जिला सहकारी बैंक चुनाव की प्रारंभिक मतदाता सूची में विसंगतियों को लेकर आपत्तिया प्रस्तुत की
झाबुआ---जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के संचालक मंडल के चुनाव को लेकर प्रांरभिक मतदाता सूची में ढेरों विसंगतियों को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, प्रवीण सुराणा, कमलेष दांतला, विजय चैहान ने उप पंजीयक सहकारी संस्थायें एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सीसीबी झाबुआ बबलु सातनकर से भेंट कर उन्होने मतदाता सूची के प्रकाषन में व्याप्त विसंगतियों को लेकर ज्ञापन सौपा । सीसीबी चुनाव को लेकर प्रकाषित प्रारंभिक मतदाता सूची में व्याप्त अनेकों एवं गंभीर विसंगतियों के चलते विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल की और से भी मतदाता सुची के प्रकाषन को लेकर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को पत्र प्रस्तुत किये गये । इस बैंक चुनाव में झाबुआ एवं आलीराजपुर दोनों जिले शामील है तथा मतदाता सूची के प्रांरभिक प्रकाषन को लेकर आलीराजपुर जिले से भी बडी संख्या में आपत्तिया दर्ज करवाई गई है ।
पंचायतों के साथ भेदभाव को लेकर कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
झाबुआ---केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सरपंच, पंच, जनपद, जिला पंचायत के साथ भेदभाव व्यवहार हो रहा है ।पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई रोजगार गारंटी योजना ,बीआरजीएफ, के महत्व को कम किया जारहा है तथा आबंटन देने में काफी परेशानियां खडी की जारही है । पूर्व में किये गये मनरेगा की राशि प्रदाय नही हो रही है इसके कारण खेत्रीय विकास में बाधाये आरही हे । गा्रमीण जनता पलायन को मजबुर है । नये कार्यो की स्वीकृति नही हो रही है । भीषण गर्मी के कारण पूरे जिले में पेयजल संकट गहराता जारहा हैे तथा जन प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया जारहा है । इन सब बातों को लेकर झाबुआ जिले के समस्त पंच सरपंच, जिला एवं जनपदों के प्रतिनिधि, आदि 20 अप्रेल सोमवार को प्रातः 11-30 बजे जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर झाबुआ को ज्ञापन सौंपा । स्थानीय कलेक्टर कार्यालय परिसर के सामने करीब दो घंटे से अधिक चले धरना प्रदर्शन में जिले से आये कई सरंपच,जनपद,जिला जनपद के निर्वाचित जन प्रतिनिधिगणों ने आका्रेश व्यक्त करते हुवे राज्य सरकार व केंद्र सरकार के विरु़द्ध सौतेले व्यवहार के लिये जमके नारेबाजी करते हुवे धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुवे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने प्रदेश व केंद्र सरकार को आडे हाथों लेते हुवे कहा कि सरपंच व जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को सीमित किया जा रहा है तथा पूर्व की सरकारों द्वारा दिये अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के अडियल रवैये के कारण क्षेत्र का विकास रुक सा गया है।