गौड,झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल, प्रदेष भाजपा अजजा मोर्चे के महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया वाहन में सवार थे । ढोल ढमाकों  एवं बेंडबाजों के साथ मुख्यमंत्री का काफीला हजारों लोगों के भव्य जुलुस में बस स्टेंड से रवाना हुआ । छत्री चैराहे पर बस मोट मालिक एसोसिएषन  एवं  बसस्टेंड के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का पुश्पाहारों से स्वागत किया । सिद्धेष्वर मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं एवं व्यापारी संघ ने  चिंतामन गणेष मंदिर पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया । थांदला गेट पर पेंषनर संघ के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, राजेन्द्र सोनी, भेरूसिंह चैहान आदि ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत कर पुश्पवर्शा की । बाबेल चैराहे पर केमिस्ट एसोसिएषन की ओर से तथा सर्राफा व्यापारी संघ की ओर से सर्राफा व्यापारियों ने पुश्पकरण सोनी के नेतृत्व में पुश्पमालाओं से स्वागत किया । आजाद चैक में जगह जगह करीब 6 स्थानों पर नागरिकों का मुख्यमंत्री ने अभिवादन स्वीकार किया तथा प्रत्येक से हाथ मिलाया ।  आजाद चैक पर  नगर भाजपा मंडल की ओर गोपालसिंह पंवार,बबलू सकलेचा,षांतिलाल पालिवाल,राजेन्द्र सोनी, कीर्ति भावसार आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया । गोवर्धननाथजी की हवेली पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया । चारभूजानाथ चैराहे पर सकल व्यापारी संघ की ओर से नीरज राठौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुश्पमालाओं से अभिवादन किया । नेहरू मार्ग पर  आजाद साहित्य परिशद ने प्रो के के त्रिवेदी के नेतृत्व में षिवराज का सम्मान किया। वैष्य महासम्मेलन की ओर से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया वही उर्स कमेटी एवं मुस्लिम समाज की ओर राम मंदिर के सामने मंच पर मुख्यमंत्री को आमंत्रित कर उनका साफा बांध कर तहे दिल से इस्तकबाल किया एवं मालायें पहिनाई । राजवाडा मित्र मंडल की ओर बृजेन्द्रषर्मा चुन्नु भाई, ओपी राय, ओमषर्मा, देवेन्द्रसिंह श्रीमती कृश्णा सोनी, लाखन सोलंकी, विषालभटृ,राकेष सोलंकी सोनू सोनी,अनुप सोनी, वीरेन्द्र सोनी ने मुख्यमंत्री को मंच पर आमन्त्रित कर उनका पुश्पमालाओं से स्वागत किया ।
पूरा  राजवाडा चैक खचाखच भरा गया था । मुख्यमंत्री को सुनने के लिये गा्रमीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में गा्रमीणों ने भी षिरकत की । राजवाडा चैक के मंच से मुख्य मंत्री ने सभा को संबोधित किया । मंच पर प्रदेष के परिवहन मंत्री भूपेंन्द्र सिंह,केबिनेट मंत्री रूस्तमसिंह, विधायक रमेष मेंदोला, विनोद जी गोटिया, केबिनेट मंत्री श्रीमती मायासिंह, इन्दौर ननि महापौर श्रीमती मालिनी गौड, गोपेीकृश्ण नीमा, प्रत्याषी निर्मला भूरिया, प्रदेष महिलामोर्चा अध्यक्षा लता वानखेडे, भावनासिंह, बबीता परमार,मधु दण्डोजिया, वंदना आचार्य, दौलत भावसार, उशा पालिवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, सहित भाजपा के पदाधिकारीगण मोजूद थे । महती सभा को संबोधित करते हुए षिवराजसिंह चैहान ने कहा कि नगर की जनता ने फुलों की वर्शा कर उन्हे मुरीद कर दिया है । वे जनता के इस प्यार  की कीमत मय ब्याज के अंचल का विकास कर इस प्यार के कर्ज को अदा करेगें । उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार के 50 साल के राज की तुलना में भाजपा सरकार के कार्यकाल में 50 गुना से अधिक विकास कार्य हुआ है और जितनी सडके हमारे षासन काल में बनी है उतनी पहले कभी नही बनी । अब मजरो टोलों तक सडकों से जोडने का काम इस झाबुआ अंचल में तेजी से कराया जावेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का कल्याण हमारा ध्येय है  इसके समग्र विकास के लिये बहिन निर्मला भूरिया को आपका भरपुर साथ एवं समर्थन चाहिये । झाबुआ नगर को स्मार्ट सीटी बनाने का अभियान षुरू किया जावेगा यहां का सम्पूर्ण विकास ही हमारा लक्ष्य है । मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर सतत विकास की प्रक्रिया चलती रहेगी । मुख्यमंत्री ने अंचल में इन्जिनियरिंग कालेज खाला गया हेै । यहां के आदिवासी बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है । यदि इन्हे थोडी सी ओर सुविधायें मिल जाये तो सम्पूर्ण विष्व में वे जिले एवं प्रदेष का नाम रोषन कर सकते है । और यह काम षिवराज सरकार करके बच्चों के भविश्य को गढने का कार्य षुूरू कर चुकी है ।मुख्यमंत्री ने कक्षा पहली से 12 वी  निषुल्क किताबों, सायकल वितरण, यूनिफार्म देने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यदि बेटिया 60 प्रतिषत अंक कक्षा 12 में अर्जित करती है तो उन्हे सरकार द्वारा 12 हजार रूपय पुरस्कार दिया जावेगा वही 12 के बाद स्मार्ट फोन देने की योजना के बारे में भी बताया । तालियों की गडगडाहट के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 के बच्चे यदि 85 प्रतिषत अंक अर्जित करते है तो उन्हे लेपटाॅप दिया जावेगा । इन्जिनियरिंग कालेज एवं उच्च अध्ययन के लिये आदिवासी वर्ग के बच्चों को षहरों में जाने पर उनके निवास के कमरों का किराया भी सरकार  देगी । मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लियष्े चलाई जारही लाडली लक्ष्मी एवं अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया ।मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिये सभी विभागों में 35 प्रतिषत आरक्षण सुविधा का जिक्र करते हु ए कहा कि अब पुलिस विभाग में भी महिलाओं की भर्ती करके उन्हे हाथ में डण्डे दिये जावेगे ताकि असामाजिक लोगों की नकेल कसी जासकें । मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने यहां के अल्प संख्यक, बोहरा समाज द्वारा उनके भव्य स्वागत करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की द्वारा भेदभाव नही बरता जाता है । तथा सभी को समान रूप  से आगे बढने का मौका मिल रहा है । उन्होने मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना की जानकारी देते हुए अजमेरषरीफ की यात्रा सुविधा, 1 रूपये किलो में गेहू चांवल वितरण योजना  के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनानुसार 2022 तक प्रत्येक गरीब को एक छत दिलानें की बात कहीं । मुख्यमंत्री ने आलीराजपुर में 2200 करोड की नर्मदा उद्वहन सिंचाई योजना के साथ ही झाबुआ को भी नर्मदा से जोडने की योजना की जानकारी देते हुए जिले में  छोटे उद्योगों की स्थापना कर रोजगार के अवसर बढाने । श्री षिवराज ने महती सभा से अपील की कि हमारी महत्वपूर्ण कडी दिलीपसिंह भूरिया को नियति ने हमसे छिन लिया है। उनके सपनों को साकार करने के लिये उनकी योग्य इमानदार एवं कर्मठ पुत्री निर्मला भूरिया के चुनाव चिन्ह कमल के बटन को दबाकर उन्हे प्रचंड मतों से विजयी बना कर जिले के विकास के द्वार को खोलने में सहयोग करें ।उन्होने आयवस्त किया कि निर्मला की जीत आप सभी की जीत होगी और आपके विष्वास को मै खण्डित नही होनें दूंगा ।

कांग्रेस  के झुठे नारों की पोल खुल गई
  • छलावे की राजनीति में अब नही आयेगें मतदाता - लता वानखेडे 

झाबुआ---लोकसभा उपचुनाव को लेकर  कांग्रेस पार्टी जनता को भ्रमित करके अपनी छलावे की राजनीति करने की लाख कोषिषे करें किन्तु  इस आदिवासी अंचल की जनता जान चुकी है कि 50 सालों तक देष एवं प्रदेष में सरकार चलाने वाली इस कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ झुठे नारों के बल पर लोगों के साथ छलावा किया है और अब उसकी पोल पूरी तरह खुल चुकी है । जिले की महिलाओं में प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की महिला उत्थान के लिये लागू की गइ्र योजनाओं केकारण तेजी से प्रदेष की तस्वीर एवं तकदीर बदल चुकी है तथा जनता तथा विषेश कर महिलाओं का विष्वास भाजपा सरकार पर स्थाई रूप  से स्थापित हो चुका है । आज समाज में महिलायें भाजपा सरकार की योजनाओं एवं सुषासन के कारण पुरूशो के समकक्ष हर क्षेत्र में आगे आकर प्रगति केपायदानों पर अग्रसर हो रही है । पूरे आत्म विष्वास के साथ प्रदेष एवं रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की महिलायें षिवराजसिंह चैहान के साथ है । महिलाओं एवं बच्चों के लिये जितनी योजनायें एवं कल्याणकारी कार्यक्रम भाजपा सरकार ने लागू करके प्रदेष को देष का नम्बर एक का राज्य बनाया है । कांग्रेसी षासन काल में लगा बीमारू राज्य का दाग षिवराज सरकार से धो दिया है । उक्त़ आरोप प्रदेष भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती लता वानखेडे ने  लगाते हुए कहा है कि  सभी लोग जानते है कि  कांग्रेस पार्टी के लोग सिर्फ और सिर्फ झुठ बोल कर  अपना उल्लु साधने के अलावा कुछ नही करते है । कांग्रेस सरकार में प्रदेष एवं केन्द्र में 4-4 केबिनेट मंत्री रने वाले कांग्रेस प्रत्याषी ने केवल अपने ही विकास की ओर ध्यान देने के अलावा कुछ नही कियार है  । ऐसी कोई सौगाते आदिवासी अंचल झाबुआ जिले को नही दी है जिसे याद रखा जासकें । श्रीमती वानखेडे ने कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेत्री भाजपा पर आरोप लगाने की बजाया पहले अपने दामन को देखे कि कांग्रेस पार्टी में व्यक्तिवाद ही हावी है । महिलाओं के सम्मान के लिये कांग्रेस पार्टी ने केवल हवा बाजी के अलावा कुछ नही किया है । प्रदेषाध्यक्ष ने आगे कहा कि  कांग्रेस पार्टी ने 50 सालों तक महिलाओं का षोशण करने के अलावा क्या किया है ? इस उप चुनाव में  संसदीय क्षेत्र की महिलाओं मे जागृति आचुकी है और वे कांग्रेस पार्टी को  करारा  जवाब देगी । प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेषाध्यक्ष लता वानखेडे ने बताया कि वे इस अंचल में 29 मंडल सम्मेलनों में षिरकत कर चुकी है और हर सम्ॅमेलन में अपार महिलाओं की अपार भीड  एवं व्यापक समर्थन ही दर्षा रहा है कि इस बार फिर क्षेत्र की जनता कांग्रेस को ओंधे मुंह गिराने के लिये पूरी मनस्थिति बना चुकी है ।

ईमानदारी एवं सरलता के साथ करेगें क्षेत्र का विकास- निर्मला भूरिया
  • भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी सुश्री निर्मला भूरिया ने 21 नवम्बर को होने वाले लोकसभा क्षेत्र रतलाम-झाबुआ के मतदान को लेकर मतदाताओं से अपील की है कि स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया के पूरे अंचल के विकास के सपनों को साकार करने के लिये तथा उनके अधुरे कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर तेजी के साथ पूरा करने के लिये मतदाताओं का आषीर्वाद उन्हे पूर्व की तरह सतत प्राप्त होता रहेगा । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेष के मुखिया षिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार के विषेश सहयोग से संसदीय क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी  है । वे अपने  कर्मठ एवं ईमानदार पिता दिलीपसिंह भूरिया के आदर्ष पर चलते हुए राजनीति में पूरी ईमानदारी व प्रामाणिकता के साथ जन सेवा में तत्पर रहेगी । निर्मला भूरिया ने आगे कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह का इस आदिवासी अंचल के विकास के लिये मिल रहे सहयोग के कारण अंचल की दिषा एवं दषा मे तेजी से बदलाव आया है । 2300 करोड की लागत से नर्मदा योजना के क्रियान्वयन कार्य के चलते हरित क्रांति की दिषा में झाबुआ एक महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा । 42 करोड की लागत से नगर की पेय जल प्रदाय योजना को मूर्त रूप  दिलारया जावेगा , 16 करोड की लागत की आदर्ष सडक निर्माण योजना से झाबुआ की आन बान एवं षान में अभिवृद्धि होगी । सुूश्री भूरिया के अनुसार 50 साल के कांग्रेसी षासनकाल में  कांग्रेस ने क्या विकास किया इस पर मनन किया जाना जरूरी है । इस कुषासन में  आदिवासी और अधिक पिछड गया है । भाजपा की सरकार के आने केाद षिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में  झाबुआ की तकदीर एवं तस्वीर  बदलने की प्रक्रिया षुरू हो चुकी है । 5 हजार करोड के विभिन्न विकास कार्यो एवं योजनाओं के क्रियान्वयन से इस पिछडे आदिवासी जिले की निष्चित रूप  से तस्वीर बदलेगी । सुश्री भूरियार ने कहा कि भाजपा को माही से मथवाड तक मतदाताओं का आषीर्वाद मिल रहा है और कांग्रेस पार्टी केग दुश्प्रचार का जवाब 21 नवम्बर को होरहे मतदान में जनता अवष्य देगी तथा भाजपा को जनता का आषीर्वाद  संसदीय क्षेत्र के विकास की एक नई इबारत लिखेगा । सुश्री भूरिया ने मतदाताओं से कांग्रेसी बहकावे से भ्रमित नही होने की बात कहते हुए कहा है कि  निसंकोच एवं निडर होकर अपना मतदान भाजपा के पक्ष में करके संसदीय क्षेत्र के विकास में एक और नया अध्याय जोडने के लिये अपना आषीर्वाद प्रदान करें ।

