गेयटी थियेटर में द्वितीय मनोहर सिंह स्मृति नाट्य समारोह
धर्मशाला, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । 25 से 29 अप्रैल तक भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के सौजन्य से 25 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2015 तक ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में किया जा रहा है। द्वितीय मनोहर सिंह की स्मृति नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दते हुए कहा कि मनोहर सिंह स्मृति नाट्य समारोह में देशभर के प्रसिद्ध रंगमंच निर्देशकों द्वारा निर्देशित नाटकों का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार समारोह के प्रथम दिन मुम्बई की मनोज जोशी क्रिएशनस के मनोज जोशी द्वारा निर्देशित हिन्दी नाटक चाणक्य का मंचन किया जाएगा। 26 अप्रैल को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली की रेपर्टरी कंपनी के वमन केंद्रे द्वारा निर्देशित हिन्दी नाटक ‘गज़ब तेरी अदा’ का मंचन किया जाएगा। 27 अप्रैल को गणेश सी शिवे द्वारा निर्देशित ‘तमाशा एवं लावणी नृत्य’ प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि अन्य 28 अप्रैल को इंफाल के कोर्स रेपर्टरी थियेटर के थवाई थियम द्वारा निर्देशित मणिपुरी नाटक ‘बचाए’ का मंचन किया जाएगा। समारोह के अंतिम दिन 29 अप्रैल को दिल्ली के थियेटर वाले समूह के रामजी बाली द्वारा निर्देशित हिन्दी नाटक ‘कोई बात चले’ का मंचन किया जाएगा। समारोह को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए प्रवेश पास गेयटी थियेटर में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। गेयटी थियेटर में बैठने की व्यवस्था भी पहले आओ पहले स्थान पाओ के आधार पर होगी।
मुख्यमंत्री ने की राज्य लोक सेवा आयोगों की भूमिका की सराहना
![himachal news]()
धर्मशाला, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि जनसेवक निष्पक्ष और चुनी हुई सरकार के राजनीतिक स्वरूप के निरपेक्ष सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन में सक्षम होने चाहिए। मुख्यमंत्री आज यहां राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के 17वें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को सार्वजनिक पदों पर आसीन व्यक्तियों से ईमानदार एवं प्रभावी सेवाओं की अपेक्षा होती है। उन्होंने कहा कि सेवाएं परिणामोन्मुखी, भ्रष्टाचार रहित और सरलता से प्राप्त होनी चाहिए। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों का राष्ट्रीय सम्मेलन लोक सेवा आयोगों की कार्यप्रणाली से संबंधित विचारों, अनुभवों और प्रचलनों के आदान-प्रदान का एक प्रभावी मंच है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सम्मेलन संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोगों की कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाने में लाभकारी सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन आयोगों को एक दूसरे के अनुभवों से सीखने और इस सीख को रोजग़ार चाहने वालों के लाभ के लिए अपने संस्थानों में दोहराने में सक्षम बनाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में अवगत करवाया गया है कि राज्य लोक सेवा आयोगों के समक्ष आने वाली समस्याओं एवं विभिन्न अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सम्मेलन में दक्षता लाने के उद्देश्य से सूचना प्रोद्योगिकी की अद्यतन जानकारियां, पारदर्शिता, जवाबदेही और सभी हितधारकों को शीघ्रता से आवश्यक सेवाएं प्रदान करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग जैसी संस्थाओं की बेहद आवश्यकता है, जो विभिन्न भर्तियों और पदोन्नतियों के कार्य को राजनीतिक प्रभाव से मुक्त होकर करती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा आयोगों द्वारा चयनित अधिकारियों को यह ज्ञात होना चाहिए कि उनकी असली स्वामी जनता है और उन्हें एक सच्चे एवं विश्वसनीय सेवक की तरह व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पद का उपयोग जन सेवा के कार्य में स्वयं को समर्पित करके करना चाहिए। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह हमेशा संवैधानिक संस्थानों की स्वतंत्रता, सम्मान और मज़बूती के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग की पवित्रता बनाए रखने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को आधिकारिक दर्जा और प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के समतुल्य अन्य विशेष अधिकार प्रदान किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा आयोगों की विश्वसनीयता आयोग के पदाधिकारियों की ईमानदारी, दक्षता एवं सत्य निष्ठा पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोगों को राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है। श्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आयोग द्वारा श्री केएस तोमर की अध्यक्षता में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं, जो भविष्य की नई चुनौतियों का सामना करने में मददगार होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इसे देशभर में अपनी तरह का अनूठा संस्थान बनाने के दृष्टिगत उठाए जा रहे रचनात्मक कदमों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आयोग को पूर्ण वित्तीय एवं संचालन सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि सभी लोक सेवा आयोग समाज की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के साथ अपने संवैधानिक दायित्वों का प्रभावी, निष्पक्ष एवं दक्षता पूर्ण तरीके से निर्वहन करते रहेंगे।श्री वीरभद्र सिंह ने विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों को सम्मानित भी किया। संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के सम्मेलन सांझी रूचियों एवं चिंताओं के सन्दर्भ में सूचनाओं के आदान-प्रदान का उचित मंच उपलब्ध करवाते हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर सुशासन प्रदान करने पर अधिक ध्यान दिए जाने के चलते लोक सेवा आयोगों का यह दायित्व है कि वे पारदर्शिता एवं जवाबदेही के सिद्धांतों को और बल देते हुए अपने सवैंधानिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए सेवा प्रदायी तंत्र में गति एवं पूर्ण वस्तुनिष्ठता सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए ऑनलाईन परीक्षा तंत्र के विकास एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दिया। इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर ने मुख्यमंत्री और अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा 5.27 करोड़ रुपये की लागत की ई-गवर्नेंस परियोजना केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सौंपी है और इसकी मंजूरी पर भविष्य में ऑन लाईन परीक्षाओं का रास्ता प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 2.80 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल लाईब्रेरी का निर्माण प्रस्तावित है। इस लाईब्रेरी के बनने से विभिन्न प्रकार की राज्य सेवा परीक्षाओं की तैयारी के इच्छुक अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन एवं आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, उद्योग मंत्री श्री अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष श्री वी.के.शर्मा, अधीनस्थ चयन बोर्ड के अध्यक्ष श्री जे.आर. ठाकुर, मुख्य सचिव श्री विनित चैधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका के अतिरिक्त देश भर के राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
समस्त अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों व न्यायालयों के आस-पास ध्वनि प्रदूषण पर रोक
धर्मशाला, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । जिला मैजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त सी.पॉलरासु ने माननीय राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल, नई दिल्ली के सर्किट बैंच शिमला के दिनांक 20 नवम्बर, 2014 के आदेशों की अनुपालना में ‘‘साईलैंस जॉन’’ के नियम 2;बद्ध ध्वनि प्रदूषण नियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुुए जिला कांगड़ा के सभी अस्पतालों, सभी शिक्षण संस्थानों और न्यायालाय परिसरों के 100 मीटर के दायरे के भीतर कोई भी शोर, ऊंची आवाज में लाऊडस्पीकर इत्यादि चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ताकि शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी, अस्पताल में भर्ती रोगी को परेशानी का सामना न करना पड़े तथा अन्य कार्य बाधित न हों। उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
केवल सिंह पठानिया ने सुनी जन समस्याएं
![himachal news]()
धर्मशाला, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । वन निगम के उपाध्यक्ष, केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुन्दला में लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास को गति प्रदान करने के लिए अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गरीब परिवार के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने गरीब परिवार की लड़कियों की शादी एवं गरीब परिवार के बीमार व्यक्तियों के ईलाज के लिए लाखों रुपए की सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही गरीबों की हितेषी रही है। श्री पठानिया ने इस मौके पर ग्राम पंचायत मुन्दला में लोगों की पानी की समस्या को देखते हुए हैंडपंप में मोटर प्रदान की जिससे इस पंचायत के लोगों की पानी की समस्या से राहत मिलेगी। इसके लिए पंचायत के लोगों ने श्री पठानिया का धन्यवाद किया। पंचायत के लोगों की मांग पर उन्होंने इस क्षेत्र की सडक़ की मुरम्मत के कार्यों को एक माह के भीतर करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एक मिनी बस चलाई जाएगी जो बाया मुन्दला जाएगी जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने महिला मंडल मुन्दला को 1,50,000 रुपए मुख्यमंत्री से दिलाने की भी घोषणा की। पंचायत समिति सदस्य सरिता सैणी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर देवदत्त शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, महिला मंडल प्रधान बीना देवी, पंचायत प्रधान डढ़म्ब मधुबाला, राजेश्वरी देवी पंचायत प्रधान नेरटी, पूर्व प्रधान बीना चौधरी और हुकम चंद, नीना ठाकुर, मुनीष पटियाल, बलवीर चौधरी, प्रकाश चंद, सलोचना देवी, संजय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भोरंज में मार्केटिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव : कौशल
- 122 लाइसेंसों के नवीनीकण के लिए मिली अप्रूवल
- सुजानपुर में मार्केट यार्ड खोलने पर भी की गई चर्चा
हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कृषि मंडी उपज समिति ने भोरंज में कुलेक्शन एंड मार्केटिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया है ताकि भोरंज क्षेत्र के किसानों को विपणन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी जिला कृषि मंडी उपज समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने शनिवार को दोसडक़ा में एपीएमसी की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि जिला कृषि मंडी उपज समिति किसानों को उनके उत्पादों के विपणन की बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है तथा इसी दिशा में जिला में चरणबद्व तरीके से नए मार्केटिंग सेंटर खोले जा रहे हैं। प्रेम कौशल ने कहा कि त्रैमासिक बैठक में सुजानपुर में प्रस्तावित मार्केट यार्ड खोलने की प्रक्रिया पर भी गहनता से चर्चा की गई है ताकि सुजानपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों को लाभाविंत किया जा सके। प्रेम कौशल ने कहा कि जिला में मार्केटिंग कमेटी किसानों तथा आढ़तियों के बीच बेहतर तालमेल कायम कर किसानों के हितों को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है इसके साथ ही किसानों को उत्पादों के विपणन के टिप्स देने के लिए कैंप समय समय पर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि किसान अपने उत्पादों पर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकें। उन्होंने कहा कि मंडी समिति के परिसर में ही रोजाना थोक भावों की सूची भी प्रदर्शित की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर मनमाने दामों सब्जियों की खरीद फरोख्त नहीं हो सके और किसानों के साथ साथ उपभोक्ताओं को भी लाभ हो सके। कौशल ने कहा कि फ्लाइंग स्कावयड भी गठित किए गए हैं जो कि नियमित तौर पर निरीक्षण सुनिश्चित कर सकें। एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने कहा कि मीटिंग में जनवरी 2015 से लेकर मार्च 2015 की आय व्यय रिपोर्ट को भी अप्रूव की गई। उन्होंने बताया कि गत वितीय वर्ष में जिला कृषि मंडी उपज समिति की कुल आय एक करोड़ आठ लाख रही है जबकि व्यय एक करोड़ छह लाख हुआ है इसमें मार्केट फीस से 75 लाख 82 हजार की आमदनी हुई है। इस मीटिंग में 122 पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण के लिए भी अप्रूवल दी गई। मीटिंग में मार्केटिंग कमेटी सचिव सहित कमेटी के विभिन्न सदस्य भी मौजूद रहे।
स्कूल मुखिया प्री मैट्रिक छात्रवृति के बच्चों को प्रेरित करें
हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । केन्द्रीय प्रायोजित छात्रवृति योजनाओं के तहत अल्प संख्यक समुदाय तथा अस्वच्छ व्यवसाय के विद्यार्थी प्री मैट्रिक छात्रवृति के लिये आवेदन की तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। यह जानकारी उप शिक्षा निदेशक, उच्चतर सोमदत्त संख्यान ने दी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय उच्च पाठशाला तथा निजी पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों एवं मुख्याध्यापकों से कहा है कि वे संबन्धित वर्ग के बच्चों को छात्रवृति के लिये आवेदन सीधे तौर पर उप शिक्षा निदेशक, प्रारम्भिक, हमीरपुर के कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबन्धित मुखियों से कहा है कि वह बच्चों को छात्रवृति के बारे में प्रार्थना सभा में आवेदन के लिये प्रेरित करें और इसकी सूचना और सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेें। उन्होंने बताया कि संबन्धित छात्रवृतियों के मामले उप शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक कार्यालय के माध्यम से शिक्षा निदेशालय प्रारम्भिक को भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी की लिये निदेशालय की वैबसाईट देखें।
पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला परिषद् हमीरपुर को राष्ट्ीय पुरस्कार से सम्मानित
- ऽ 24 अप्रैल 2015 को विज्ञान भवन दिल्ली में माननीय प्रधान मन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी इन्हें करेंगे सम्मानित
हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । पंचायत सषक्तिकरण एवं जवावदेही एवं प्रोतसाहन योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर हिमाचल प्रदेष से जिला परिषद् हमीरपुर का चयन राष्ट्ीय पुरस्कार हेतु हुआ। इसके अतिरिक्त राष्ट्ीय पुरस्कार हेतु इसी जिला की पंचायत समिति भोरंज तथा विकास खण्ड विझडी की गा्रंम पंचायत पाहलू को उक्त पुरस्कार हेतु चयन किया गया है। अध्यक्षा जिला परिषद् हमीरपुर श्रीमति सरला शर्मा, श्रीमति सत्या देवी अध्यक्षा पंचायत समिति भोरंज तथा श्री मलकीयत सिंह प्रधान ग्रांम पंचायत पाहलू को दिनांक 24.04.2015 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उक्त राष्टी्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह राष्टीृय पुरस्कार च्म्।प्ै योजना के तहत तीन स्तरीय पंचायतों (जिला परिषद्, पंचायत समिति एवं गा्रंम पंचायत ) को पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदान किया जाता है माह अक्तूवर 2014 में निदेषक पंचायती राज षिमला ने प्रदेष की समस्त जिला परिषदों पंचायत समितियों एवं ग्रांम पंचायतों से च्म्।प्ै योजना के तहत पुरस्कार पाने हेतु आवेदन करने के लिए निर्देषित किया। जिनका चयन जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय कमेटियों द्वारा निरीक्षण करने उपरान्त प्रस्तावना राष्ट्ीय स्तरीय कमेटी को भेजी। राष्ट्ीय स्तरीय कमेटी ने इन पंचायतों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण माह मार्च 2015 में करने उपरान्त राष्टीय पुरस्कार हेतु चयन किया। ग्रंाम पंचायत पाहलू को इससे पहले भी वर्ष 2009 में स्वच्छता में अच्छा कार्य करने पर वाल्मिकी पुरस्कार से जिला स्तर पर व वर्ष 2011 में राष्ट्ीय स्वच्छता पुरस्कार (छळच्द्ध एवं वर्ष 2012 में राज्य स्तर पर अटल आदर्ष पंचायत पुरस्कार योजना के तहत प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। यह इस जिला के लिए वहुत सम्मान की बात है कि उक्त च्म्।प्ै योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले तीन स्तरीय पंचायतों (जिला परिषद्, पंचायत समिति एवं गा्रंम पंचायत स्तर) का पुरस्कार इसी जिला को मिल रहा है।
बैहल पंचायत घर तथा जंज घर जनता को समर्पित
![himachal news lakhanpaal]()
हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । बड़सर विधान सभा क्षेत्र में 1.50 करोड़ रूपये व्यय कर सडक़ के किनारे क्रेस बैरियर लगाए गये हैं ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके । यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्र दत्त लखनपाल ने ग्राम पंचायत बैहल में 8 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित पंचायत भवन तथा 2.75 लाख रूपये की लागत से निर्मित जंज घर का लोकार्पण करने के उपरान्त एकत्रित लोगों का सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व के विस बड़सर में प्रत्येक क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़सर को आदर्श विस क्षेत्र बनाने के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पर्यटन, पेयजल इत्यादि विभिन्न सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही हैं। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिये आपसी समन्वय स्थापित कर बिना किसी भेदभाव से सहयोग प्रदान करें ताकि विकास कार्यों में और तीव्रता लाई जा सके। उन्होंने कहा कि बड़सर विधान सभा क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक पर्र्यटकों को इस क्षेत्र की ओर आकर्षित किया जा सके तथा युवाओं को भी स्वरोज़गार के अवसर उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि बिझड़ -धंगोटा-समताणा सडक़ के अपग्रेडेशन के लिये 9.5 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि डीपीआर स्वीकृत होने के तुरन्त बाद कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा । इससे पहले जिला परिषद सदस्य यशवीर पटियाल, ब्लाक समिति सदस्य सुरजीत सिंह और स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने भी जनसभा को संबोधित किया । इस मौके पर उप प्रधान जसवंत सिंह, वत्तन सिंह, निक्का राम, रोमा देवी, कर्म सिंह राणा, किशन , रेखा डटवालिया, संजय पटियाल, जगदीश, सुबेदार इन्द्र सिंह, दिवेन्द्र राणा के अतिरिक्त बीडीओ बिझड़ प्रीतपाल सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सीडीपीओ नरेन्द्र चौहान उपस्थित रहे।
