Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (21 फ़रवरी )

$
0
0
स्कूलों में बनेंगे अपंगता मित्र शौचालय : तबयाल

ऊना, 21 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।: उपनिदेशक सकैंडरी शिक्षा आरसी तबयाल ने जानकारी दी है कि ऊना जिला के विभिन्न स्कूलों में पढऩे वाले अपंग बच्चों की सुविधा के लिए अपंगता मित्र शौचालयों व रैंपस का निर्माण करने हेतु धनराशि जारी की जा रही है। उन्होंने जिला के सभी प्रधानाचार्य व मुख्याध्यपकों को निर्देश दिये हैं कि वे 25 फरवरी तक अपंगता मित्र शौचालय निर्माण के लिए अपनी डिमांड भेजना सुनिश्चित करें।   

लोकसभा चुनाव-2014, जिला स्तरीय कोर कमेटी गठित

ऊना, 21 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।: आगामी लोक सभा आम चुनाव-2014 में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चत करने के उदेश्य से जिला स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि उपनिदेशक उच्च शिक्षा सदस्य सचिव तथा डीपीआरओ, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी व नायब तहसीलदार (निर्वाचन) को समिति सदस्य बनाया गया है। यह समिति भारत चुनाव आयोग दी गई विभिन्न हिदायतों के अनुसार लोकसभा चुनाव-2014 में मतदाताओं की अधिक से अधिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए रणनीति व कार्य योजना तय करेंगी। 

लोकसभा चुनाव-2014, एडीसी कार्यालय में होगा निर्वाचन व्यय निगरानी सैल 

ऊना, 21 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  आगामी लोकसभा आम चुनाव-2014 के दृष्टिगत भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, ऊना के कार्यालय में व्यय निगरानी सैल स्थापित किया गया है, जो मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं तथा अन्य एजैंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान व्यय पर निगरानी रखेगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना ने बताया कि यह सैल की कार्य अवधि लोकसभा चुनाव-2014 की घोषणा से लेकर चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने तक होगी। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, ऊना दर्शन कालिया को इस सैल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि जिला योजना कार्यालय के सहायक अनुसंधान अधिकारी  संजय परमार, के्रडिट योजना अधिकारी केके शर्मा तथा उपायुक्त कार्यालय की शिकायत व जांच शाखा के लखविन्दर सिंह निर्वाचन व्यय सैल के सहायक अधिकारी होंगे। चुनाव से सम्बन्धित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए 01975-225188 तथा मोबाइल नम्बर 94180-58610 सम्पर्क किया जा सकेगा। 

मुकेश अग्रिहोत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को केन्द्र  की हरी झंड़ी, 27.72 करोड़ से बुझेगी बीत की प्यास

ऊना , 21 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की लंबी जद्दोजहद रंग लाई और बीत एरिया सिंचाई योजना के उनके ड्रीम प्रोजेक्ट को आज केन्द्र ने हरी झंडी दिखा दी। यह प्रोजेक्ट पिछले 8 साल से केन्द्र सरकार के पास लंबित था और स्वीकृति की बाट जोह रहा था। यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बीत क्षेत्र के गांवों के लिए वरदान साबित होगा और इससे क्षेत्र में खुशहाली के नए दौर का सूत्रपात होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत बीत क्षेत्र के 9 गांवों - सिंगा, बीटन, छेत्रां, दुलैहड़, बाथू, अमराली, हीरा थड़ां, हीरां साहूवाल व हीरां के करीब 4 हजार किसानों की 1122 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने केन्द्र से इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने की पुष्टि की है और इसके लिए मुयमंत्री वीरभद्र सिंह व केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गुलाम नवी आजाद का आभार व्यक्त किया है। इस प्रोजेक्ट पर 27 करोड़ 72 लाख 60 हजार रूपए खर्च होंगे। पूर्व कांग्रेस शासन में मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से जब इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाई गई थी, तब इसकी लागत 14 करोड़ थी लेकिन पूर्व भाजपा सरकार ने इस बीत एरिया की प्यास बुझाने वाले इस प्रोजेक्ट को मंजूर करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए । वीरभद्र सरकार ने अब पुन: सत्ता में आने के बाद उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री एक बार फिर अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने की कवायद में जुट गए। नए सिरे से इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करवाई तो 8 सालों के अंतराल में इसकी लागत भी दुगनी हो गई। उद्योग मंत्री ने इस प्रोजेक्ट को केन्द्र से मंजूरी दिलवाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। वह इस सिलसिले में कई बार दिल्ली गए। पूर्व केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत के समक्ष भी उन्होंने इस प्रोजेक्ट की जोरदार पैरवी की और श्री हरीश रावत के उत्तराखंड के मुयमंत्री बनने के बाद उनकी जगह केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री बने श्री गुलाम नवी आजाद से मिलकर उन्हें अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट से अवगत करवाते हुए बताया कि बीत क्षेत्र उनके निर्वाचण क्षेत्र हरोली का ऐसा इलाका है जहां आजादी के बाद न तो टयूवबैल लगे हैं और न ही कोई ऐसी सिंचाई योजना बन पाई है जो इलाके के खेतों की प्यास बुझाकर किसानों की जिंदगी में खुशहाली ला सके। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गुलाम नवी आजाद ने यह मांग स्वीकार करते हुए इस प्रोजेक्ट को हरी झंड़ी दिखाकर आज हरोली हलके को एक बड़ा तोहफा दे दिया। इस सिंचाई योजना के तहत बाथू से प्रतिदिन 4 करोड़ 70 लाख लिटर पानी उठाकर अमराली, सिंगा व छेत्रां मेंं पहुंचाया जायेगा , जहां से किसानों के खेत की प्यास बुझाई जायेगी।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बीत क्षेत्र के खेतों को पानी पहुंचाना एक बड़ा सकंल्प था और उन्होंने बीत क्षेत्र के किसानों से यह वायदा किया था कि उनके खेत प्यासे नहीं रहेंगे। यह वायदा फलीभूत हुआ है और बीत एरिया सिंचाई योजना को मंजूरी मिलने से किसानों की जिंदगी में खुशहाली आयेगी। पानी के लिए तरसती रही बीत की धरती अब पानी से लबालब होगी। उन्होंने कहा कि कई सालों से लटके इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की कवायद में आईपीएच विभाग के आला अधिकारी दिल्ली में डटे हुए थे। अब इस प्रोजेक्ट पर युद्ध स्तर पर काम शुरू किया जायेगा। 

हरोली को एसडीएम कार्यालय का तोहफा मिलने पर बंटे लडडू
          
himachal news
ऊना, 21  फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।   प्रदेश मंत्रीमण्डल की  हुई बैठक में हरोली में एसडीएम कार्यालय को मंजूरी दिये जाने पर पूरे हरोली विधानसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल है। आज जगह-जगह लडडू बांटकर इलाकावासियों ने अपनी खुशियों का इजहार किया है। हरोली मुख्यालय में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने लडडू बांटे और एसडीएम कार्यालय के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति के पूर्व उपाध्यक्ष पवन राणा, हिमाचल प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य हंस राज शर्मा, जिला परिषद् सदस्या दर्शना देवी, पूर्व बीडीसी सदस्य कै. हरमेश, हरोली से बीडीसी सदस्य सतीश बिटटू, भदोड़ी से बीडीसी सदस्य सतवीर सत्ता, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव संजय ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य बालीवाल वचित्र सिंह, कै. सतपाल सिंह मनकोटिया, रामकुमार उर्फ घंटी, हरोली के उपप्रधान किशन सिंह, कांगड़ के प्रधान विनोद बिटटू, रोड़ा के उपप्रधान दर्शन सिंह सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए इन नेताओं ने कहा कि तीन दिन पहले ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दुलैहड़ की जनसभा में हरोली में एसडीएम कार्यालय खोलने का एलान किया था और तीन दिन के भीतर ही मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाकर हरोली वासियों के प्रति अपने विशेष स्नेह का इजहार किया है। इन नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद हरोली विधानसभा क्षेत्र में पहला एसडीएम बैठने जा रहा है जिससे हरोली वासियों को अब प्रशासनिक कार्यों के लिए ऊना नहीं जाना पड़ेगा। इन नेताओं ने  मुख्यमंत्री द्वारा दुलैहड़ के पीएससी को सीएचसी का दर्जा देने की घोषणा को प्रदेश मंत्री मण्डल द्वारा मंजूरी प्रदान किये जाने पर भी हर्ष जाहिर किया है। इन नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरोली सीएससी को सिविल अस्पताल का दर्जा देकर हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य का नेटवर्क सुदृढ़ करने की ठोस पहल की गई थी और अब दुलैहड़ को सीएचसी का दर्जा मिलने से बीत क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी। 

कलाकारों ने सासन व भड़ोलियां कलां में किया लोगों को जागरूक 

himachal news
ऊना, 21 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज ऊना जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सासन व भड़ोलियां कलां में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये लोगों को नशाखोरी से दूर रहने के साथ-साथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक किया। सासन के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान राणो देवी जबकि चताड़ा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान किरण कुमारी ने की। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाएं तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। कलाकारों में उपेन्द्र चौहान, तेजिन्द्र सिंह बागी, ब्रह्मदास, राज कुमारी, सोम नाथ व रविन्द्र कुमार ने जहां लोगों को नशे की बुराईयों से रूबरू करवाया, वहीं  पंजाबी गीतों के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए लोगों को बताया कि किस तरह कौन सी कल्याणकारी योजना का फायदा उठाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सकता है। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना , सामाजिक सुरक्षा पैंशन, कौशल विकास भत्ता योजना, अन्तर्जातीय विवाह तथा विधवा पुनर्विवाह योजना, तथा सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए पथ परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। लोगों द्वारा भी इन कार्यक्रमों के प्रति गहरी रूचि देखी गई। इस अवसर पर तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ऊना जिला को एक साल की अवधि में जहां 922 करोड़ 48 लाख की स्वां तटीकरण योजना मिली है, वहीं पंडोगा मेें 112 करोड़ रूपये से नया औद्योगिक क्षेत्र, सलोह में 122 करोड़ से ट्रिप्पल आई टी, सिंगा में 300 करोड़ का फूड पार्क, ऊना के रामपुर में इंडियन ऑयल का डिपो स्थापित होने से जिला में आर्थिक समृद्धि के नए अध्याय का सूत्रपात होगा।

सुजानपुर होली उत्सव में स्टाल प्रभार  5 मार्च से पूर्व जाम करवाएं

हमीरपुर, 21 फरवरी, उप-मण्डल दण्डाधिकारी डॉ सीपी शर्मा ने जानकारी दी कि राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव, सुजानपुर टीहरा 13 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित होगा। उत्सव के दौरान विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकरी संस्थाओं/एजेन्सियों द्वारा प्रदर्शनियां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने होली उत्सव में प्रदर्शनी लगाने वाले इच्छुकों से आग्रह किया है कि वे स्टाल आरक्षित करने के लिये स्टाल प्रभार मुवलिक 10,000 रूपये चैक  उपायुक्त एवं अध्यक्ष राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव समिति, सुजानपुर टीहरा, जिला हमीरपुर(हिमाचल प्रदेश) के नाम 5 मार्च से पहले एसडीएम , हमीरपुर के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। 

बिजली बिल 26 फरवरी से पहले जमा करवाएं

हमीरपुर, 21 फरवरी,  सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल नं0 2, हमीरपुर ई0 बलदेव चंद ने विद्युत  उप-मण्डल नं0 2 के तहत आने वाले  समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी विद्युत उप-उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अपने बिजली बिलों को 26 फरवरी से पहले जमा करवाना सुनिश्चित करें। बिजली बिलों की अदायगी निर्धारित तिथि तक जमा नहीं होने की स्थिति में  विद्युत नियमों के आधार पर उपभोक्ता की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी  जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेवार होंगे। 

होली उत्सव  के लिये टैंट, शमियाना  व वॉटर प्रूफ हैंगर की दरें आमंत्रित

हमीरपुर, 21 फरवरी , चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014, सुजानपुर में दर्शकों को बैठने की व्यवस्था के लिए टैंट, शमियाना व वॉटर प्रूफ हैंगर आदि की आपूर्ति के इच्छुक उम्मीदवारों से 3 मार्च को 11 बजे तक सील्ड निविदाएं उपमण्डलाधिकारी (नागरिक), हमीरपुर द्वारा आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फार्म 250 रूपये कैश देकर एसडीएम, हमीरपुर के कार्याल से प्राप्त कर सकते हैं।  निविदाएं 3 मार्च को ही 3 बजे खण्ड विकास अधिकारी , सुजानपुर के कार्यालय के समिति हाल में बोलीदाताओं व होली उत्सव समिति सदस्यों की उपस्थिति में खोली जाएंगी।

