"देहाती डिस्को"बाप बेटे की इमोशनल जर्नी है : निर्देशक मनोज शर्मा
शेखर रवजीयानी का सिंगल “रब्बा मुझे ईश्क हो गया” लाँच
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे 'कलम'वेबसाइट का शुभारंभ
नई दिल्ली -'कलम'मातृ भाषा से जुड़े साहित्य को समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए प्रभा खेतान फाउंडेशन की अपनी तरह की एक अनूठी साहित्यिक पहल है। यह फाउंडेशन के बेहद महत्त्वपूर्ण कार्यक्षेत्रों में से एक है, जो भारत और विदेश में हिंदी साहित्य के दायरे को समृद्ध और व्यापक बनाने के लिए समर्पित है। प्रभा खेतान फाउंडेशन दिल्ली में 7 मई को अपनी इसी पहल 'कलम'की वेबसाइट लॉन्च कर रहा है। हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने औपचारिक रूप से कलम वेबसाइट का शुभारंभ करने पर सहमति जाहिर की है। वे कलम वेबसाइट का शुभारंभ करेंगे। फाउंडेशन की कार्यकारी ट्रस्टी सुश्री अनिंदिता चटर्जी, अहसास वूमेन उदयपुर श्रद्धा मुर्डिया और नोएडा अहसास वूमेन शिंजिनी कुलकर्णी ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से उनके आवास पर मुलाकात की और अनुरोध किया कि वे औपचारिक रूप से कलम वेबसाइट का शुभारंभ कर इसे गरिमा प्रदान करें। इन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को भारतीय जनता पार्टी के पूर्ववर्ती, भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का हाथ से चित्रित एक चित्र भी भेंट किया। कलम का उद्देश्य हिंदी साहित्य को लोकप्रिय बनाने के साथ ही वरिष्ठ और युवा लेखकों, कवियों को उनके द्वारा सृजित साहित्य के साथ ही अपनी मातृभाषा के प्रति उनके प्रेम को उजागर करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। कलम ने 2015 की गर्मियों में जयपुर और पटना शहर से अपनी यात्रा आरंभ की थी और तब से अब तक भारत और विदेश के 40 शहरों में 550 से अधिक सत्र आयोजित किए हैं। हिंदी साहित्यिक कृतियों का आनंद लेने वाले दर्शकों, पाठकों के साथ लेखकों के एक पसंदीदा बैठक के रूप में, कलम के सत्र व्यावहारिक, प्रेरक, समृद्ध और आनंददायक होते हैं। "कलम प्रभा खेतान फाउंडेशन की एक बेशकीमती पहल है। यह भारत और विदेश के कई शहरों तक फैली है, जिसे वैश्विक पहुंच के साथ एक विशिष्ट, खास दर्शक वर्ग का सहयोग हासिल है। कलम के आकर्षक संवादात्मक सत्रों का फलक हिंदी साहित्य की पहुंच को बढ़ाने के साथ ही उसके दर्शकों को समृद्ध करता है। हर सत्र वरिष्ठ या युवा लेखक को साहित्य प्रेमियों से जोड़ने पर जोर देता है और लेखक की पुस्तकों और उनकी जीवन गाथाओं पर आधारित रोचक और जीवंत संवाद पर केंद्रित होता है।"प्रभा खेतान फाउंडेशन कोलकाता में स्थित एक गैर-लाभकारी ट्रस्ट है। प्रख्यात साहित्यकार, व्यवसायी और नारीवादी डॉ प्रभा खेतान द्वारा स्थापित इस संगठन की आधारशिला साहित्यिक और सामाजिक-सांस्कृतिक पहल को निरंतर प्रोत्साहन के साथ वैश्विक मानचित्र पर एक सांस्कृतिक राजधानी बनाने की है।
'मुंबई तरंग'के संपादक व पत्रकार दिलीपभाई पटेल सम्मानित
मुम्बई। 'लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स -2022'का आयोजन संस्था के डायरेक्टर व फाउंडर डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा मुंबई के अँधेरी (वेस्ट) में स्थित मेयर हाल में 4 मई 2022 को किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा 'मुंबई तरंग'के संपादक,पत्रकार व समाजसेवक दिलीपभाई पटेल को 'लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स -2022'से वेस्टर्न रेलवे मुम्बई के एसीपी बाजीराव महाजन, ब्राइट आउटडोर के मालिक योगेश लखानी, समाजसेविका डॉ परिन सोमानी और केसीएफ के संस्थापक व अवार्ड शो के आयोजक कृष्णा चौहान के हाथों हिंदी सिनेमा के पितामह श्री फाल्के के स्मरण में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिसके लिए दिलीपभाई पटेल ने सभी को धन्यवाद दिया।
बिहार : प्रवक्ता चयन के लिए ‘यंग इंडिया के बोल‘ कार्यक्रम का शुभारंभ
पटना. आप ऐसे भारतीय युवा कांग्रेस का प्रवक्ता बन सकते हैं.आज से कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में प्रवक्ता चयन के लिए ‘यंग इंडिया के बोल‘ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.इस अवसर पर बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है.जो सभी प्रदेशों एवं क्रमशः जिलों में लांच किया जाएगा ,जिसका लक्ष्य युवाओं को अपनी बात सशक्त माध्यम से रखने का मंच प्रदान करना है.जिसके माध्यम से 18 से 35 वर्ष के युवाओं को जिला,प्रदेश व राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद के लिए चुना जायेगा.यह पूरी प्रक्रिया तीन चरणों मे होगी. मौके पर उपस्थित चयन प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने बताया कि गुगल फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई होगी.राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का फाइनल महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर होगा.पहला चरण - जिला स्तरीय प्रतियोगिता, दूसरा चरण - राज्य स्तर प्रतियोगिता तीसरा चरण - राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होगी.प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गुगल फॉर्म भरने होंगे जिसके लिए 100 रु का शुल्क भी रखा गया है. जो 5 प्रतिभागी जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विजेता होंगे उन्हें जिला प्रवक्ता बनाया जाएगा.उसके पश्चात दूसरे चरण में उन्ही 5-5 जिला प्रवक्ताओं के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी. जो 10-10 प्रतिभागी विजेता होंगे उन्हें प्रदेश प्रवक्ता बनाया जाएगा और तीसरे चरण में जो सभी राज्यों से 10 प्रदेश प्रवक्ता होंगे. उनके बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी. जो लोग उसमें विजेता होंगे उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया जाएगा. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, शिवप्रकाश गरीब दास, अभिषेक राज, श्रीकृष्ण हरि, विकास झा, मुकुल यादव, चौधरी चरण सिंह, ईशा यादव. पूनम यादव,विशाल कुमार उपस्थित थे.
गया : ’हीट वेब से आम जनो को राहत देने के लिए गया व्यवस्था
- शहरी क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों के बाजार क्षेत्र के 1-1 भवनों को चिन्हित कर आम जनों को लू से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में लगाए कूलर’
गया.बढ़ती गर्मी अर्थात हीट वेब/लू को देखते हुए जिले में कई आश्रय स्थल बनाया जा रहा है, जिसमें मजदूर लोग, ठेला चालक, रिक्शा चालक या जो व्यक्ति लगातार गर्मी में काम करते हैं, वैसे लोगों के लिए शहर के बाजार क्षेत्र में जगह चिन्हित कर उन लोगों के लिये लू से थोड़ा निजात पाने के लिए यह बनाया गया है.ताकि लोग यहाँ पर रुक कर थोड़ी देर आराम कर सके, ठंडा शुद्ध पानी पी सके.वर्तमान में अभी पांच जगह लू/हीट वेब से बचाव के लिए शहरी क्षेत्र में आश्रय स्थल बनाया गया है तथा हर प्रखंड के बाजार क्षेत्र में 1-1 आश्रय स्थल, भवन चिन्हित कर बनाया जा रहा है तथा वहाँ हीटवेव/लू से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में पंखे/कूलर, ठंडा शुद्ध पेयजल इत्यादि व्यवस्था कराई जा रही है. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा गया क्लब में बनाए गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने वहां कुर्सी की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया.साथ ही 2 अतिरिक्त कूलर लगवाने का निर्देश दिया ताकि और अधिक संख्या में लोगों को यहां लू से राहत पहुंचाया जा सके.इसके उपरांत उन्होंने गांधी मैदान स्थित 4 रैन बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण किया.नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गांधी मैदान के रैन बसेरा में हर दिन लगभग 20 से 25 लोग ठहरते हैं.उन्होंने बताया कि दिन के अपेक्षा रात में अधिक लोग यहां आराम करते हैं.लोगों की सुविधा के लिए ठंडा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही पंखा, कूलर एवं अन्य व्यवस्थाएं लोगों के सुविधा के लिये किया गया है. जिला पदाधिकारी ने सभी आश्रय स्थल को पूरी साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.इसके उपरांत उन्होंने कहा कि पंचायती अखाड़ा तथा बैरागी डाक स्थान के रैन बसेरा में अतिशीघ्र कूलर की व्यवस्था करते हुए फंक्शनल बनाये ताकि वहां भी आम जन हीट वेब से बचाव के लिए आराम दिया जा सके.
झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 05 मई
प्रदेष युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सांसद गुमानसिंह डामोर के वक्तव्य को एडिट कर वायरल की थी डा. विक्रांत भूरिया ने
झाबुआ । रतलाम,झाबुआ आलीराजपुर के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर के नीजि सचिव सागरसिंह रावत की शिकायत पर झाबुआ कोतवाली में प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है । पुलिस ने आईपीसी की धारा 505(1)(बी), 120 बी, 499 एवं 500 के तहत मामला दर्ज किया है। उनके साथ युवक कांग्रेस आलीराजपुर के जिलाध्यक्ष दीपक भूरिया को भी आरोपी बनाया गया है।
यह था मामला
29 अप्रेल को आलीराजपुर में जनजाति सुरक्षा मंच की डिलिस्टींग रैली के दोरान सांसद गुमानसिंह डामोर ने मीडिया को एक बयान दिया था जिसमे आदिवासी से अन्य धर्मो में धर्मान्तरित हुए लोगों जनजाति आरक्षण से वंचित करने के लिये लोकसभा और राज्यसभा में कानून बनाने और इसके पहले जनजागरण कर वातावरण बनाने की मांग की गई थी । आरोप हैै कि उनके बयान के आदिवासी से अन्य धर्मो में धर्मान्तरित हुए लोगों के आरक्षण समाप्त करने संबंधित हिस्से को वीडियों से एडिट किया गया जिसके बाद वीडियों यह दिखने लगा कि डामोर आदिवासियों का आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे है, वीडियों वायरल होने और सोश्यल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपलोड होने के बाद सांसद गुमानसिंह डामोर की ओर से उनके नीजि सचिव सागरसिंह रावत ने झाबुआ पुलिस को असली वीडियों सौप कर की थी जिसके परीक्षण उपरान्त झाबुआ कोतवाली पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की ।
मनोज अरोडा को स्वयं सेवा संस्था प्रकोष्ठ का जिला संयोजक निष्ुक्त किया गया, सतत मिल रही बधाईयां
झाबुआ । मध्यप्रदेश में भाजपा औरसंगठन को मजबुत बनाने के उद्देश्य को लेकर, भाजपा संगठन द्वारा विभिन्न संगठनों में नियुक्तियां की जारही है इसी कडी में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की सहमति और जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की अनंसुशा पर मनोज अरोडा को स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है । श्री अरोडा को सौपे गये इस दायित्व को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठो के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाइ्रया दी है। मनोज अरोडा वर्तमान में वनवासी कल्याण परिषद के नगर अध्यक्ष का दायित्व बखुबी निर्वाह कर रहे है तथा नगर में विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं निराकरण की दिशा में सक्रितया से कार्य कर रहे है तथा संगठन को मजबुती दिये जाने में अहम योगदान निभा रहे है। इसके साथ ही मनोज अरोडा रोटरी क्लब अध्यक्ष के पद पर भी लगातार सेवायें दी जारही हे तथा पीडित मानवता के लिये कार्य किया जारहा है। श्री अरोडा जनसेवा को सर्वोपरी मान कर लगातार शहर में सक्रियता से विभिन्न सामाजिक संगटनों से जुडे रह कर अविराम सक्रियता के साथ कार्य कर रहे है । श्री अरोडा को उक्त दायित्व सौपे जाने पर सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजयसिंह डामोर,भाजयुमो अध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, दौलत भावसार,नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक सहित सभी भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष व्हीडी शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए मनोज अरोडा को बधाईया प्रेषित की हैै।
भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव पर सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन द्वारा किए गए दो दिवसीय आयोजन, वाहन रैली, नृत्य नाटिका के साथ शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
झाबुआ। भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव पर सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन झाबुआ द्वारा 2 एवं 3 मई को दो दिवसीय आयोजन किए गए। जिसमें प्रथम दिन शाम को दो पहिया वाहन रैली एवं रात्रि में भगवान के जीवन पर आधारित नाटिका का प्रदर्शन बाद अगले दिन सुबह शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं शाम को भगवान को ऐतिहासिक शोभायात्रा के माध्यम से शहर भ्रमण करवाया गया। समापन पर माहाआरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें विशेष रूप से क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती सूरज डामोर के साथ संतों में विहिप धर्म प्रसार के जिला प्रमुख कमलसिंह महाराज ने भी शिरकत की। जिनका समाजजनों एवं युवा संगठन की ओर से आत्मीय अभिनंदन किया गया। सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन द्वारा यह 13वां आयोजन किया गया। जिसको लेकर प्रथम चरण में बैठक बाद आमंत्रण-पत्रिकाओं का विमोचन और आयोजन की रूपरेखा तय कर अंतिम रूप देने के बाद दो दिवसीय कार्यक्रम तय किए गए। सभी आयोजन पूर्ण रूप से सफल एवं भव्य स्तर पर किए गए। जिसमें 2 मई, सोमवार को शाम 5 बजे कॉलेज मार्ग स्थित जगदीश मंदिर से दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। रैली में युवाजन केसरिया ध्वज लेकर भगवान श्री परशुरामजी के जयघोष लगाते हुए सम्मिलित हुए। यह वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समापन गोपाल कॉलोनी स्थित गोपाल मंदिर पर हुआ। जहां गोपाल मंदिर समिति की ओर से सभी का स्वागत भी किया गया। इसके पश्चात् रात्रि 8 बजे से जगदीश मंदिर पर अखिल भारतीय सर्व ब्राम्हण राष्ट्रीय महासभा महिला इकाई की ओर से नृत्य नाटिका रखी गई। जिसमें महिलाओ द्वारा विभिन्न वेशभूषाओं में सजकर भगवान के जीवन का वर्णन एवं वृतांत बताया गया। इस कार्यक्रम को समाजजनों की काफी सराहना मिली। उक्त कार्यक्रम में विशेष भूमिका अभा ब्राम्हण राष्ट्रीय महासभा की प्रदेश संयोजक श्रीमती वीणा अभय भार्गव, संभाग प्रभारी श्रीमती रेखा अश्विन शर्मा, जिलाध्यक्ष अंजु कमलेश शर्मा, तहसील अध्यक्ष सपना सत्यम् भट्ट, मंजुला देराश्री आदि की रहीं। 3 मई,मंगलवार को सुबह 9 बजे से स्थानीय आजाद चौक पर देश के वीर सपूत शहीद चन्द्रशेखर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने समाज के महिला-पुरूष और युवाजन एकत्रित हुए। यहां आजाद के जयघोष के साथ प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया। इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों ने उनके जीवन पर प्रकाश भी डाला। 10 बजे से जगदीश मंदिर पर रूद्राभिषेक का आयोजन रखा गया।
- शहर में निकाली गई ऐतिहासिक शोभायात्रा, महाआरती एवं महाप्रसादी का हुआ भव्य आयोजन, क्षेत्रीय सांसद जीएस डामोर एवं श्रीमती सूरज डामोर के साथ संतों ने भी की सहभागिता
शोभायात्रा ने रचा इतिहास
सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन की ओर से शाम करीब 5.30 बजे प्राचीन जगदीश मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आगे बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके पीछे ट्रेक्टर पर परशुरामजी एवं अन्य पात्रों की जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया गया। बडी संख्या मंे समाज का पुरूष वर्ग एक जैसी वेशभूषा कुर्ता-पजामा में सम्मिलित हुआ। ढोल-ताशों और बैंड की आवाज पर महिलाओं और युवाआंे ने जमकर नृत्य किया। विशेष वाहन पर भगवान का आदमकद चित्र विराजमान किया गया। समाज की महिलाएं भी संज-संवरकर चल समारोह में सम्मिलित हुई। सबसे पीछे विशेष रथ पर भगवान की प्रतिमा को लेकर भाजपा मंडल महामंत्री एवं वार्ड पार्षद पपीश पानेरी लेकर चले। जगह-जगह स्वागत-सत्कार का भी क्रम चला। यह चल समारोह शहर के कॉलेज मार्ग से राजवाड़ा, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, राधाकृष्ण मार्ग, राजवाडा से पुनः प्राचीन जगदीश मंदिर पहुंचा। शोभायात्रा में वरिष्ठजनों में डॉ. केके त्रिवेदी, ओमप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, राजेन्द्रकुमार जोशी, अश्विन शर्मा, राकेश त्रिवेदी, पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक आदि भी सम्मिलित हुए।
क्षेत्रीय सांसद श्री डामोर सपत्निक शामिल हुए
जगदीश मंदिर पर भगवान की महाआरती की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर एवं उनकी धर्मपत्नि पूर्व आईएएस श्रीमती सूरज डामोर ने सम्मिलित होकर समाजजनों के साथ महाआरती का लाभ लिया। बाद भंडारे का आयोजन रात्रि 8.30 से 11 बजे तक चलता रहा। मंदिर परिसर में भगवान परशुराजी की सुंदर एवं आदमकद थ्रीडी रांगोली का निर्माण युवा आशीष पांडे ने किया। उन्होंने करीब 16 घंटे में रंग-बिरंगे रंगों से यह रांगोली तैयार की, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। महाप्रसादी के दौरान समधुर भजनों एवं गीतों की प्रस्तुति युवा कलाकार उमेश पांडे, अभिषेक चतुर्वेदी एवं तन्मय नागर ने दी।
संतों का किया सम्मान
इस बीच आयोजनस्थल पर विश्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार के जिला प्रमुख कमलसिंह महाराज के साथ विहिप धर्म प्रसार जिला उपाध्यक्ष जोगाभाई सिंगाड़, जिला मंत्री राजूभाई निनामा, अन्य जिला पदाधिकारियों में अंतिम शर्मा, सुनिल भट्ट, जोगड़ाभाई आदि ने भी भगवान परशुरामजी के चित्र पर नमन कर सभी का सर्व ब्राम्हण समाज एवं युवा संगठन की ओर से पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्पवर्षा कर तथा शाल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया। दो दिवसीय आयोजन की सफलता पर सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन ने सभी का आभार माना।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस का निरीक्षण किया
झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देश के पालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एवं संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनिल झा, कांग्रेस पदाधिकारी श्री साबिर फिटवेल एवं भाजपा पदाधिकारी श्री किशोर भाबर द्वारा कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के समीप में स्थापित नवीन ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस का निरीक्षण किया एवं संधारित रजिस्टर में हस्ताक्षर किए। यहां पर मशीनों के सुरक्षित संधारण एवं सुरक्षा के संबंध में बाहरी निरीक्षण (वेयर हाउस का ताला खोले बिना) दिनांक 05 मई 2022 को किया गया। इस दौरान निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थें।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समिति की समीक्षा बैठक दिनांक 06 मई, 2022 को आयोजित होगी