सरपंचों को किये गये कार्यों की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा। प्रदेश में नव निर्वाचित सरपंचों के निर्वाचन को लगभग 2 से 3 माह हो चुके है किन्तु नव निर्वाचित सरपंचों को आज तक वित्तीय अधिकार प्राप्त नहीं हुए है जिससे नव निर्वाचित सरपंच एवं ग्राम पंचायत विकास कार्यो को अमलीजामा नहीं पहना सकी है। जिले को न ता रोजगार गारंटी का पैसा मिल रहा है नहीं कोई नवीन योजनाओं के लिये पैसा आ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जन प्रतिनिधियों की मांगे नहीं मानी गई तो भोपाल जाकर व दिल्ली जाकर भी हम अपनी लडाई लडते रहेंगे साथ ही पूरे जिले में हडताल कर जिला बंद करेंगे। पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकार की जनपद को जो अधिकार सौंपे थे उनको वर्तमान सरकार कम करने में लगी है जिससे कि पंचायत स्तर पर काम करने में काफी कठिनाईयां महसूस हो रही है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि देश गांव में बसता है और गांव का विकास ही देश का विकास होता है किंतु वर्तमान सरकार इन कामों में रौडा बनने का काम कर रही है।इससे सिद्ध होता है कि भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों का सहयोग कर ग्रामीणों की अनदेखी कर रही है।श्री चन्द्रवीरसिंह राठौर ने कहा कि भाजपा केवल गांधीजी के जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर केवल नाम मात्र के फुल चढाकर इतिश्री करली जाती है,गांधी जी के सपने को कांगेस पाटी ने सकार किया भाजपा ने उसे खत्म कर दिया। जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने कहा कि केंद्र की कई कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है तथा पूर्व में किये गये कार्यों की राशि भी जनपदों को प्राप्त नहीं हो रही है। उन्होंने शासन से मांग की है कि यथाशीघ्र पूर्व में किये कार्यों की राशि जनपद पंचायतों के खातों मं जमा की जाये जिससे क्षेत्र के विकास संभव हो सके। श्री हेमचंद डामोर ने इस अवसर पर भाजपा को आडे हाथों लेते हुवे कहा कि भाजपा के नेता पंचायत एवं सरपंचों के द्वारा दिये गये प्रस्तावों की अवहेलना कर निजी लोंगों के कार्य रातोंरात किये जा रहे है। ऐसे भाजपाईयों के विरुद्ध कार्यवाई करने की भी बात कही तथा उन्होंने कहा बीआरजीएफ योजना 1 अप्रेल 15 से बन्द कर दी गई है जिससे करोडों रूपयों के निर्माणकार्य अधूरे पडे है उसकी लिए राशि का कोई पहल नही की जा रही है, उक्त बीआरजीएफ योजना से भवन, स्वास्थ्य भवन , आंगनवाडी भवन आदि कार्यो हेतु राशि प्राप्त हो रही थी अब वह भी पंचायत में नहीं आ रही है। जिससे स्वास्थ्य/शिक्षा आदि जैसी योजनाओं पर भी प्रभाव पढेगा इस व्यवस्था को लेकर भी पंचायत पदाधिकारी आक्रोशित है। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री ने किया एवं आभार शंकरसिंह भूरिया ने माना। धरना प्रदर्शन के बाद समस्त जनप्रतिनिधिगण कार्यालय कलेक्टर पहुंचे एवं अनुविभागीय अधिकारी अंबाराम पाटीदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर ने किया।
आज निकलेगी भगवान परषुराम की भव्य षोभायात्रा
झाबुआ---तीन दिवसी परषुराम जयंति महोत्सव के अंतिम दिन आज ब्राहमणो के आराध्य देव भगवान परषुराम की भव्य भषोभायात्रा स्थानीय जगदीष मंदिर से षाम 5 बजे प्रारंभ होगी। संगठन के मीडिया प्रभारी अमित षर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भव्य षोभायात्रा राजवाडा चैक, रूनवाल बाजार, थांदला गेट, बाॅबेल चैराहा, गोर्वधन नाथ मंदिर होते हुए स्थानीय जगदीष मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी। षोभायात्रा में सबसे आगे प्रचार वाहन, बैंड बाजे, समाज के वरिश्ठजन, षंकरजी का अभिशेक करते हुए भगवान परषुराम की झांकी, नासिक ढोल, युवाओं की टोली, बटुको का रथ, ढोल महिलाओं का समूह व परषुरामजी की रथ पर विराजमान मूर्ति रहेगी। षोभायात्रा में समाज के पुरूश सफेदर रंग की धोती कुर्ता या कुर्ता पजामा एवं महिलायें लाल या पीली साडी पहनकर षामिल होंगे। सायं साढे सात बजे स्थानीय जगदीष मंदिर में समाजजनों द्वारा भगवान परषुराम की आरती की जायेगी। आरती के बाद समाजजनों का सहभोज जगदीष मंदिर प्रांगण में होगा।
कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान
स्थानीय जगदीष मंदिर प्रांगण में रविवार रात्रि 8 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया। सर्वप्रथम प्रसिद्ध हास्य कवि जाॅनी वैरागी एवं अतिथियों ने कार्यक्रम का षुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर परषुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा गीता दुबे ने की, मुख्य अतिथि जाॅनी वैरागी ( राजोद ) विषेश अतिथि पुश्पेन्द्र जोषी थे। मुख्य अतिथि जाॅनी बैरागी द्वारा समाज की प्रतिभा सुषील वाजपेयी, आयुशी दत्त, पुश्कर षर्मा एवं कवि रामषंकर चंचल, गौरीषंकर दुबे, प्रकाष त्रिवेदी, दिनेष पंडया, डाॅ. गीता दुबे, जयेन्द्र बैरागी, महेष पांडे का षाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में स्थानीय समाज के कविगणों ने कविता प्रस्तुत करी। तत्पष्चात मंच हास्य कवि जाॅनी बैरागी ने अपनी हास्य व्यंग्यात्मक कविताओं की झडी लगाकर श्रोताओं को गदगद कर दिया। वही बडनगर के पुश्पेन्द्र जोषी ने मां की कविता से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन षरद षास्त्री ने किया व आभार प्रदर्षन ओमप्रकाष षर्मा ने माना।
सजल नेत्रों से स्वामीजी को दी बिदाई
![jhabua news]()
झाबुआ---नगर के पूराना हाउंसिंग बोर्ड कालोनी में 12 से 19 अप्रेल तक आयोजित श्री मदभागवत कथा में ज्ञान गंगा का अमृतपान कराने आये उज्जैन के पूज्य स्वामी कृष्णषरणदेवजी महाराज को सोमवार को सायंकाल हाउंसिंग बोर्ड कालोनी से मुख्य यजमान आरएस रघुंवषी के अलावा समिति के सदस्यों ने सजय नेत्रों से बिदाई दी । श्री रघुवंषी के निवास पर पूज्य स्वामीजी के बिदाई के अवसर पर संजय कांठी ने कहा कि सम्पूर्ण अंचल में भागवत कथा की ज्ञान गंगा एवं गुरूदेव के कंठ में बिराजित सरस्वती ने पूरे नगर को भागवत मय कर दिया । नगर के हर व्यक्ति का यह कहना है कि इस प्रकार की भागवत कथा सुन कर सभी के मन आल्हादित हुए है । मुख्य यजमान रघुवंषी ही नही पूरा नगर इस भागवत कथा के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर अविभूत है । इस अवसर पर नगर की जनता की ओर से गोपालसिंह पंवार, अजय रामावत, श्री सिसौदिया, संजय काठी, श्री रघुवंषी ने स्वामी का पुष्पमालाओं से स्वागत कर ढोल ढमाकों के साथ स्वामीजी की बिदाइ्र यात्रा निकाल कर उन्हे वाहन तक ले गये । पूज्य स्वामीजी ने सभी को शुभाषीष देते हुए सभी की मंगल कामना की । स्वामी जी ने नगर की जनता से मिले स्नेह के लिये अभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । स्वामीजी को बिदा करने में महिला श्रद्धालु भी बडी संख्या में उपस्थित रही और भजन-कीर्तन कर गुरूवंदना की ।
एमआर पी से अधिक राशि ली तो दुकाने होगी सील्ड--कलेक्टर
झाबुआ---कलेक्टर ने सभी व्यापारियों एवं खुदरा विक्रेताओं को सचेत किया है कि सभी सामग्री एवं सामान जिन पर अधिकतम ख्ुादरा बिक्री मूल्य छपा हुआ रहता है, उससे यदि ज्यादा रकम उपभोक्ताओं से ली गई तो उस दुकानदार की दुकान को सील कर दिया जाएगा एवं व्यापारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिला पंचायत की स्थाई समितियों का गठन हुआ