मार्च में परिवार नियोजन के 28 शिविर लगेंगे : सीएमओ पीआर कटवाल
  • माह का प्रथम शिविर 3 मार्च  को पीएचसी महल तथा ऊहल में

हमीरपुर, 21 फरवरी   ( विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह मार्च के दौरान जिला में आयोजित किये जाने वाले परिवार नियोजन शिविरों की सूची जारी कर दी है। मार्च माह में ऐसे 28 शिविर आयोजित किये जाएंगे। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह मार्च  में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के अन्तर्गत सायं समय सीएचसी भोरंज में 11 मार्च तथा 26 मार्च को प्रात:काल समय में, पीएचसी भरेड़ी में 28 मार्च को सायं समय, पीएचसी महल में 3 मार्च को प्रात:काल समय म तथा पीएचसी जाहू में 27 मार्च को सायंकाल समय में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के तहत डॉ अश्वनी की टीम द्वारा ही सीएचसी बड़सर में 4 मार्च को प्रात:,19 मार्च सायं, 29 मार्च को प्रात:काल समय में, पीएचसी भोटा में 12 मार्च को प्रात:काल समय में,   पीएचसी बिझड़ी में 4 मार्च को प्रात:काल समय मे  तथा पीएचसी  चकमोह में 13 मार्च को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा । सीएमओ कटवाल ने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड नादौन के सीएचसी नादौन में 14 और 31 मार्च को , पीएचसी धनेटा में 18 मार्च को डॉ निदेश शर्मा  और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा परिवार नियोजन के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा  सीएचसी सुजानपुर में 5  तथा 21 मार्च को प्रात:काल समय में, पीएचसी जंगलबेरी में 5 मार्च को सायंकाल समय में, पीएचसी पटलांदर में 29 मार्च को सायंकाल समय में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा 7 मार्च को प्रात:काल समय में सामुदायक अस्पताल टौणी देवी मेें, और 3 मार्च को सायंकाल समय में पीएचसी ऊहल में परिवार नियोजन शिविर आयोजित किये जाएंगे जबकि  डॉ दिनेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा पीएचसी सामुदायक अस्पताल में 20 मार्च को और पीएचसी कुठेड़ा 24 मार्च को   परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बतााकि  स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के तहत डॉ दिनेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा सीएचसी गलोड़ में 8 और 25 मार्च को और पीएचसी कांगू में 15 मार्च को तथा पीएचसी नाल्टी में 22 मार्च को  परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड, हमीरपुर के तहत क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा 7 और 21 मार्च को बाद दोपहर परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 

कृषि विपणन जागरूकता शिविर 25 फरवरी को भोटा में

हमीरपुर, 21 फरवरी , मंडी समिति द्वारा एक दिवसीय खण्ड स्तरीय कृषि विपणन जागरूकता शिविर विकास खण्ड बिझड़ी के तहत गांव भोटा में 25 फरवरी को प्रात: 11 बजे आयोजित किया जा रहा है । शिविर में खण्ड के 200 किसानों को कृषि विपणन बारे में जागरूक किया जाएगा।  यह जानकारी सचिव कृषि उपज, मंडी समिति अनिल चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में किसानों/ बागवानों को विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा तथा उत्पादन  उपरान्त सब्जियों एवं फलों के बेहतर विपणन , रख-रखाव, पैकिंग, ग्रेडिंग के विषय में जानकारी बढ़ाने के लिये विभागीय विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। 

सैंज घाटी में 25 को बंद रहेगी बिजली

कुल्लू, लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 25 फरवरी को पूरी सैंज घाटी, न्यूली, शलवाड़, भलाण, रैला और धाउगी आदि गांवों में सुबह नौ से सायं पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल लारजी के सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

कलाकारों ने लमलेहड़ा और चड़तगढ़ में बताईं सरकार की योजनाएं

himachal news
ऊना, 21 फरवरी , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के लमलेहड़ा तथा चड़तगढ़ में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया। सैंकड़ों ग्रामीणों ने इन कार्यक्रमों का आनन्द लिया। लमलेहड़ा के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान निर्मला देवी ने की जबकि चड़तगढ़ के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान गणेश दास ने की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत लमलेहड़ा की उपप्रधान ममता शर्मा तथा वार्ड सदस्य सुमन, अनिता, सुरजीत व कृष्णा सहित नेहरू युवा सुधार सभा, लमलेहड़ा के प्रधान पदम देव शर्मा और नंद किशोर भी उपस्थित थे। विभाग के कलाकारों में सूरम सिंह, सोमनाथ, उपेन्द्र चौहान, ब्रहम दास व राजकुमारी ने पंजाबी व पहाड़ी गीतों के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों का भी बखान किया। रविन्द्र कुमार तथा उपेन्द्र कुमार ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ ग्रामीणों से नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को बताया कि विगत एक वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार ने जहां समूचे प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान की है, वहीं स्वास्थ्य व निवेश के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश देश का अव्वल राज्य आंका गया है। कलाकारों ने कौशल विकास भत्ता योजना , स्कूली बच्चों के लिए घर से स्कूल व स्कूल से घर तक नि:शुल्क परिवहन योजना, सभी को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई राजीव गांधी अन्न योजना की भी जानकारी दी। विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने सरकार की स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया। 

एससी उपयोजना के तहत 3286.36 लाख़ खर्च होंगे: आशीष सिंहमार

हमीरपुर, 21 फरवरी  अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत चालू वित्त वर्ष 3286.36 लाख रूपये राज्य योजना तथा 65.29 लाख रूपये विशेष केन्द्री्रय योजना के तहत व्यय किये जा रहे हैं जिससे अनुसूचित जाति से संबन्धित क्षेत्रों को विकसित करने के साथ साथ आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने हमीर भवन में अनुसूचित जाति उपयोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस उपयोजना के तहत चालू वित्त वर्ष  में राज्य योजना के तहत 975.56 लाख रूपये तथा 10.90 लाख रूपये विशेष केन्द्रीय योजना के तहत व्यय किये जा चुके हैं।  उन्होंने बताया कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत चालू वित्त वर्ष में 1966 गरीब परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किय गया था जिसके मुकबले 1846 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है।  उन्होंने अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि योजना के तहत आवंटित धन राशि को व्यय कर शीघ्र निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें तक योजना का अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों को लाभ देकर उन्हेंं सामाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि एससी उपयोजना के तहत वन विभाग, ग्रामीण विभाग, शिक्षा, आईपीएच, स्वास्थ्य, मत्स्य पालन तथा मिड हिमालयन वाटर शैड विकास परियोजना में अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों के विकास के लिए बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में व्यक्तिगत तौर पर पूर्ण आकंड़ों सहित बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें। इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी डॉ काली दास ने एससी उपयोजना के तहत अर्जित उपलब्धियों का विस्तृत ब्योरा देते हुए कहा कि चालू वित वर्ष में योजना का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हथियार, विस्फोटक सामग्री और लाठी लेकर चलने पर पाबन्दी :आशीष सिंहमार नप क्षेत्र सुजानपुर में 12 से17 मार्च तक धारा144 लागू रहेगी

हमीरपुर, 21 फरवरी , चार दिवसीय  राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव, सुजानपुर 13 मार्च से 16 मार्च, 2014 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें हज़ारों की संख्या में राज्य तथा अन्य रज्यों से  लोग होली उत्सव में भाग लेने तथा देखने आयेंगे। शरारती तत्वों को  हथियार, विस्फोटक सामग्री के साथ प्रवेश करने से रोकने, अप्रिय घटना, दंगा फसाद या शांति भंग न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे के दृष्टिगत जिला दण्डााधिकारी,  आशीष सिंहमार,  भा0प्र0से0,  हमीरपुर ने धारा 144 की उप-धारा 3 फौजदारी दण्ड सहिंता के तहत सुजानपुर नगर पंचायत क्षेत्र सुजानपुर में 12 मार्च  से 17 मार्च, 2014 तक किसी भी व्यक्ति के हथियार, विस्फोटक पदार्थ, लाठी आदि लेकर चलने पर पाबन्दी लगाई है । यह आदेश पुलिस कर्मी, गृह रक्षक, पैरा मिलट्री बल तथा होली उत्सव के दौरान डयूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू नहीं होंगे। 

