दिल्ली वेवराइर्ड्स टीम शनिवार को खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी बार हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। मुरादाबादी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर विजेता टीम के लिए युवराज वाल्मिकी ने 15वें मिनट में गोल किया। भारतीय सीनियर टीम के सदस्य वाल्मिकी ने यह गोल पास पर डिफ्लेक्शन के जरिए किया।
तीसरे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में विजार्ड्स बराबरी का गोल करने से चूक गए। उसे मिले पेनाल्टी कार्नर पर वीआर रघुनाथ ने जोरदार फ्लिक लिया जो गोलपोस्ट से टकराकर बाहर चला गया। बीते साल वेवराइर्ड्स फाइनल मुकाबले में रांची राइनोज के हाथों हार गए थे। दूसरा सेमीफाइनल रविवार को मौजूदा चैम्पियन रांची राइनोज और जेपी पंजाब वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।