उपायुक्त 21 अप्रैल को करेंगे प्रैस वार्ता
हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर 21 अप्रैल को 3:00 बजे प्रैस वार्ता करेंगे जिसमें जिला में गत एक वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी ।
प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिये खुला संवाद 21 अप्रैल को: रोहन चंद ठाकुर
हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । 21 अप्रैल को सिविल सर्विसज डे के अवसर पर हमीर भवन में 4:30 बजेे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रशासनिक अधिकारी युवाओं को परीक्षा में सफल होने के टिप्स देंगे। यह जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के कई युवा प्रशासनिक सेवाओं में जाने के इच्छुक होते हैं लेकिन जानकारी अभाव में कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते इसी के दृष्टिगत हमीरपुर जिला के युवाओं के लिए सिविल सर्विसज डे के उपलक्ष्य पर खुला संवाद कार्यक्रम निर्धारित किया गया है तथा इसमेंं कोई भी युवा भाग ले सकता है।
बडैहर में 26 अप्रैल को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । सचिव, जिला रैड क्रॉस सोसायटी एवं सहायक आयुक्त डॉ अशीष शर्मा ने जानकारी दी कि उपमण्डल भोरंज के गांव बडैहर में 26 अप्रैल को जिला रैड क्रॉस सोसयटी के सौजन्य से एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नाक, कान, गला, चर्म रोग, हड्डियों से संबन्धित बीमारियों की मौके पर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में महिला चिकित्सक भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में हेमोग्लोविन, शुगर, सांस से संबन्धित (फेफड़ों) और श्रवण शक्ति आदि टैस्ट मौके पर किए जाएंगे। उन्होंने लोगों को इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया है।
जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता 22 अप्रैल सलासी में
हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 22 अप्रैल किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न दल भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी, नीलम चंदेल ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सांस्कृतिक दल को राज्य स्तरीय लोक नृत्या प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दलों को अपनी पारम्परिक भेशभूषा, वाद्य यन्त्रों सहित लोक नृत्य की प्रस्तुति देनी होगी। अधिक जानकारी के लिये डीएलओ के दूरभाष संख्या 98171 58634 पर सम्पर्क स्थापित कर सक ते हैं।
स्वास्थ्य,राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह 22 को हमीरपुर में
हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । स्वास्थ्य , राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह 22 अप्रैल को हमीरपुर प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी । उन्होंने बताया कि कौल सिंह हमीरपुर में 1 बजे पहुंचने के उपरान्त प्रस्तावित मैडिकल कॉलेज के लिये स्थान व क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण करेगें तथा जन समस्याएं सुनेगें। उन्होंने बताया कि मंत्री सायं 6 बजे घुमारवीं के लिये प्रस्थान करेंगे।
कांग्रेस सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से काम कर रही
ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता रमेश धवाला ने कहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के मामले में कांग्रेस सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह केंद्रीय विश्वविद्यालय के बारे में हर क्षेत्र में अलग बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जब देहरा या ज्वालामुखी में आते हैं तो उनका बयान होता है कि कुछ कॉलेज यहां पर भी खोले जा सकते हैं, लेकिन जब धर्मशाला जाते हैं तो धर्मशाला से बढिय़ा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए कोई जगह न होने की बात करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देहरा व धर्मशाला दोनों जिला कांगड़ा का हिस्सा हैं, लेकिन देहरा की अनदेखी इसलिए की जा रही है कि यहां के विधायक भाजपा के हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला व देहरा दोनों स्थानों पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिस्से बन जाने से दोनों क्षेत्रों को अधिमान देकर जनता की भावनाओं का सम्मान किया जा सकता है। देहरा पहले ही विकास की दृष्टिं से पिछड़ चुका है और ऐसा भेदभाव करना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने देहरा की चयनित जगह को उचित ठहराया है। प्रदेश सरकार को देहरा की जगह का चयन करके केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने को कहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने धर्मशाला की जगह को सही बताकर देहरा उपमंडल के देहरा, जसवां परागपुर व ज्वालामुखी क्षेत्र की जनता की भावनाओं को आहत किया है।
परागपुर विधानसभा में विकास की कोई कमी नहीं आने देंगे
ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के बरनाली, अप्पर बलवाल, नंगल चौक तथा स्वाना पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह जसवां परागपुर विधानसभा में विकास की कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि चाहें प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके ऊपर जितने भी झूठे केस लगा दें वो नहीं डरते और ईमानदारी के साथ अपना काम करते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े। उन्होंने वीरभद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और केवल क्रिकेट पर ही सारी राजनीति हो रही है। पोंग बांध विस्थापितों की मुश्किलों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज दिन तक विस्थापितों को उनके हक न मिल पाना कांग्रेस की देन है। साथ ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर उन्होंने वीरभद्र सिंह को निचले हिमाचल से भेदभाव करने की साजिश बताया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक विक्रम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य अनिता सिपाहिया, मंडल भाजपा अध्यक्ष हंसराज आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों एवम् स्थानीय निवासियों की समस्यायें सुनीं
![himachal news]()
ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष पंडित सुशील रत्न ने आज वन विभाग विश्राम गृह भड़ोली में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों एवम् स्थानीय निवासियों की समस्यायें सुनीं। इस अवसर पर पंडित सुशील रत्न ने ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 10 गरीब परिवारों को लडक़ी की शादी के लिए 51 हजार रूपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए।इस के साथ ही उन्हों ने स्थानीय निवासियों से बेमौसमी वर्षा से फसलों को हो रहे नुक्सान बारे भी चर्चा की।इस के साथ ही उन्हों ने लोगों से इलाके में सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली।उन्हों ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए प्रयत्नशील है और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा रहा है ताकि आम जनता को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (ना) ज्वालामुखी संजीव कुमार शर्मा ,डिप्टी रेंजर विनय वैद के साथ अन्य सभी विभागों के अधिकारी व इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री होने के नाते वह जनता के प्रति जवाबदेह हैं
ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील ठाकुर ने प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर तीखा वार करते हुए कहा कि सत्ता के मद में मुख्यमंत्री यह भूल रहे हैं कि वह किसी रजवाड़े के राजा नहीं बल्कि लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए सरकार के मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री होने के नाते वह जनता के प्रति जवाबदेह हैं। ऐसे में उन पर लगे आरोपों का जवाब किसी और के द्वारा दिए जाने के बजाए उन्हें स्वयं देना चाहिए। यहां जारी बयान में भाजयुमो अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से प्रश्न करते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य किस अधिकार से सांसद अनुराग ठाकुर के प्रश्नो का उत्तर देंगे। सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के संवैधानिक मुखिया पर आरोप लगाए हैं न कि किसी व्यक्ति विशेष पर और संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार सरकार का दायित्व बनता है कि वह जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए आरोपों का उत्तर दें। विक्रमादित्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं न कि सरकार के हिस्सा हैं। सुनील ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह को अगर बहस करने को इतना ही शौक है तो वो मुझसे तथ्यों पर बहस कर लें। विक्रमादित्य को खुली चुनौती देते हुए सुनील ठाकुर ने कहा कि युकां अध्यक्ष खेल विधेयक बिल, भाजपा मुख्यालय पर हमले सहित भूमि अधिग्रहण बिल पर खुली बहस के लिए आमंत्रित हैं। तिथि, समय व स्थान तय कर सूचित कर दें। सुनील ठाकुर ने युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य का उपहास उड़ाते हुए कहा कि पिता के साये में जी रहा व्यक्ति क्या बहस करेगा ? अगर आज पिता मुख्यमंत्री न होते तो भाजपा कार्यालय पर हमला करने, भाजपा कार्यकर्ता की आंख फोडऩे व गुंडागर्दी के आरोपों में जेल की सलाखों के पीछे होता।