जाहू बैली पुल वाहनों के आवागमन के लिये 10 मार्च तक बंद : आशीष सिंहमार

हमीरपुर, 21 फरवरी , जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंहमार ने आदेश जारी किये हैं कि ऊना-अघार-मण्डी-नेर चौक सड़क पर जाहू कस्बे में बैली पुल का  मुरम्मत कार्य के चलते 10 मार्च, 2014 तक वाहनों के आवगागमन के लिये बंद रहेगा। आदेशों में बताया गया है  कि गाडिय़ों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था जाहू से भांबला तक सी एण्ड सी सड़क से रहेगी। 

पल्स पोलियो का दूसरा चरण 23 फरवरी से 

ऊना, 21 फरवरी, पोलियो उन्मूलन अभियान के दूसरे चरण में 23 फरवरी से आरम्भ हो रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए उच्च शिक्षा उपनिदेशक आरसी तबयान ने प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापकों को निर्देश दिये हैं कि स्कूल के जिन कमरों में पोलियो बूथ स्थापित किये गये हैं, उन्हें 23 से 25 फरवरी तक खाली रखें। इसके अलावा इस अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूल की प्रात:कालीन सभा में बच्चों को पल्स पोलियो बारे में भी विस्तृत जानकारी दें। 

फुटबाल को दिया जाएगा और अधिक बढ़ावा : अमित पाल सिंह 

ऊना, 21 फरवरी  : उत्तर भारत व हिमाचल में पहली बार आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय फुटबाल ग्रास रूट प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ हो गया। शिविर का शुभारंभ  हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के अध्यक्ष अमित पाल सिंह ने किया। इस शिविर में देश के 50 कोचों को  भारतीय फुटबाल संघ की विशेषज्ञ कोच मंजू प्रशिक्षण देंगी। प्रशिक्षण हासिल करेंगे जो 6 से 12 वर्ष के फुटबाल खिलाडिय़ों को अखिल कोचिंग देंगे। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए अमित पाल सिंह ने कहा कि राज्य में फुटबाल खेल के प्रति अभी तक ऐसी पहल नहीं की गई जिससे इस खेल के प्रति युवाओं में रूझान पैदा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से एक ओर फुटबाल के प्रति बच्चों में रूचि पैदा होगी, बल्कि ग्रास रूट पर छुपी प्रतिभाओं को निखार कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए तैयार कर किया जा सकेगा। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर सहित जिला फुटबाल संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

टांडा फायरिंग रेंज में 28 फरवरी से एक मार्च तक फायरिंग का पूर्वाभ्यास

धर्मशाला, 21 फरवरी- सहायक आयुक्त, एकता कपटा ने बताया कि टांडा फायरिंग रेंज में दिनांक 28 फरवरी से एक मार्च, 2014 तक प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक कंमाडेंट, द्वितीय बटालियन इंडो तिब्बतियन बाॅर्डर पुलिस एमएचए (भारत सरकार) बबेली कैंप, जिला कुल्लू द्वारा फायरिंग का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से आग्रह किया कि वह उपरोक्त दिनांक एवं समय में न स्वयं इस क्षेत्र में जाएं और न ही अपने मवेशियों को जाने दें।

मैं0 सैनर्जी प्राईवेट लिमिटड, चंडीगढ़ द्वारा साक्षात्कार 24 फरवरी को

धर्मशाला, 21 फरवरी- जिला रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने बताया कि मैं0 सैनर्जी प्राईवेट लिमिटड, चंडीगढ़ द्वारा कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव के 500 पदों को भरने के लिए 24 फरवरी, 2014 को प्रातः 10 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, धर्मशाला में साक्षात्कार आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 35 वर्ष आयु के इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा होल्डर/गे्रजुएट और अंडर ग्रेजुएट है, इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार को सभी भत्तों सहित 6000 से सात हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>