Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का संवाददाता सम्मलेन आज

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अपने संवाददाता सम्मेलन में नीतिगत पक्षाघात संबंधी धारणाओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान भ्रष्टाचार और महंगाई से जुड़े मुद्दों के अलावा अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में भी उनकी ओर से बताए जाने की संभावना है।

सूत्रों ने कहा कि सिंह मूलत: तीन मुद्दों- राजनीति, अर्थव्यवस्था और विदेशी मामलों पर वह बोलेंगे और बतायेंगे कि क्या हासिल हुआ और क्या करना बाकी रह गया। बतौर प्रधानमंत्री मनमोहन के पूरे 10 साल के कार्यकाल में उनका यह तीसरा पूर्ण संवाददाता सम्मेलन होगा।

प्रधानमंत्री मंहगाई और भ्रष्टाचार के मामलों से निपटने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में बतायेंगे। इन मुद्दों को लेकर सरकार को कड़े हमले झेलने पड़े हैं। भ्रष्टाचार पर सिंह संभवत: लोकपाल विधेयक के पारित होने की चर्चा करेंगे और साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए एक ढांचा खड़ा करने के लिए अन्य कानून बनाने के प्रस्ताव की चर्चा कर सकते हैं। जहां तक मंहगाई का सवाल है मनमोहन सिंह इसके कारणों का उल्लेख करेंगे। वह संभवत: निर्माण, रोजगार और लघु उद्योग के क्षेत्र में हुई वृद्धि का उल्लेख कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव से महज कुछ महीने पहले हो रहा यह संवाददाता सम्मेलन मनमोहन सिंह के मई, 2009 से शुरू हुए दूसरे कार्यकाल की दूसरी पत्रकार वार्ता होगी। कमजोर नीतियों, भ्रष्टाचार, महंगाई और कुछ अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर संप्रग सरकार आलोचनाओं का सामना कर रही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>