Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

बिहार : हो गयी नीतीश कुमार की ताजपोशी !

$
0
0
nitish-took-oath
पटना। एक बार फिर से नीतीशे कुमार। हां, नीतीश कुमार की ताजपोशी हो गयी है। पद और गोपनीयता की शपथ महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने दिलाया। राज्याभिषेक के अवसर पर सरकार में नीतीश कुमार के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव, अब्दुल बारी सिद्दकी, विजेन्द्र यादव, राजीव रंजन सिंह, श्रवण कुमार, जय कुमार सिंह, आलोक मेहता, अवधेश सिंह, कृष्ण नंदन वर्मा, महेश्वरी हजारी, अब्दुल जलील मस्तान, रामविचार राय, शिवचन्द्र राम, डाॅ.मदन मोहन झा,शैलेश कुमार, कुमारी मंजू वर्मा,संतोष निराला,डाॅ. अब्दुल गफ्फूर, चन्द्रशेखर, खुर्शीद अहमद,मुनेश्वर चैधरी, मदन सहनी, कपिलदेव कामत, अनीता देवी विजय प्रकाश और अशोक चैधरी मंत्री पद की शपथ ली। इसमें 7 यादव,5 दलित 4 मुसलमान,4 पिछड़ा और 4 अतिपिछड़ा, 2 कुर्मी और 2 कोईरी मंत्री बने। 28 मंत्रियों में 2 महिलाएं हैं। पांचवी बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने हैं। 

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा (बिहार प्रदेश) के उपाध्यक्ष राजन साह ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव किंग मेकर बन गए हैं। अपने दोनों पुत्र को मंत्री बना दिए हैं। छोटका बेटा तेजस्वी प्रसाद यादव तेज निकला। शपथ ग्रहण में ग्रहण में पास हो गया। बड़का बेटा तेज प्रताप यादव तो नाम के अनुरूप तेज नहीं निकला। वह फेल हो गया। अपेक्षित के बदले उपेक्षित पढ़ गया। महामहिम राज्यपाल महोदय ने तेज प्रताप यादव को फिर से शपथ पत्र पढ़ने को कहा। ऐसा लगता है कि लालू प्रसाद यादव को जरूर ही चरवाहा विघालय खोल देना चाहिए। ऐसा करने से नीतीश बाबू के कुछ मंत्री चरवाहा विघालय में जाकर शिक्षित हो जाते। 

किंग मेकर लालू प्रसाद यादव के साथ कभी रामकृपाल यादव और श्याम रजक साथ-साथ थे। भाजपा में रामकृपाल यादव चले गए। जदयू में श्याम रजक चले गए। भाजपा में जाकर रामकृपाल यादव और जदयू में जाकर श्याम रजक विजयी घोषित हुए। 2014 में विजयी होकर रामकृपाल यादव मंत्री बन गए। 2015 में विजयी होकर श्याम रजक मंत्री नहीं बन सके। इस तरह राम मंत्री बन गए और श्याम लटक गए। घर पर ही बैठकर नीतीश कुमार की शपथ ग्रहण समारोह का दूर से ही दर्शन करेंगे श्याम रजक।

बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने कहा है कि अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी और उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में काँग्रेस आगे बढ़ने लगी है। बिहार में काँग्रेस 27 सीट जीती है। यह तो अगड़ाई है, इससे भी बेस्ट करने की लड़ाई है....। बिहार में महागठबंधन बनने वाले 28 मंत्रियों को बधाई! काँग्रेसी मंत्री अशोक चैधरी,मदन मोहन झा, अवधेश सिंह और अब्दुल जलील मस्तान को दिल खोलकर बधाई!। 

अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा, केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, आसाम के मुख्यमंत्री तरूण गोगई, सिक्किम के मुख्यमंत्री पी.के.चामलिंग, मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ.इबॉबी सिंह, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बीरभद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अरूणांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबब तुकी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारम्मैया, राज्य सभा के विपक्ष के नेता गुलाम नवी आजाद, राज्य सभा के पूर्व सांसद एचके दुआ, काँग्रेसी नेता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, काँग्रेसी नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खागडे, पूर्व सांसद राम जेठमलानी, लोक सभा के पूर्व सांसद राज बब्बर, एनसीपी के पूर्व सांसद प्रफुल पटेल, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुला, नेशनल लोकदल के अध्यक्ष चैधरी अजीत सिंह, जम्मू और काश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित,हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह होडा, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बघेला, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेंग, महाराष्ट्र के मंत्री रामदास कदम, महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देसाई, बीबीएम के राष्ट्रीय नेता डॉ. प्रकाश अम्बेडकर, आईएनएलडी नेता अभय चैटाला, सीपीएम के नेता डी राजा,डीएमके के नेता टीएमके स्टालिन और सीपीआई (एम) के जेनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी हैं।

शपथ ग्रहण के बाद 1 अणे मार्ग पर सीएम ने हाई टी पार्टी दी थी। इस अवसर एनडीए के खिलाफ एकजुट होने पर बल दिया गया। इसके बाद अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सदाकत आश्रम गए। वहां पर सदानंद सिंह को काँग्रेस के विधायक दल के नेता घोषित किए। 

प्रधानमंत्री मोदी को जवाब का उच्च न्यायालय ने दिया अंतिम मौका

$
0
0
hc-gives-pm-modi-last-chance-to-reply
इलाहाबाद 20 नवम्बर, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी से चुनाव जीते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव को निरस्त कर अवैध घोषित करने के मामले में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय राय की चुनाव याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए श्री मोदी को आज अन्तिम मौका दिया। याचिकाकर्ता अजय राय ने पहले ही अपनी याचिका के समर्थन में साक्ष्य के साथ जवाब दायर कर रखा है। पिछली तारीख पर उच्च न्यायालय ने मोदी के वकील को राय के जवाब का जवाब देने का समय दिया था तथा याचिका पर सुनवाई के लिए आज 20 नवम्बर की तिथि तय की थी । 

जवाब दाखिल न कर सकने पर न्यायालय ने अंतिम मौका देते हुये आज केस कि सुनवाई के लिए 15 जनवरी की तारीख तय की है । गौरतलब है कि वाराणसी से लोकसभा का चुनाव जीते प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस विधायक तथा चुनाव मे प्रत्याशी रहे अजय राय ने चुनौती दी है ।दायर याचिका में कहा गया है कि श्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव मे अपनी सम्पत्ति व खर्चो का सही ब्यौरा नही दिया है तथा चुनाव में गलत हलफनामा दाखिल किया है।

व्यापम घोटाला : केंद्र और मध्य प्रदेश के राज्यपाल को नोटिस

$
0
0
vyapam-scam-centre-to-the-centre-and-the-governor-of-madhya-pradesh
नयी दिल्ली 20 नवम्बर, उच्चतम न्यायालय ने मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) भर्ती घोटाला मामले में राज्य के राज्यपाल राम नरेश यादव को पद से हटाये जाने की याचिका पर केंद्र सरकार और श्री यादव से आज जवाब-तलब किया। मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू, न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की खंडपीठ ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता संजय शुक्ला की याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और श्री यादव को नोटिस जारी किये। न्यायालय ने इस पर जवाब के लिए सभी संबंधित पक्षों को तीन सप्ताह का समय दिया। इससे पहले श्री शुक्ला की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने दलील दी कि इस बहुचर्चित घोटाला मामले में श्री यादव की भूमिका संदिग्ध है। याचिका में शीर्ष अदालत से अनुरोध किया गया है कि यदि कोई राज्यपाल भ्रष्ट आचरण के आरोप में संलिप्त पाया जाता है तो उसे पद से हटाने के लिये दिशानिर्देश बनाने का निर्देश गृह मंत्रालय को दिया जाए। 

संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत राज्‍यपाल को मिले अधिकार को चुनौती देने वाली दलीलों को भी न्यायालय ने स्‍वीकार कर लिया है। याचिकाकर्ता भ्रष्‍टाचार के आरोपी राज्‍यपाल को हटाने के लिए केंद्र सरकार को दिशा निर्देश जारी करने का न्यायालय से अनुरोध किया है। दरसअल, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने वन रक्षक भर्ती घोटाले में राज्यपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। राज्यपाल ने प्राथमिकी को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, जिस पर उसने राज्यपाल के खिलाफ प्राथमिकी रद्द कर दी थी। याचिका में इस बात का भी जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने व्यापम घोटाले की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो को दे रखा है। सीबीआई जांच शुरू होने के बाद से इस मामले से जुड़े लोगों की मौतों का सिलसिला लगभग समाप्त हो गया है। इस घोटाले में अनेक पेशेवर व्यक्ति, राजनीतिक व्यक्ति और नौकरशाह अभियुक्त हैं।

बिहार : तीन पूर्व मुख्यमंत्री समेत छह दिग्गज नेताओं के पुत्र बने मंत्री

$
0
0
leaders-son-minister
पटना 20 नवम्बर, बिहार के तीन पूर्व मुख्यमंत्री समेत छह दिग्गज नेताओं के पुत्र  महागठबंधन की सरकार में मंत्री बने हैं । महागठबंधन में किंग मेकर की भूमिका में रहे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के दोनों पुत्रों को पहली बार मंत्री बनने का अवसर मिला है । श्री यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को स्वास्थ्य , लघु जल संसाधन तथा पर्यावरण एवं वन विभाग और छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को उप मुख्यमंत्री के साथ ही पथ निर्माण , भवन निर्माण तथा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिली है । 

पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के पुत्र चंद्रिका राय को परिवहन विभाग का मंत्री बनाया गया है। मंत्री बनने वाले तीनों पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र राजद के विधायक हैं । श्री राय इससे पहले राजद सरकार में मंत्री रह चुके हैं । इसी तरह पूर्व मंत्री तुलसी दास मेहता के पुत्र आलोक कुमार मेहता को सहकारिता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राजद के सांसद जयप्रकाश यादव के छोटे भाई विजय प्रकाश को श्रम संसाधन विभाग , पूर्व मंत्री नागेन्द्र झा के पुत्र डा0 मदन मोहन झा को राजस्व एवं भूमि सुधार , पूर्व मंत्री महावीर चौधरी के पुत्र अशोक चौधरी को शिक्षा के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी , केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भांजे महेश्वर हजारी को नगर विकास एवं आवास , पूर्व विधायक रामदेव वर्मा की पत्नी मंजू वर्मा को समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है  

बिहार में महागठबंधन की जीत से देश को मिलेगी नयी दिशा : राहुल गांधी

$
0
0
bihar-will-give-nation-new-direction-rahul-gandhi
पटना 20 नवम्बर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली जीत ऐतिहासिक है तथा इससे देश को नयी दिशा मिलेगी । श्री गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके 28 सदस्यीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकारिणी के सदस्यों , पार्टी पदाधिकारियों , नवनिर्वाचित विधायकों , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और मोर्चा संगठनों तथा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक जीत में कांग्रेस,जनता दल यूनाईटेड:जदयू: और राष्ट्रीय जनता दल :राजद : ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है तथा इसमें तीनों दलों का योगदान बराबर है । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में चुनाव की आहट मिलते ही उन्होंने तथा पार्टी के बिहार प्रभारियों ने राज्य के कोने-कोने से कार्यकर्ताओं की राय ली तथा उसके बाद ही तीन दलों का महागठबंधन बना । उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी और अधिक जगहों पर विजयी होती तो और अधिक मंत्री कांग्रेस कोटे से बनते। 

श्री गांधी ने कहा कि युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी में बुजुर्ग नेताओं के साथ ताल-मेल बैठाकर ही कार्य करना है। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे कार्यकर्ताओं के लिये हमेशा खुले हैं। राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कांग्रेस के मंत्रियों को बधाई देते हुए श्री गांधी ने कहा कि उनकी जिम्मेवारी बहुत बढ़ गयी है । उन्होंने कहा कि वे केवल अपने क्षेत्र के मंत्री नहीं बने हैं , बल्कि सारे मंत्री पूरे राज्य के मंत्री हैं । उन्होंने कहा कि सभी मंत्री राज्य की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चैधरी ने कहा कि इस बार के चुनाव में 18 ऐसे विधायक हैं, जो 32 से 40 वर्ष के बीच के हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने हमेशा श्री गांधी के दिशा-निर्देश का पालन किया है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी महागठबन्धन के सूत्रधार हैं और इनके अथक प्रयास एवं मेहनत से महागठबंधन को इतनी बड़ी सफलता मिली है। 

