राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ,बालकल्याण पुरूस्कार, एंव मानव सेवा अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच, 21 फरवरी 2014.राज्यषासन द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार , बाल कल्याण पुरूस्कार एंव राजीव गांधी मानव सेवा अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। पात्र व्यक्ति अपने आवेदन पत्र जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग गौरी प्रभा भवन नाकोडा रोड लाइ्र्रन्स के पीछे स्थित कार्यालय में 24 फरवरी 2014 तक प्रस्तुत कर सकते है। राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरूस्कार 2013 एंव 2014 के लिए तीन व्यक्ति एंव पाॅच संस्थागत् स्तर के नामांकन राज्यस्तर से अनुषंसा सहित भेजे जाने है। उक्त पुरूस्कार हेतु ऐसे सर्वोच्च कार्य करने वाले तीन महिला, पुरूष एंव पाॅच संस्थाएं जिनके द्वारा बाल कल्याण के किसी भी क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है एंव संस्था द्वारा किये जा रहे है का चयन किया जाना है। जो व्यक्ति बाल कल्याण के तहत बालकों के उत्थान हेतु किसी भी क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है,वह अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार वर्ष 2014 के लिए विभिन्न क्षैत्रों में पंारगत् प्रदेष के उत्कृष्ट बच्चों जिनकी आयु 31 जुलाई 2014 तक 15 वर्ष की है। से नामांकन सहित प्रस्ताव चाहे गए है। जिले के सर्वोत्तम उत्कृष्ट बच्चें जिन्होने अकादानिक, कला, सस्कृति, खेलजगत में विषिष्ट उपलब्धि हांसिल की हो, वे निर्धारित प्रारूप में प्रतिपूर्ति कर अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। इसी तरह राजीव गांधी सेवा अवार्ड 2014 के लिए प्रदेष स्तर के तीन उत्कृष्ट महिला, पुरूष के नामांकन चाहे गए है। जिन्होने बाल सेवा के क्षैत्र में सराहनीय सेवा कार्य किया हो। आवेदक जो बाल विकास ,बाल संरक्षण (सुरक्षा) एंव बाल कल्याण में से किसी एक क्ष़ैत्र में प्रदेष ,राष्ट्रीयस्तर पर अपना स्थान बनाते हुए 10 वर्ष से निरन्तर सक्रिय सेवा कार्य कर रहे हो ऐसे चयनित तीन व्यक्तियांे को पुरूस्कार स्वरूप एक लाख रूपये नगद एंव प्रषस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उक्त पुरूस्कारों के लिए आवेदन 24 फरवरी 2014 तक जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग गौरी प्रभा भवन नाकोडा रोड लाइ्र्रन्स के पीछे स्थित कार्यालय नीमच को प्रस्तुत किए जा सकते है।
पटवारी श्री नरेष सागर निलम्बित
नीमच, 21 फरवरी 2014.अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्री के.एस.सेन द्वारा तहसील सिगोंली के पटवारी हल्का नम्बर 25 बोरदिया,अतिरिक्त प्रभार उमर हल्का नम्बर 24 श्री नरेष सागर को शासकीय भूमि पर अवैध व्यवसाईक निर्माण में लिप्त पाए जाने तथा राजस्व अभिलेख निरीक्षण हेतु उपलब्ध नही कराने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बनकाल में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय सिगोंली रहेगा।