विकास  के एजेंडे को मिल रहा प्रबल जन समर्थन
  • कांग्रेस नेता दिगविजय सिह ने मैेदान छोडा

झाबुआ---कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया के गुरू पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह  रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याषी की पराजय का ठिकरा  अपने माथे पर फुटने से घबरा कर  झाबुआ आये ही नहीं  । लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के ध्वस्त होते जनाधार से घबरा कर कांतिलाल भूरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के तीन दिनों तक प्रचार करने की घोशणा की थी । किन्तु दिग्गी राजा का चुनाव प्रचार से पलायन कर जाना  ही कांग्रेस की पराजय की स्वीकारोक्ति है । उक्त आरोप  संसदीय क्षेत्र के  रतलाम विधायक चैतन्य कष्यप, गा्रमीण रतलाम विधायक मथुरालाल, सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल, जोबट विधायक माधोसिंह डावर एवं आलीराजपुर विधायक नागरसिंह चैहान ने संयुक्त वक्तव्य में लगाते हुए कहा है कि   भारतीय जनता पार्टी  ने पूरे क्षेत्र में घर घर दस्तक देकर केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार के विकास के मुद्दे को लेकर अपने चुनाव  अभियान कोआगे बढाया है ।  विधायको ने आगे कहा कि जिले के 882 मतदान केन्द्रों एवं 27 सेक्टरों में परिवार संपर्क के माध्यम से  झाबुआ के समग्र विकास के लिये भाजपा प्रत्याषी निर्मला भूरिया के पक्ष में मतदान का घर घर जाकर आग्रह किया तथा मतदाताओं ने पूरे आत्म विष्वास के साथ सहयोग का भरोसा दिलाया है । विधायकों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान, प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, संभागीय संगठन मंत्री षैलेन्द्र बरूआ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी  के ऐजेंडे को घर घर तक पहूंचाने में  भारतीय जनता पार्टी सफल हो रही है । संसदीय क्षेत्र के सातों विधायकों ने  पूरे अंचल के तेजी से विकास के लिये भारतीय जनता पार्टी प्रत्याषी को प्रबल समर्थन देने का आव्हान किया है ।

भाजपा बड़े पैमाने पर बांट रही नकद, शराब और सामग्री: कांग्रेस का आरोप
  • केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक को कांग्रेस ने सौंपी शिकायतें

झाबुआ---कांग्रेस के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने कल शाम कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के चुनाव संचालक शांतिलाल पडियार के नेतृत्व में केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक अमित कुमार से मुलाकात कर सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी द्वारा उपचुनाव जीतने के लिए अपनाए जा रहे भ्रष्ट, अनैतिक और गैर कानूनी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रवि सक्सेना और जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता रमेश डोशी, अधिवक्ता भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक को सप्रमाण दो लिखित शिकायतें भी इस मुलाकात के समय सौंपी गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव को हर कीमत पर जीतने के लिए भाजपा की ओर से बड़े पैमाने पर नकदी, शराब और सामग्री का मतदाताओं को मुफ्त वितरण किया जा रहा है। पार्टी ने आशंका प्रकट की है कि मतदान की पूर्व रात्रि में भाजपा द्वारा ये भ्रष्ट तरीके व्यापक स्तर पर काम में लाए जाएंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारू मतदान सुनिश्चित करने की दृष्टि से कांग्रेस ने इन अवैध तरीकों की तत्काल रोकथाम के लिए 20 और 21 नवंबर की दरमियानी रात में ग्रामीण क्षेत्रों और गरीब बस्तियों में कारगर पुलिस गश्त की व्यवस्था कराने का अनुरोध भी किया है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक को अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री के काफिले में निर्धारित संख्या से कई गुना अधिक वाहन शामिल रहते हैं। एक दर्जन मंत्रीगण संसदीय क्षेत्र में लगातार पढ़ाव डालकर चोरीछिपे मतदाताओं में नकद राशि बांट रहे हैं। कांग्रेस ने ऐसी राशियों को जब्त करके दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेस ने मतदाताओं को मुफ्त शराब बांटी जाने की शिकायत करते हुए उसको सख्ती से रोकने के लिए शराब के अवैध परिवहन और वितरण पर कड़ी पाबंदी लगाने, इस कृत्य में संलिप्त वाहनों को विशेष अभियान चलाकर जब्त करने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। कांग्रेस के चुनाव संचालक श्री पडियार ने बताया है कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा    17 नवंबर के एक रोड़शो के समय झाबुआ के मतदाताओं को धमकाए जाने की घटना की ओर भी केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक का ध्यान आकर्षित कर ऐसी धमकियां देने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी की गई है। कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं की चुनाव तंत्र द्वारा वीडियोग्राफी कराने का अनुरोध भी किया है।

महिला मतदाताओं की हथेली पर चुनाव चिन्ह रचाना रोका जाए
कांग्रेस ने केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक को सौंपी गई शिकायत में कहा है कि असली महिला मतदाताओं को मताधिकार से वंचित कर फर्जी मतदाताओं के माध्यम से भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए महिला मतदाताओं की हथेली पर भाजपा का चुनाव चिन्ह रचाया जा रहा है। इस कृत्य से जिन महिलाओं की हथेली पर ऐसा चिन्ह अंकित रहेगा वे नियमानुसार मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगी और उनके वोट का इस्तेमाल फर्जी महिला मतदाताओं द्वारा किए जाने की स्थिति की ओर भी कांग्रेस ने ध्यान आकर्षित किया है और मांग की है कि इस कृत्य में संलग्न कार्यकर्ताओं की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और कृत्य को रोकने के लिए आवश्यक कड़े कदम उठाए जाएं।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी आचार संहिता का उल्लंघन करने से नहीं चूकी भाजपा: कांग्रेस

झाबुआ ---रतलाम-झाबुआ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 21 नवंबर को होने वाले मतदान के संबंध में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था। कांग्रेस के चुनाव संचालक शांतिलाल पडियार और वरिष्ठ नेता मुजीब कुरैशी ने बताया है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी भाजपा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन एवं भ्रष्ट आचरण से स्वयं को नहीं बचा सकी। इस संबंध में कांग्रेस की ओर से चुनाव संचालक शांतिलाल पडियार और वरिष्ठ नेता द्वय रमेश डोशी तथा मुजीब कुरैशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर झाबुआ श्रीमती अरूणा गुप्ता से आज मुलाकात कर उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा है। इस शिकायती पत्र में कांग्रेस नेताओं ने आज झाबुआ शहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के रोड शो के प्रसंग में भाजपा ने जिस तरह आचार संहिता के उल्लंघन एवं भ्रष्ट आचरण को अंजाम दिया उसके संबंध में एक सीडी सहित विस्तार से जानकारी देते हुए कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। कांगे्रस की शिकायत में कहा गया है कि 14 नवंबर से आज 19 नवंबर तक संपूर्ण संसदीय क्षेत्र की धर्मशालाओं और यहां के मैरिज गार्डन आदि सार्वजनिक स्थलों पर भोजन का लालच देकर मतदाताओं को बुलाकर उनको भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए प्रलोभित किया गया। भोजन के कार्यक्रम में राज्य शासन के मंत्रीगण भी शामिल हुए। कांग्रेस ने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को एक सीडी भी सौंपी है। आज झाबुआ शहर में मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो में भी सरकारी संपत्ति का भारी दुरूपयोग किया गया। सरकारी भूमि और बिजली के खंबों का उपयोग मुख्यमंत्री के चित्र एवं पार्टी के चुनाव चिन्ह को प्रदर्शित करने में किया गया। इसके अलावा शासकीय भूमि पर पार्टी के फ्लैक्स भी लगाए गए थे और राजवाडे पर शासकीय भूमि पर एक हजार लोगों के चाय-नाश्ते की व्यव्स्था भी की गई थी जो कि चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। आचार संहिता के उल्लंघन की ये घटनाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की उपस्थिति में हुई।

भाजपा के चुनावी फायदे के लिए सरकार ने छपवाया लाखों का विज्ञापन
  • कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री एवं जनसंपर्क मंत्री के इस्तीफे की मांग

झाबुआ--- 21 अक्टूबर से रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के कारण चुनाव आचार संहिता प्रभावशील रहने से सरकार द्वारा विज्ञापन जारी करना प्रतिबंधित है। आज कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव संचालक शांतिलाल पडियार और वरिष्ठ नेता द्वय रमेश डोशी एवं मुजीब कुरैशी के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर झाबुआ श्रीमती अरूणा गुप्ता को सौंपी गई शिकायत में इंदौर के एक प्रमुख अखबार के 18 नवंबर के अंक में दो पृष्ठों के बहुरंगी विज्ञापन के प्रकाशन पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। करीब 5लाख रूपये के खर्च  वाले इस विज्ञापन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के कई फोटो के साथ भाजपा सरकार की उपलब्धियों का प्रमुखता से बखान किया गया है जबकि ऐसा विज्ञापन छपवाने का फिलहाल कोई प्रसंग भी सरकार के सामने उपस्थित नहीं था। कांग्रेस का आरोप है कि यह विज्ञापन संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रभावित करने की नीयत से मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क संचालनालय द्वारा जान बूझकर प्रकाशित करवाया गया है। कांग्रेस ने यह शिकायत उपचुनाव के केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक अमित कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को भी भेजी है। शिकायत में कांग्रेस ने इस विज्ञापन के प्रकाशन के द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह  चैहान, जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं जनसंपर्क आयुक्त अनुपम राजन के विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज करने,     शिवराज सिंह चैळान और राजेन्द्र शुक्ला के इस्तीफे और विज्ञापन के खर्च को भाजपा प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोडने की मांग की है।

‘‘स्थानीय’’ और ‘‘बाहरी’’ के चक्कर में बुरी फंसी भाजपा: कांग्रेस

झाबुआ---कथित मजबूत सांगठनिक शक्ति के साथ उपचुनाव के मैदान में उतरी भाजपा ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसको कांगे्रस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की ओर से इतनी जबरदस्त टक्कर मिलेगी और पार्टी प्रत्याशी की जीत की धुमिल होती संभावनाओं को पकड़ने के लिए सरकार और संगठन दोनो को अपनी शत प्रतिशत ताकत झोंकना पडेगी। इस स्थिति के चलते भाजपा के साथ ‘‘धुबला और दो आषाड़’’ की कहावत चरितार्थ हो गई। हुआ यह है कि भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार और प्रबंधन में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के बाहर के नेताओ और रसूखदार कार्यकर्ताओं का इतना अधिक वर्चस्व हो गया है कि स्थानीय नेता और कार्यकर्ता धीरे-धीरे उपेक्षा के अंधेरे कौने में धकेल दिए गए। आज चुनाव प्रचार समाप्त होते-होते उनकी कोइ खास पूछ-परख नही रह गई है। कांग्रेस की प्रेस विज्ञप्ति में इस संबंध में आगे कहा गया है कि जो स्थानीय नेता और कार्यकर्ता क्षेत्र में पार्टी की रीढ की हड्डी और असली ताकत माने जाते रहे हंै वे एकाएक महत्वहीन बना दिए गए हैं और उनका यह स्थान सत्ता के बाहरी दलालों ने ले लिया है। इससे मूल नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष एवं आको्रश दिखाई देने लगा है। इसके अलावा भाजपा शासन काल में सत्ता-सुख के बंटवारे में लगातार अनदेखी एवं अपमान झेलने वाले आरएसएस के स्वयंसेवकों ने भी भाजपा की तरफ से अपने हाथ खींच लिए है।। वे कहते सुने जा रहे है। कि भाजपा प्रत्याशियों को चुनाव में जिताने में निर्णायक भूमिका अदा करने के बाद भी उन्हे अपने न्यायोचित कार्याें के लिए भी मंत्रियों के यहां लंबी लाइन में लगना पड़ता है। दूसरी तरफ सत्ता के दलालों के काम लाइन में लगे बिना आनन-फानन में हो जाते हैं।

महिलाओं ने झाबुआ शहर में किया सघन चुनाव प्रचार

झाबुआ---कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना भूरिया के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में झाबुआ शहर और जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सघन प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस की ये महिला कार्यकर्ता महिला मतदाताओं को यह समझाने में काफी हद तक सफल रही हैं कि महिलाओं की सुरक्षा और उनकी प्रगति के लिए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत कितनी महत्वपूर्ण है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज श्रीमती भूरिया के नेतृत्व में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने गोपाल कालौनी, चर्च फलिया और रामकृष्ण नगर में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन प्राप्त किया। श्रीमती भूरिया ने जनसंपर्क के दौरान महिलाओं को समझाया कि आज उनको अपनी रशोई की व्यवस्था करने में जो कठिनाईयां आ रही है वे सब केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण ही है। जनसंपर्क के इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव सायरा बानो और महिला नेत्री रेखा मेडा, बेबी बारिया, शीला मकवाना , श्रीमती शशि अग्निहोत्री और पार्षद द्वय वरूण मकवाना, अविनाश डोडियार, प्रवक्ता हर्ष भटट, राजा अग्निहोत्री, भोला अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे।

इंदिरा जी ने भारत को बनाया एक सशक्त राष्ट्र: अरूण यादव
  • जिला कांग्रेस कमेटी ने महान राष्ट्र नेत्री को किया स्मरण

झाबुआ---भारत की यशस्वी प्रधानमंत्री और भारतीय गौरव की महान प्रतिक स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक स्मरण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव की विशेष उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर श्री यादव एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीमती गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री यादव ने द्विप प्रज्जवलन भी किया। इस अवसर पर इंदिरा जी के महान योगदान का जिक्र करते हुए अरूण यादव ने कहा कि इंदिरा जी ने अपनी दूरदृष्टि और पक्के इरादों के साथ बनाई गई नीतियों के माध्यम से भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में दुनिया में खडा किया है। उनका प्रधानमंत्री काल भारत के इतिहास में सदैव गौरव के साथ याद किया जाएगा। उन्होने आत्मनिर्भर देश की जो नींव नेहरू जी ने रखी थी उसको मजबूत बनाने का बहुत बडा काम किया है। स्मरण कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया एवं आभार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने माना। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, प्रवक्ता द्वय आचार्य नामदवे, हर्ष भटट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, कांग्रेस नेता प्रकाश जैन, मालूबेन डोडियार, प्रशांत बामनिया, गजराज सिंह पुरोहित, लोकु माली, आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के समक्ष मथियास भूरिया ने कांग्रेस छोड दर्जनों साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।

jhabua news
झाबुआ---लोकसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याषी सुश्री निर्मला भूरिया के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिये रानापुर ब्लाक के कुंदनपुर में पधारे मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की सभा में कांतिलाल भूरिया के प्रबल समर्थक रहे कांग्रेसी नेता मथियास भूरिया ने गुरूवार को अपने दो दर्जन साथियों के साथ मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान एवं भाजपा प्रत्याषी सुश्री निर्मला भूरिया के समक्ष भारतीय जनता पार्टी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा में षामील होने की घोशणा की । भाजपा मंडल रानापुर के अध्यक्ष षैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मथियास भूरिया एवं उनके समर्थकों का भाजपा में स्वागत करते हुए पुश्प् मालायें पहिना कर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर मथियास भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मे रह कर वे लम्बे अरसे घुटन महसूस कर रहे थे । केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार की आदिवासी वर्ग के लिये लागू की गई ढेरों कल्याणकारी योजनाओं से वे बेहद प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ भाजपा प्रवेष कर  आदिवासी की बेहतर सेवायें करके उन्हे योजनाओं का लाभ दिलानें में अपनी भूमिका का निर्वाह करेगें । कांग्रेस पार्टी में व्यक्तिवाद एवं तानाषाही के साथ ही परिवारवाद के चलते कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मान की बजाय अपमान ही झेलना पडा है । उन्होने कहा कि भाजपा प्रत्याषी सुश्री निर्मला भूरिया को आदिवासी अंचल में हजारों की लीड प्राप्त होगी और इस चुनाव को जीत कर वे एक कीर्तिमान स्थापित करेंगी ।  मंडल अध्यक्ष श्री सोलंकी अनुसार  इस अवसर पर ही  समोई के वरिश्ठ कांग्रेसी नेता मोहनसिंह हटिला एवं ष्यामजी हटिला ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस छोड कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है । पूरे अंचल में कांग्रेस से अपमान झेल रहे तथा उपेक्षा के षिकार कांग्रेसी एक के बाद एक भाजपा में प्रवेष कर रहे है ।

मतदान दलो एवं माईक्रो आब्र्जवर का तृतीय रेन्डमाईजेशन संपन्न

झाबुआ---लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के लिए मतदान दलों एवं माईक्रो आब्र्जवर का तृतीय रेण्डमाईजेशन एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ अरूणा गुप्ता, प्रेक्षक श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कन्नौज की उपस्थिति में किया गया।

सामाग्री वितरण आज 20 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से होगा

झाबुआ---लोकसभा उप निर्वाचन 2015 में निर्वाचन के लिए मतदान 21 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न होगा। निर्वाचन संपन्न करवाने के लिए आज 20 नवंबर को प्रातः 6 बजे से मतदान दलों को सामाग्री वितरण किया जाएगा। सभी मतदान दलों को सामाग्री वितरण शासकीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ से किया जाएगा एवं मतदान दल को पोलिंग स्टेशन पर पहुॅचाने के लिए वाहन पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में ही उपलब्ध रहेगे।

उप निर्वाचन 2015 फार्म 17-ए एवं अन्य दस्तावेज की संवीक्षा 22 नवंबर को

झाबुआ---संसदीय क्षैत्र 24-रतलाम उप निर्वाचन-2015 के लिए फार्म 17-ए एवं अन्य दस्तावेज की संवीक्षा आब्र्जवर, रिटर्निग अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों की उपस्थिति में 22 नवंबर को प्रातः 11 बजे से शासकीय पोलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ की जाएगी।

19 नवंबर से 26 नवंबर तक जिले में सीमावर्ती राज्यों के व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