सरकार ने रोजगार मेले के बहाने बार बार फिर युवाओं को ठगा
ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अतुल कौशल ने आज यहां आरोप लगाया कि सरकार रोजगार मेले के बहाने बार बार फिर युवाओं को ठग रही है। युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा दिया जा रहा है। लेकिन प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेले लगने के बावजूद उसमें भी एक भी स्थानीय युवक को नौकरी नहीं मिली। युवा भाजपा नेता ने याद दिलाया कि चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से लंबे चौड़े वायदे किये गये थे। जबकि दो साल बाद हालात जस के तस ही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न तो निति है न ही कोई कार्यक्रम। सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में गरीबों दलितों का शोषण व कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर उत्पीडऩ किया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादला उद्योग चल रहा है। भाजयुमो नेता ने कहा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में हमेशा विरोधाभाष रहा है। उन्होनेे कहा कि वीरभद्र सरकार ने अपने कार्यकाल का दो साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश को कुछ भी नया नहीं दे सकी है। चूंकि पूर्व भाजपा सरकार के दौर से चल रहीं योजनायें ही चल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र में नरेन्दर मोदी सरकार बनने के बाद युवाओं में भाजपा के प्रति विशवास बढ़ा है।
हिमाचल में कांग्रेस का भविष्य उज्जवल : दीपक शर्मा
ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का भविष्य उज्जवल है। व आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर मजबूत होकर उभरेगी। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये कांग्रेस प्रवक्ता ने हिमाचल प्रदेश के लोग भाजपा की रिति निति से भली भांति वाकिफ हैं। व यह लोग अब झाांसे में नहीं आने वाले। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने झूठ की राजनिति के बल पर लोगों को छला है। चुनावों के दौरान काले धन की बात की जा रही थी, लेकिन अब सरकार अब इस मामले से पीछे जा रही है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल कांग्रेस पूरी तरह अपनी अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ है। कहा कि कुछ स्वार्थी लोग अपने निजि हितों की खातिर सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे हैं। यह लोग कांग्रेस की विचाधारा के प्रति कभी भी निष्ठावान नहीं रहे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सबको मिलकर पार्टी की मजबूती के लिये काम करना चाहिये। न कि नेतृत्व बदलने की मांग। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिये पहले भी कई बार ऐसी चुनौतियां आती रही हैं। व कांग्रेस हर बार संकट से मजबूत होकर उभरी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस चट्टान की तरह सोनिया व राहुल गांधी के साथ खड़ी है। इस मामले में कहीं कोई संशय नहीं है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नेहरू गांधी परिवार का देश के प्रति योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री मति इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की कुर्बानियां हमेशा ही हर कांग्रेस कार्यकर्ता के लिये प्रेरणास्त्रोत रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पूरी सक्रियता के साथ मिशन 2017 को कामयाब करने के लिये जुट गई है। व संगठन को पूरा विशवास है कि उसे पार्टी के नेतृत्व के मार्गदर्शन में इस मिशन की कामयाबी में कोई मुशिकल नहीं होगी।
प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सांसद अनुराग ठाकुर का योगदान सराहनीय
ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सांसद अनुराग ठाकुर का योगदान सराहनीय है। उन्होंने जिस लग्न और मेहनत से क्रिकेट को छोटे से प्रदेश में शुरू किया था और धीरे धीरे उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच हिमाचल में करवाकर न केवल क्रिकेट को बढ़ावा दिया है। बल्कि साथ साथ क्रिकेेट की बजह से पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिला है। यह बात शहरी भाजपा के अध्यक्ष राम स्वरूप शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग अपने ही प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच देख सकते हैं और कई परिवारों की रोजी रोटी भी चल रही है। उन्होंने कहा कि अब सांसद अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट के खिलाडिय़ों को स्कूल स्तर पर तैयार करने के बारे में सोचा है, जो सराहनीय कदम है। इससे क्रिकेट के शुरूआती गुर खिलाडिय़ों को स्कूल स्तर पर ही सिखने को मिल सकेंगे।