Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

कोलकता में गैंगरेप की शिकार लड़की की मौत पर पैथ के छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च

$
0
0
  • दो मिनट मौन रखकर छात्रों ने दिया श्रद्धांजलि, दोषियों को सख्त सजा देने की मांग ।


aisf logo
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) के बैनर तले छात्रों ने कोलकता में गैंगरेप की षिकार लड़की की मौत पर कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च पटना विष्वविद्यालय गेट से विभिन्न बैनरों के साथ समाज में महिलाऐं सुरक्षित क्यों नहीं जवाब दों, ममता बनर्जी हाय-हाय, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी होगी, केन्द्र और राज्य सरकार चुप्पी तोड़ों, के साथ भगत सिंह चैक पहुँचा वहां पर छात्रों ने दो मिनट का  मौन रख कर छात्रा को श्रद्धांजलि दी। वहां पर एक सभा हुई, सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव आकाष गौरव ने कहा जिस तरह देष में गैंगरेप की षिकार छात्राऐं और महिलाऐं हो रही है। आज देष में  कहीं भी महिलाऐं सुरक्षित नहीं है। ये सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। 

इस घटना पर केन्द्र और राज्य सरकार मौन क्यों साधे हुए है। ये सरकार की असंवेदनहिंता को दर्षता है। आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करता है। सभा की अध्यक्षता जिला सचिवमंडल सदस्य सागर सुमन ने किया वहीं सभा में राज्य परिषद सदस्य मो॰ हदिष, राजेष, जिला उपाध्यक्ष महेष कुमार, महानगर सचिव सुषील उमाराज, सह सचिव आषुतोष कुमार, पटना विष्वविद्यालय कोषाध्यक्ष राहुल, ए॰एन॰ काॅलेज सचिव रूपेष कुमार, काॅलेज आॅफ काॅमर्स के सह सचिव साजन कुमार, सौरव कुमार, संदीप कुमार, रौषन कुमार, प्रषांत कुमार, श्याम कुमार, आमीर, सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles