Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 फरवरी )

$
0
0
सांसद ट्राफी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगीता 21 से

पारा--जिले भर मे चल रही सांसद ट्राफी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगीता के अंर्तगत पेटलावद विघानसभा क्षेत्र मे क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन पारा नगर मे भी 21 फरवरी से किया जा रहा हे। ब्लाक कांगे्रस के प्रवक्ता सलेल पठान ने बताया कि सांसद कांतिलाल भूरीया के सोजन्य से किया जारहा उक्त टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगीता के अन्र्तगत समूचे पेटलावद विधानसभा क्षेत्र को चार सेक्टर पारा,पेटलावद,झाकनावदा व करवड मे बांटा गया हे।21 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियांेगीता मे केवल पेटलावद विधान सभा क्षेत्र कि क्रिकेट टिमे भाग ले सकेगी। चारो सेक्टर पर प्रतिदिन संबधित सेक्टर कि टिमे भाग लेगी राबिन राउड के अर्तगत होने वाले इन मेचो का सेमी फायनल व फायनल मेच 27 फरवरी को पेटलावद मे खेला जावेगा जहा चारो सेक्टर कि एक एक टिम खेलेगी। विजेता टिम को प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूप्ए उपविजेता को 21 हजार रूप्ए तथा द्वितिय विजेता टिम को 15हजार रूप्ए व उपविजेता को10 हजार रूप्ए नकद  दिए जावेगे। वही मेच मे भाग लेने वाली प्रत्येक टिम के प्रथम 12 खिलाडीयो आयेाजन समिति द्वारा सांसद ट्राफी के टि-शर्ट मुफ्त दिए जावेगे।इस संबंध मे पारा क्षेत्र की टिमे राकेश कटारा निलेश कटारा दिलीप डावर आदी से सम्पर्क कर के टेनिस बाल क्रिकेट सांसद ट्राफी मे प्रवेश ले सकते हे।

निःशुल्क स्वास्थय शिविर सम्पन्न

jhabua news
पारा--नर सेवा नारायण सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए वरदान नरसिंग होम झाबुआ एवं लाड़कीबाई पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गा्रमीण अंचलों में निःषुल्क स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन कर गा्रमीण जनों की विभिन्न बीमारियों की जांच एवं निदान के लिये अपनी सेवायें अर्पित की जारही है । इसी कडी में डा. विक्रांत भूरिया जनरल सर्जन एवं डा.श्रीमती शीना भूरिया स्त्री रोग विषेषज्ञ द्वारा पारा स्थित सरस्वती षिषु मंदिर भवन परिसर केसर बाग में  20 फरवरी गुरूवार को गणमान्य व प्रबुद्ध जनो के मे निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम समाज सेवी प्रकाष राॅका श्रीमती कल्पना भूरिया, डा विक्रांत भूरीया,डा षिना भूरीया,सलेल पठान,हर्श भट्ट द्वारा भगवान के चित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रजवल्ति कर षिविर का आरंभ किया गया। डाॅ. भूरिया एवं श्रीमती भूरिया द्वारा सभी बीमारियों के इंफेक्षन, अपेन्डिक्स, हाईड्रोसिल, हार्निया, तथा गठाने, पथरी, प्रोस्टेट, बवासिर,फिषर,पित्त से संबंधित रोग एवं पेट के रोगो की साथ ही महिला की निषुल्क जांच के साथ ही माहवारी से संबंधित रोगों, पेडू में दर्द,बच्चे दानी में गठान,बच्चेदानी का आप्रेषन, सफेद पानी की परेषानी आदि का उपचार किया गया तथा मरीजो को लाडकीबाई पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती कल्पना भूरिया के नेतृत्व में मुफ्त में दवाओं निःषुल्क का वितरण भी किया गया। इस दौरान करीब-करीब 295 मरीजों ने इस षिविर में अपने रोग का उपचार कराया। स्वास्थ षिविर मे श्रीमति कल्पना भूरीया ने जानकारी देते हूए बताया की दिनांक 21 फरवरी को झाबूआ स्थित बरदान नर्सिग होम मे बडोदा के हड्डी रोग विषेशज्ञ डा अपनी सेवाए देने आ रहे हे षिविर को सफल बनाने व लाभ लेने की अपील कि हे। इस अवसर पर जोगडीया निनामा,रूपसिह डामोर,भूरसिह गाडरीया, मगन सांेलकी, केमता भाई,अंकित मेहता,राकेष कटारा, सूरेस पचाया,रसीद कूरेषी, नयन बंेरागी, डा असफाक खान,डा ब्रजेष तिवारी, विषाल जोषी सहीत समस्त वरदान नरसिंग होम स्टाफ का सराहनीय सहयोेग रहा। ं

पंचायत भवन एवं पुलिया निर्माण का विधायक ने किया भूमि पूजन 

झाबुआ--गा्रम पंचायत भोयरा में विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के मुख्य आतिथ्य में  15.47 लाख की लागत के पंचायत भवन एवं 5 लाख की लागत के पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन बुधवार को सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर विधायक श्री बिलवाल एवं जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे के अलावा सरपंच श्रीमती समरा कटारा, उप सरपंच भूरा कटारा, रामचन्द्र भाबोर, बहादूर हटिला, सरमा भूरिया, लाला भाई, डा. सुभाष कुण्डल, विनोद पांचाल, जितेन्द्र भदौरिया, नरेन्द्रसिंह पंवार, इरशाद कुर्रेशी, मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, विनोदभाई, जगदीश बडदवाल सहित बडी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता, गा्रमीणजन आदि उपस्थित थे ।

जिला अध्यक्ष ने बाल संप्रेक्षण का किया निरिक्षण

झाबुआ-- बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा गुरूवार को स्थानीय बाल सम्प्रेक्षण गृह  का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर बाल सम्प्रेक्षण गृह के 11 बच्चों द्वारा समिति अध्यक्ष का पुष्पहारों से स्वागत किया गया । निरीक्षण के दौरान आयोजित बैठक में विभाग के प्रस्तुतकर्ता चैतन्य तिवारी द्वारा सम्प्रेक्षण गृह की समस्याओं एवं सेट अप आदि के बारे में जानकारी देते हुए बाल गृह के रूप  में इस केन्द्र कों मान्यता दिलाये जाने, शासकीयविभागीय योजनाओं जिनका लाभ 18 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को प्राप्त हो रहा है, की विभागवार समीक्षा प्रस्तुत की गई ।बैठक मे शासकीय छात्रावासों के सतत निरीक्षण के बारे में चर्चा कर निर्णय क्रियान्वित करने का तय किया गया । बैठक में गुमशुदा बच्चों को पुनस्र्थापना से संबंधित सतत समीक्षा एवं कार्यकारी ऐजेंसियों की मानीटरिंग के बारे में भी जानकारी दी गई । बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री दुबे ने सम्प्रेक्षण गृह के स्टाफ की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं उनके आवासीय समस्याओं के बारे में त्वरित कार्यवाही करने तथा विभागीय आवासगृहों में अन्य विभागीय कर्मचारियों के स्थान पर विभाग के कर्मचारियों को आवास सुविधा दिलायें जाने के बारे में भरोसा दिलाया । उक्त निरीक्षण के समय अध्यक्ष श्री दुबे के साथ सदस्यगण अशोक त्रिवेदी, दिपेश सकलेचा, भारतीय परमार के अलावा जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, नरेन्द्र परमार,ईरशाद कुर्रेशी आदि उपस्थित थे । ज्ञातव्य है कि इस सम्प्रेक्षण गृह में बडवानी,धार,इन्दौर सहित कई स्थानों के बच्चों को रखा गया है । संस्था के अध्यक्ष शैलेष दुबे ने प्रति सोमवार एवं प्रति गुरूवार को यहां समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने के निर्देश संस्था प्रमुख को दिये । श्री दुबे ने सम्प्रेक्षण गृह के बच्चों को मिठाई का भी वितरण किया ।उन्होने जिला प्रशासन से भेंट कर सम्प्रेक्षण गृह की विभिन्न समस्याओं के निराकरण का भी विश्वास दिलाया ।

