बिहार की राजधानी पटना के एक होटल से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की एक टीम ने शुक्रवार को तीन लोगों को 800 ग्राम से ज्यादा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए हेरोइन की कीमत 10 करोड़ रुपये आंका गया है। डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल से गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से करीब 840 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद जमीर आलम, अली थावरू और मोहम्मद फुरकान है।
इनमें दो मणिपुर के तथा एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। ये सभी लोग पिछले तीन दिनों से होटल में आकर रुके थे। अधिकारियों के मुताबिक हेरोइन मणिपुर से लाई गई थी और जिसे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी तक पहुंचाना था। डीआरआई के अधिकारियों की टीम सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।