Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 78528 articles
Browse latest View live

मलाला को मिला अमेरिका का लिबर्टी मेडल

$
0
0
nobel-laureate-malala-yousafzai-gets-us-liberty-medal
पाकिस्तानी किशोरी और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसफजई को अमेरिका के लिबर्टी मेडल से नवाजा गया है। इस अमेरिकी पुरस्कार को हासिल करने वाली सबसे युवा विजेता मलाला ने कहा कि यह सम्मान उन्हें भारत समेत विभिन्न देशों में बाल अधिकारों के लिए उनका अभियान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा। मलाला ने पुरस्कार में मिली एक लाख डॉलर की राशि को पाकिस्तान में शिक्षा के लिए देने का वादा किया है। उन्होंने कहा, 'हम एक बेपरवाह पीढ़ी नहीं बन सकते हैं। मैं दुनिया के सभी देशों से कहूंगी, आइए युद्धों को 'ना'कहें। विवादों को 'ना'कहें। इसके साथ ही मलाला ने कहा कि वह भारत, सीरिया, नाइजीरिया और गाजा जैसे स्थानों पर संकटों में फंसे बच्चों के लिए बात कर रही हैं।'

इस पुरस्कार के पूर्व विजेताओं में हिलेरी क्लिंटन, टोनी ब्लेयर, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन, कोफी अन्नान और हामिद करजई शामिल हैं। फिलाडेल्फिया में नैशनल कंस्टिट्यूशन सेंटर में 1,400 दर्शकों को संबोधित करते हुए 17 वर्षीय मलाला ने धन को बंदूकों के बजाय किताबों पर खर्च करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इतिहास कोई आसमान से बनकर नहीं आता, हम ही इतिहास रचते हैं। उन्होंने कहा, 'हम एकसाथ मिलकर डर, अत्याचार और आतंकवाद से कहीं ज्यादा मजबूत हैं।'

मलाला ने कहा, 'मैं उन लोगों के लिए बोलती हूं, जिनकी अपनी आवाज नहीं है। मैं उन लड़कियों के लिए बोलती हूं, जिन्हें सताया जाता है। मुझे क्यों नहीं बोलना चाहिए? हमारे देश के लिए यह हमारा कर्तव्य है। मुझे स्कूल जाने के हमारे अधिकार के बारे में बोलने की जरुरत थी।'उन्होंने कहा, 'शिक्षा गरीबी, अज्ञानता और आतंकवाद के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ हथियार है।'

मलाला उस समय अंतरराष्ट्रीय तौर पर चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने 11 साल की उम्र में पाकिस्तान में बीबीसी के लिए तालिबान के शासन के अंतर्गत जीवन के बारे में लिखना शुरु किया। गुल मकाई उपनाम से वह अक्सर अपने समुदाय में लड़कियों की शिक्षा के लिए अपने परिवार की लड़ाई के बारे में बोलती थीं। उनकी मुखरता के चलते उन्हें 2011 में पाकिस्तान का राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार मिला और उसी साल अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार के लिए नामित भी किया गया।

स्कूल से लौटते समय तालिबान के आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी थी, हालांकि इस हमले में घायल होने के बावजूद वह बच गई थीं। अब तक की सबसे युवा नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला को भारत में बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले कैलाश सत्यार्थी के साथ नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया है।

नवाज के इस्तीफा देने तक संघर्ष जारी रहेगा : इमरान

$
0
0
Nawaz-will-continue-to-struggle-to-resign-Imran-khan
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का इस्तीफा होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.खान ने कल देर रात धरने पर बैठे पार्टी कार्यर्कताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शरीफ को इस्तीफा देना ही होगा और उनका इस्तीफा होने तक उनका संघर्ष चलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में हुए चुनाव में हुई धांधली की स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए.उन्होंने कहा कि व्यवस्था तब तक नहीं बदल सकती जब तक इस तरह की धांधली होती रहेगी और इस तरह की धांधली में शामिल लोगों से कानून के अनुसार निपटा जाना चाहिए.उन्होंने संसद के अध्यक्ष से अपनी पार्टी के सांसदों के इस्तीफे मंजूर किए जाने की मांग भी की।

पाकिस्तान में 30 आतंकवादी मारे गए

$
0
0
pakistan-30-terrorists-killed
पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी की, जिसमें कम से कम 30 चरमपंथी मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि ताजा हमला दत्ता खेल क्षेत्र में हुआ, जहां तालिबान अब भी अपना वर्चस्व बनाए हुए है। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में तालिबान का शीर्ष कमांडर दाउद मट्टा भी शामिल है। अधिकारी ने कहा कि हमले में आतंकवादियों के कम से कम चार ठिकाने तबाह कर दिए गए।

सरकार सुप्रीम कोर्ट को बताएगी कालाधन रखने वालों के नाम

$
0
0
govt-to-tell-supreme-court-names-of-swiss-bank-account-holders
केंद्र सरकार जल्‍द ही स्विस बैंक में ब्‍लैकमनी रखने वाले के नाम सुप्रीम कोर्ट को बता सकती है. अगर ऐसा होता है, तो यह कालाधन वापस अपने देश लाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा. जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार अगले ही हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करके वह लिस्‍ट सौंप सकती है, जिसमें स्विस बैंक में कालाधन रखने वाले 136 खाताधारकों के नाम होंगे. अदालत को यह दस्‍तावेज सीलबंद लिफाफे में सौंपा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट को दिए जाने वाले 136 नाम वैसे होंगे, जिनके खिलाफ ब्‍लैकमनी रखने के पुख्‍ता सबूत हैं. केंद्र को यूरोपीय सरकारों से करीब 800 ऐसे नाम मिले है, जिनके पास कालाधन है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के बीच इस मसले पर गंभीर चर्चा हुई, जिसके बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया.