झाबुआ---जिले में निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान चुनाव-प्रचार 19 नवम्बर 2015 को शाम 5.00 बजे बंद हो गया है। झाबुआ जिले की सीमा अन्य राज्य की सीमाओं से जुडी होने के कारण अधिक संख्या में बाहरी व्यक्तियों की जिले में आने की संभावना को देखते हुए जिले में असामाजिक तत्वों या बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश से कानून व्यवस्था भंग ना हो। इसलिए 19 नवम्बर को शाम 5 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने (26 नवंबर) तक झाबुआ जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं के भीतर सीमावर्ती राज्यों के बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ.अरूणा गुप्ता ने प्रतिबंध लगा दिया है। झाबुआ जिले की सीमाओं के भीतर यह प्रतिबन्धात्मक आदेश प्रभावशील रहेगा। प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र, धारदार हथियार जैसे तलवार, फरसा, बल्लम, भाला, छुरी, कटार,गुप्ती एवं घातक पदार्थो को न तो साथ लेकर चलेगा और न उनका सार्वजनिक प्रदर्शन करेगा और न ही उनका सार्वजनिक रूप से प्रयोग करेगा। आगन्तुको के स्वागत, उत्सव एवं समारोह में किये जाने वाले हवाई फायर भी वर्जित रहेगे। वैध अनुज्ञप्तिधारी को छोडकर कोई भी व्यक्ति न तो बारूद एवं पटाखों का संग्रहण करेगा न उनका निर्माण करेगा न परिवहन करेगा और न ही उनका उपयोग करेगा। कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न तो किसी आमसभा का आयोजन करेगा और न ही इस हेतु टेन्ट, शामियाना इत्यादि ही लगायेगा। इस प्रकार कोई भी व्यक्ति वैध अनुमति के बिना अस्त्र-शस्त्रों का परिवहन नहीं करेगा। इनमें लोहे के सरिया, हाॅकी स्टिक, लोहे की जंजीरें पाईप, एयरगन इत्यादि भी सम्मिलित है। बाहरी राज्य या अन्य जिलो का कोई भी व्यक्ति उक्त समय सीमा के दौरान जिले में प्रवेश नहीं करेगा। परन्तु यह प्रतिबन्धात्मक आदेश सुरक्षा एवं चुनाव व्यवस्था आदि के लिये कर्तव्य पालन के समय लगे सुरक्षा बल, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस बल, नगर सैनिक बल आदि पर तथा विशिष्ट व्यक्तियों, अधिकारियों एवं उम्मीदवारो की सुरक्षा हेतु लगाये पुलिस एवं अन्य शासकीय बल पर प्रभावशील नहीं होगा। सिक्ख धर्म के अनुयायियों एवं विवाह समारोह के समय दूल्हे द्वारा धारण की गयी कटार पर प्रभावशील नहीं होगा।

लोकसभा उप चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कड़ी कार्यवाही की गई 
       
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी ने बताया कि लोकसभा उप चुनाव हेतु दिनांक 21/11/2015 को मतदान होना है। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा आचार संहिता लागू होने के उपरांत दिनांक 21/10/2015 से 18/11/2015 तक अपराधियों के विरूद्ध निम्नलिखित कार्यवाही की है:-
गिरफ्तारी वारंट-  290 तामील
स्थाई/फरारी वारंट  45 तामील
धारा 107,116 जा0फौ0 के तहत 3,239 आरोपियों के विरूद्ध 1,891 प्रकरण बनाए गए।
धारा 109 जा0फौ0 के तहत 18 आरोपियों के विरूद्ध 09 प्रकरण बनाए गए।
धारा 110 जा0फौ0 के तहत 199 आरोपियों कें विरूद्ध 199 प्रकरण बनाए गए।
धारा 151 जा0फौ0 के तहत 52 आरोपियों के विरूद्ध 36 प्रकरण बनाए गए।
अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर 152 प्रकरण बनाए जाकर 30837.71 लीटर कीमती रू0 10,04,391/- की अवैध शराब जप्त की गई, साथ ही अवैध शराब के परिवहन में उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों को भी जप्त किया गया।
आम्र्स एक्ट के तहत 04 प्रकरण बनाए जाकर आरोेपियों को गिरफ्तार किया व हथियार जप्त किये।
संपूर्ण जिले के कुल 3,275 लायसेंसी शस्त्रों को थाने पर जमा कराया गया। 09 शस्त्रों में छूट प्रदाय की गई थी।
कुल 6470/- वाहनों को चेक किया गया।

वेतन आयोग की सिफारिशों से बढ़ेगा भार, तलाशने होंगे अन्य स्रोत : जेटली

$
0
0
pay-commission-recommendations-will-lead-to-more-burdenen-exchager
जयपुर, 19 नवम्बर, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के कारण सरकारी खजाने पर काफी बोझ पड़ेगा और इसे कम करने के लिए आय के अन्य स्रोत तलाश करने पड़ेंगे। श्री जेटली ने यहाँ ‘रिसर्जेट राजस्थान’ कार्यक्रम को संबांधित करते हुये कहा कि सरकारों को गैर योजना मद में काफी राशि खर्च करनी पड़ती है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने से भार और बढ़ जायेगा। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कुशल वित्तीय प्रबंधन की सराहना करते हुये कहा कि आय के स्रोत खोजने और निवेश के नये क्षेत्र तलाशने से सरकार पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को आसानी से कम किया जा सकेगा । उन्होंने कहा कि बीमारू श्रेणी से निकलने के बाद सुधार के कई कदम उठाने से अब राजस्थान निवेश का बेहतर स्थान हो गया है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश का वातावरण तैयार करने के लिए सरकार ने कई सुधारात्मक कदम उठाये हैं। इससे निवेशकों को आसानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौर, पवन ऊर्जा तथा पर्यटन क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएँ है। श्री जेटली ने कहा कि वर्ष 2003 से 2008 तक का समय राजस्थान के लिए मुश्किलों भरा था तथा गलत दिशा में जाने के कारण बिजली कम्पनियाँ घाटे में आ गई थीं। वर्ष 2008 में 21 हजार करोड़ का घाटा एवं वर्ष 2013 में 72 हजार करोड़ का घाटा हो गया। उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ता को बिजली के बिल में दो रुपये प्रति यूनिट ब्याज का देना पड़ता है। तब बैंकों को भी ऋण देने में मुश्किलें आ रही थीं, लेकिन अब नया अध्याय शुरू हो गया है। पूरे देश में वातावरण बदल रहा है तथा देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जन सहभागिता के बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ मिलकर विकास का प्रयास कर रही है। उन्होंने महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी में विप्रो कम्पनी द्वारा निवेश करने के निर्णय पर खुशी जाहिर की।

