कांग्रेस ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को हड़बड़ी में ऐसे फैसले न लेने की चेतावनी दी जिससे राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों का 'नुकसान'हो। कांग्रेस के विधायक अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान कहा, "पार्टी जल्दबाजी में वैसे फैसले लेना बंद करे जिससे अंतत: दिल्ली के लोगों को नुकसान होगा। इस तरह के फैसले से विकास के मुद्दे रुक जाएंगे।"
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष लवली का इशारा आप की हर परिवार को प्रति दिन 666 लीटर पानी मुफ्त मुहैया कराने और 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 50 प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की तरफ था। उन्होंने उल्लेख किया कि 10 प्रतिशत वृद्धि होने से राष्ट्रीय राजधानी में पानी वास्तव में महंगा हो गया है जबकि बिजली पर रियायत कोई नई बात नहीं है, क्योंकि कांग्रेस भी ऐसा कर चुकी है।
उन्होंने सवाल किया, "आप हमसे भिन्न कैसे हैं? हमने भी बिजली पर रियायत दी है।"लवली ने हालांकि यह दोहराया कि पार्टी आप के विश्वास मत का समर्थन करेगी और जब तक वह दिल्ली की जनता के हक में काम करती रहेगी तब तक हमारा समर्थन जारी रहेगा।