प्रदेश में 8 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जावेगा
झाबुआ,। प्रदेश में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाए जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाडली लक्ष्मी उत्सव की तैयारी की समीक्षा की गई। जिसमें निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर लाडली लक्ष्मी उत्सव आयोजित किए जाएंगे। लाडली लक्ष्मी उत्सव में सभी लाडली लक्ष्मी एवं उनके माता-पिताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। लाडली लक्ष्मी उत्सव सामाजिक परिवर्तन के अभियान के रूप में मनाया जाएगा। एनआईसी कक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन, एसडीएम श्री एलएन गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन , जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राधु बघेल एवं सहायक संचालक श्रीमती वर्षा डावर आदि उपस्थित रहे।
- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाडली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा
वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु कार्यालय कलेक्टर जिला झाबुआ में स्टेशनरी लेखन सामग्री की निविदाएं आमंत्रित की गई
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं कलेक्टोरेट परिसर के संचालित कार्यालयों के उपयोग हेतु आवश्यक स्टेशनरी लेखन सामग्री क्रय करने हेतु दिनांक 27 मई, 2022 तक समय अपरान्ह 03 बजे तक स्टेशनरी लेखन सामग्री की निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र दिनांक 26 मई 2022 को सांयकाल 05 बजे तक रू. 1000/- नगद भुगतान द्वारा कलेक्टर कार्यालय के जिला नाजिर को जमा कर निविदा प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है। निविदाकर्ता को धरोहर राशि 50000/- का राष्ट्रीयकृत बैंक का डिमाण्ड ड्रॉफ्ट कलेक्टर जिला झाबुआ के नाम से बनाया जाकर जमा करना होगा। निविदा की शेष शर्ते निविदा सूचना अनुसार रहेगी। निविदाकार द्वारा उक्त शर्ते शासकीय अवकाश छोड़कर कार्यालयीन समय पर जिला नाजिर से प्राप्त की जा सकती है।
मान. श्री कमल पटेल, मंत्री, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, म.प्र.शासन का जिला बडोदरा (गुजरात), नर्मदा (गुजरात), झाबुआ एवं इंदौर का दौरा कार्यक्रम
झाबुआ,। मान. श्री कमल पटेल, मंत्री, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, म.प्र.शासन का जिला बडोदरा (गुजरात), नर्मदा (गुजरात), झाबुआ एवं इंदौर का दौरा कार्यक्रम दिनांक 06 मई 2022 को दोप. 02 बजे गरूडेश्वर से खवासा, तह. थांदला, जिला झाबुआ के लिये प्रस्थान (व्हाया, नसवाडी, कावंत, अलीराजपुर, अम्बुआ, मेघनगर, थांदला)।
पुर्नघनत्वीकरण नीति योजना अंतर्गत बैठक
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यूनिसैफ के माध्यम से ग्रामों को ओडीएफ करने की कार्यशाला 05 मई से 13 मई तक आयोजित होगी
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा ई-दक्ष केन्द्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यूनिसैफ के माध्यम से झाबुआ जिले के ग्रामों को ओडीएफ करने के लिए कार्यशाला का शुभांरभ किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग भी उपस्थित थे। इस कार्यशाला के अतिरिक्त गांव में प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण सत्र 05 मई से 13 मई तक निरंतर चलेगा। यह प्रशिक्षण 03 गांव में तकनीकि के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें जनपद पंचायत मेघनगर के ग्राम बेडावली, पेटलावद जनपद पंचायत के ग्राम बामनिया, रामा जनपद के ग्राम पारा में आयोजित होगा। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामों को ओडीएफ के साथ अपशिष्ठ प्रबंधन विषय पर यूनिसैफ एवं प्रायमो संस्था के तकनीकि सहयोग से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री, उपयंत्री, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव यूनिसैफ से श्री शास्वत नायक, प्रायमो पूणे से श्री रमेश अग्रवाल , श्री आकाश गायकवाड, अनुया भिडे के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के 27 उपयंत्री 06 सहायक यंत्री एवं 06 ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित थे। इस संबंध में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि गांवों को ओडीएफ करने के लिए ग्रामीणों में अपना विश्वास जागृत कर स्वच्छता के प्रति अपना दायित्व भी निर्धारित करना होगा। गांव में शुद्ध पेयजल के लिए भी लोगों को जनजागृति के माध्यम से आपको बताना होगा। ग्रामीणों का समझाना होगा आपका गांव है, आपकों स्वच्छ रखना होगा आपकी जिम्मेदारी है।
- ई-दक्ष केन्द्र में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा शुभारंभ किया गया
विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
झाबुआ, । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह (01 से 07 मई-2022) के आलोक में नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत आज दिनांक 05 मई-2022 के पांचवे दिन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता एवं श्रम विभाग झाबुआ तथा जिला चिकित्सालय झाबुआ के सहयोग से श्रमिकों और उनके परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के उद्देश्य के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नियमित शारीरिक जांच, टीटी इंजेक्शन, स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, एचआईवी और मुफ्त दवाओं के वितरण के बारे में जागरूकता शामिल थी। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सिविल सर्जन डॉ. बी.एस. बघेल, मेडीकल ऑफिसर डॉ. एम. किराड़ तथा उनकी टीम के द्वारा सेवाऐं दी गई। उन्होंने लगभग 250 श्रमिकों एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण में कैंसर, दंत चिकित्सा, आंख, नाक, कान, खांसी जुकाम, शरीर का तापमान, ब्लडप्रेशर, शुगर आदि की जांचे की गई तथा जरूरतमंदों को दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में श्री सोलंकी जी ने कहा कि रोगियों को स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराना हर चिकित्सक की जिम्मेदारी है। मजदूरों को हफ्ते के सातांे दिन काम करने पड़ता है जिससे उनको अस्पताल जाने का समय नहीं मिलता है ऐसे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के द्वारा विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर उन्हें निःशुल्क विधिक सुविधा देने का हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। शिविर को सफल बनाने में मेडीकल टीम का योगदान सराहनीय रहा। शिविर में श्रम कानून, बंधुआ मजदूर, श्रम कार्ड, नालसा/सालसा की योजनाऐं, लोक अदालत, मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त शिविर में मेडीकल टीम एवं बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहें।
- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह (01 से 07 मई-2022) के आलोक में नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015
कॉलेज चलो अभियान
झाबुआ,। शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान के तहत जिले की आई.पी.एस. स्कूल में जाकर महाविद्यालय की टीम ने नवीन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में जाकर भ्रमण किया। इस दौरान वहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की नवीन प्रवेश प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2022-23 के बारे में समझाइश दी तथा शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में चलने वाले सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही मध्यप्रदेश शासन की उन्नत योजनाओं जैसे गांव की बेटी योजना, विद्यार्थी मेधावी योजना, छात्रवृत्ति, प्रतिभा किरण योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । महाविद्यालय टीम ने सभी छात्र छात्राओं को शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में अधिक से अधिक लोगों को प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कालेज चलो अभियान टीम के संयोजक प्रो. जेमाल डामोर, सदस्य डॉ. लोहारसिंह ब्राह्मणे, प्रो. मुकामसिंह चौहान एवं डॉ. संगीता मसानी उपस्थित रहे ।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई 2022 के संबंध में निर्देश जारी
झाबुआ,। श्री अखिलेश अर्गल मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन अत्यात्म विभाग भोपाल के द्वारा अर्धशासकीय पत्र दिनांक 02 मई से कलेक्टर महोदय को पत्र जारी किया गया है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई के संबंध में निर्देश दिए गए है। राज्य आनंद संस्थान विषय से संबंधित अंतरराष्ट्रीय/ विश्व दिवसों पर कार्यक्रम/गतिविधि का आयोजन किया जाना है। संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस हर साल 15 मई को मनाया जाता है इस अंतरराष्ट्रीय दिवस का उद्देश्य परिवार के महत्व को स्वीकार करना और दुनिया भर के लोगों को परिवारों को ,समुदाय परिवारों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर जागरूकता बढानके का है।यह वार्षिक उत्सव इस बात को दर्शाता है कि वैश्विक समुदाय परिवाकों को समाज की प्राथमिक इकाइयों के रूप में जोडता है यह दिन सभी देशों में परिवारों के सर्वोत्तम हित में एक शक्तिशाली जागृति कारक के रूप में कार्य करता है। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम अधिकांशतः बच्चों की शिक्षा, गरीबी, पारिवारिक संतुलन और परिवार के परिपेक्ष में सामाजिक मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वर्ष की थीम परिवारों नवीनतम तकनीकी है परिवार समाज के प्राथमिक ईकाई है वर्तमान दौर में नित नई तकनीक की सामाजिक जीवन को लगातार प्रभावित कर रहे हैं ऐसे में परिवारिक भी इससे अछूता नहीं है।
विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 05 मई
राजस्व कार्या की समीक्षा
खाद्य तेलों ओर तिलहन पर अधिकतम स्टॉक सीमा लागू