झारखंड : किसानों को राहत पहुँचाने के लिए कार्रवाई

$
0
0
action-to-help-farmer-in-jharkhand
रांची, 20 नवम्बर, झारखंड के योजना-सह-वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छह नवम्बर को किसानों को राहत पहुँचाने के लिए घोषित किए गए उपायों पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि आम लोगों को रोजगार, कृषि संसाधन, पेयजल आदि उपलब्ध हो सके। श्री खरे आज यहां राज्य में खरीफ-2015 के दौरान अल्पवृष्टि की समस्या से निपटने के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए इस बात पर बल दिया कि तात्कालिक उपायों के अतिरिक्त जल संचयन एवं कृषि फसलों में बदलाव हेतु दीर्घकालीन उपाय भी किए जाने चाहिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि सभी संबंधित विभाग के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सूची, लाभान्वितों की सूची, कार्य स्थल की सूची, आदि की संपूर्ण विवरणी अपने-अपने विभागीय वेबसाईट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। 

बैठक में ग्रामीण विकास विभाग प्रधान सचिव, एन एन सिन्हा ने कहा कि प्रभावित पंचायतों में मनरेगा का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसकी सत्ता निगरानी भी की जा रही है। इसके अन्तर्गत उपलब्ध 950.00 करोड़ की राशि में से 700.00 करोड़ की राशि का व्यय भी हो चुका है। इसके अतिरिक्त लगभग 480.00 करोड़ की राशि परिक्रमी निधि के तहत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि विशेष रूप से प्रभावित 126 प्रखण्डों में, प्रत्येक ग्राम में एक कार्य अवश्य प्रारम्भ कराया जाए एवं इसका सतत् अनुश्रवण किया जाए। शेष प्रखण्डों के प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक कार्य निरंतर चालू रखा जाय। विशिष्ट अनुश्रवण हेतु शहरी पंचायतों को छोड़ा जाए। 

श्री सिन्हा ने कहा कि मनरेगा एवं जलछाजन कार्यक्रमों के अन्तर्गत निर्मित एवं पूर्ण 83,138 कूपों एवं 1,22,868 तालाबों की जिलावार संख्या उपलब्ध करायी गयी है एवं उनके लिए कृषि/कल्याण विभागों से पंपसेट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। कृषि विभाग ने विशेष प्रभावित प्रखण्डों के लिए कूपों एवं तालाबों की संख्या प्रतिवेदित करने का अनुरोध किया, ताकि इन्हें उपलब्ध कराया जा सके। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि जिलों में बीज का आगमन प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि समिति ने निर्णय लिया है कि कृषि विभाग विशेष रूप से प्रभावित प्रखंडों में बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। 

260 तालाबों को गहरा करने की योजना अविलम्ब प्रारंभ करके जनवरी, 2016 तक निश्चित रूप से पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया है। किसानों के बीच पम्पसेट का वितरण कार्य प्रगति पर है। अभी तक 6,300 पम्पसेट का वितरण किया जा चुका है। अवशेष 10,000 पम्प सेट का वितरण कार्य माह दिसम्बर तक पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया गया है। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि लगभग 773 चेक डेम विभाग द्वारा बनाए जाने हैं, जिसकी स्वीकृति मंत्रिपरिषद के द्वारा प्रदान की जा चुकी है। 

यह निर्णय लिया गया कि दिसम्बर तक अल्पकालीन निविदा प्रकाशित करते हुए सफल निविदाकर्ता को कार्य आवंटित कर दिया जाए, ताकि कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो सके और ग्रामीणों को रोजगार एवं रबी की खेती की जा सके। साथ ही, उनके द्वारा सृजित परिसम्पति का उपयोग कृषि कार्य में किया जा सके। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख ने बताया कि राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों एवं पंचायत स्तर पर पूर्व से लगे हुए नलकूप की मरम्मत कार्य हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है। इस कार्य को अभियान के रूप में चलाकर मरम्मत कार्य 15 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने का निर्णय लिया गया, ताकि पेयजल की समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में न हो। 
16 ग्रामीण जलापूर्ति तथा चार शहरी जलापूर्ति योजना कुल 20 जलापूर्ति योजनाओं का कार्य प्रारम्भ करने की बात बताई गई। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि 15 दिसंबर तक निविदा का कार्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि दिसम्बर के अंतिम सप्ताह तक कार्य प्रारंभ हो सके। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

पीटर मुखर्जी 23 नवंबर तक पुलिस हिरासत में

$
0
0
peter-mukherjee-judiciary-custody-till-23
मुुंबई, 20 नवंबर, महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत ने आज शीना बोरा हत्या मामले में स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी को आज 23 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पीटर को कल रात केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूछताछ के लिए बुलाया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया था। पीटर को आज अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने अदालत से आग्रह किया था कि पूछताछ के लिए पीटर को हिरासत में भेजा जाये। पीटर के साथ ही उनके पुत्र राहुल को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन बाद में उसे घर जाने की अनुमति दे दी गयी थी और आज सुबह उसे वापस पूछताछ के लिए बुलाया गया। 

पीटर मुखर्जी को भारतीय दंड विधान की धारा 120 (बी) आपराधिक षडयंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया। राहुल ने इंद्राणी और पीटर के बीच टेलीफोन पर हुयी बातचीत की कुछ ऑडियो सीबीआई को उपलब्ध कराई है। सीबीआई ने अदालत को बताया कि पीटर को शीना बोरा की हत्या की जानकारी थी लेकिन उन्होंने जांच कर्ताओं को कुछ भी नहीं बताया। राहुल और पीटर को कल आमने सामने बैठा कर पूछताछ से पता चला कि पीटर ने अपने बेटे से भी झूठ बोला था कि शीना को अमेरिका भेज दिया गया है। आरोप है कि शीना बोरा की 24 अप्रैल 2012 को मुख्य आरोपी इंद्राणी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और कार चालक श्यामवर राय की मदद से गला घोट कर हत्या की थी। हत्या के बाद शीना का शव किराये की कार में वर्ली स्थित पीटर के गैरेज में रखा गया था और दूसरे दिन तीनों ने रायगढ़ जिले के जंगल में शव को दफना दिया गया। 