झाबुआ---विगत 17 अप्रैल 2015 को सचिव,म0प्र0 शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जिला पंचायत की स्थाई समितियों के गठन हेतु जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन जिला पंचायत के सभाकक्ष में आहुत किया गया। जिसमें स्थायी समितियों का गठन किया गया। कृषि स्थायी समिति में श्री रूपसिह डामोर, श्री कलावती गहेलोत, श्रीमती शांति राजेश डामोर, श्रीमती सनता तेरसिंह भूरिया, श्रीमती रमिला डामोर, श्री कमलेश भीमा मचार, श्री मेगजी अमलियार एवं श्री राजेश वसुनिया को शामिल किया गया। इसी प्रकार शिक्षा स्थायी समिति में श्रीमती शारदा डामोर, श्रीमती रमिला डामोर, श्री अकमालसिंह डामोर, श्रीमती शांति राजेश डामोर, श्री कमलेश भीमा मचार, श्रीमती देवली ताहेड एवं श्री मेगजी अमलियार को शामिल किया गया। संचार संकर्म स्थायी समिति में श्रीमती शारदा डामोर, श्री रूपसिह डामोर, श्री अकमालसिंह बादर डामोर, श्री कलावती गहेलोत, एवं श्री राजेश वसुनिया को शामिल किया गया। सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति में श्री कमलेश मचार, श्रीमती शांता भूरिया, श्री अकमालसिंह बादर डामोर, श्रीमती देवली ताहेड एवं श्री बहादुरसिंह भाभर को शामिल किया गया। स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण स्थायी समिति में श्रीमती देवली ताहेड, श्री राजेश वसुनिया, श्री मेगजी अमलियार, श्रीमती शारदा डामोर, श्री रूपसिह डामोर, श्रीमती शांति राजेश डामोर, श्रीमती रमिला कैलाश डामोर को शामिल किया गया।
अब तक जिले में 173715.55 क्विंटल गेहूॅ खरीदा गया, किसानो को 251887547.50 रूपये का हुआ भुगतान
झाबुआ---जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खान ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से 25 मार्च से खरीदी प्रारंभ की गई है। अब तक जिले में 173715.55 क्विंटल गेहॅू सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1450 रू. प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 251887547.50 रूपये का भुगतान किया गया। अब तक कुल 165207 क्विंटल गेहूॅ का परिवहन कर भण्डार ग्रह तक पहुचा दिया गया है।
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन 26 मई 2015 तक किया जाएगा। रबी विपणन वर्ष 2015-16 के लिए गेहूॅ का समर्थन मूल्य 1450 रू. प्रति क्ंिवटल घोषित किया गया है। किसानो से अपील की गई है कि वे अपना गेहूॅ सुखाकर एवं छन्ना लगाकर ही खरीदी केन्द्र पर लाये।
किसानो को भुगतान अधिकतम 7 दिवस में
समर्थन मूल्य रू. 1450 प्रति क्ंिवटल के मान से किसानो को उपार्जित मात्रा पर देय राशि की कम्प्यूटराईज प्रिंटेट रसीद उपार्जन करने वाली संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी जिसमें किसान का नाम, बैंक खाता क्रमांक तथा भुगतान योग राशि का विवरण होगा एवं इस रसीद पर उपार्जन संस्था के प्रभारी द्वारा हस्ताक्षर भी किये जाएगे। किसानो को उनके खाते में उपार्जित गेहूॅ की राशि जमा करने हेतु उपार्जन संस्था द्वारा किसानो के नाम की सूची, बैंक का नाम बैंक खाता क्र. भुगतान योग्य राशि का विवरण एवं संस्था का चेक/डीडी के साथ संबंधित सहकारी बैंक की शाखा में भेजी जाएगी। यदि किसी किसान का खाता सहकारी बैंक में न हो तो संबंधित बैंक को भुगतान हेतु डीडी भेजा जाएगा। जिन सहकारी बैंको में कोर बैकिंग सुविधा उपलब्घ है उनके किसानो का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। उपार्जन करने वाली संस्था एवं महाप्रबंधक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सुनिश्चत करेगे कि किसानो के बैंक खाता में राशि अधिकतम 7 दिवस में जमा कर दी जाए।