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के सचिव द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया है कि विदिशा जिले में भी खाद्य तेलों और तिलहन पर 31 दिसम्बर 2022 तक की अवधि के लिए फुटकर, थोक एवं बड़े उपभोक्ताओं पर अधिकतम स्टॉक सीमा लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। स्टॉक सीमा निर्यातकों, आयातको के निर्यात एवं आयात हेतु रखे स्टॉक पर लागू नहीं होगा। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि जिले में खाद्य तेल एवं तिलहन की उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए स्टॉक सीमा प्रतिबंध विभिन्न अधिनियमों के तहत लागू किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने जारी आदेश का संबंधितों को कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए खाद्य तेल एवं तिलहन व्यापारी नियंत्रण आदेश 2022 पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश प्रसारित किए है।
वन विभाग के अमले द्वारा धरपकड़ की कार्यवाही मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह का सामूहिक आयोजन 31 को आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 16 मई
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाय योजनांतर्गत विदिशा विकासखण्ड में 31 मई को सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन श्रीरामलीला मेला प्रागंण में किया गया है। विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ श्री प्रमोद कुमार खरे ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन की तिथि का हर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के माध्यम से उक्त कार्य संपादित हो रहा है।
अंतिम तिथि
विदिशा जनपद पंचायत के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह, निकाह सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम 31 मई की प्रातः दस बजे से श्रीरामलीला मेला प्रागंण में आयोजित किया गया है उपरोक्त वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र 16 मई तक प्राप्त किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अथवा जनपद पंचायत वहीं शहरी क्षेत्र के लिए विदिशा नगरपालिका में आवेदन अंतिम तिथि तक जमा किए जा सकेंगे। ततसंबंध में सहायता के लिए सम्पर्क नम्बर भी जारी किए गए है इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही श्री विजय सिंह लोधी सचिव मोबाइल नम्बर 7000258952 से तथा शहरी क्षेत्र के हितग्राही श्री सुनील सेन मोबाइल नम्बर 9329510411 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।
श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण
नेशनल लोक अदालत 14 मई को, मिलेगी छूट
बिजली कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 और धारा 138 के तहत प्रकरण बनाकर विशेष न्यायालयों (विद्युत अधिनियम) में दायर किये जा चुकें है। 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में ऐसे उपभोक्ता छूट का लाभ ले सकते है। बिजली कंपनी विदिशाके महाप्रबंधक ने बताया कि ऐसे प्रकरण जो कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किये गये है, उन्हें आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत व ब्याज की राशि 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी। बिजली कंपनी ने नेशनल लोक अदालत में लगे प्रकरणों में संबद्ध उपभोक्ताओं को उपस्थित होने की अपील की है, जिससे वे विद्युत राशि में मिलने वाली छूट का लाभ ले सकें।
राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये शिल्प कला कृतियां आमंत्रण
संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार वर्ष 2022-23 के लिये सिद्धहस्त शिल्पियों से कलाकृतियां आमंत्रित की गई है। आवेदन पत्र जिला स्तर पर प्राप्त करने के लिये अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। कृति निर्माण एवं जिला स्तर पर जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी की चयन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2022 तक कर दी जायेगी। राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया 30 नवम्बर के पूर्व एवं चयनित शिल्पियों को पुरस्कार वितरण 31 मार्च 2023 के पूर्व किया जायेगा। निगम द्वारा प्रतिवर्ष राज्य के सिद्धहस्त शिल्पियों को विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किये जाते है, पुरस्कार के रूप में प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, तृतीय पुरस्कार 25 हजार प्रोत्साहन रूपये, 15 हजार शिल्पी प्रत्येक को 15 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जोयगा।
आवेदन करने की पात्रता इन्हें रहेगी
पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र की पात्रता इन्हीं को रहेंगी, जो शिल्पी मध्यप्रदेश के मूल निवासी है। यह अनिवार्य है कि शिल्पी का पंजीयन व निवास अनुशंसा करने वाले जिले में ही हो एवं संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम या कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय में पंजीकृत है। शिल्पी अपना आवेदन संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम कार्यालय या जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत में जमा कर सकता है।
हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की पूरक परीक्षाएँ 20 जून से
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) की परीक्षाएं प्रारंभ होने की तिथियाँ मण्डल द्वारा घोषित कर दी गई हैं। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल एक विशय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विशयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएँ 20 जून, 2022 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा 21 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक तथा हायर सेकण्डरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा 21 जून 2022 से 27 जून 2022 तक संपन्न होंगी।
उक्त परीक्षाएँ नियत तिथि को प्रातः 9 बजे से 12 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होंगी।
हायर सेकण्डरी, हाईस्कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र निर्धारित षुल्क जमा कर एम.पी. अष्नलाईन के कियोस्क के माध्यम से 04 मई 2022 से हायर सेकण्डरी परीक्षा प्रारंभ दिनांक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे। पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 05 जून 2022 से आनलाईन के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेंगे।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 10 मई को
आगामी मंगलवार 10 मई को आयोजित होने वाले समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा एजेण्डा बिन्दु निर्धारित कर दिए गए हैं। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से संबंधित नलजल योजनाओं के प्रकरण तथा राजस्व से संबंधित जमीन के नामांतरण एवं बंटवारा संबंधी लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। नगरीय क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था तथा पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित नलजल योजनाओं एवं जलप्रदाय से संबंधित प्रकरणों तथा नगरीय क्षेत्र में सड़कों, नालियों, सीवरेज एवं साफ-सफाई से संबंधित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन में सभी विभागों की एक सौ दिनों से अधिक समय से लंबित आवेदन पत्रों की भी समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण करके ऑनलाइन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 05 मई
गौरव सन्नी महाजन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा चार सूत्रीय मांगो को लेकर जनहित में पत्र
- मोबाईल पर बिजली बिल और बिजली कटौती की जाए बंद गेंहू का समय सीमा में किया जाए किसानों को पूरा भुगतान
सीहोर। गौरव सन्नी महाजन ने नागरिकों के हित में गुरूवार को चार सूत्रीय मांग मुख्यमंत्री के समक्ष पत्र के माध्यम से रखी है। महाजन ने विघुत वितरण कंपनी के द्वारा मोबाईल पर शुरू की गई बिजली बिल देने की व्यवस्था और शहर सहित ग्रामीण अंचलों में की जा रही घोषित अघोषित बिजली कटौती को बंद करने सहित उपार्जन केंद्रों पर गेंहू विक्रय कर चुके किसानों को समय सीमा में भुगतान करने और सीहोर से श्यामपुर तक सीसी सड़क बनाए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में महाजन ने कहा की सैकड़ों लोगों के पास आधुनिक मोबाईल नहीं है। इस के बाद भी मध्य प्रदेश विघुत वितरण कंपनी के द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं को मोबाईल पर बिजली बिल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिस कारण अनेक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बिजली उपभोक्तओं के मोबाईल नम्बर हीं विघुत कंपनी के पास पंजीकृत नहीं है तो वही अनेक उपभोक्ताओं के लेडलाईन नम्बर कार्यालय में दर्ज है जिस कारण उनको समय पर बिजली बिल नहीं मिलेंगे। इस व्यवस्था से आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी भी खतरे में पड़ गई है कर्मचारियों का रोजगार समाप्त हो जाएगा। जनहित और आउटसोर्स कर्मचारियों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को बंद कर पहले की तरह कर्मचारियों के माध्यम से बिजली बिल घर दुकानों पर भेजे जाए।
बिजली पर्याप्त तो कटौती क्यों की जा रही
महाजन ने कहा की उर्जा मंत्री प्रद्युम्म सिंह के अनुसार प्रदेश में कोयला भरपूर है और सौर्य उर्जा संयंत्रों से भी बिजली प्राप्त कि जा रही है बिजली की कोई कमी नहीं है तो फिर ग्रामीण अंचलोंं में आठ से दस घंटे तक बिजली कटौती क्यों की जा रही है। शहरी क्षेत्र में भी बिजली गुल हो रही है गर्मी का मौसम और शादी विवाह कथा भागवत यज्ञ कार्यक्रमों के चलते बिजली नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ है। इस बिजली चलित काम धंधे भी बिजली गुल होने से ठप हो जाते है जिस से लोगों की आमदनी पर विपरीत असर हो रहा है। बिजली कटौती तत्काल बंद की जाए।
पैसा नहीं होने से किसान ले रहे है कर्जा
गौरव सन्नी महाजन ने आगे पत्र में कहा की पिछले माह 3 अप्रेल से प्रदेश में गेंहू की खरीदी सरकार ने शुरू कर दी है किसानों से सात दिनों के अंदर भुगतान कराए जाने का वादा किया गया था लेकिन एक माह बाद भी उपार्जन केंद्रों के द्वारा किसानों को राशि का भुगतान नहीं किया गया है। किसान बैंकों के चक्कर लगा रहे है बैंक वालें भी सही जबाव नही दे रहे है। पैसा नही होने के कारण किसानों को शादी विवाह के सीजन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसानों को खर्च चलाने के लिए कर्ज भी लेना पड़ रहा है। किसानों को शीघ्र भुगतान किया जाए जिससे की किसानों की परेशानियां खत्म हो।
हादसों के शिकार हो रहे है ड्राईवर
गौरव सन्नी महाजन ने सीहोर से श्यामपुर तक की पूरी तरह उखड़ चुकी डामर सड़क को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की इस सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। सड़क से डामर लगभग गायब हो गया है गहरे गडढों में गिर कर बाहक सवार घायल हो रहे है अबतक अनेक हादसे इस सड़क पर हो चुके है कई लोग घायल भी हो गए है वाहनों भी टूट फूट हो रहीं है लेकिन पीडब्ल्युडी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण यह सड़क हादसों की सड़क बन कर रह गई है। इस सड़क से सौ से अधिक गांव जुडे हुए है। जनहित में इस तीस किलोमीटर सड़क को सीमेंटेट बनाया जाए जिस से की वाहन चालको की सुरक्षा हो सकें।
चेतावनी देकर सौंपा ज्ञापन मांगों का निराकरण नहीं होने पर 313 गाडियों से की जाएगी नर्मदा मैया की परिक्रमा
- ग्राम रोजगार सहायकों/पंचायत सहायक सचिवों ने अपनी मांगों के समर्थन में किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का आयोजन
सीहोर। हाल ही में हरदा में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा सीहोर शाखा के विगत सत्र के कार्यों की सराहना करते हुए मंडल को पुरस्कृत किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती प्रेमलता रुठिया ने बताया कि मंडल को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीहोर क्षेत्र से बड़ी संख्या में पदाधिकारी पहुंचे थे। इस मौके पर शशि विजयवर्गीय को बेस्ट सचिव व नए प्रांतीय संगठन में प्रेमलता रूठिया को महिला सशक्तीकरण टीम का प्रांतीय संयोजक व प्रतिभा झवर को अखिल भारतीय संबंध प्रमुख समिति का प्रांतीय संयोजक ममता पितलिया को महिला सशक्तिकरण टीम का संयोजक बनाया गया एवं सीहोर शाखा की अध्यक्ष राजकुमारी पालीवाल सचिव संध्या विजयवर्गीय कोषाध्यक्ष लता खंडेलवाल उपाध्यक्ष रजनी बाहेती द्वारा बधाई दी गई, सीहोर शाखा की कार्य करणी का गठन भी हुआ महिला सशक्तिकरण में मंजू अग्रवाल इंदु भावसार संबंध प्रमुख सरोज सोनी ज्योति रूठिया पर्यावरण प्रमुख आभा कासट बाल विकास प्रमुख ज्योति अग्रवाल अंग देह रक्त नेत्रदान प्रमुख किरण सोनी विनीता सोनी साहित्य सेवा शशि विजयवर्गी शाखा सदस्यता विस्तार गीता सोडानी संगीता राठी आध्यात्मिक चिंतन मंजू भर्तियां पुष्पा सोनी राधा शर्मा और नीरू व्यास ने सभी को बधाई दी।
क्लाईमेट स्मार्ट विलेज परियोजना अंतर्गत जिले के 120 ग्रामों का चयन
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा में क्लाईमेट स्मार्ट विलेज परियोजना अंतर्गत सीहोर जिले के 120 ग्रामों का चयन किया गया है आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास के परियोजना संचालक ने जानकारी दी कि परियोजना में जल प्रबंधन घटक के अन्तर्गत पॉली तालाब का निर्माण होना है पॉली तालाब निर्माण में अनुमानित लागत वहां की मिट्टी संरचना के आधार पर रहेगी। परियोजना के द्वारा इस घटक के अन्तर्गत 12100 रू अनुदान राशि कार्य पूर्ण होने पर किसान के खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान की जावेगी। ऐसे पात्र कृषक जो पॉली तालाब निर्माण कराना वाहते है वे अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
घरेलू गैस का दुरूपयोग रोकने खादय एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही, संयुक्त कार्यवाही के दौरान 16 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये
संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना
प्रशासनिक कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के माध्य नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किये है। जारी आदेशानुसार श्री शैलेन्द्र हिनोतिया एसडीएम बुधनी को कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार श्री राधेश्याम बघेल संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय से एसडीएम बुधनी, श्री ब्रजेश सक्सेना एसडीएम सीहोर को संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय सीहोर, श्री अमन मिश्रा डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर को एसडीएम सीहोर पदस्थ किया गया है। श्री आनन्द सिंह रजावत डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम आष्टा पदस्थ किया गया है।श्री विजय कुमार मण्डलोई डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम आष्टा का स्थानान्तरण इन्दौर होने पर श्री मण्डलोई को इन्दौर के लिए भारमुक्त किया गया है।
सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के मध्य कार्य विभाजन
विभागीय कार्य संपादन की दृष्टि से कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले में पदस्थ सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के मध्य कार्य विभाजन का आदेश जारी किये गये है। कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा जारी आदेशानुसार श्री गोविन्द सिंह यादव सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को प्रभारी अधीक्षक भू-प्रबंधन एवं अनुविभाग आष्टा,संख्यिकी,व भू-अभिलेख संबंधी कार्य सौपे गये है। श्री अभिनव आर्य सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख नियमित,प्राचार्य पटवारी प्रशिक्षण शाला,अनुविभाग इछावर, जनसुनवाई,टीएल, विधानसभा एवं भू-अभिलेख संबंधी समस्त कार्य, श्री अनीश कुरैशी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को अनुविभाग सीहोर, जिले के सिविल न्यायालय के समस्त सीमांकन कार्य शिकायती पत्रों का निराकरण,वन एवं राजस्व सीमा मजरा टोला समस्त मीटिंग के पत्रक बीसी संबंध फोल्डर एवं भू-अभिलेख संबंधी समस्त कार्य देखेगे। श्री शैलेष सिंह ठाकुर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को अनुविभाग नसरूल्लागंज एवं बुधनी का भू-अभिलेख संबंधी समस्त कार्य करेगें।
किसान कृषि उपज का सही मूल्य, सही तौल एवं नगद भुगतान प्राप्त करें
कृषि उपज मंडी में कृषि उपज विक्रय करने आने वाले कृषकों से अपील की गई है कि सभी किसान भाई अपनी कृषि उपज खुले घोष विक्रय में नीलामी के द्वारा प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर ही मंडी के अनुज्ञप्तिवारी व्यापारियों को मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 37 के तहत अनुबंध निष्पादित करके ही फसल का विक्रय करें। यदि विक्रय की गई कृषि उपज का भुगतान उसी दिन व्यापारी द्वारा नहीं किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल मंडी प्रागंण में स्थापित शिकायत कक्ष में दर्ज कराए ताकि उसी दिन कृषि उपज का भुगतान कराया जा सके।
हायर सेकण्डरी, हाईस्कूल पूरक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी/ हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) की परीक्षाएं प्रारंभ होने की तिथियाँ मण्डल द्वारा घोषित कर दी गई हैं। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएँ 20 जून, 2022 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून तक तथा हायर सेकण्डरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा 21 जून से 27 जून तक संपन्न होंगी। हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा कर एम.पी. ऑनलाईन के कियोस्क के माध्यम से अब से परीक्षा प्रारंभ दिनॉक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे। पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 05 जून से ऑनलाईन प्राप्त किये जा सकेंगे।
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव अब 8 मई को होगा
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम अब 8 मई 2022 को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउन्ड भोपाल में सायंकाल में आयोजित होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा, जिसकी वेब लिंक पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से ग्राम पंचायत स्तर पर सभी लाड़ली बालिकाएं व उनके अभिभावक एवं शहरी स्तर पर स्थानीय लाड़ली बालिकाएं एवं उनके अभिभावक टेलीविजन , मोबाईल के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इस हेतु ग्राम पंचायत भवनों में उपलब्ध टेलीविजन सेट के माध्यम से आवश्यक बैठक व्यवस्था करते हुए कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी लाड़ली बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों की बैठक व्यवस्था करवाते हुए प्रसारण से जुड़ने की व्यवस्था की जाएगी।
मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण
केन्द्र सरकार के निर्देश पर चल रहे सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम 4.0 के अंतर्गत 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का किसी भी कारण से छूटे हुए टीकों को लगाना सुनिश्चित करना है। इसी लक्ष्य को पूरा करने की कड़ी में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का जिले में तीसरा चरण 2 मई से प्रारंभ हुआ। इस दस दिवसीय कार्यक्रम में किसी न किसी टीके की ख़ुराक से छूटी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। शासन के निर्देशानुसार घर-घर सर्वे करके स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐसे छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर उन्हें टीकाकरण स्थल तक लाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के तहत अपने बच्चों को पूर्ण टीकाकरण करवाकर जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा दिलवाने की अपील की
"आ लौट चले"योजना में पुनः स्कूल की मुख्य धारा लाने का प्रयास
समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजुकेशल) अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 09 से 12 तक ड्रापआउट शाला त्यागी विद्याथियों को पुनः स्कूल की मुख्य धारा लाने के लिये "आ लौट चलें"योजना गत माह से प्रारंभ की है। योजनान्तर्गत पूर्व में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उपलब्ध करायी गई ड्रपआउट में सम्मिलित विद्यार्थियों को उनका समग्र आईडी डालकर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा के लिए फार्म भरने की सुविधा दी गई थी। कई प्राचार्यो एवं जिला शिक्षा अधिकारियों ने इस पद्धति से परीक्षा फार्म भरने में अत्यंत कठिनाई का लेखा लिया है। "आ लौट चलें"योजना में परीक्षा फार्म भरने के लिये सरलीकृत निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय को सहमति से जारी किये जाते है। ऐसे समस्त विद्यार्थी जिनका माध्यमिक शिक्षा मंण्ल में जीवित नामांकन है। वे संबंधित को नामांकन क्रमांक दर्शाने वाला प्रपत्र अंकसूची अपलोड करना होगा। ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्होंनें 01. जनवरी 2022 को 14 वर्ष की आयु को पूर्ण कर ली है। परन्तु 18 वर्ष के नहीं हुये है पात्र होंगे। विद्यार्थियों को उनके द्वारा उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण की गयी पिछली परीक्षा की अंकसूची अपलोड करना होगी।
कुम्हारी कार्य शिल्पी, कारीगरों को प्रशिक्षण सीहोर जिले से 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाना है
कौशल विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण योजनान्तर्गत कुम्हारी कार्य शिल्पी, कारीगरों को जिला एवं संभाग तथा राज्य स्तर पर प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आवासीय रहेगा एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षण गैर आवासीय होगा। सीहोर जिले से 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति से अनुमोदित कराकर सूची 15 दिवस में मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड भोपाल भेजा जाना है। इस संबंध में पदेन जिला अधिकारी माटीकला बोर्ड ने बताया कि माटीशिल्पी, कारीगरों जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष हो एवं जो कम से कम पांचवीं उत्तीर्ण हो और जो प्रशिक्षण के इच्छुक हो से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र मध्य प्रदेश माटीकला बोर्ड सीहोर को 09 मई 2022 तक स्वीकार किए जायेंगे ।आवेदन पत्र प्रारूप एवं अन्य आवश्यक जानकारी मध्य प्रदेश माटीकला बोर्ड के सीहोर कार्यालय जिला पंचायत परिसर सीहोर) से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने की भेंट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से निवास कार्यालय में सीहोर जिले की माँ नर्मदा, श्री गणेश तथा राधा स्व-सहायता समूह की महिलाओं और माँ साक्षी मछुआ समूह के कार्यकर्ताओं ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को समूह की महिलाओं ने उनके द्वारा संचालित गतिविधियों और विपणन व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह की गतिविधियों को अधिक रोजगारोन्मुख बनाने स्थानीय स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।
12वीं सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप-2022 6 मई से देश की 27 टीमें होंगी शामिल
पिछले कुछ समय से भोपालवासी पुरुष हॉकी में बेहतरीन प्रदर्शन के साक्षी बने हैं। इसी क्रम में अब भोपाल में 6 से 17 मई तक देश की बेहतरीन महिला हॉकी खिलाड़ी अपनी हॉकी स्टिक का जादू बिखेरेंगी। मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप-2022 की शुरुआत होगी। इस चैंपियनशिप में देश की 27 टीमें अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप में मेजवान मध्यप्रदेश के अलावा चंडीगढ़, बिहार, हरियाणा, असम, बंगाल, पंजाब, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, आंध्रप्रदेश, पंडुचेरी, कर्नाटक, तमिलनाडु, अरूणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गोआ, गुजरात, केरल, तेलंगाना, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश की टीमें भाग लेंगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान सीहोर जिले के संबल योजना में 307 श्रमिकों को देंगे 6 करोड़ 86 लाख की अनुग्रह राशि
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 मई को संबल योजना में 27 हजार 68 श्रमिक परिवारों को 575 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता और निर्माण श्रमिकों के 829 परिवारों को 17 करोड़ 77 लाख रूपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित करेंगे। सीहोर जिले में लाभान्वित हितग्राहियों में 307, हितग्राही शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 27 सितम्बर, 2021 को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में असंगठित क्षेत्र के 14 हजार 475 श्रमिक परिवारों को मृत्यु सहायता के रूप में 321 करोड़ 35 लाख रूपये की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई थी। संबंल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें श्रमिक को जन्म से लेकर पूरे जीवनकाल तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। वास्तविक अर्थों में यह श्रमिकों का संबल है।
संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान संबल योजना को और अधिक हितग्राही मूलक बनाने के लिये नये स्वरूप संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे। संबल 2.0 योजना में प्रदेश के तेन्दूपत्ता संग्राहक श्रमिकों को भी असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में सम्मिलित किया जायेगा। योजना में हितग्राही द्वारा एमपी ऑनलाईन अथवा लोकसेवा केन्द्रों से आवेदन करने और आवेदन की जानकारी श्रमिक के मोबाईल पर एस.एम.एस अथवा वॉट्सप पर देने का प्रावधान किया गया है। योजना में पहले से अपात्र श्रमिक भी आवेदन कर सकते हैं। श्रम विभाग के प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा ने बताया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल तथा म.प्र. शहरी एवं ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं, जिसमें अनुग्रह सहायता योजना में दुघर्टना मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 02 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। इसी प्रकार स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख तथा अंतिम संस्कार सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। संबल योजना के अंतर्गत महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैं और श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करायी जा रही है।
एक जनवरी के बाद प्रदेश लौट रहे प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन किया जाए
मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रवासी श्रमिक, जो एक जनवरी 2022 को या उसके बाद मध्यप्रदेश लौट रहे हैं, का प्रवासी श्रमिक पोर्टल एवं रोजगार सेतु पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीयन किया जाए। श्रम विभाग ने इस संबंध में समस्त कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं। पूर्व में एक अप्रैल 2021 या उसके बाद मध्यप्रदेश लौटे प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन के संबंध में विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये थे। प्रदेश में कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के कारण मध्यप्रदेश के मूल निवासी श्रमिक, जो दूसरे राज्यों में नियोजित थे, मध्यप्रदेश वापस लौट रहे हैं या राज्य के अन्दर अन्य जिलों से लौट रहे हैं। इन सभी को शासन की विभिन्न योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ दिया जाना है। इसके लिये इनके सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ की जानी है। यह कार्य ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय के वार्ड प्रभारियों द्वारा किया जाएगा। प्रवासी श्रमिक, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी नहीं है, उन्हें सर्वे में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे सभी मूल निवासी प्रवासी श्रमिकों का सर्वे किया जाएगा, जो मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना (संबल) अथवा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना में पंजीयन के लिये पात्रता रखते हैं। साथ ही अन्य राज्यों में कारखानों/उद्योगों में नियोजित म.प्र. के मूल निवासी श्रमिक, जो मध्यप्रदेश लौट रहे हैं, का भी सर्वे एवं सत्यापन किया जाएगा। रोजगार सेतु पोर्टल URL "www.RojgarSetu.mp.gov.in"पर उपलब्ध है, जिसे मध्यप्रदेश रोजगार पोर्टल से भी जोड़ा गया है। इस पर सर्वे किये गये समस्त प्रवासी श्रमिकों की जानकारी उनके कौशल एवं निवास के जिले अनुसार उपलब्ध है। प्रवासी श्रमिकों में निर्माण श्रमिकों की 43, असंगठित श्रमिकों की 40 तथा कारखानों में नियोजित श्रमिकों की 9 श्रेणियाँ अंकित हैं। पोर्टल पर उन नियोजकों की भी जानकारी प्रदर्शित रहेगी, जिन्हें श्रमिक/मजदूरों की आवश्यकता है। प्रवासी श्रमिक इन नियोजकों से रोजगार के लिए पोर्टल पर दर्ज फोन अथवा ई-मेल से स्वयं भी संपर्क कर सकते हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा सर्वे में अंकित जिन प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराया गया है, उन्हें रोजगार सेतु पोर्टल पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक द्वारा अंकित किये जाने की कार्यवाही की जाएगी। जिला स्तर पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित होगी, जो नियमित रूप से कार्य की समीक्षा करेगी। कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं कि प्रवासी श्रमिकों संबंधी सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन कार्य कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करते हुए सुनिश्चित किया जाए। समस्त प्रवासी श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड भी अनिवार्यत: बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
असंगठित श्रमिकों की 40 श्रेणियाँ
साईकिल रिक्शा चालक, हाथठेला चालक, शहरी घरेलू कामकाजी महिला, हॉकर, फेरीवाले, कृषि कार्य, हम्माल एवं तुलावटी, बुनकर, केश शिल्पी, मत्स्य पालक, दुकान, रेस्टोरेंट व्यापार में संलग्न, परिवहन कार्य, मनरेगा कार्य, पत्थर तोड़ने तथा दलने वाले, पक्की ईंट तथा टाइल्स बनाने वाले, सिलाई करने वाले, सुगंधित तीलीयाँ एवं अगरबत्ती बनाने वाले, पापड़ अचार जेम्स आदि बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले, चमड़े का शोधन करने वले, जूतू तथा कपड़े की वस्तु एवं मरम्मत कने वाले, साफ-सफाई तथा झाडू बहारू करने वाले, रैगपिकर्स, कढ़ाई, कढ़ाई की सजावट तथा वस्त्र बनाने मेंनियोजित, आटा तेल दाल तथा चावल मिल में नियोजित, प्राइवेट सुरक्षा सेवा, प्लास्टिक उद्योग, बर्तन बनाने वाले, लकड़ी का कार्य करने वाले, दरी तथा कारपेट बनाने वाले, आतिशबाजी तथा माचिस उद्योग, डब्बे तथा पैकिंग कार्य, कबाड़ी, दुग्ध उद्योग, वनोपज कार्य, रेशम उत्पादन, कपड़ो की रंगाई, रेत खदान मिट्टी खदान, लदाई, उतराई, ठेर लगाई, पैकिंग करने, वहन करने, तौलने, मापने में नियोजित, खदानों में नियोजित, खादी हाथकरघा तथा पॉवर लूप उद्योगों में तथा शिप्ली जैसे - बढ़ई, लोहार, गारा बनाने वाले कुम्हार आदि।
लाड़ली लक्ष्मियों ने बाघा बॉर्डर पहुंचकर जवानों को किया राष्ट्रीय ध्वज भेंट
मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने की अपील
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। योजना अंतर्गत ऐसे मत्स्य कृषक, मछुआ एवं मछली के व्यवसाय से जुड़े समस्त हितग्राहियों को बैंक से मछुआ क्रेडिट कार्ड बनवाये जा रहे हैं। मत्स्य पालन हितग्राही कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग भोपाल के कार्यालयीन समय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
08 मई को आयोजित होगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, कलेक्टर ने जिले में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
डॉ.आजाद होंगे श्यामपुर के नए बीएमओ
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के पद पर विगत 22 वर्षों से पदस्थ डॉ. एचपी सिंह को हरदा जिले का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाए जाने के बाद बीएमओ श्यामपुर का प्रभार डॉ. एनआर आजाद को सौंपा गया। डॉ. एचपी सिंह को हरदा जिले के सीएमएचओ के कार्यभार के लिए कार्यमुक्त किए जाने तथा डॉ. एनआर आजाद को बीएमओ श्यामपुर बनाए जाने के आदेश आज सीएमएचओ सीहोर द्वारा जारी किए गए है।
वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह पहुंचे पिपलानी ग्रामवासियों से आगामी कन्या विवाह सम्मेलन के संबंध में की चर्चा
गया : सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया
गया. समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा जिले के सभी टोलों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के उद्देश्य से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन कम से कम 4 योजनाओं का स्थल निरीक्षण अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करे.साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि तकनीकी सहायक की मदद से हर दिन अपने क्षेत्र में पानी की समस्याओं की जानकारी लेते रहें. बैठक में प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुछ वार्डों में स्टार्टर तथा मोटर खराब होने के कारण पेयजल अवरुद्ध होने की सूचना मिली है. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया की छोटी-छोटी समस्याओं के कारण यदि किसी टोले में अब तक पेयजल आपूर्ति बंद है, उसे चिन्हित करते हुए तेजी से मरम्मती का काम करवाएं और पेयजल व्यवस्था सुचारू करावे. प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण होने के दौरान कुछ नल जल योजना की पाइप क्षतिग्रस्त हुई है, जिसके कारण जलापूर्ति बंद है. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित नल जल योजना का स्थान तथा संबंधित पंचायत में निर्माणाधीन सड़क के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ताकि पथ निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए नल जल योजना की मरम्मती कराई जा सके. इसके उपरांत उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त हिदायत दिया कि आवास योजना में किसी प्रकार का बिचौलियों का हस्तक्षेप नहीं किया जाए, इसे सुनिश्चित कराएं.यदि किसी प्रखंड में आवास योजना के पात्र लाभुकों को योजना का लाभ देने के क्रम में यदि अवैध तरीके से पैसे की मांग की जाती है, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करावे. साथ ही उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व में आवास सहायकों के विरुद्ध किए गए प्राथमिकी दर्ज का प्रतिवेदन उपलब्ध करावे ताकि संबंधित आवास सहायकों पर कार्रवाई की जा सके.
बेतिया : 8269.19 लाख रुपये के भवन का उद्घाटन हुआ
बेतिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा 16 विभागों के 188 भवनों का उद्घाटन एवं 16 विभागों के 56 भवनों का शिलान्यास किया गया. पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 8269.19 लाख रुपये के भवन का उद्घाटन हुआ एवं 17204.6500 लाख रुपये भवन का शिलान्यास किया गया.नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे बिहार में समेकित रूप से 16 विभागों के 188 भवनों का उद्घाटन (कुल राशि-120239.93 लाख रुपये) एवं 16 विभागों के 56 भवनों का शिलान्यास (कुल राशि-69715.95 लाख रुपये) किया गया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री, श्री तारकिशोर प्रसाद, श्रीमती रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री, श्री अशोक कुमार चैधरी समेत कई विभाग के माननीय मंत्रीगण एवं वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे. उक्त कार्यक्रम में पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 8269.19 लाख रुपये की लागत से विभिन्न भवनों का उद्घाटन एवं 17204.6500 लाख रुपये की लागत से विभिन्न भवनों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया. जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया.इस कार्यक्रम में माननीय सांसद, श्री सुनील कुमार सहित माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्री उमाकांत सिंह, श्री विनय बिहारी सहित जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग आदि उपस्थित रहे. उद्घाटित होने वाले भवनों में पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय, बेतिया में 2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह भवन, जिला उत्पाद कार्यालय, बेतिया का कार्यालय भवन, बैरक, हाजत, मालखाना, महिला आईटीआई, बेतिया, आईटी सेन्टर, बैरिया, जिला अतिथिगृह, पश्चिम चम्पारण, अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रक विकास कार्य के तहत पश्चिम चम्पारण जिला में प्रखंड मुख्यालय लौरिया में सद्भाव मंडप, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम, लि0 द्वारा प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय सहित योगापट्टी अंचल के सिसवा मंगलपुर पंचायत, बगहा-01 अंचल के चखनी रजवटिया पंचायत, पिपरासी अंचल के सेमरा लबेदाहा पंचायत, भितहां अंचल के भुईधरवा पंचायत, ठकराहां अंचल के मोतीपुर पंचायत, चनपटिया अंचल के उतरी घोघा पंचायत, मझौलिया अंचल के हरपुर गढ़वा पंचायत, नरकटियागंज अंचल के हरदीटेढ़ा पंचायत एवं सिकटा अंचल के पुरैना पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल शामिल है. इसी तरह शिलान्यास होने वाले भवनों में वाल्मीकिनगर में बहुउदेशीय सभागार (500 सीटर) एवं 04 ब्लॉक के 102 कमरों का अतिथिगृह, बेतिया के ऑफिसर्स कॉलोनी में डी0 टाईप आवासीय भवन (न्यू मॉडल) सहित बेलसंडी, रामनगर में 720 क्षमता आवासीय विद्यालय भवन शामिल है.प्रेक्षागृहः- 2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह, बेतिया का शिलान्यास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चम्पारण आने के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, श्री नीतीश कुमार द्वारा महात्मा गांधी की याद में किया गया.इसके निर्माण कार्य के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा कुल राशि-41.191 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. इस कार्य का कार्य प्रारंभ की तिथि 27.05.2019 एवं कार्य पूर्ण होने की तिथि 30.03.2022 है. प्रेक्षागृह की आकृति दीर्घ वृत्ताकार है. यह 5.17 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है. इसकी कुल ऊंचाई 19.60 मीटर है. इसका फ्रंट व्यू 44.46 मीटर है.इसका रिव्यू 53.54 मीटर है. इसमें कुल 09 सीढ़िया है. इस भवन में दो वीआईपी इन्ट्रेस एवं दो पब्लिक इन्ट्रेस है.इसकी छत स्टील ट्रस्ट्ड बेस ग्लमुनियम धातु से निर्मित है.इस प्रेक्षागृह में एक समय में 2000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.यह भवन पूर्णतः वातानुकूलित है. यह भवन सभी आधुनिक तकनीकी सुविधाओं (उच्च कोटि के माईक, वीडियो स्क्रीन, प्रोजेक्टर स्क्रीन) से युक्त है.इस भवन में पब्लिक के लिए अलग वेटिंग हॉल एवं वीआईपी के अलग वेटिंग हॉल है. इस भवन में मेन ऑडिटोरियम के अलावे ग्राउंड फ्लोर में प्रदर्शनी क्षेत्र, रिसेप्शन, सुरक्षा पोस्ट, कंट्रोल ऑफिस आदि है.इस भवन में उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरा लगा है.मेन ऑडिटोरियम का फर्श बम्बू फ्लोरिंग का बना हुआ है.ऑडिटोरियम का दिवाल एकॉस्टिक पैनल से बना हुआ है.भवन के पीछे पार्किंग की व्यवस्था है. भवन के सामने लैंडस्कैपिंग है.इस भवन का डिजाईन स्थानीय वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए किया गया है. अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, वाल्मीकिनगर-पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर में गंडक बराज के दक्षिण-पूर्व में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार जी के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है.यह पूर्णरूपेण प्रकृति की गोद में अवस्थित है.यह पहाड़, बराज एवं खुली वातावरण में समाया हुआ है.120.21 करोड़ की लागत से बनाया जाने वाला यह अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर 25 एकड़ भू-भाग में आच्छादित होगा. इसमें मुख्य रूप से 500 व्यक्तियों के लिए एक सभागार भवन है, 04 अलग-अलग बॉक्स में कुल-102 कमरे का अतिथिगृह है, एक विद्युत सब स्टेशन, सुरक्षा बैरक, गार्ड रूम, रोड पार्किंग एवं परिसर का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है. सभी भवनों का कुल क्षेत्रफल 16396 वर्ग मीटर है.पार्क, वैन्कवेट हॉल, थीम गार्डन, आउटडोर, एक्जिवीशन एरिया, वेटिंग एरिया और लॉबी इसकी खूबसूरती को चार-चांद लगाते हैं.इस चिर-प्रतिक्षित कन्वेंशन सेंटर के बनने से र्पिश्चम चम्पारण में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो पायेगा. इसके निर्माण हो जाने से यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साथ यहां के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ जायेंगे.यही तो है माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार जी की दूरदृष्टि एवं बिहार को विकसित करने का संकल्प.