एक टीवी इंटरव्‍यू में वित्त मंत्री ने कहा कि कालाधन रखने वाले खाताधारकों के नाम को जल्द सार्वजनिक किया जाएगा. अरुण जेटली ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने जिन खाताधारकों के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिए हैं, उनके नामों का खुलासा जल्द अदालत में किया जाएगा. अरुण जेटली ने कहा कि मीडिया ने इस बारे में गलत तरीके से रिपोर्ट की है, जिसका गलत अर्थ लगा लिया गया है. वित्तमंत्री ने कहा, 'मीडिया का कहना है कि हम नामों का खुलासा नहीं करेंगे. हमारा कहना यह है कि कानून के तहत नामों का खुलासा किया जाएगा.'

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'भारत की जर्मनी के साथ दोहरा कराधान बचाव संधि है. यह करार हमें नामों का खुलासा मीडिया में करने से रोकता है, लेकिन अदालत में नहीं.'जेटली ने कहा, 'नहीं, यह करार हमें नामों का खुलासा करने से नहीं रोकता. इसमें सिर्फ यह कहा गया है कि नामों का खुलासा अदालत में करें, मीडिया में नहीं. लेकिन जब आप अदालत में इसका खुलासा करेंगे, तो यह मीडिया में खुद ही आ जाएगा. हम सिर्फ यही बात कह रहे हैं.'

कालेधन के मुद्दे पर आलोचनाओं में घिरे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि विदेशों में बैंक खातों में कालाधन रखने वाले लोगों के नाम का खुलासा होने पर कांग्रेस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा. जेटली ने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि ये नाम सामने आने के बाद मैं (BJP) शर्मिन्दगी की स्थिति नहीं होऊंगा. इन नामों की वजह से कांग्रेस को कुछ शर्मिन्दगी झेलनी पड़ेगी.'

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय

$
0
0
devendra-fadnavis-will-be-the-cm
महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय हो गया है. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो आरएसएस और मोदी के करीबी बेदाग छवि वाले 44 वर्षीय देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है, केवल औपचारिक एलान होना बाकी है. इसके पहले महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर विनोद तावड़े, एकनाथ खडसे, पंकजा मुंडे और नितिन गडकरी का नाम लिया जा रहा था.

देवेंद्र फडणवीस का नाम पहले से ही सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहा था. गडकरी भी मीडिया से यह कह रहे थे कि वह दिल्ली में काम करके खुश हैं और उनका महाराष्ट्र जाने का कोई इरादा नहीं है लेकिन महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर मुंगटीवार के बयान के बाद गडकरी का नाम दोबारा चर्चा में आ गया था.

मुंगटीवार ने सीएम पद के लिए गडकरी का समर्थन किया तो विदर्भ के 44 बीजेपी विधायकों में से 39 ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सीएम बनने की अपील की. ये विधायक मंगलवार को गडकरी के घर नागपुर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए उनसे प्रदेश का सीएम पद स्वीकार करने की मांग की लेकिन बीजेपी आलाकमान गडकरी के शक्तिप्रदर्शन को 'भाव'नहीं देने वाली है. पार्टी फडणवीस को महाराष्ट्र की कमान देने का फैसला कर चुकी है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगियों को कुल 123 सीटें मिली हैं. पूर्ण बहुमत के लिए 25 और सीटों की जरूरत है. इसके लिए एनसीपी (41 सीट) पहले ही बिना शर्त समर्थन देने के लिए तैयार है. बीजेपी की पूर्व सहयोगी शिवसेना भी अब नतमस्तक होती दिख रही है. शिवसेना अब बीजेपी के सामने घुटने टेक सकती है. अगर बीजेपी अल्पमत की भी सरकार बनाती है तो विधान सभा में बहुमत साबित करना इसके लिए बहुत आसान होगा क्योंकि शिवसेना और एनसीपी दोनों दलों के नेता या तो सदन में बीजेपी के साथ होंगे या वोट नहीं करेंगे.

भारत ने सुखोई 30 की उड़ान रोकी, सुरक्षा पड़ताल जारी

$
0
0
sukhoi-30mki-flying-holdup
भारत ने पुणे के नजदीक हुए विमान हादसे के बाद अपने समूचे सुखोई..30 बेड़े की उड़ान रोक दी है और प्रत्येक विमान की गहन तकनीकी जांच पड़ताल की जा रही है। दोहरे इंजन वाला करीब 200 सुखोई 30 विमानों का बेड़ा तभी उड़ान भर पाएगा जब तकनीकी समीक्षा में उसे हरी झंडी दिखाई जाएगी।

भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांउर सिमरनपाल सिंह बिर्दी ने कहा, पुणे में हाल में हुई दुर्घटना के बाद बेड़े की उड़ान रोक दी गई है और इसकी गहन तकनीकी जांच की जा रही है। यह गहन पड़ताल के बाद ही उड़ान भर पाएगा। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बल किन तकनीकी पहलुओं को देख रहा है।

देश के पास मौजूद लड़ाकू विमानों के बेड़े का लगभग एक तिहाई हिस्सा सुखोई..30 लड़ाकू विमानों का है। पिछले हफ्ते एक सुखोई-30 एमकेआई पुणे के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह हादसा मानवीय त्रुटि के चलते नहीं, बल्कि फ्लाई-बाई तार प्रणाली में समस्या के चलते हुआ था।

भारतीय वायु सेना ने प्रेस को जारी एक बयान में पायलटों विंग कमांडर एस मुंजे और फ्लाइंग अफसर अनूप सिंह की भूमिका पर अंगुली उठायी थी। उन्होंने कहा, एसयू 30 एमकेआई विमान दुर्घटना की जांच की जा रही है। हादसे के असल कारण के बारे में जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी चल रही है। संयोगवश दो पायलटों में से एक पूर्व में हुए एक सुखोई-30 हादसे से भी संबद्ध है। वर्ष 2009 से यह पांचवां सुखोई..30 एमकेआई हादसा है और बेड़े को पूर्व में कम से कम दो बार उड़ान भरने से रोका जा चुका है।

पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

$
0
0
Pakistan-Rangers-violate-ceasefire-in-Jammu
पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी ऐसे समय में हुई है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली पर राज्य का दौरा करने वाले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पाकिस्तान रेंजर्स ने सांबा जिले के रामगढ़ इलाके में बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर अकारण गोलीबारी की।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से स्वचालित और छोटे हथियारों से गोलीबारी सुबह 9.40 बजे शुरू की गई, जिसका बीएसएफ ने पूरी क्षमता के साथ जवाब दिया। अधिकारी ने बताया, ‘‘रामगढ़ इलाके में गोलीबारी अब बंद हो गई है, लेकिन जम्मू जिले के अर्निया उप-सेक्टर में सुबह 10 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, दोनों तरफ से गोलीबारी अब भी जारी है।’’

पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है, जब मोदी जम्मू एवं कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के साथ दिवाली मनाने गुरुवार को राज्य का दौरा करने वाले हैं।

रिटेल में FDI को मंजूरी के कारण चिदंबरम को मारने की साजिश रची गई

$
0
0
retail-fdi-nod-led-to-terror-bids-says-national-investigation
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मानें तो पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और कार्मिक मंत्री वी. नारायणस्वामी को इसलिए जान से मारने की साजिश रची गई, क्योंकि यूपीए सरकार ने खुदरा क्षेत्र में 51 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी दी थी. एनआईए ने यह बात कोर्ट को भी बताई है. यह खबर अंग्रेजी अखबार 'इकोनॉमिक टाइम्स'ने दी है.

एनआईए ने जो चार्जशीट पुदुचेरी की स्पेशल कोर्ट में दाखिल की है, उसमें कहा है कि तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी संगठन से जुड़े 6 लोगों ने 29 जनवरी को नारायणस्वामी को और 25 फरवरी को पी चिदंबरम को मारने की साजिश रची. आरोपी यूपीए द्वारा रिटेल सेक्टर में एफडीआई को मंजूरी देने के फैसले के खिलाफ थे, उन्हें लगता था कि सरकार की इस नीति में नारायणस्वामी और पी. चिदंबरम की अहम भूमिका रही. आरोपियों ने नारायणस्वामी के घर के बाहर उनके कार के नीचे बम लगाया था, जिसे स्थानीय पुलिस ने खोज निकाला और डिफ्यूज कर दिया. कुछ ऐसा ही चिदंबरम के घर शिवंगगा में भी हुआ. आरोपियों ने चिदंबरम की कार में भी बम लगाया था, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया.

आपको बता दें कि 2012 में यूपीए ने मल्टी ब्रांड रिटेल में 51 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी थी. एनआईए ने कहा है कि तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी के इन 6 कार्यकर्ताओं ने साजिश रचने के लिए कई मीटिंग की. इन बैठकों के दौरान यूपीए की कई नीतियों की अालोचना की गई. चाहे वह तमिल लोगों के प्रति भारत सरकार का रवैया हो या फिर तमिल और भारतीय मछुआरों का मुद्दा, इस संगठन ने हर मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की. नतीजतन यूपीए सरकार ने इन बड़े नेताओं के खिलाफ साजिश रची गई.

दिवाली आलेख : दिल खुश कर देती है वागड़ की दीवाली सुकून देता है दीवाली आणा

$
0
0
dipawali article
जीवन के हर पहलू को वासंती उल्लास देने में पर्व-त्योहारों का ख़ास महत्व है। हर उत्सव के साथ जुड़ी हुई लोक रस्म जन मन से लेकर परिवेश तक में आनंद का दरिया बहा देती है। दीपावली भी ऎसा ही त्योहार है जब पूरा परिवेश लोक लहरियों पर थिरक उठता है और मन मयूर नाचने लगता है। लोक जीवन की इन तमाम रस्मों में ‘दीवाली आणा’ और ‘मेरिया’ की परम्पराएं हर किसी को आह्लादित करती हैं। राजस्थान के ठेठ दक्षिणी हिस्से मे मालवा और गुजरात की लोक संस्कृतियों के साथ आदिवासी संस्कृति का संयोग सांस्कृतिक भगीरथी का दृश्य पैदा करता है।

दीपावली पर वागड़ अंचल के नाम से मशहूर इस पूरे वनांचल में विभिन्न समुदायों में दीवाली आणा व मेरिया की पारंपरिक झलक पूरे यौवन पर देखने को मिलती है। इस अंचल में पीहर से बहू को लिवा लाने की परंपरा को आणा (गौना) कहते हैं। नवविवाहिता को दीवाली के दिनों में पीहर से लिवा लाने के लिए किसी भी प्रकार के मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है इसलिये इन दिनों दीवाली आणा होता है। वागड़ समुदाय के लिए दीवाली और दीवाली आणा का रिश्ता सदियों से चला आ रहा है।

दीपावली के दिनों में दीवाली आणा 10-15 दिन में कभी भी हो सकता है। इसमें वर के साथ जाने वाले सगे-सम्बंधियों व परिवार वालों का वधू पक्ष द्वारा पूरी मान-मनुहार के साथ स्वागत किया जाता है। इन पामणों (मेहमानों) को जिमाने के साथ ही वस्त्रादि उपहार भेंट किए जाते हैं। दीवाली आणा के साथ ही मेरिया की परम्परा भी प्राचीनकाल से चली आ रही है। मेरिया गन्ने के डंठल, तोमड़ा (लौकी की प्रजाति व आकार का ही शाक), रूई व कपड़े तथा मिट्टी से बनाया जाता है। इसके शीर्ष पर लगी कपड़े व रूई की बत्तियों पर तेल डालकर इसे मशाल की तरह प्रज्वलित किया जाता है। इसी मशाल को ‘मेरिया’ कहा जाता है।

dipawali articleदीपावली के दिन यह मशाल भगवान के साथ ही गायों को दिखायी जाती है व घर के हर कोने में इसकी रोशनी बिखेरी जाती है। मान्यता है कि इससे घर के तमाम अंधेरे व अनिष्ट समाप्त हो जाते हैं व गृहस्थी को नई रोशनी मिलती है। दीवाली के दिन कहीं रात को और कहीं दीवाली के अगले दिन भोर में मेरिया की परम्परा का निर्वाह किया जाता है। इसमें पंचवर्तिका मेरिया (मशाल) को वर हाथ में लेता है व इस जलते हुए मेरिये पर वधू तेल पूरती है। फिर वधू के हाथ में मेरिया थमाकर वर तेल पूरता है। इसके बाद वर-वधू के हाथ में थामे हुए मेरिया में नाते-रिश्तेदार तेल पूरते हैं। नव विवाहित युगल मेरिया लिये सगे-संबंधियों के वहां जाते हैं। कई स्थानों पर पति ही मेरिया लेकर जाता है। इस पर तेल पूरा जाता है। यह तेल स्नेह धार के साथ उजियारे का प्रतीक होता है।

कई क्षेत्रों में गाँव या जाति-बिरादरी के लोग इकट्ठा होकर नव विवाहिता युगल (जिनके वहाँ दीवाली आणा होता है) के वहाँ जाते हैं। गाँव में जितने भी घरों में दीवाली आणा होता है वहां ये समूह पहुँचता है। इन गाँवों में दीवाली के अगले दिन तड़के स्नान करके नए कपड़े पहनकर दीवाली आणा वाले दुल्हे के घर जाते हैं। वहाँ पर गाँव के सभी लोग इकट्ठे होते हैं। इसके बाद गाँव में जितने भी दुल्हे हैं उनके घर-घर जाकर मेरजू (मेरिया) पूरते हैं। दुल्हे के घर के चारों ओर इतने लोग होते हैं कि किसी छोेटे-मोटे सामाजिक-पारिवारिक उत्सव का माहौल थिरकने लगता है।

इस दौरान् सभी की निगाहें दुल्हन की झलक पाने को उत्सुक रहती हैं। दुल्हा पाँच दिवण वाला मेरजू (पाँच बत्तियों वाला मेरिया) लेकर आँगन के बीचाें-बीच खड़ा हो जाता है। इसके चारो ओर आदमी खड़े रहते हैं। इसके बाद दुल्हन को लेकर लड़कियां व औरतें लेकर घर के बाहर आती है। दुल्हन के बाहर आते ही गाँव के युवक-युवतियां पटाखों की बौछार चालू कर देते हैं। लजायी दुल्हन पाँच बार तेल पूरती है। इसके बाद भाग कर घर में चली जाती है। इस तरह से सुबह 7 बजे से 12 बजे तक पूरे गाँव में जितने भी दुल्हे हैं उनके घर जाकर गांव वाले तथा नाते-रिश्तेदार मेरजू पूरते हैं। ग्रामीणजन हुड़ा व गीत गाते हुए पूरे गाँव में दुल्हों के मेरजू पूरने के लिए घूमते हैं।

इसके बाद अपराह्न में गांव के मुखिया या सरपंच के घर ग्रामीणों का समागम होता है। यह एक प्रकार से स्नेह सम्मेलन होता है। इसमें सभी ग्रामीणजन एकत्र होते हैं। सभी ग्रामीणजन अपने-अपने घर गाय-बैल, भैंस व अन्य पशुओं के कडवे बांधकर रमजी करते है। इसके पश्चात सभी के घर पर मीठा भोजन बनाकर खाते है। गांव के सभी आदमी मुखिया या सरपंच के घर पर एकत्रित होते हैं और पापड़ी खाकर गांव के बीचो-बीच आकर फिर बड़ा कार्यक्रम होता है।

dipawali articleइसमें दीवाली आणा वाले परिवार पाँच नारियल, ढाई सौ ग्राम गुड़, दो सौ ग्राम शुद्ध घी, एक किलो गेहूँ का आटा लेकर आते हैं। इन सबको मिलाकर एक बड़े तावड़े में पापड़ी तैयार की जाती है।  गाँव की सभी नई बहूएं अपनी ननदों के साथ इसमें आती हैं एवं गाँव के सभी लोगों के पगे लगती (पाँव छूती) हैं। इन बहूओं को ग्रामीण आशीर्वाद देते हैं। इसमें मेहमान भी हिस्सा लेते हैं। सभी का आदर-सत्कार होता है।

इस सम्मेलन में गांव के बुजुर्ग, मुखिया या सरपंच आदि के ग्रामीणों को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि भरे वर्ष की कामना करते हैं और गांव की एकता, नशामुक्ति, दहेज निषेध, फिजूलखर्ची पर अंकुश, सामुदायिक सहभागिता और सर्वसम्मत विकास का संकल्प ग्रहण किया जाता है। इसके बाद सभी लोगों को पापड़ी का प्रसाद दिया जाता है। इसके बाद राम-राम कहते हुए विसर्जन हो जाते हैं।

इस दौरान् गीत भी होते हैं इनमें  ‘पोर आ दाड़ा वेला आवजु, सब नी सुखी राखजु/ढाण्डी-सोपी, कुटूम्ब-परिवारी शांति रेजु/पोर आ दाड़ा वेला आवजु....की पंक्तियां दोहरायी जाती हैं। दीवाली आणे का उल्लास बिखेरने आने वाली ग्राम्यजन दीवाली गीतों से परिवेश को तरंगायित कर देते हैं। इनमें मेरिया पूरते वक्त  गीत ‘आज दीवाली काल दीवाली परम दाड़े भाई-भाभी ने घेर दीवाली मेरजू’, हई रे काका खेखड़ी आवे घी नो दिवो लागतो आवे घी नो लाडू खाती आवे मेरजू, डूंगरपुर नो डूंगरो पूलो हगवाड़ा नो हागड़ो पूलो, वांहवारा नो वाड़ो पूलो, टामटिया नी तोड़ी ने वरदा नी ढाकणी मेरजू, घेर मय है पण बोलती नती, कपडं ही पण पेरती नती, तेल है पण पूरती नती आदि श्रृंगार गीत भी समाहित होते हैं।

वागड़ अंचल की ये दीवाली रस्में दाम्पत्य संबंधों के स्नेहसिक्त व प्रगाढ़ होने का संकेत तो देती ही हैं सामुदायिक सौहार्द के साथ उत्सवी उल्लास का ज्वार भी उमड़ाती हैं।







(कल्पना डिण्डोर)
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
बांसवाड़ा-327001 (राजस्थान)

एयर इंडिया की विमान पर हमले की धमकी

$
0
0
मुंबई से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान पर बम व आत्मघाती हमले की धमकी के बाद अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट को खासतौर पर अगले दो दिनों के लिए एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है। 

एयरपोर्ट निदेशक एकेसी नायर ने बताया कि कोलकाता से सूचना मिली थी कि 25 अक्तूबर को उड़ान भरने वाले मुंबई-कोच्चि और आज रात उड़ान भरने वाले अहमदाबाद-मुंबई विमान पर हमले की धमकी मिली है। वहीं हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक को कल रात अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी थी कि एयर इंडिया की अहमदाबाद-मुंबई और मुंबई-कोच्चि विमान में हमला किया जाएगा। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ और पुलिस हवाई अड्डे पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।

हवाई अड्डे की प्रवेश सुरक्षा जांच भी कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर विमान में बैठने तक कड़ी जांच की जा रही है। सुरक्षा भी दोगुनी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक एनएसजी की हाईजैकिंग टीम को भी अलर्ट किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फिदायीन हमले की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर चारों एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अथॉरिटी को एक धमकी भरा खत भी मिला है। इसे गंभीरता से लेते हुए इस खत की भी जांच की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट में कालेधन पर सरकार की दलील 'बिना सोचे समझे': राम जेठमलानी

$
0
0
राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने काले धन पर सुप्रीम कोर्ट में सरकार की दी गई दलील पर उन्हें आड़े हाथों लिया. जेठमलानी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार को मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल से सहमति प्राप्त किए बिना कोई कदम नहीं उठाना चाहिए.
     
जेठमलानी कालाधन मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में याचिककर्ता हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र दोहरे कराधान से बचाव के लिए समझौते का इस्तेमाल उन भारतीयों के नाम के खुलासे से बचने के लिए एक बहाने के तौर पर कर रहा है जिन्होंने विदेशी बैंकों में कालाधन जमा कर रखा है.
     
बीजेपी से निष्कासित जेठमलानी ने वित्त मंत्री अरूण जेटली को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘आप जिस तरह के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट गए हैं वह अभी तक उठाए गए सबसे बिना सोचे समझे कदमों में से एक है. डीटीएए या अन्य कोई समकक्ष दस्तावेज का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए और इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता’’

काला धन मामले में किसी नेता का नाम पार्टी का अपराध नहीं

$
0
0
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि विदेश में काला धन रखने वालों की लिस्ट में पार्टी के किसी बड़े नेता का नाम कांग्रेस को कतई शर्मिंदा नहीं करेगा। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि यह उनका (पार्टी नेता का) निजी अपराध होगा और इसे पार्टी के खाते में नहीं डाला जा सकता।  

चिदंबरम का यह बयान वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान के जवाब में आया है। जेटली ने पिछले दिनों कहा था कि विदेश में बैंकों में काला धन जमा करने वालों की लिस्ट जब हम कोर्ट को सौंपेंगे तो कांग्रेस को शर्मिंदा होना पड़ेगा। चिदंबरम ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘जेटली का बयान ब्लैक मनी से ब्लैकमेल की तरफ ले जाने वाला है।’ पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार का आज वही रुख है, जो हमारा था। उन्होंने कहा, ‘कानूनी दृष्टि से यही सही स्थिति भी है और हमारी निंदा करके वह गलती कर रही थी।’इससे पहले जेटली के बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा था कि मोदी सरकार ‘ब्लैकमेलिंग करने’ का हथकंडा अपनाना बंद करे।

उन्होंने सरकार को चुनौती दी थी कि वह पूरी सूचना के साथ सामने आए। अजय माकन ने कहा कि सरकार को ‘अर्द्धसत्य’ और ‘चुनिंदा लीकेज’ से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी इसमें लिप्त पाया जाए, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन यह बदले की भावना से प्रेरित नहीं होना चाहिए और यह आधा सच नहीं होना चाहिए।

रांची एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

$
0
0
हवाई उड़ानों पर आतंकी हमलों के मद्देनजर देश के कई प्रमुख एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी करने की लिस्ट में राची भी शामिल है। मुंबई से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान को बम हमले या संभावित आत्मघाती हमले की धमकी के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा गुरुवार और शुक्रवार को कड़ी कर दी गई थी। हर यात्रियों की कड़ी जांच की गई। उनके सामान और साथ में उनके आइ-कार्ड भी भी गहन जांच की गई।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रवेश द्वारा से लेकर एयरपोर्ट के परिसर में भी अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। टर्मिनल के अंदर जाने के लिए प्रवेश टिकट पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आर. राजू ने बताया कि आतंकी हमलों की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा दोगुनी कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी जाएगी।

महादलितों के बिना सरकार बनाना मुमकिन नहीं: मांझी

$
0
0
 बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बड़ा सियासी बयान देकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि यदि महादलित शराब छोड़ दें तो महादलितों के बगैर बिहार में सरकार बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा.  

गया के खिजरसराय में गुरुवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने महादलितों से शराब छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा, "यदि महादलित जिसमें भुईया, मुसहर सब आते हैं, अगर शराब पीना छोड़ दें तो महादलितों के बगैर सरकार बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा. आज तो वे मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, हम आपसे नहीं बने हैं. परंतु अगर ऐसी स्थिति आ जाएगी तो आप जिसको कहेंगे वही बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा."

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उनकी हत्या की कोशिश भी हुई थी. उन्होंने लोगों से कहा, "आपको यह जानकर हैरत होगा कि उनकी हत्या की कोशिश भी हुई परंतु समय आने पर उन्हें वे बचा भी लिए."इस दौरान हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व बेगूसराय में मांझी ने कहा था कि बिहार के विकास के लिए वे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी लंबी लाइन खींचेंगे. उन्होंने कहा था कि बिहार का विकास एक चुनौती है और यह चुनौती उन्हें स्वीकार है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में जनता दल (युनाइटेड) की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और मांझी मुख्यमंत्री बनाए गए थे.

अरुणाचल में आइटीबीपी की 54 नई चौकियां बनेंगी

$
0
0
अरुणाचल प्रदेश से लगती सीमा पर सड़क निर्माण को लेकर चीन की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए भारत ने इस सीमांत राज्य में 54 नई चौकियां बढ़ाने का एलान किया है। इसके अलावा सीमा पर अन्य निर्माण कार्यो के लिए 175 करोड़ रुपये के पैकेज की भी घोषणा की है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत पड़ोसी मुल्कों से मधुर रिश्ते रखना चाहता है। इस दिशा में केंद्र सरकार ने मजबूती से कदम आगे बढ़ाए हैं। अगर चीन और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के 53वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को आयोजित समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि विश्व शांति के लिए भारत बातचीत के जरिये चीन के साथ सीमा विवाद को सुलझाने का प्रयास करता रहा है। एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। दिवाली के दिन भी सीमा पर घुसपैठ की कोशिश व गोलीबारी की गई, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