किसान समस्या 181 पर बताये
प्रदेश के कृषकों द्वारा गेहूॅ उपार्जन से संबंधित अपनी समस्याएं राज्य सरकार के टोल फ्री नम्बर हेल्पलाईन नम्बर 181 पर कर सकेगे। हेल्पलाईन से प्राप्त होने वाली शिकायत/समस्याओं का निराकरण कराने का दायित्व जिला आपूर्ति नियंत्रक/अधिकारी का होगा। ऐसी समस्या जिनका समाधान शासन स्तर पर किया जाना हो, उनके बारे में प्रतिवेदन संचालनालय खाद्य के ई.मेलकपतविवक/उचण्दपबण्पद पर भेजा जा सकता है।
वर्षा प्रभावित जिलों में 40 प्रतिशत तक चमक विहीन गेहूॅ का उपार्जन होगा
रबी विपणन वर्ष 2015-16 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी की जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में असमय वर्षा तथा ओले के प्रकोप हाने से गेहूॅ की चमक प्रभावित हुई है। इस संबंध में शासन द्वारा किसानो के हित में निर्णय लेते हुए निर्देश जारी किये है कि गेहूॅ के एफक्यू स्पेसीफिकेशन में किसानो को छूट प्रदान की जाये सिकुडे एवं टुटे दाने में छूट की मात्रा 6 प्रतिशत से बढाकर 10 प्रतिशत की गई है।
40 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूॅ उपार्जन के तहत क्रय किया जा सकेगा।
यह छूट क्रय किए जाने वाले गेहूॅ में मात्र सिकुडे एवं टूटे दाने तथा चमकविहीन के लिए दी गई है, इसमें से सिकुडे एवं टूटे दाने का अपग्रेडेशन किसान द्वारा सरलता से छलना लगाकर किया जा सकता है। अतएव जहाॅ गेहॅू को पंखा एवं छनना लगाने के उपरान्त अपगेड किया जा सकता है, वहाॅ यह सुविधा मण्डी तथा समिति स्तर पर किसानो को दी जाकर गेहॅू एफएक्यू स्तर तक लाने के लिए निर्देश जारी किये गये है। समर्थन मूल्य के रिलेक्स्ड मापदण्ड अंतर्गत 10 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहॅू के बोरो में अंग्रेजी अक्षर वाय और सिकुडे एवं टूटे दाने 6 प्रतिशत से अधिक एवं 10 प्रतिशत तक तथा चमकविहीन गेहॅू 10 से 40 प्रतिशत तक के गेहूॅ के बोरो पर अंग्रेजी अक्षर जेड मार्क लगाया जायेगा। बोरो पर मार्क लगाने का कार्य गेहूॅ खरीदी करने वाली संस्थाओं द्वारा किया जावेगा। ऐसे चिन्हाकित बोरियों का परिवहन सामान्य बोरियों से पृथक किया जाएगा जिससे इनका भण्डारण अलग स्टैक में हो। उपार्जन एजेसिंयों द्वारा इसका स्पष्ट हिसाब भी रखा जाकर उपार्जन प्रतिवेदन में प्रतिवेदित किया जाएगा।
मतदाता सूची में आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर जुडवाये
झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वच्छ एवं त्रुटी रहित मतदाता सूची के लिए आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर को वोटर लिस्ट के साथ जुडवाने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता स्वयं भी आयोग की साइट पर जाकर अपना आधार लिंक कर सकते है। अथवा अपने बी.एल.ओ से संपर्क करके भी आधार लिंक करवा सकते है। आधार नम्बर मतदाता सूची में जोडने का तरीका इस प्राकर है। वेबसाइट लिंक पर जार प्रदेश के 62690 बूथ लेबिल अधिकारियों में से अपने अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ.को जाने एवं उसे अपना आधार व मोबाइल नंबर प्रदान कर मतदात सूची से लिंक करायें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदश्ेा की वेबसाइट पर बने। लिंक में जाकर स्वयं आधार एवं मोबाईल नंबर की जानकारी भरे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता अपने वोटर आई.डी.नम्बर आधार नम्बर एवं माबोइल नम्बर की जानकारी मेें राज्यस्तरीय सहायता केन्द्र 17, अरेरा हिल्स भोपाल या अपने जिले एवं विधानसभा के मतदाता सहायता केन्द्र पर देकर लिंक करा सकते है।
शासकीय सेवाओं को सिटीजन संेट्रिक बनाने के लिए सिविल सेवा दिवस के अवसर पर अधिकारियो ने किया विचार विमर्श
झाबुआ---आज 20 अप्रैल सिविल सेवा दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, गेल इण्डिया के उप प्रबंधक श्री असीम प्रसाद, सीईओ जिला पंचायत श्री धनराजू एस.एवं जिले के विभागो के अधिकारी उपस्थित हुए एवं सिविल सर्विसेस कों जनहितैषी बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि शासन का कार्य जनता के लिए करने वाला हर व्यक्ति सिविल सर्वेट है। नीतिया ऐसी बनाना चाहिए जिसमें जनता को फोकस किया जाये। जनप्रतिनिधि द्वारा जनता के लिए बनाई गई कल्याणकारी नीतियाॅ क्रियान्वित करने का कार्य हम सिविल सर्वेंट करते है। भारत में प्रशासन को जनता के लिए जवाबदेह बनाया गया है। हम सभी को जनता के लिए जवाबदारी से कार्य करना है। जनता के लिए कार्य करने की जवाबदारी एवं पारदर्शिता की शुरूआत गाॅव स्तर से होना चाहिए। नागरिकों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है व्यक्तिगत एवं सामूहिक सुरक्षा के बाद ही व्यक्ति शासन की योजना का लाभ लेना चाहता है। सुरक्षा के बाद ही विकास की बात आती है। इसलिए हमारे सुरक्षाकर्मी भी ईमानदारी से जनता को सुरक्षा प्रदान करे। भारत जैसे असमानता वाले देश में हमारा नजरिया समानता वाला होना जरूरी है। एक लोकसेवक का न्यूट्रल होना बहुत जरूरी है। तभी जनकल्याण की बात हो सकेगी। लोकसेवक होने के नाते हमें जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए। जब भी कोई व्यक्ति आपके कार्यालय में आता है, तो आप उसको अपनी जगह रखकर उसे सेवाएॅ प्रदान करे तब आप सच्चे अर्थो में सेवाएॅ जनता को दे पायेेगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि हमें जनता के लिए प्रशासन को चलाना है जो कि बनाया जनप्रतिनिधियों द्वारा गया है और हमें सिर्फ अच्छे से चलाने के लिए सौपा गया। गेल इण्डिया के डायरेक्टर श्री असीम प्रसाद ने कहा कि जनता के लिए प्रशासन में पारदर्शिता जरूरी है। एलडीएम श्री पाण्डे ने कार्यशाला में जनता तक पहुॅच सुलभ बनाने पर जोर दिया। कार्यशाला में स्वागत एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर उद्बोधन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.ने दिया एवं आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्री पाटीदार ने किया। कार्यशाला में विभागो के शासकीय सेवक उपस्थित थे।
डी.बी.डी के (डायरेक्ट बेनीकेट ट्रांसफर फाॅर केरोसिन) योजना की बैठक संपन्न
- 24 अप्रैल को समग्र पोर्टल पर बैंक खाते लिंक करने के लिए चलेगा अभियान