संासद ट्राफी को लेकर भाजपा ने विरोध व्यक्त किया

झाबुआ---शुक्रवार से प्रारंभ होनेवाली सांसद ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रखर विरोध दर्ज कराते हुए इस प्रतियोगिता को छात्रों की परीक्षा में व्यवधान पैदा करने वाला कृत्य बताया है । प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, जिले के विधायकगण सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर ने सांसद के इस कृत्य को चुनावी लाभ उठाने का प्रयास बतातेहुए  विरोध किया है । लोकसभा चुनाव के पहले हो रही सांसद ट्राफी अपने राजनैतिक जीवन में सांसद द्वारा पहली बार करवाई जारही है  जिससे राजनीतिक बू आरही है । भाजपा नेताओं के अनुसार सांसद ट्राफी की आड में क्षेत्रीय सांसद  ने युवाओं को बांटने के लिये अपने नाम की हजारों टी शर्ट भी तेैयार करवाई है । भाजपा नेताओं के अनुसार लोकसभा चुनाव के पहले सांसद को अचानक क्रिकेट स्पर्धा की जिज्ञासा क्यों पैदा हुई जबकि सांसद भूरिया ने अपने कार्यकाल में जिले एवं संसदीय क्षेत्र में किसी भी खेल को बढावा देने के लिये कोई रूचि ही नही दिखाई  और ना ही किसी भी खेल संगठन को मदद के लिये आगे आये ।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुबे के अनुसार सांसद भूरिया ने खेलों के प्रति हमेषा नकारात्मक रवैया ही अपनाया है और सिर्फ राजनैतिक स्वार्थ सिद्ध करने के लिये सांसद ट्राफी का आयोजन किया जारहा है । भाजपा नेताओं ने  मांग की है कि किसी भी सरकारी विद्यालय या संस्थाओ में सांसद ट्राफी करवाने से रोका जावे । सांसद द्वारा बच्चों की परीक्षायें अनकरीब होने से माईक लगा कर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने से छात्र-छात्राओं की पढाई बुरी तरह प्रभावित होगी  और परीक्षाओं में भी व्यवधान होगा । भाजपा नेताओं ने सांसद ट्राफी के नाम से सांसद द्वारा किये जारहे राजनैतिक कदमों की घोर भत्र्सना की है ।

निषुल्क उपचार षिविर में 660 पषुओं का टिकाकरण

झाबुआ - 20 फरवरी 2014 म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उमरी एवं श्री छत्रसाल फाउण्डेषन के मार्गदर्षन में पषु चिकित्सालय से समन्वय कर 1 दिवसीय पषु षिविर का आयोजन किया । जिसमें डा0 भयडिया खण्ड चिकित्सा अधिकारी, अमरसिंग देवल सहायक पषु चिकित्सा क्षैत्रीय अधिकारी, डी.आर. मुवेल ब्लाक समन्वयक, चन्द्रकान्त पंचकुण्डे, अरविन्द मचार, भारत डामोर उपस्थित हुए। उपचार षिविर में 68 किसानों का 468 पषुओं का टिकाकरण एवं 113 पषुओं निषुल्क औषद्यी वितरण व 179 का उपचार तथा 10 पषुओं का बध्याकरण किया। षिविर में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष धुमसिंग डामोर, बदिया बिलवाल, वालसिंग, कृष्णा खपेड, माकडिया मेडा, कलसिंग मेडा समिति सदस्यों का सराहनीय रहा।

’’राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता’’