माली में सभी बंधक मुक्त, होटल से 27 शव बरामद

$
0
0
all-rescue-in-mali
बमाको 20 नवंबर, पश्चिम अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में एक लग्जरी होटल पर आज हुए आतंकवादी हमले में बंधक बनाये गये सभी 170 लोगों को नौ घंटे के कड़े संघर्ष के बाद मुक्त करा लिया गया लेकिन इस कार्रवाई के दौरान तीन बंधकों के मारे जाने की आधिकारिक जानकारी दी गयी है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया है कि शांतिसैनिकों ने होटल में 27 शव देखे हैं। सूत्रों के अनुसार इनमें से कम से कम 22 शव बंधकों के थे। 

अलकायदा समर्थित एक अफ्रीकी जेहादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। माली के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अमादु सांगो ने फ्रांसीसी टीवी बीएफएमटीवी को बताया कि रेडिसन ब्लू होटल में बंधक बनाये गये सभी लोग अब सुरक्षित है और होटल से बाहर हैं।उन्होंने बताया कि दो हमलावरों को मार गिराया गया है और मुक्त् कराये लोग फिलहाल स्थानीय प्रशासन की निगरानी में हैं। इससे पहले माली के सुरक्षाबल ने 80 बंधकों को छुड़ाया था जिनमें से 20 भारतीय नागरिक थे। 

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया है कि शांतिसैनिकों ने होटल में 27 शव देखे हैं। सूत्रों के अनुसार इनमें से कम से कम 22 शव बंधकों के थे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। रिहा कराये गये लोगों के अनुसार हमलावर अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे। होटल के मालिक रेजिदोर होटल ग्रुप के अनुसार हमलावरों ने होटल के कर्मचारी समेत 170 लोगों को बंधक बनाया था । बंधक बनाये जाने के दौरान ही 30 लोग बचकर भाग निकले थे। बंधक बनाये गये लोगों में भारत, चीन , तुर्की और फ्रांस के नागरिक भी थे। 

सूबे के 35 वें मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने किया कार्यारंभ

$
0
0
nitish-starts-new-inning-35-cm
पटना। अबतक कुल 23 व्यक्ति मुख्यमंत्री बने हैं। (1)श्रीकृष्ण सिंह,(2) दीप नारायण सिंह,(3) बिनोदानंद झा,(4) के.बी.सहाय,(5) महामाया प्रसाद सिन्हा,(6) सतीश प्रसाद सिंह, (7) बी.पी.मंडल, (8) भोला पासवान शास्त्री, (9) हरिहर सिंह,(10) दरोगा प्रसाद राय,(11) कर्पूरी ठाकुर,(12) केदार पाण्डेय,(13) अब्दुल गफ्फूर,(14) जगन्नाथ मिश्रा,(15) राम सुन्दर दास,(16) चन्द्रशेखर सिह,(17) बिन्देश्वरी दुबे,(18) भागवत झा आजाद,(19) सत्येन्द्र नारायण सिन्हा, (20) लालू प्रसाद यादव, (21) राबड़ी देवी, (22) नीतीश कुमार,(23) जीतन राम मांझी। सबसे अधिक पांचवीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनकर शानदार इतिहास रचा है। (1) नीतीश कुमार ( 3 मार्च 2000 से 10 मार्च 2000),(2) नीतीश कुमार ( 24 नवम्बर 2005 से 20नवम्बर 2010),(3) नीतीश कुमार ( 26 नवम्बर 2010 से 20 मई 2014 ), (4) नीतीश कुमार ( 22 फरवरी 2015 से 19 नवम्बर 2015) और (5) नीतीश कुमार 20 नवम्बर 2015 से..........।

बिहार के मुख्यमंत्रियों का सफरनामा
(1)श्रीकृष्ण सिंह ( 2 अप्रैल 1946 से 31 जनवरी 1961),
(2)दीप नारायण सिंह(1 फरवरी 1961 से 18 फरवरी 1961),
(3) बिनोदानंद झा (18 फरवरी 1961 से 2 अक्टूबर 1963),
(4)के.बी.सहाय(2 अक्टूबर 1963 से 5 मार्च 1967),
(5)महामाया प्रसाद सिन्हा( 5 मार्च 1967 से 28 जनवरी 1968), 
(6)सतीश प्रसाद सिंह(28 जनवरी 1968 से 1 फरवरी 1968),
(7) बी.पी.मंडल(1 फरवरी 1968 से 2 मार्च 1968), 
(8) भोला पासवान शास्त्री(22 मार्च 1968 से 29 जून 1968), 
राष्ट्रपति शासन( 29 जून 1968 से 26 फरवरी 1969),
(9) हरिहर सिंह(26 फरवरी 1969 से 22 जून 1969),
(10) भोला पासवान शास्त्री(22 जून 1969 से 4 जुलाई 1969 ), 
राष्ट्रपति शासन( 6 जुलाई 1969 से 16 फरवरी 1970)
(11) दरोगा प्रसाद राय( 16 फरवरी 1970 से 22 दिसम्बर 1970), 
(12)कर्पूरी ठाकुर( 22 दिसम्बर1970 से 2 जून 1971),
(13) भोला पासवान शास्त्री( 2 जून 1971 से 9 जनवरी 1972),
राष्ट्रपति शासन (9 जनवरी 1972 से 19 मार्च 1972),
(14) केदार पाण्डेय( 19 मार्च 1972 से 2 जुलाई 1973),
(15) अब्दुल गफूर(2 जुलाई 1973 से 11 अप्रैल 1975), 
(16)जगन्नाथ मिश्रा( 11 अप्रैल 1975 से 30 अप्रैल 1977), 
राष्ट्रपति शासन (30 अप्रैल 1977 से 24 जून 1977), 
(17)कर्पूरी ठाकुर (24 जून 1977 से 21 अप्रैल 1979), 
(18)राम सुन्दर दास( 21 अप्रैल 1979 से 17 फरवरी 1980), 
राष्ट्रपति शासन( 17 फरवरी 1980 से 8 जून 1980), 
(19)जगन्नाथ मिश्रा( 8 जून 1980 से 14 अगस्त 1983), 
(20) चन्द्रशेखर सिह( 14 अगस्त 1983 से 12 मार्च 1985), 
(21)बिन्देश्वरी दुबे( 12 मार्च 1985 से 13 फरवरी 1988),
(22)भागवत झा आजाद( 14 फरवरी 1988 से 10 मार्च 1989), 
(23)सत्येन्द्र नारायण सिन्हा (11 मार्च 1989 से 6 दिसम्बर 1989), 
(24)जगन्नाथ मिश्रा,( 6 दिसम्बर 1989 से 10 मार्च 1990), 
(25) लालू प्रसाद यादव (10 मार्च 1990 से 28 मार्च 1995), 
राष्ट्रपति शासन( 28 मार्च 1995 से 4 अप्रैल 1995),
(26) लालू प्रसाद यादव( 4 अप्रैल 1995 से 25 जुलाई 1997), 
(27) राबड़ी देवी (25 जुलाई 1997 से 11 फरवरी 1999), 
राष्ट्रपति शासन ( 11 फरवरी 1999 से 9 मार्च 1999),
(28) राबड़ी देवी ( 9 मार्च 1999 से 2 मार्च 2000), 
(29)नीतीश कुमार ( 3 मार्च 2000 से 10 मार्च 2000),
(30) राबडी देवी (11 मार्च 2000 से 6 मार्च 2005 ), 
राष्ट्रपति शासन ( 7 मार्च 2005 से 24 नम्बर 2005),
(31)नीतीश कुमार ( 24 नवम्बर 2005 से 20नवम्बर 2010),
(32) नीतीश कुमार ( 26 नवम्बर 2010 से 20 मई 2014 ), 
(33)जीतन राम मांझी( 20 मई 2014 से 22 फरवरी 2015, 
(34)नीतीश कुमार ( 22 फरवरी 2015 से 19 नवम्बर 2015)
(35) नीतीश कुमार (20 फरवरी 2015 से...........................)।