मधुबनी : दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बारात बैरंग लौटी
मधुबनी : लोक कलाओं का होगा का होगा समग्र विकास : नीतीश कुमार
मधुबनी , बिहार नीतीश कुमार ने 40.75 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मिथिला चित्रकला संस्थान एवं मिथिला ललित कला एवं मिथिला ललित संग्रहालय का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया, जिसका सीधा प्रसारण संस्थान के ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि संस्थान के स्थापना से मिथिला चित्रकला एवं अन्य लोक कलाओं का समग्र विकास होगा, साथ ही राज्य की स्वस्थ्य लोक सांस्कृतिक परम्पराओ के संवर्धन एवं संरक्षण को भी बल मिलेगा। गौरतलब हो कि मिथिला चित्र कला संस्थान एवम ललित संग्रहालय के निर्माण से मधुबनी सहित समस्त मिथिला में हर्ष की लहर व्याप्त है। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित मंजू मिश्रा, उर्मिला देवी, सोनालिक झा, देवता देवी, अभिषेक राय, रानी झा, शिवन पासवान सहित कई कलाकारों की खुशी से छलकी आँखे, सभी ने एक स्वर में मुख्यमंत्री को कहा, धन्यवाद।उनका वर्षों का सपना जो साकार हो रहा था। मिथिला चित्रकला संस्थान के निर्देशक सह जिला अधिकारी मधुबनी अमित कुमार ने बताया कि मिथिला चित्रकला संस्थान एवं मिथिला ललित संग्रहालय के निर्माण का कार्य बिहार सरकार द्वारा प्राचीन एवं विश्व विख्यात मधुबनी चित्रकला को संरक्षित करने के साथ-साथ उसके व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कराया गया है। यह जिला मुख्यालय मधुबनी से 6 किलोमीटर उत्तर पश्चिम पर अवस्थित है। निर्माण हेतु कुल उपलब्ध स्थल लगभग 7.85 एकड़ है। इस परिसर में कई ब्लॉक अवस्थित हैं। एडमिन एंड एकेडमिक ब्लॉक, फैकल्टी आवास, निदेशक आवास, मल्टीपरपस हॉल, हॉस्टल ब्लॉक आदि का निर्माण कराया गया है। मिथिला ललित संग्रहालय का निर्माण लगभग 0.60 भूभाग पर कराया गया है, तथा भवन जी प्लस टू स्ट्रक्चर का बना हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्थान के निर्माण से इसके आसपास के क्षेत्र भी विकसित होंगे, वही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार का भी सृजन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की हस्तकला की महान परंपरा को सिंचित और संवर्धित करने के उद्देश्य से मिथिला चित्रकला संस्थान और मिथिला के उल्लेखनीय इतिहास से लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से मिथिला ललित संग्रहालय की स्थापना एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे मधुबनी की सांस्क़ृतिक विरासत एवं गौरव को काफी बल मिलेगा। मिथिला चित्रकला संस्थान एवं ललित संग्रहालय के अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ो की लागत से बने आटीआई भवन जयनगर, महिला आटीआई,भवन मधुबनी,कम्प्यूटर डेटा केंद्र सह रिकॉर्ड रूम खुटौना एवं बाढ़ आश्रय स्थल का भी उद्घाटन किया गया। इसके निर्माण से जिले में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति होगी, वही शैक्षणिक वातावरण का भी निर्माण होगा। कार्यक्रम के उपरांत जनप्रतिनिधियों एवम वरीय अधिकारियों ने समस्त परिसर का अवलोकन भी लिया। उक्त कार्क्रम में रामप्रीत मंडल, सांसद झंझारपुर, घनश्याम ठाकुर, विधान परिषद सदस्य, अंबिका गुलाब यादव, विधान परिषद सदस्य, पद्मश्री बउआ देवी, पद्मश्री दुलारी देवी, मनीष कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा, अमित कुमार, जिलाधिकारी सह निदेशक, मिथिला चित्रकला संस्थान, सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, प्रख्यात कलाकार विमला दत्त, गोपाल दास, विभा दास, शांति पासवान, महानमा देवी, बालेन्दु पांडेय, उप निदेशक, मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी, परिमल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कलाकार आदि उपस्थित थे।
बिहार : बेटी ने अपने शिक्षक पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया
बिहार : अब 50 प्रतिशत क्लास होंगे ऑनलाइन!
कश्मीरी पंडितों के लिए 2 विस सीटें रिजर्व : रिपोर्ट
राज ठाकरे को शिवसैनिकों का जबर्दस्त समर्थन
तीन यूरोपीय देशों का दौरा कर स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली, मई पांच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों का दौरा पूरा कर बृहस्पतिवार को स्वदेश लौट आए। इस दौरान उन्होंने व्यापार, ऊर्जा और हरित प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए कई द्विपक्षीय बैठकें कीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने स्वदेश वापसी के लिए विमान पर सवार होने से पहले अभिवादन करते प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की तीन दिवसीय यात्रा बेहद सार्थक रही। व्यापार और निवेश संबंध आगे बढ़े, नयी हरित साझेदारियां बनीं, नवोन्मेष व कौशल विकास को लेकर सहयोग को बढ़ावा दिया गया तथा यूरोपीय साझेदारों से सहयोग की भावना को मजबूती प्रदान की गई।’’ इससे पहले, प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर अपनी फ्रांस यात्रा को ‘‘बहुत सार्थक’’ बताया। मोदी ने कहा, ‘‘फ्रांस का मेरा दौरा संक्षिप्त था लेकिन यह बहुत सार्थक रहा। मुझे और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को विभिन्न विषयों पर चर्चा करने का अवसर मिला। शानदार आवभगत के लिए मैं उनको और फ्रांस की सरकार को धन्यवाद देता हूं।’’ अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मोदी ने मैक्रों के साथ विस्तृत वार्ता की। कुछ सप्ताह पहले ही मैक्रों फिर से फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए हैं। यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले के बीच मोदी और मैक्रों ने द्विपक्षीय, आपसी हितों के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बुधवार की रात को मैक्रों से अकेले में तथा प्रतिनिधि स्तर पर गहन वार्ता की। मोदी और मैक्रों ने यूक्रेन में संघर्ष के क्षेत्रीय तथा वैश्विक प्रभावों पर चर्चा की और इस मुद्दे पर समन्वय बढ़ाने को लेकर सहमति व्यक्त की। यूक्रन का मुद्दा भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी प्रमुखता से उठा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और फिनलैंड, आइसलैंड, स्वीडन, नॉर्वे और डेनमार्क के उनके समकक्षों ने भाग लिया। इसमें मोदी ने कहा कि भारत का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में कोई भी देश विजयी नहीं होगा क्योंकि सभी को नुकसान होगा और विकासशील तथा गरीब देशों पर इसका ‘‘अधिक गंभीर’’ प्रभाव पड़ेगा। मोदी की यह यात्रा यूक्रेन संकट के बीच और ऐसे वक्त में हुई है, जब रूस के खिलाफ यूरोपीय देश लगभग एकजुट हैं।
परिसीमन आयोग भाजपा की विस्तार इकाई है : महबूबा
श्रीनगर, पांच मई, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर पर परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि यह आयोग ‘भाजपा की विस्तार इकाई बन गया’ है। महबूबा ने अनंतनाग में एक समारोह में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘किस परिसीमन की बात कर रहे हैं आप? उस परिसीमन आयोग की, जो भाजपा की विस्तार इकाई बन गया है? उसने जनसंख्या के बुनियादी मानदंड की अनदेखी की है और उनकी इच्छाओं के विपरीत क्षेत्रों को जोड़ा या घटाया है। हम इसे खारिज करते हैं, हमें इसमें कोई भरोसा नहीं है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता के अधिकार कम करने के लिए आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘परिसीमन आयोग उसी सोच का हिस्सा है जिसके तहत अनुच्छेद 370 का प्रावधान समाप्त किया गया। उद्देश्य जम्मू कश्मीर की जनता के अधिकारों को कम करना और उन्हें कमजोर करना है। यह जनता के अधिकार कम करने का एक और तरीका है।’’ चुनाव में पीडीपी की भागीदारी संबंधी प्रश्न पर पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कौन से चुनाव? चुनाव की कोई संभावना नजर नहीं आती। हमें कुछ नहीं पता।’’
झारखंड : खूंटी में पीएलएफआई के तीन सदस्य गिरफ्तार
खूंटी (झारखंड), पांच मई, झारखंड के खूंटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन सदस्यों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि तपकरा थाना क्षेत्र के रोन्हें-चम्पाबाहा जंगल में तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि टीम ने पीएलएफआई के गोविन्द मांझी एवं दो अन्य सदस्यों को 12 बोर की एक बंदूक, तीन कारतूस, चंदा रसीद, तीन मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल के साथ आज गिरफ्तार किया। अमन कुमार ने बताया कि गोविन्द मांझी के खिलाफ आधा दर्जन आपराधिक मामले तोरपा और रनिया थाने में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मांझी के साथ पकड़े गए दो सदस्य नक्सली संगठन में नये हैं।