कॉलेजियम सुधार मामला: सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

$
0
0
supreme-court-reserves-verdict-on-collegium-case
नयी दिल्ली 19 नवम्बर, उच्चतम न्यायालय ने न्यायाधीशों की नियुक्तियों से संबंधित दो दशक पुरानी कॉलेजियम व्यवस्था में सुधार काे लेकर हुई सुनवाई पर फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति जे एस केहर की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने विभिन्न पक्षों की व्यापक दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। इससे पहले केंद्र सरकार ने कॉलेजियम व्यवस्था में सुधार के मुद्दे पर आए सभी सुझावों पर विचार करके मेमोरेंडम ऑफ प्रोसिजर (एमओपी) मसौदा तैयार करने से इन्कार कर दिया। न्यायालय ने केंद्र के पाले में गेंद डालते हुए दो दशक से अधिक पुरानी कॉलेजियम व्यवस्था में सुधार के मुद्दे पर सभी सुझावों पर विचार करने के बाद उसे एमओपी का मसौदा तैयार करने का जिम्मा सौंपा था। केंद्र सरकार ने न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर सरकार द्वारा नया अथवा संशोधित कानून लाने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया। 

एटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने संविधान पीठ से कहा कि नियुक्ति प्रणाली में सुधार के लिए कॉलेजियम को देश भर से आये सुझावों पर खुद अंतिम निर्णय करना चाहिए। उन्होंने दलील दी कि कॉलेजियम प्रणाली के तहत शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश एवं चार वरिष्ठतम सदस्य मिल-बैठकर निर्णय लेते हैं। यह व्यवस्था 1998 में केंद्र सरकार और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश के राय मशविरे के बाद शुरू हुई थी और उसके बाद के सभी मुख्य न्यायाधीशों ने इस पर अमल किया। हालांकि याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ताओं - पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम और संविधान विशेषज्ञ राजीव धवन- ने कॉलेजियम व्यवस्था में कार्यपालिका के किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप का विरोध किया। गौरतलब है कि संविधान पीठ ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) कानून और तत्संबंधी 99वें संविधान संशोधन कानून को गैर-संवैधानिक करार देते हुए निरस्त कर दिया था। हालांकि शीर्ष अदालत ने कॉलेजियम व्यवस्था में सुधार के लिए सभी पक्षों से सुझाव मांगे थे।

ग्रामीणों और वंचितों के कौशल विकास पर दिया जाना चाहिए खास ध्यान : रघुबर

$
0
0
kaushal-vikash-for-rural-development-raghubar
रांची,19 नवम्बर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आज कहा कि समाज के वंचित लोगों के कौशल विकास पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए जिससे वे सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें । श्री दास ने यहां रुरल डेवलपमेंट फेलोशिप कान्टैक्ट प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में अभी भी गरीबी और पिछड़ापन है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते जो उनके पिछड़ेपन का मुख्य कारण है।

झारखंड का यह गौरव है कि राज्य को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रशिक्षण कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गयी है ।उन्होंने कहा कि राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी का कई विभागों में इस्तेमाल शुरु किया गया है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी सचिव सुनील कुमार बर्नवाल और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्यक्रम समन्वयक सोमेन विश्वास और अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में कल बड़ी राजनीतिक हस्तियों का होगा जमावड़ा

$
0
0
nitish-oath-ceremony-tomorow
पटना,19 नवम्बर, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल :राजद:, जनता दल यूनाइटेड :जदयू: और कांग्रेस महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार के कल यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में हो रहे मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में नौ राज्यों के मुख्यमंत्री और कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी। बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर श्री कुमार के पांचवीं बार शपथ ग्रहण के कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश की कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया है । श्री कुमार के आमंत्रण को प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया लेकिन पहले से निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण उन्होंने समारोह में शामिल होने में असमर्थता व्यक्त की और केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू तथा कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)राजीव प्रताप रुडी को अपने प्रतिनिधि के तौर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने को कहा है। 

इसके साथ ही महागठबंधन ने श्री कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का विरोध करने वाले दलों की एकजुटता दिखाने की भी भरसक कोशिश की हैं और इस क्रम में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौडा और कई अन्य राजनीतिक हस्तियों को फोन कर उनसे शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का आग्रह किया है । इस समारोह में भाजपा विरोधी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के नेताओं के शामिल होने को नये राजनीतिक गठजोड़ के रुप में भी देखा जा रहा है । ऐसी संभावना है कि इस गठजोड़ का असर संसद में और संसद के बाहर भी देखा जायेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की सूची जारी की है जिनमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौडा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस सुप्रीमो फारुख अब्दुल्ला और 
लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे शामिल हैं। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबम तुकी ने समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है । राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पटना आ रहे हैं । समारोह में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बाघेला, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी राजा के आने की पुष्टि हो गयी है । 

इसके साथ ही समारोह में द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम :द्रमुक: के नेता एम के स्टालिन, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला, भरिपा बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश अम्बेडकर, पूर्व सांसद राम जेठमलानी, सांसद राजबब्बर और वरिष्ठ पत्रकार एच के दुआ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे । शिवसेना ने भी श्री कुमार का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और पार्टी नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राम दास कदम और सुभाष देसाई समारोह में शामिल होने आ रहे हैं । गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जाने के तत्काल बाद श्री कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि इसका राष्ट्रीय राजनीति पर असर होगा और इसके दूरगामी परिणाम होंगे । उन्होंने कहा था कि बिहार के लोगों ने नरेन्द्र मोदी सरकार की कार्यशैली को खारिज कर दिया है और इससे राष्ट्र के मूड का भी पता चल रहा है। श्री कुमार और श्री यादव ने दावा किया था कि जनता 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों का अब इंतजार नहीं करेगी । उन्होंने संकेत दिया था कि भाजपा विरोधी दल नरेन्द्र मोदी सरकार को चुनावों से पहले ही धराशायी करने का प्रयास करेंगे । 

बीआईटी सिन्द्री को विश्व स्तरीय संस्थान बनाया जायेगा : रघुबर दास

$
0
0
bit-sindri-will-be-world-class-raghubar-das
रांची,19 नवम्बर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आज कहा कि बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी(बीआईटी)सिन्द्री को विश्व स्तरीय संस्थान बनाया जायेगा और इसे स्वायत्तशासी संस्था बनाने का भी प्रयास किया जायेगा । श्री दास ने यहां परियोजना भवन में बीआईटी के पूर्व छात्रों के संगठन के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि संस्थान में उच्च शिक्षित शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे ।उन्होंने कहा कि जब तक नये शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवायें ली जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि संस्थान के पुराने भवन को सुधारा जायेगा और वहां बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि संस्थान में 300 बिस्तरों वाला छात्रावास और अतिथि गृह निर्मित किया जायेगा ।इसके साथ ही सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया जायेगा । संस्थान में छात्रों के लिए वाई-फाई सुविधा प्रदान की जायेगी ।नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा और औद्योगिक घरानों के समन्वय से छात्रों के लिए इन्टर्नशिप सुविधा दी जायेगी । 

नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ नजर आयेंगे ममता और येचुरी

$
0
0
mamta-yethuri-togather-in-nitish-oath
पटना,19 नवम्बर, महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार के कल यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में दो धुर विरोधी दलों के नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी लंबे समय बाद एक मंच पर नजर आयेंगे। श्री कुमार के पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के समारोह में सुश्री बनर्जी और श्री येचुरी के अलावा देश की कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा भी इसमें शिरकत करेंगे। जानकार सूत्रों के अनुसार सुश्री बनर्जी और श्री येचुरी पिछली बार गत वर्ष नवम्बर में जवाहर लाल नेहरु की 125 वीं जयंती के अवसर आयोजित कार्यक्रम में एक मंच पर आये थे। यद्यपि माकपा पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का प्रयास करेगी लेकिन राजनीतिक हलकों में दोनों धुर विरोधी नेताओं को एक मंच पर लाना श्री कुमार के भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में सत्ता से बेदखल करने के लिए एक मजबूत विकल्प तैयार करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। 

सुश्री बनर्जी और श्री येचुरी के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया,असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबम तुकी ने समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है । राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पटना आ रहे हैं । समारोह में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, श्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बाघेला ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है। द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम के नेता एम के स्टालिन, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला, भरिपा बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश अम्बेडकर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जाने-माने वकील राम जेठमलानी,सांसद राजबब्बर और वरिष्ठ पत्रकार एच के दुआ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे । शिवसेना ने भी श्री कुमार का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और पार्टी नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राम 
दास कदम और सुभाष देसाई समारोह में शामिल होने आ रहे हैं । 

गौरतलब है कि श्री कुमार और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने कटु संबंधों को दरकिनार कर कुछ महीने पहले कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया था और हाल ही में सम्पन्न बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी को करारी शिकस्त दी । महागठबंधन ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 178 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की। 

शीना बोरा हत्या मामले में पीटर मुखर्जी गिरफ्तार

$
0
0
pitar-mukherjee-arrested
मुंबई, 19 नवंबर, बहुचर्चित शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज गिरफ्तार कर लिया। सीबाआई ने शीना बोरा हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ अदालत में आज आरोप पत्र भी दाखिल किया। 

इस मामले को तब के मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया स्वयं देख रहे थे लेकिन बाद में उन्हें अन्य विभाग में भेज दिया गया और इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया गया। इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और श्यामवर राय न्यायिक हिरासत में हैं। इन लोगों की न्यायिक हिरासत अवधि कल समाप्त हो रही है। 

सातवें वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 16 प्रतिशत वृद्धि

$
0
0
7th-pay-commission
नयी दिल्ली 19 नवंबर, न्यायमूूर्ति ए के माथुर की अध्यक्षता में गठित सातवें वेतन आयोग ने आज अपनी रिपोर्ट केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंप दी, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में औसतन 16 प्रतिशत, भत्तों में 63 प्रतिशत और पेंशन में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की सिफारिश की गयी है। रिपाेर्ट में न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए प्रति माह जबकि एपैक्स पदों के अधिकारियों का वेतन प्रति माह दो लाख 25 हजार रुपए तथा कैबिनेट सचिव और उनके समकक्ष अधिकारियों का वेतन दो लाख 50 हजार रुपए प्रति माह करने की सिफारिश की गयी है। वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद वित्त वर्ष 2016-17 में सरकारी खजाने पर एक लाख 2100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यह कुल सकल घरेलू उत्पाद व्यय का 0.65 प्रतिशत होगा। आयोग ने पूर्व सैैनिकों की तर्ज पर केंद्र सरकार के समस्त कर्मचारियों को ‘एक रैंक एक पेंशन’ देने की भी सिफारिश की है। आयोग की सिफारिशें एक जनवरी 2016 से लागू होंगी। कर्मचारियों के मूल वेतन में औसतन 14.27 प्रतिशत की वृद्धि होगी। वेतन का निर्धारण 2.57 प्रतिशत फिटमेंट के फार्मूले के अाधार पर किया जाएगा। कर्मचारियों को तीन प्रतिशत की सालाना वृद्धि दी जाएगी। सैन्य कर्मियों की मिलिट्री सर्विस पे 6000 रुपए से बढाकर 15000 रुपए प्रति माह की गयी है। सेना में नर्सिंग शाखा के कर्मचारियों को इस मद में 10500 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। सातवें वेतन आयोग का गठन 2014 में किया गया था और इसे अपनी रिपोर्ट 18 महीने में सौंपने के लिए कहा गया था। यह समय सीमा पूरी होने पर आयोग ने गत अगस्त में चार महीने का और समय मांगा था। इन सिफारिशों से केंद्र सरकार के 47 लाख सेवारत कर्मचारियों और 52 लाख पेंशन भोगियों को लाभ होगा। 

आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष करने की सिफारिश की है। आयोग ने बडा कदम उठाते हुए वेतन निर्धारण में पे बैंड और ग्रेड पे की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है और एक नए वेतन मैट्रिक्स डिजायन किया है। आयोग ने कुल 56 भत्तों को समाप्त करने की सिफारिश की है। आवास भत्ते की एक्स, वाई और जेड श्रेणी के लिए मूल वेतन के क्रमश: 24 प्रतिशत, 16 प्रतिशत और आठ प्रतिशत की सिफारिश की गयी है। रिपोर्ट मिलने के बाद श्री जेटली ने कहा कि इसका अध्ययन करने तथा लागू करने के संबंध में व्यय सचिव अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इसके समस्त पहलुओं का अध्ययन किया जाएगा और राज्यों के विचार भी मांगे जाएगें। उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने पर पडने वाले कुल बोझ में 73 हजार 650 करोड रुपए का प्रावधान आम बजट में और 28 हजार 450 करोड रुपए का प्रावधान रेल बजट में किया जाएगा। प्रतिशत के संदर्भ में कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और पेंशन में 23.55 प्रतिशत की वृद्धि होगी। ग्रेच्युटी की सीमा माैजूद 10 लाख रुपए से बढाकर 20 लाख रुपए की गयी है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images