चीनी सैनिक भी भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करते हैं। कोई पीठ पर गोली चलाएगा तो हम भी मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। हम इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाएंगे ताकि दोनों देशों पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जा सके। कुछ दिन पूर्व चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा विवाद मामले को प्रमुखता से उठाया था। चीन की तरफ से सीमा के नजदीक एयरफील्ड बनाने और रडार लगाने संबंधी रिपोर्टो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि सीमा विवाद से जुड़े सारे मसले सिर्फ बातचीत के माध्यम से ही सुलझाए जाने चाहिए।

एक रैंक एक पेंशन यूपीए सरकार की देन: दिग्विजय सिंह

$
0
0
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी ‘एक रैंक एक पेंशन ’ के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह यूपीए द्वारा उठाये गये कदमों का श्रेय ले रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव सिंह ने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा कि अब मोदी ने रक्षाकर्मियों के लिए ‘एक रैंक एक पेंशन’ का श्रेय लिया है. दूसरे लोगों ने जो काम किया है उसके श्रेय को हथियाने के लिए वह पूरे श्रेय के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि रक्षाकर्मियों के लिए ‘एक रैंक एक पेंशन’ का निर्णय दो साल पहले यूपीए सरकार द्वारा लिया गया था, बजट में धन मुहैया कराया गया और वह इसका श्रेय ले रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिये सियाचिन का औचक दौरा किया और देश की सुरक्षा में सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की.

मोदी ने कहा, ‘वन रैंक वन पेंशन के बिना कितने दशक बीत गए. यह मेरे भाग्य में था कि वन रैंक वन पेंशन का काम पूरा हुआ तथा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इस पर हम गर्व कर सकते हैं. सरकार इस काम को लेकर प्रतिबद्ध है.’

भारत एशिया का सबसे शक्तिशाली देश: जॉन कैरी

$
0
0
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भारत को असीम उर्जा और शक्ति से भरपूर देश बताया है. कैरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया यात्रा एक ऐसा क्षण था जब भारतीयों और अमेरिकियों को सही मायने में यह अहसास हुआ कि दोनों 'स्वाभाविक साझेदार'एक साथ मिलकर कितना कुछ हासिल कर सकते हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के मुख्यालय में यहां पहले दीपावली उत्सव में कल कैरी ने कहा, 'पूरी दुनिया के मुकाबले यहां मौजूदा लोगों को यह बहुत अच्छी तरह पता है कि भारत निश्चित रुप से असीम उर्जा और शक्ति संपन्न देश है.'


दीये जलाने के बाद कैरी ने कहा, भारत दक्षिण एशिया का सबसे बडा राष्ट्र है और पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान, हमें भारत और अमेरिका के बीच अपने पहले से ही घनिष्ठ संबंधों को और आगे ले जाने का एक अविस्मरणीय अवसर मिला और आप में से बहुत से लोग उस वक्त यहां मौजूद रहे होंगे जब उप राष्ट्रपति जो बाइडेन और मैंने एकदम यहीं, इसी मंच पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया था. शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि मोदी की यात्रा वह क्षण था जब भारतीय और अमेरिकियों को सही मायने में यह अहसास हुआ होगा कि दोनों देश एक साथ मिलकर क्या कुछ हासिल करने में सक्षम हैं.

कैरी ने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड सकते हैं, दोनों देशों में युवाओं के लिए अवसर पैदा कर सकते हैं, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला कर सकते हैं तथा विज्ञान और तकनीक की सीमाओं को तोडकर असीम प्रगति हासिल कर सकते हैं. कैरी ने कहा, उस क्षण को जितनी खूबसूरती के साथ प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति ने अपने शब्दों में बयान किया था, हम उसी क्षण से संबंधों को आगे बढाने को प्रतिबद्ध हैं ताकि विश्व के दो सबसे प्राचीन और विशाल लोकतंत्र सही अर्थो में हमारे संबंधों के अद्भुत और असीम रिश्तों को महसूस कर सकें.

दोनों देशों के नेतृत्व द्वारा पिछले एक दशक में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कैरी ने कहा कि दोनों ने यह साबित करने के लिए कडी मेहनत की कि भारत और अमेरिका 'स्वाभाविक साझेदार'हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका दो ऐसे आशावादी राष्ट्र हैं जो इतिहास में मौजूद निर्धारक ताकतों में यकीन नहीं करते बल्कि उनमें अपना इतिहास खुद बनाने की ताकत है. विदेश विभाग के ऐतिहासिक बेंजामिन फ्रैंकलिन कक्ष में पहली बार आयोजित दीपावली उत्सव में करीब 300 मेहमानों ने भाग लिया जिनमें भारतीय अमेरिकी समुदाय के प्रमुख लोग और दक्षिण एशियाई देशों के दूत मौजूद थे.

अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया. कैरी ने इस दौरान मोदी और ओबामा के बीच पिछले महीने की मुलाकात और दोनों के एक साथ नस्लवाद विरोधी आंदोलन के अगुवा मार्टिन लूथर किंग के स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने का भी जिक्र किया.





जम्‍मू-कश्‍मीर और झारखंड में चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 चरणों में होंगे चुनाव

$
0
0
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने शनिवार को जम्‍मू एवं कश्‍मीर व झारखंड में चुनाव की तारीखों की घोषणा की. दोनों राज्‍यों में पांच चरणों में चुनाव होंगे, जिसकी शुरुआत 25 नवंबर से होगी और आखिरी दौर का मतदान 20 दिसंबर को होगा. वोटों को गिनती 23 दिसंबर को होगी. इसके अलावा 25 नवंबर को ही दिल्‍ली विधानसभा की तीन सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे. तारीखों के ऐलान के साथ दोनों ही राज्‍यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

झारखंड और जम्‍मू-कश्‍मीर दोनों राज्‍यों में 5 चरणों में चुनाव होगा. 25 नवंबर को पहला चरण, दूसरे चरण का चुनाव 2 दिसंबर, तीसरे चरण का चुनाव 9 दिसंबर, चौथे चरण का चुनाव 14 दिसंबर और पांचवे चरण का चुनाव 20 दिसंबर को होगा.

चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने आज तक से बात करते हुए कहा कि दोनों अशांत राज्यों में चुनाव कराने की चुनौती बड़ी है, लेकिन हम स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव करा लेंगे. उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव के लिए तैयार हैं, वहां वोटर टर्नआउट बढ़ेगा. कुछ इलाकों में पानी भरा हुआ है, लेकिन चुनाव हो जाएंगे. ब्रह्मा ने कहा दिल्ली विधानसभा के मामले में 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई अहम है. अगर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करता है तो हमारा नोटिफिकेशन अपने-आप रद्द हो जाएगा.

 आपको बता दें की 2008 में जम्‍मू-कश्‍मीर की 87 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. एनसी ने कांग्रेस के समर्थन से राज्‍य में उमर अब्‍दुल्‍ला के नेतृत्‍व में सरकार बनाई. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. 2009 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा को 18-18 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस की झोली में 13 सीटें आईं और 20 सीटें अन्य को मिलीं. झारखंड में इस समय जेएमएम के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार है, जिसे कांग्रेस का समर्थन हासिल है.



80 हजार करोड़ की रक्षा परियोजनाओं को केन्द्र ने दी मंजूरी

$
0
0
केन्द्र सरकार ने शनिवार को 80 हजार करोड़ रुपये की रक्षा परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। सरकार ने तय किया है कि छह पनडुब्बियों का स्वदेशी स्तर पर निर्माण किया जायेगा, जबकि 8000 इस्राइली टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल और 12 उन्नत डोरनियर निगरानी विमान खरीदे जायेंगे।

इन निर्णयों से पहले रक्षा मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद की दो घंटे से अधिक बैठक चली जिसमें रक्षा सचिव, तीनों सेनाओं के प्रमुखों, डीआरडीओ प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

अधिकतर निर्णय नौसेना के अनुकुल रहे जो उन्नयन एवं क्षमता विस्तार की भारी कमी महसूस कर रही है। बड़ा निर्णय बाहर से खरीदने के बजाय 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से भारत में छह पनडुब्बियों का निर्माण करने का है। एक अन्य महत्वपूर्ण फैसला भारतीय सेना के लिए अमेरिका से जेवलिन मिसाइल खरीदने के बजाय 3200 करोड़ रुपये से इस्राइल से 8356 टैंक रोधी मिसाइल खरीदना है। सेना मिसाइलों के लिए 321 लांचर भी खरीदेगी।

हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लि़ 1850 करोड़ रुपये की लागत से उन्नत सेंसरों वाले 12 डोरनियर निगरानी विमान खरीदेगा। डीएसी ने 662 करोड़ रुपये से मेदक के आयुध कारखाना बोर्ड से 36 इंफेट्री फाइटिंग व्हेकिल खरीदने का निर्णय किया है। देश में छह पनडुब्बियां बनाने के निर्णय का ब्यौरा देते हुए आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब रक्षा मंत्रालय एक समिति का गठन करेगा। यह समिति अगले 6.8 सप्ताह में निजी एवं सार्वजनिक गोदियों का अध्ययन करेगी।

नीतीश कुमार के काफिले को गलत दिशा में ले जाने के आरोप में वैशाली के थाना प्रभारी निलंबित

$
0
0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को गलत दिशा में ले जाने के आरोप में आज वैशाली जिला के सदर थाना प्रभारी मोहम्मद अमानुल्लाह को निलंबित कर दिया गया .

एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार मिश्र के निर्देश पर अमानुल्लाह को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है. इससे पूर्व इस मामले में एसपी ने स्वयं एक यातायात अवर निरीक्षक को निलंबित किया था.

सूत्रों ने बताया कि गत 19 अक्तूबर को नीतीश कुमार के समस्तीपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेकर पटना लौटने के दौरान उनके काफिले को गलत दिशा में पटना के बजाए मुजफ्फरपुर के रास्ते की ओर भेज दिया गया था. लेकिन बाद में कुछ दूरी तय कर लेने पर इसका अहसास होने पर उनका काफिला सही दिशा में लौटा था .
Viewing all 78528 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>