बिहार : इस साल की यूख्रीस्तीय यात्रा 22 नवम्बर को

$
0
0
  • ईसाई समुदाय का धार्मिक आयोजन
yuchirst-journy
पटना। इस साल की यूख्रीस्तीय यात्रा 22 नवम्बर को होगी।यात्रा दोपहर 2 बजे से लोयोला उच्च विघालय से आरंभ होगी। इस बात की जानकारी कुर्जी पल्ली परिषद के अध्यक्ष फादर जोनसन ने दी है। स्थानीय लोयोला उच्च विघालय में यूख्रीस्तीय यात्रा में शिरकत करने वाले लोग जमा होंगे। यहां पर प्रार्थना की जाएगी। इसके बाद लाइन लगाकर आगे लोग बढ़ने  लगेंगे । यात्रा में शिरकत करने वाले लोग भक्ति भाव से प्रार्थना करते चलेंगे। बीच-बीच में गीत-संगीत भी बजेंगे।

पाटलिपुत्र-कुर्जी मोड़ से गुजरकर पटना-दीघा-दानापुर मुख्यमार्ग को तयकर नवनिर्मित संत माइकल प्राइमरी स्कूल में यात्रा पहुंचकर द्वितीय बार प्रार्थना करेंगे। प्रार्थना की समाप्ति के बाद यात्रा कुर्जी पल्ली परिसर में पहुंचकर पवित्र मिस्सा में तब्दील हो जाएगी। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा,येसु समाजी के द्वारा ख्रीस्तयाग अर्पित किया जाएगा। 

परमप्रसाद के रूप में विराजमान रहते हैं येसु ख्रीस्तः इस साल प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चे सफेद रंग के पोशाक में यूख्रीस्तीय यात्रा में शामिल होंगे। बपतिस्मा और पापस्वीकार ग्रहण करने के बाद प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चे परमप्रसाद के रूप में विराजमान येसु ख्रीस्त को स्वागत करेंगे। उनके आदर में फूलों की पंखकुरी को बिखेड़ते चलेंगे। येसु ख्रीस्त को नमन करते चलेंगे। 

लोयोला उच्च विघालय से कुर्जी पल्ली परिसर तक तोरण-द्वारः दर्जनों तोरण-द्वार बनाया जाएगा। विभिन्न संस्था-संगठनों के द्वारा तोरण-द्वार बनाया जाता है। तोरण-द्वार में लगे बैनर में धार्मिक नारा लिखा रहता। येसु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवें। यूख्रीस्तीय यात्रा को ‘जतरा’ भी कहा जाता है। इस दिन जन्म लेने वालों को जतरा और जन्म लेने वाली को जतरी नाम रखते हैं। 

केंद्र सरकार चलाएगी 700 से ज्यादा निशुल्क शैक्षणिक कार्यक्रम : स्मृति इरानी

$
0
0
smriti irani
ग्वालियर, 21 नवंबर, केंद्र सरकार केन्द्रीय शैक्षणिक संस्थानों में शीघ्र ही देश भर के युवाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम 'स्वयं'का शुभारंभ करेगी, जिसके तहत रोजगारमूलक 720 निशुल्क कोर्स संचालित किए जायेंगे। ये कोर्स आईआईटी और एनआईटी जैसे केन्द्रीय शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से संचालित किए जायेंगे, जो युवाओं को मुफ्त में ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने शुक्रवार को यहां भारतीय शिक्षा मण्डल के चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में ये बात कही। श्रीमती इरानी ने कहा कि शिक्षा में भारतीयता का समावेश किस प्रकार से किया जाए, इसके लिये भारतीय शिक्षा मण्डल भी काम कर रहा है। 

नई शिक्षा नीति में मण्डल द्वारा दिए गए सुझावों को सम्मिलित करने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश की ढ़ाई लाख पंचायतों से ऑनलाईन शैक्षणिक शिक्षा नीति पर राय ली गई है। इसी का परिणाम है कि आने वाली शिक्षा नीति में गाँव की आवाज की झलक दिखाई देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय खनिज एवं इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह उपस्थित थीं। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले तथा भारतीय शिक्षा मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल छीपा उपस्थित थे। श्री तोमर ने कहा कि इस दो दिवसीय अधिवेशन के निष्कर्ष केन्द्र सरकार को भेजे जायेंगे। श्री होसबोले ने कहा कि भारत में शिक्षा की प्राचीन सुदृढ़ परंपरा रही है। भारत ज्ञान और आध्यात्म के क्षेत्र में विश्व में अपनी पहचान रखता था, लेकिन बीच में विदेशियों के आगमन के बाद उसमें कुछ ठहराव आ गया है। वास्तविक शिक्षा वह है जो व्यक्ति को देश के इतिहास, संस्कृति और आध्यात्म का बोध कराए।

बिहार : वाम दलों की संयुक्त बैठक कल

$
0
0
  • 22 नवंबर को माले राज्य कार्यालय में, आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर होगी चर्चा

cpi ml logo
पटना 21 नवंबर 2015, बिहार विधानसभा चुनाव की समाप्ति के उपरांत बिहार के 6 वाम दलों की संयुक्त बैठक कल दिनांक 22 नवंबर को भाकपा-माले राज्य कार्यालय में होगी. बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी), भाकपा-माले, एसयूसीआईसी, आरएसपी और अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाॅक के नेतागण भाग लेंगे.

विदित है कि विधानसभा चुनाव में 6 वाम दलों ने संयुक्त रूप से वाम ब्लाॅक बनाकर चुनाव लड़ा था और विधानसभा में अपनी सीटें 1 से बढ़ाकर 3 कर ली हैं. वाम ब्लाक ने भाजपा और महागठबंधन के खिलाफ वैकल्पिक एजेंडे के साथ चुनाव में भागीदारी निभाई थी. बैठक में चुनाव समीक्षा के अलावा आगे के आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी.

सर्बानंद सोनोवाल बने असम भाजपा के अध्यक्ष

$
0
0
sarbananda-sonowal-elected-assam-bjp-president
नयी दिल्ली, 21 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने युवा नेता और केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को असम इकाई का अध्यक्ष बनाया है, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने श्री सोनोवाल को यह जिम्मेदारी दी है। श्री सोनोवाल असम के लखीमपुर से सांसद हैं। उन्हें दूसरी बार यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले उन्हें 2012 में राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाया गया था। 52 वर्षीय श्री सोनोवाल 2011 में भाजपा में शामिल हुए थे।इससे पहले वह असम गण परिषद में थे और ऑल असम स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष रह चुके हैं। 

असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और पिछले साल लोकसभा चुनावों में मिली कामयाबी के बाद भाजपा बहुत उत्साहित है। पार्टी ने लोकसभा चुनावों में असम की 14 में से सात सीटों पर कब्जा किया था। सूत्रों के मुताबिक़ भाजपा असम की सभी 126 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ना चाहती है। असम में पिछले लगातार तीन बार से कांग्रेस की सरकार है और भाजपा को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और सत्ता विरोधी लहर के दम पर वह इस बार असम में कमल खिला सकती है। हाल ही में कांग्रेस के नौ विधायक भाजपा में शामिल हुए थे।

भारत में खेलने का सवाल ही नहीं: शहरयार

$
0
0
pakistan-will-not-play-with-india-shaharyaar
दुबई, 21 नवंबर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीब) के चेयरमैन शहरयार खान ने एक बार फिर दोहराया है कि पाकिस्तानी टीम दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज भारत में नहीं खेलेगी। शहरयार ने संवाददाताअों से कहा, “ हमने पहले ही कहा है कि हम भारत में नहीं खेलेेंगे। प्रस्तावित सीरीज का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि सीरीज के बारे में अंतिम फैसला वह खुद लेना चाहते है। पीसीबी ने अपना रुख प्रधानमंत्री और बीसीसीआई के समक्ष रख दिया है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की होने वाली बैठक से इतर वह बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात करेंगे और सीरीज के बारे में अंतिम फैसला करेेंगे। हालांकि बीसीसीआई प्रमुख इस बात पर अड़े हुए है कि पाकिस्तान के भारत मेें खेलने पर ही सीरीज खेली जाएगी। 

भारत पहले ही यूएई में खेलने से मना कर चुका है। पीसीबी प्रमुख ने कहा,“ हम चाहते हैं कि सीरीज खेली जाए लेकिन भारत विदेशी दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) का सम्मान नहीं कर रहा है। भारत ने पिछले आठ वर्ष में एक बार भी पाकिस्तान से साथ सीरीज नहीं खेली है और अगर वह कुछ और वर्ष नहीं खेलते है तो हम पर कोई पहाड़ नहीं टूट पड़ेगा।” शहरयार ने कहा,“ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व प्रमुख जाइल्स क्लार्क भी भारत-पाक के बीच दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज की बहाली के पक्ष में हैं। क्लार्क भी सीरीज की बहाली के प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने मुझसे कहा हैं कि यह क्रिकेट के हित में है कि दोनों देशों के बीच सीरीज होनी चाहिए। क्लार्क ने मुझसे कहा कि भारत-पाकिस्तान की सीरीज खेल के लिए महत्वपूर्ण हैं।”

कानून-व्यवस्था बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है : नीतीश

$
0
0
law-and-order-first-priority-nitish-kumar
पटना,21 नवम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अधिकारियों को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को हर हाल में बेहतर बनाये रखने का निर्देश दिया । श्री कुमार ने पांचवीं बार मुख्यमंत्री का पद संभालने के 24 घंटे के अंदर ही राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और उन्हें निर्देश दिये कि प्रदेश में हर हाल में शांति बनायी रखी जाये । उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों ,पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस उप महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों से राज्य के हालात का जायजा लिया।हाल ही में कुछ जिलों में हुई हिंसक घटनाओं के बारे में उन्होंने खास तौर पर जानकारी हासिल की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए समुचित कदम उठाये जायें । 

श्री कुमार ने वैशाली जिले के लालगंज में हुई हिंसक घटनाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि इलाके में कड़ी सतर्कता बरती जाये और वहां शांति बनाये रखने के सभी उपाय किये जायें । उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गौरतलब है कि हाल ही में लालगंज में एक दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु के बाद हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी जिसमें एक किशोर की मृत्यु हो गयी थी।उसके बाद उत्तेजित लोगों के पथराव में घायल पुलिस चौकी प्रभारी की मृत्यु हो गयी थी । 