झाबुआ---शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र परिवारों को अनुदान की राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किये जाने हेतु बैंक खाते की प्रविष्टि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर होना आवश्यक है। सहकारी उचित मूल्य की दुकानो से मिलने वाले राशन पर मिलने वाली सब्सिडी भी अब डारेक्ट उपभोक्ता के खातों में ट्रांसफर की जाऐगी। अभियान की शुरूआत में केरोसीन की सब्सिडी उपभोक्ता के खातों में जमा करने की योजना हैं। इसके लिए पहले शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को समग्र पोर्टल पर दर्ज करने के लिए 24 अप्रैल 2015 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान में ऐसे परिवार जिनके बैंक खातों की जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज नहीं है उनकी जानकारी परिवार से प्राप्त कर समग्र पोर्टल पर प्रविष्टि करना तथा जिन परिवारों के बैंक खाते की जानकारी पोर्टल पर उपलब्घ है उनकी पुष्टि संबंधित बैंक शाखा से की जाएगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये पूर्व तैयारी हेतु बैठक आज 20 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खांन सहित, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका/परिषद झाबुआ/ रानापुर/ मेघनगर/ थांदला/पेटलावद लीड बैंक अधिकारी, बैंक आॅफ बडौदा जिला झाबुआ। सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी झाबुआ, रामा/ राणापुर/ मेघनगर/ थांदला/ पेटलावद उपस्थित थे।
बाल-विवाह हुआ तो टेण्ट, बैण्ड, पत्रिका वाले एवं रिश्तेदार को भी हो सकती है सजा
झाबुआ---शासन बाल विवाह की रोकथाम के लिए अब सख्त हो गया है। शासन द्वारा विवाह समारोह में सेवादाताओं को सचेत किया है कि बाल विवाह में सेवाएॅ ना दे। यदि सेवाएॅ दी तो दण्डात्मक कार्यवाही हो सकती हैं। लाडो अभियान 2015 के तहत बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के नियम 11 के अनुसार प्रिटिग प्रेस, हलवाई केटरर,धर्मगुरू, समाज के मुखिया, बैंडवाला, ट्रांसपोर्ट की सेवायें देने के पूर्व बालक एवं बालिका के उम्र सबंधी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर परीक्षण( बालक 21 वर्ष या उससे अधिक व बालिका 18 वर्ष या उससे अधिक के उपरान्त ही सेवायें प्रदाय करने के लिये हिदायत दी गई है। जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी ने अपील की है कि बाल विवाह प्रतिषंध अधिनियम 2006 की धारा 11 के अंतर्गत बाल विवाह में शामिल होने वाले वर वधु पक्ष विवाह पत्रिका छापने वाले प्रिटिंग प्रेस, हलवाई, धर्मगुरू, समाज के मुखिया, बेण्डबाजावाला, ट्रांपोर्ट करने ववाले गार्डन मालिक आदि व्यक्तियों को दोषी माना जायेगा। और इस गैर जमानती अपराध में उन्हें 2 साल की सजा के साथ आर्थिक जुर्माना की संजा भी होगी। अपील की जाती है कि लडकी की उम्र 18 या उससे अधिक वर्ष एवं लडके की उम्र 21 या उससे अधिक वर्ष होने संबंधी दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत ही विवाह में अपनी सेवाये दे। उम्र संबंधित प्रमाण के लिए स्कूल की अंकसूची जन्म प्रमाण पत्र, आंगनवाडी केन्द्र के रेकार्ड से मिलान किया हुआ प्रमाण-पत्र एवं इन दस्तावेजो के अभाव में स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल प्रमाण पत्र को मान्य किया जायेगा। सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले एवं आयोजकों को भी बाल विवाह होने पर दोषी मानकर कार्यवाही की जायेगी और सजा का भुगतान करना पडेगा।