झाबूआ--म0प्र0 बाॅडी बिल्डिंग एसोषिएसन द्वारा आयोजित 53 वी मिस्टर एम0पी0 सीनीयर, जूनियर, मास्टर्स, हेण्डिकैप्ट, प्रतियोगिता जो कि  दिनांक 18, 19 फरवरी 2014 को इंदौर में आयोजित की गई थी । उसमें झाबुआ जिले के खिलाडियों द्वारा भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया, जिसमें 50-55 कि.ग्रा. वर्ग मेे श्री प्रेमंिसह डामोर को तीसरा स्थान एवं  श्री गुलाबसिंग गुंडिया को पांचवा स्थान प्राप्त होकर नगद पुरूस्कार , ट्राफी एवं सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि नगरीय प्रषासन मंत्री श्री कैलाष विजयवर्गीय द्वारा प्रदाय किया गया । इस अवसर पर श्री विजयवर्गीय द्वारा कहा गया कि विभिन्न जिलो के साथ झाबुआ जिले से प्रतिभावान खिलाडियों के खेल प्रतियोगिताओं में आगे आना हर्ष का विषय है । म0प्र0 बाॅडी बिल्डिंग एसोषिएसन इंदौर द्वारा स्टेट रैफरी एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान खिलाडी सुषील वाजपेयी को वनांचल के खिलाडियों को खेल प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किए जाने एवं प्रोत्साहित किए जाने हेतु सम्मानित किया गया । उक्त सफलता पर जिला बाॅडी बिल्डिंग ऐसोषिएसन झाबुआ के अध्यक्ष श्री मनीष व्यास एवं चंदरसिंह चंदेल द्वारा हर्ष व्यक्त किया जाकर सफलता प्राप्त खिलाडियों को बधाई दी गई एवं बताया गया कि व्यायाम शाला की परंपरा अनुसार  हनुमानजी का पूजन एवं महाआरती का आयोजन दिनांक 25.02.2014 मंगलवार को सायं 6.00 बजे व्यायाम शाला में किया जावेगा एवं ततपष्चात श्री प्रेमंिसह डामोर एवं श्री गुलाबसिंग गुंडिया ,का सम्मान किया जावेगा । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदू पहलवान (खलीफा), एवं किषोर पहलवान (खलीफा), द्वारा दी गई ।

जन घोषणा पत्र के संबंध में आवश्यक बैठक का आयोजन आज, स्थानीय मुद्दो को लेकर होगी चर्चा

झाबुआ-- आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एकता परिषद् द्वारा प्रत्येक संसदीय क्षेत्र का जन घोषणा-पत्र बनाया जाएगा। जिसमें संसदीय क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप जो मुद्दे है, उस पर इस बैठक में विस्तृत चर्चा होगी। बैठकं 21 फरवरी शुक्रवार को रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की आवश्यक बैठक झाबुआ मंे आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए एकता परिषद् के वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी ने बताया कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं नीतिगत बदलाव की मांगों को लेकर एक आवश्यक बैठक एकता परिषद् की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती श्रद्धा कश्यप के नेतृत्व में दोपहर 2 बजे आदिवासी सेवा ट्रस्ट के कार्यालय पर आयोजित की गई है। इस बैठक में जिले के उन समस्त बुद्धिजीवी एवं जागरूक नागरिकों को आमंत्रित किया गया है, जो इस संसदीय क्षे़त्र के विकास के संबंध में आवश्यक सुझाव दे तथा जन घोषणा पत्र में किन-किन विषयों को प्राथमिकता दी जाए, इस संबंध में अपने विचार व्यक्त कर सके। श्रीमती कश्यप ने बताया कि एकता परिषद् अपने हक और अपनी मांगों के लिए यहां के स्थानीय निवासियों के साथ मिल बैठकर यहां की आवश्यकता के अनुरूप जन घोषणा पत्र तैयार कर समस्त राजनैतिक दलों को इसकी प्रति देकर जन घोषणा पत्र के अनुरूप कार्य करने के लिए बाध्य करेंगे। साथ ही जन घोषणा पत्र के महत्वपूर्ण मुद्दो को राजनैतिक दल अपने घोषणा पत्र में शामिल करे, ऐसे प्रयास करेंगे। रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिए महात्मा गांधी सेवा आश्रम की अनिता डावर को जन घोषणा पत्र अभियान चलाने का प्रभार सौंपा है।