लालगंज घटना की न्यायिक जांच हो : पासवान

$
0
0
lalganj-shuld-be-judicial-investigation-paswan
पटना 21 नवम्बर, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार में वैशाली जिले के लालगंज की घटना को प्रशासनिक चूक बताते हुए राज्य सरकार से न्यायिक जांच कराने की मांग की है । श्री पासवान ने भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ आज अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से लगे वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में 17-18 नवम्बर की घटनाओं में मारे गये लोगों के परिजनों से भेंट कर लौटने के बाद यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक वाहन चालक की गलती से लालगंज के निकट श्री राजेन्द्र चौधरी और उसकी पोती माया कुमारी की मौके पर ही कुचल कर मौत हो गयी थी । इसके बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटायी कर दी । 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इसी दौरान कुछ अन्य लोगों ने एक घर में तोड़-फोड़ करने के बाद आग लगा दी । इस घटना को लेकर देखते ही देखते लालगंज में तनाव की स्थिति उतपन्न हो गयी । उन्होंने कहा कि घटना के बाद गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस ने संभवत: एक पक्षीय कार्रवाई की जिसके कारण स्थानीय पुलिस पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा । श्री पासवान ने कहा कि गांव में स्थिति को नियंत्रित करने गयी पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया गया और दारोगा अजित कुमार सिंह को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी बाद में मौत गयी । लोगों को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने पहले न तो लाठीचार्ज किया गया और न ही हवाई फायरिंग की गयी ।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिये फायरिंग की जिससे 16 वर्षीय विशाल की मौत हो गयी । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन की ओर से यदि तत्काल कार्रवाई की गयी होती तो इस घटना को टाला जा सकता था । घटना के बाद स्थानीय प्रशासन को बगैर किसी राजनीतिक दवाब के निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में लालगंज क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी राजकुमार की जीत हुयी है जिसके कारण इस मामले में निर्दोष लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है । इस तरह की कार्रवाई स्थानीय प्रशासन को नहीं करनी चाहिए और इससे लोग और उत्तेजित होंगे । 

श्री पासवान ने राज्य सरकार से इस मामले की न्यायिक जांच कराये जाने के साथ ही मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रूपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है । उन्होंने बिहार सरकार के अधिकारियों की ओर से इस मामले की जा रही जांच पर नाराजगी जतायी । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था ठीक नहीं है इसलिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी समीक्षा बैठक कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर 28 नवम्बर को समीक्षा बैठक बुलायी गयी है । 

आईएस के खिलाफ सक्षम राष्ट्र एकजुट हों : सुरक्षा परिषद

$
0
0
capable-nation-join-to-fight-against-isis-un
संयुक्त राष्ट्र,21 नवंबर, संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख इकाई सुरक्षा परिषद ने सीरिया और इराक में खूंखार होते जा रहे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ सभी सक्षम राष्ट्रों को एकजुट होने तथा मिलकर मुकाबला करने का आह्वाहन किया। 15 सदस्यीय सुरक्ष परिषद ने पेरिस समेत हाल के आतंकवादी हमलों के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प पारित किया। 

संकल्प में कहा गया,“ आईएस न केवल इराक तथा सीरिया के लिये बल्कि समूचे विश्व की शांति और सुरक्षा के लिये खतरा बनता जा रहा है। हमें इसका मुकाबला करने के लिये एकजुट होकर काम करना होगा।” उल्लेखनीय है कि आईएस के फ्रांस की राजधानी में गत सप्ताह पेरिस में किये गये बम धमाकों में करीब 130 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि रूसी विमान बम धमाके की जिम्मेदारी भी इसी संगठन ने ली थी। 

मोदी ने विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश के लिए दिया निमंत्रण

$
0
0
modi-invite-foreign-investres-in-asian
कुआलालम्पुर 21 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुये कहा कि देश में असीमित निवेश की संभावना के दृष्टिगत उनकी सरकार ने अर्थव्यवस्था के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय किये हैं। श्री मोदी ने आसियान बिजनेस एवं निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में पिछले साल के मुकाबले महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। हम भारत को एक वैश्विक विनिर्माण का गढ बनाने के लिए सभी तरीकों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “ मैं आपको सुनिश्चित करना चाहता हूं कि भारत सभी नये अाविष्कारों के बौद्धिक संपदा अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मैं आपको आमंत्रित करता हूं कि आप भारत आयें और यहां बदलाव की बयार को महसूस करें।” भारत और आसियान के स्वाभाविक भागीदार को संबोधित करते हुए कहा, “अधिकतर अासियान देश एशिया के पुनरूत्थान के लिए अपने समय को पूरा कर चुके हैं। अब भारत की बारी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि 21 सदी एशिया की है।’’

श्री मोदी ने कहा, “निवेश की प्रवाह को पुनर्जीवित करने के लिए हमने संरचनात्मक और वित्तीय सुधारों की दूसरी तरंग शुरू किया है।” उन्होंने कहा कि भारत को वैश्विक विनिर्माण हब बनाने के लिए हम सबकुछ कर रहें हैं। श्री मोदी ने कहा, “65 सालों की परंपरा को तोड़ते हुए हम भारत के राज्यों में विदेश नीति में शामिल हैं।” उन्होंने कहा, “व्यापार में वैश्विक दबाव के बावजूद वर्ष 2014-15 में बंदरगाहों के यातायात में 4.65 प्रतिशत की वृद्धि जबकि संचालन में 11.2 प्रतिशत आय की वृद्धि हुई।” उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा, “सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि हुई, मंहगाई घटी है, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में बढ़ोतरी हुई, चालू खाता घाटा में कमी आई, ब्याज दरों में कमी आई, कर राजस्व में वृद्धि हुई और रूपये स्थिर है।” उन्होंने कहा, “हमने कृषि, आवास, परिवहन, वित्तीय समावेशन और निवेश में संस्थागत और संरचनात्मक सुधार के साथ ही ‘सभी के लिए आवास’ कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत दो करोड़ शहरी आवास और दो करोड़ 95 लाख ग्रामीण आवासों का निर्माण किये जायेंगे। 

फिक्सिंग के आरोपों को वकार ने किया खारिज

$
0
0
waqar-reject-fixing-alligation
दुबई, 21 नवंबर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम को मिली छह विकेट की हार के बाद लगे मैच फिक्सिंग के आराेपों को सिरे से खारिज किया है। वकार ने कहा “मुझे इस मामले की जानकारी नहीं थी और यह खबर मुझे इधर उधर से लगी। मुझे पाकिस्तान की टीम और खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। खेल में कुछ भी गलत नहीं था। जीत और हार तो लगी ही रहती है लेकिन जिस तरह से सभी चीजें हो रही हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं खिलाड़ियों को लेकर बिल्कुल संतुष्ट हूं।” ब्रिटेन के एक अखबार ने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद टीम के खिलाड़ियों को फिक्सिंग के घेरे में शामिल करते हुये कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई मैच में पाक टीम के अनियमित बल्लेबाजी क्रम को लेकर जांच कर रही है। 

अखबार ने आरोप लगाते हुये कहा कि जांचकर्ताओं को मैच से पहले सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में खराब प्रदर्शन करेगी। तीन रन आउट, बल्लेबाजों का खराब तरीके से आउट होना और घटिया क्षेत्ररक्षण संदेह के दायरे में हैं। पाकिस्तान की टीम बिल्कुल सपाट पिच पर खेलते हुये 208 रनों पर ही आल आउट हो गई थी। कप्तान अजहर अली, शोएब मलिक और मोहम्मद रिजवान रन आउट हो गये थे। इसके बाद एक समय चार विकेट 94 रनों पर गंवाकर संघर्षरत इंग्लैंड की टीम ने मैच को छह विकेट से अपने नाम करते हुये सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी शारजाह में हुये तीसरे मुकाबले में फिक्सिंग का संदेह जताते हुये ट्वीट किया था जिसे बाद में हटा दिया था। उन्होंने लिखा “तीन रन आउट और कुछ बेहद अनिश्चित से शॉट। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। उन्हें लगता है कि हम बेवकूफ हैं।” पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शहरयार खान ने वान के इस ट्वीट की आलोचना करते हुये कहा “मुझे इस बात से नफरत है कि हम क्रिकेट को इतनी संदिग्धता से देखते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिये, मेरे हिसाब से वॉन ने बहुत खराब बयान दिया है और इसपर कार्रवाई जरुरी है, हम इस मसले को आईसीसी के समक्ष उठायेंगे।”

फिक्सिंग को लेकर पाकिस्तान का इतिहास बेहद खराब रहा है। वर्ष 2000 में पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। आस्ट्रेलिया के शेन वार्न, मार्क वॉ और टिम मे ने 1995 के एक दौरे में उनपर रिश्वत की पेशकश करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने न्यायिक जांच शुरु की थी। जांच के बाद वकार यूनुस, वसीम अकरम और मुश्ताक अहमद पर भी जुर्माना लगा था। इसके बाद वर्ष 2010 में फिक्सिंग का जिन्न एक बार फिर से सामने आया जब इंग्लैंड के दौरे में कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्म्द आमिर को स्पाॅट फिक्सिंग का दोषी पाया गया। तीनों को पांच वर्ष के प्रतिबंध के साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ी। लेग स्पिनर दानिश कनेरिया भी स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आजीवन प्रतिबंध की सजा झेल रहे हैं। 

भारतीय मूल्यों को पुन: स्थापित करने की जरुरत ; राष्ट्रपति

$
0
0
need-indian-value-restablished-president
नयी दिल्ली 21 नवम्बर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि भारत शास्त्र (इंडोलॉजी) का अध्ययन भारत और विश्व की चुनाैतियों का सामने करने में प्रासंगिक है और भारतीय मूल्यों को पुन: स्थापित करके इनका समाधान तलाशा जा सकता है। श्री मुखर्जी ने यहां राष्ट्रपति भवन में ‘प्रथम अंतर्राष्ट्रीय भारत शास्त्र विशेषज्ञ सम्मेलन’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता दुनिया की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है आैर इसकी विभिन्न धाराओं में ज्ञान विज्ञान का अथाह भंडार है। दुनिया के हर हिस्से में भारत के लोग भारतीय सभ्यता को लेकर गए हैं और क्षेत्र विशेष में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि विश्व मौजूदा समय में अभूतपूर्व असहिष्णुता और घृणा का सामना कर रहा है। ऐसे समय में भारत के उच्च मूल्य रास्ता दिखा सकते हैं। भारतीय समाज के लिखे और अनलिखे संस्कार, कर्त्तव्य और जीवन शैली में इनका समाधान तलाशा जा सकता है। इस समय में विविधतापूर्ण भारतीय समाज को एक रखने के मूल्यों को फिर से भारत और पूरी दुनिया में पुन: स्थापित करने देने की जरुरत है। भारत शास्त्र की बढ़ती लोकप्रियता का उल्लेख करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि मानव समाज के सभी प्रश्नों का उत्तर भारत शास्त्र में मिल सकता है। भारत का इतिहास लोगों के चिंतन, कर्तव्य, रीति रिवाजों और परंपराओं में जीवित मिलता है और इसी के साथ यह अाधुनिकता का भी समान भाव से स्वागत करता है। 

राष्ट्रपति ने इस अवसर पर पहला ‘भारत शास्त्री सम्मान’ जर्मनी के प्रो. हेनरिक फ्रेईहर फोन स्टीटेंक्रोन को प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरुप उन्हें 20 हजार डाॅलर और एक प्रशस्ति पत्र दिया। प्रो. स्टीटेंक्रोन टुएबिंगेन विश्वविद्यालय में ‘भारत शास्त्र एवं धर्म इतिहास तुलनात्मक अध्ययन’ विभाग के लगभग 25 वर्ष से अध्यक्ष है। इस अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थी। यह पुरस्कार उन विदेशी विद्वानों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा जो भारतीय दर्शन, चिंतन, इतिहास, कला, संस्कृति, भारतीय भाषा, साहित्य, सभ्यता और समाज के अध्ययन में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से भारत शास्त्र का अध्ययन मनन करने वाले दुनियाभर के विद्वानों को एक मंच पर आने का मौका मिलेगा। इसका अध्ययन भारत और विश्व की चुनौतियों का सामना करने में सहायक हो सकता है। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में दुनियाभर के 21 भारत विज्ञान विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा सम्मेलन के दौरान भारत के आठ विद्वान भी भारतीय दर्शन और संस्कृति तथा सभ्यता पर अपने शोध पत्र पेश करेंगे। सम्मेलन में भारत विज्ञान का ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में अध्ययन, संस्कृत साहित्य- भूत एवं भविष्य, संस्कृत नाटक- सिद्धांत एवं अभ्यास, भारतीय दर्शन चिंतन और भारतीय कला एवं वास्तुकला पर विस्तृत रुप से विचार विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन का समापन प्रख्यात विद्वान डा. करण सिंह के उपनिषद पर व्याख्यान से होगा। 
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images