अपहरण का 01 प्रकरण कायम 

फरियादी वरसिंग पिता कालिया मावी उम्र 60 वर्ष निवासी विजियाडुंगरी ने बताया कि आरोपी कमेश पिता कालिया अमलियार निवासी छापरी एवं अन्य-01 ने उसकी बहु पत्नी अपने घर के बाहर बैठे थे आरोपीगण मोटर सायकल पर आये व उसकी बहु रमीला पति संजय मावी उम्र 25 वर्ष निवासी विजियाडूंगरी, जो कि 300 ग्राम चांदी की तागली पहने थी, को जबरन पत्नी बनाने के लिये भगाकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0 क्रमांक 97/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

झाबुआ ---समाजिक वानिकी प्रक्षेत्र झाबुआ के सभाकक्ष में आज 20 फरवरी को पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001 के संबंध में कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री शैलेष दुबे, विशेष अतिथि श्री पदम सिंह, मुख्य वन संरक्षक डाॅ भदौरिया, जेडीई ग्वालियर, डाॅ.पी.के.पाठक डाॅ. कटारिया,डाॅ.मुकेश सक्सेना मैडम सक्सेना, कृषि महाविद्यालय इन्दौर उपस्थित हुए। कार्यशाला का संचालन डाॅ.यादव ने किया। स्वागत डाॅ. आई एस तोमर ने किया एवं आभार डाॅ. महेन्द्र सिंह ने किया। कार्यशाला में पौेधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001 के बारे में कृषको को कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों द्वारा जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री शैलेष दुबे ने कहा कि शासन द्वारा कृषि को लाभ का धंधा बनाये जाने के लिए कई योजनाऐ संचालित की जा रही है। शून्य ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा, ताकि आपकी खेती को लाभ का धंधा बनाये जा सके। आप अपने अधिकारो के प्रति भी सजग रहे इसलिए आपकों कृषक अधिकारों की जानकारी इस कार्यशाला में दी जा रही है। आप अपने अधिकारों को जाने ताकि आपकों कोई भी संस्था या व्यावसायी ठग ना सके।

डाटा इन्ट्री आपरेटर की अनंतिम सूची पर दावे आपत्ति 25 फरवरी तक आमंत्रित

झाबुआ ---जिला पंचायत झाबुआ में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन‘‘ के अंतर्गत संविदा के रूप में डाटा इंट्री आपरेटर सह कार्यालय सहायक सह पी0डी0ए0आपरेटर के रिक्त पदों की पदपूर्ति की जाने हेतु कार्यालयीन विज्ञप्ति के माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। इच्छुक अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर परीक्षण/छानबीन सीमिति द्वारा सूची प्रेषित की गई है। परीक्षण छानबीन समिति द्वारा प्रस्तुत सूची का प्रकाशन जिले की बेवसाईट एवं जिला पंचायत झाबुआ के सूचना पटल पर किया गया है। इसके अतिरिक्त सूची की एक प्रति प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के पास भी उपलब्घ रहेगी। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रकाशित की गई सूची के संबंध में किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो अपनी आपत्ति 25 फरवरी 2014 तक दोपहर 3.00 तक कार्यालय की आवक शाखा में प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित समय उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर चयन समिति द्वारा किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा।

जागरूकता रथ रवाना

झाबुआ---20 से 25 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह की शुरूआत आज 20 फरवरी को हुई। पेयजल स्वच्छता की जानकारी देने के लिए आज कलेक्टोरेट परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया। जागरूकता रथ को डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ई.ई.पीएचई श्री जितेन्द्र मावी, एसडीओ पीएचई श्री अचाले सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री मावी ने बताया कि रथ जिले के सभी छह विकासखण्ड का भ्रमण कर विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा। ग्राम स्तर पर विशेष ग्राम सभाएं भी होगी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles